यूके में सिरेमिक इंजीनियरिंग कोर्स कैसे करें?

1 minute read
UK में Ceramic Engineering Course

सिरेमिक इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी की क्षेत्र में एक उभरती हुई स्पेशलाइजेशन है। यह ख़ास तरह की टेक्नीक का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के मटिरियल्स से नई वस्तुओं के निर्माण से संबंधित है। जब विदेश में इस कोर्स को करने की बात आती है, तो क्यूएस रैंकिंग्स 2022 की रिपोर्ट के अनुसार यूके #1 पर आता है। ग्लोबल क्यूएस रैंकिंग्स 2022 के अनुसार इंजीनियरिंग के लिए टॉप 500 यूनिवर्सिटीज में से यूके में 37 यूनिवर्सिटीज हैं। आइए UK में ceramic engineering course के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्ससिरेमिक इंजीनियरिंग
अवधि-बैचलर कोर्स– 3 से 4 साल
-मास्टर्स कोर्स– 1 से 2 साल
योग्यता-बैचलर कोर्स– 10+2
-मास्टर्स कोर्स– किसी भी विषय में स्नातक
आवश्यक IELTS,TOEFL,GRE
यूके के शीर्ष विश्वविद्यालय1. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
2. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
3. इंपीरियल कॉलेज लंदन 
4. वारविक विश्वविद्यालय
5. मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी
फीस£20,500 (₹20.80 लाख) से £89,600 (₹89.97 लाख)
कोर्स के बाद नौकरी के अवसर-सिरेमिक इंजीनियर
-सिरेमिक टेक्नोलॉजिस्ट    
-सिरेमिक डिजाइनर
-तकनीशियन
-कंस्ट्रक्शन मैनेजर

Check out: Ceramic Engineering in Hindi

यूके से ही क्यों करें सिरेमिक इंजीनियरिंग कोर्स?

UK में ceramic engineering course करने के कुछ करने के कुछ फायदे नीचे दिए गए हैं-

  • यूके दुनिया भर में सबसे अच्छे और हायर रैंक वाली इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटीज का घर है।
  • UK में ceramic engineering course के अंतर्गत छात्रों को इस फील्ड से संबंधित साइंटिफिक प्रिंसिपल्स के साथ-साथ नए मेथड्स और टेक्नीक्स का उपयोग करके सिरेमिक इंजीनियरिंग समस्याओं को हल करना सिखाया जाता है।
  • छात्रों को अपनी प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स, कल्चरल इंटेलिजेंस में सुधार करने के लिए बेहतर गाइडेंस मिलती है।
  • यूके दुनिया की बेहतरीन रिसर्च सुविधाओं का घर भी है। यहाँ रिसर्च के लिए एक श्रेष्ठ वातावरण प्रदान करता हैं।
  • यूके की यूनिवर्सिटीज कई स्कालरशिप प्रोग्राम्स जैसे–  शेवनिंग स्कॉलरशिप्स, ग्रेट स्कॉलरशिप्स, एएस हॉर्नबी एजुकेशनल ट्रस्ट आदि प्रदान करते हैं। जिससे छात्रों को फाइनेंसियल सपोर्ट मिलता है।
  • यूके की यूनिवर्सिटीज वर्क प्लेसमेंट भी प्रदान करती हैं जिसके ज़रिए आप वहां सिरेमिक इंजीनियरिंग कोर्स की अपनी पढ़ाई के बाद जॉब के सुनहरे अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

सिरेमिक इंजीनियरिंग कोर्सेज

UK में ceramic engineering course के अंतर्गत विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लेवल के कोर्सेज उपलब्ध हैं। कुछ टॉप कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है–

  • Bachelor in Chemical Technology and Engineering 
  • Bachelor of Engineering (Material Science) 
  • Material Science and Engineering 
  • MSc Material Engineering 
  • Masters of Materials Engineering 
  • Materials Engineering 
  • PhD in Materials Engineering
  • PhD in Technologies and Materials 

आप AI Course Finder की मदद से भी अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपनी पसंद के कोर्सेज का चयन कर सकते हैं।

सिरेमिक इंजीनियरिंग कोर्स के विषय

आपके द्वारा चुने गए कोर्स की पूरी अवधि के दौरान मुख्य ध्यान नॉन-मैटेलिक या इनऑर्गेनिक मटीरियल पर होता है। पढ़ाई के चुने हुए level के अनुसार, सिरेमिक इंजीनियरिंग के विषय आपको इस फील्ड से संबंधित गहरी नॉलेज पर केंद्रित होते हैं। यहां कुछ महत्वपूर्ण विषय दिए गए हैं बारे में आप UK मे ceramic engineering course के अंतर्गत जानेंगे–

  • मटेरियल साइंस
  • हीट एंड मास ट्रांसफर साइंस
  • सिरेमिक सफेद वेयर्स
  • स्ट्रक्चर एंड बिज़नेस ऑफ़ सिरेमिक मैटेरियल्स
  • ग्लास टेक्नोलॉजी एंड एप्लीकेशन
  • नेनोमैटेरियल्स
  • इलेक्ट्रो सिरेमिक लैब्रटॉरी
  • सिरेमिक कोटिंग और उच्च तापमान सिरेमिक प्रक्रिया
  • एडवांस्ड इलेक्ट्रो-सिरेमिक्स
  • बायो-सिरेमिक
  • फ्यूल फर्नेस और पायरोमेट्री
  • फिजिकल टेस्टिंग ऑफ़ सेरेमिक रॉ मैटेरियल्स
  • ग्लास इंजीनियरिंग
  • एडवांस्ड सिरेमिक्स
  • पार्टिकल मैकेनिक्स एंड फ्लूइड प्रोसेस
  • फंडामेंटल्स ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग

सिरेमिक इंजीनियरिंग कोर्स के लिए यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज

सिरेमिक इंजीनियरिंग कोर्स के लिए यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है–

यूनिवर्सिटीजट्यूशन फीस (GBP/सालाना)
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी35,000 (₹35 लाख)
ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी41,000 (₹41 लाख)
इम्पीरियल कॉलेज लंदन51,000 (₹51 लाख)
वारविक यूनिवर्सिटी25,000 (₹25 लाख)
मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी31,000 (₹31 लाख)
एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी26,000 (₹26 लाख)
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी29,000 (₹29 लाख)
लीड्स यूनिवर्सिटी32,000 (₹32 लाख)
सरे यूनिवर्सिटी26,000 (₹26 लाख)
बर्मिंघम यूनिवर्सिटी34,000 (₹34 लाख)
नॉटिंघम यूनिवर्सिटी37,000 (₹37 लाख)
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन42,000 (₹42 लाख)
ग्लास्गो यूनिवर्सिटी34,000 (₹34 लाख)

भारत का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर UniConnect जहां आपको घर बैठे ही मिलेगा टॉप विश्वविद्यालयों के रिप्रेजेंटेटिव्स से मिलने का मौका। अभी रजिस्टर करें।

योग्यता

यूके की यूनिवर्सिटीज से सिरेमिक इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए सामान्य आवश्यकताएँ के बारे में नीचे बताया गया है–

  • बैचलर कोर्सेज के लिए आवेदक के लिए ज़रुरी है कि उसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीण की हो। 
  • आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में पहली डिवीज़न (60%–80%) के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS और TOEFL, PTE परीक्षा के अंक जमा करने होंगे। IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • सभी applicants को GMAT अंक जमा करने होंगे। यूके की कुछ यूनिवर्सिटीज GRE अंक भी स्वीकार करतीं हैं।
  • SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज 1 या 2 साल के वर्क एक्सपीरियंस की भी मांग करतीं हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

यूके में लगभग सभी बैचलर्स प्रोग्राम्स के लिए एप्लीकेशन UCAS के माध्यम से ही दी जाती है। वहीं कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसी भी हैं जहां आप बिना UCAS, सीधे यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर सकते हैं। दूसरी ओर मास्टर्स के लिए सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अप्लाई किया जाता है। डिटेल में एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

बैचलर्स के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया

यूके की यूनिवर्सिटीज में सिरेमिक इंजीनियरिंग के बैचलर्स प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • छात्रों को सबसे पहले UCAS वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • फिर रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से साइन-इन करें।
  • कोर्स का चुनाव करें और अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL आदि के अंक, SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • अपने एप्लीकेशन फॉर्म और सभी डाक्यूमेंट्स को अच्छे से जांच लें ताकि कोई गलती न रह जाए।
  • अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें जो UCAS में एक चॉइस के लिए £20 (₹2,062) और मल्टीप्ल चॉइस के लिए £25 (₹2,578) है। सीधे एप्लीकेशन के लिए फीस यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग–अलग हो सकती है।

मास्टर्स के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया

यूके की यूनिवर्सिटीज में सिरेमिक इंजीनियरिंग के मास्टर्स प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपना चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन-इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, IELTS, TOEFL आदि के अंक, SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और मांगी गई एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। एप्लीकेशन फीस हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग–अलग हो सकती है।

आकर्षक SOP और LOR में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज

यूके की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

छात्रवृत्तियां

यूके की यूनिवर्सिटीज अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को फाइनेनशियल सपोर्ट देने के लिए कई स्कालरशिप प्रोग्राम्स प्रदान करती हैं। कुछ स्कालरशिप प्रोग्राम्स की जानकारी नीचे दी गई है-

  • Chevening Scholarship
  • GREAT scholarship
  • AS Hornby Educational Trust Scholarship
  • Hani Jenny Scholarship
  • Felix Scholarship
  • Rhodes Scholarship
  • Commonwealth Scholarship and Fellowship Plan
  • Charles Wallace India Trust Scholarships (CWIT)
  • Inlaks Scholarships
  • Scotland Saltire Scholarships
  • Hornby Scholarships
  • Brokerfish International Student Scholarships

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यूके में सिरेमिक इंजीनियरिंग करने के बाद मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी इस प्रकार हैं: (डाटा Glassdoor.co.in के मुताबिक)

जॉब प्रोफाइल्ससालाना एवरेज सैलरी (GBP)
सिरेमिक इंजीनियर34,000-37,000 (₹34.00-37.00 लाख)
सिरेमिक टेक्नोलॉजिस्ट36,261-37,250 (₹36.26-37.25 लाख)
सिरेमिक डिजाइनर31,800-32,700 (₹31.80-32.70 लाख)
तकनीशियन30,000-32,000 (₹30.00-32.00 लाख)
कंस्ट्रकशन मैनेजर45,001-46,500 (₹45.00-46.50 लाख)
प्रोडक्शन वर्कर8.42/घंटा (₹837/घंटा)
पॉलिमर केमिस्ट35,493-37,000 (₹35.49-37.00 लाख)

FAQs

सिरेमिक इंजीनियरिंग के लिए यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी है?

सिरेमिक इंजीनियरिंग के लिए यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है–
1. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
2. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी
3. इम्पीरियल कॉलेज लंदन
4. वारविक यूनिवर्सिटी
5. मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी

यूके में सिरेमिक इंजीनियरिंग के बाद करियर के क्या स्कोप हैं?

यूके में सिरेमिक इंजीनियरिंग के बाद हाई सैलरी वाली नौकरी के कई विकल्प मौजूद हैं। कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स इस प्रकार हैं–
1. सिरेमिक इंजीनियर
2. सिरेमिक टेक्नोलॉजिस्ट    
3. सिरेमिक डिजाइनर
4. तकनीशियन
5. कंस्ट्रकशन मैनेजर

क्या मैं यूके में सिरेमिक इंजीनियरिंग के बाद काम कर सकता हूं?

यूके की सरकार ने हाल ही में स्टे-बैक नीति लागू की है जिसके ज़रिए अब छात्र अपनी पढ़ाई के बाद यूके में काम कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आपको UK में ceramic engineering courses के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप UK में यह कोर्स करना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*