UK में Visa Sponsorship Jobs: जानिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
UK में Visa Sponsorship Jobs जानिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

जब आप विदेश में काम करने की योजना बनाते हैं, तो आपको उस देश के वर्क वीज़ा की ज़रूरत होती है। दुनिया में सबसे ज्यादा जॉब के अवसर यूके में होते हैं। यूके में जॉब पाने के लिए आपके वर्क वीज़ा होना आवश्यक है। ऐसे में जब आप यूके में काम करने के लिए जाते हैं तो कई कम्पनीज जॉब के साथ आपका वीज़ा स्पोंसर करती हैं, वहाँ आपके रहने की व्यवस्था करती हैं। यदि आप भी में UK में Visa Sponsorship Jobs की खोज कर रहें है तो यह ब्लॉग आपकी वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स के आस्पेक्ट्स को समझने में पूरी मदद करेगा।

The Blog Includes:
  1. यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स क्या हैं?
  2. यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स के प्रकार 
    1. वर्कर लाइसेंस
    2. टेम्पररी वर्कर लाइसेंस
  3. यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब के लिए योग्यता
  4. यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स के लिए कैसे आवेदन करें?
  5. यूके में स्पॉन्सरशिप जॉब्स के लिए आवश्यक दस्तावेज़
  6. सर्टिफिकेट ऑफ़ स्पॉन्सरशिप
  7. टियर 2 स्पॉन्सरशिप जॉब्स अप्लाई करने के लिए टिप्स
  8. यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स के लिए करियर
    1. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
    2. ग्राफ़िक डिजाइनिंग
    3. प्रोडक्ट डिज़ाइन
    4. इंजीनियरिंग सेक्टर
    5. एजुकेशन और टीचिंग
    6. रिसर्च एंड स्टूडेंटशिप
  9. क्रिएटिव जॉब्स के लिए वीज़ा स्पॉन्सरशिप  
  10. शॉर्टेज ऑक्यूपेशन लिस्ट में शामिल करंट जॉब प्रोफाइल्स
  11. मेडिकल और एजुकेशनल फील्ड में जॉब के लिए लिस्ट
  12. यूके में मोस्ट पॉपुलर वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स
  13. वीज़ा स्पॉन्सरशिप के लिए टॉप कम्पनीज
  14. यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप टॉप जॉब जॉब प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी
  15. महत्वपूर्ण नोट
  16. FAQs

यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स क्या हैं?

यूके में वर्क स्पॉन्सरशिप वीज़ा का अर्थ है कि यूके में किसी कंपनी ने आपको जॉब ऑफर की है और वे यूके वीज़ा अधिकारियों को इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि आप क़ानूनी तौर पर काम के लिए यूके में रहेंगे। आपकी कंपनी आपके वहां रहने की पूरी जिम्मेदारी लेगी। यूके वीज़ा स्पॉन्सरशिप, सिटीजन और इमीग्रेशन सर्विस के लिए वीज़ा अधिकारियों को दिया जाने वाला डॉक्यूमेंट है।

यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स के प्रकार 

यूके में काम करने वाले लोगों को कई प्रकार के वीज़ा लाइसेंस और परमिट दिए जाते हैं। यूके में काम करने वाले व्यक्ति को दो कैटेगरी के आधार पर वीज़ा लाइसेंस आल्लोट किया जाता है, जो इस प्रकार है:

वर्कर लाइसेंस

वर्कर लाइसेंस यूके में एम्प्लॉयर की अलग-अलग प्रकार की स्किल्स के लिए दिया जाता है। वर्कर्स वीज़ा के आधार पर आपकी शॉर्ट टर्म स्किल, लॉन्ग टर्म और परमानेंट हो सकती है। वर्कर लाइसेंस इस प्रकार हैं:

  • स्किल्ड वर्कर
  • इंट्रा-कंपनी वीज़ा
  • मिनिस्टर ऑफ़ रिलिजन  
  • इंटरनेशनल स्पोर्ट्सपर्सन

टेम्पररी वर्कर लाइसेंस

टेम्पररी वर्कर लाइसेंस यूके में उन लोगों को दिया जाता है जो टेम्पररी बेसिस पर काम करने के लिए यूके जाते हैं, जिसमें वॉलंटीयरिंग और जॉब शैडविंग आदि शामिल हैं। आप केवल स्पेसिफिक जॉब के लिए ही टेम्पररी वर्कर लाइसेंस प्राप्त कर सकते है। टेम्पररी वर्कर लाइसेंस इस प्रकार हैं:

  • क्रिएटिव वर्कर: जो भी लोग क्रिएटिव इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं जैसे- एंटरटेनर और आर्टिस्ट (2 साल तक) उनको क्रिएटिव वर्कर लइसेंस दिया जाता है। 
  • चैरिटी वर्कर: चैरिटी के लिए बिना सैलरी के काम करने वाले वर्कर (1 साल तक) को दिया जाता है। 
  • रिलीजियस वर्कर: रिलीजियस सिस्टम या ग्रुप में काम करने वालों के लिए (2 वर्ष) दिया जाता है।
  • गवर्नमेंट ऑथॉराइज्ड एक्सचेंज: वर्क एक्सपीरियंस (1 साल), रिसर्च प्रोजेक्ट और ट्रेनिंग, उदाहरण के लिए प्रैक्टिकल मेडिकल और साइंटिफिक ट्रेनिंग (2 साल)
  • इंटरनेशनल एग्रीमेंट: वर्कर्स, इंटरनेशनल लॉ के अंडर काम करने के लिए जाते हैं, उदाहरण के लिए फॉरेन गवर्नमेंट के लिए काम करना ।
  • सीजनल वर्कर: एग्रीकल्चरल वर्क करने के लिए 6 महीने तक यूके आने वालों के लिए सीजनल वर्कर लाइसेंस दिया जाता है। 

यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब के लिए योग्यता

ऑफिसियल इमीग्रेशन वेबसाइट के अनुसार, UK में Visa sponsorship jobs के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

  • आपको UK में Visa sponsorship jobs के लिए एम्प्लॉयमेंट ओप्पोरचुनिटी प्राप्त होनी चाहिए। 
  • जॉब देने वाली कंपनी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस पोस्ट के लिए आपको हायर किया गया है उसके लिए आपको सभी योग्यता को पूरा करते है या नहीं, वीज़ा के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा करते हों। यह सब कन्फर्म होने के बाद कंपनी आपको स्पॉन्सरशिप वीज़ा के लिए स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट प्रदान करेगी। 
  • आपको अपने वर्कर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
  • एप्लीकेशन के अंत में सबमिशन शीट अपलोड करनी होगी। 
  • आपके आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। 
  • किसी वकील या नोटरी द्वारा जारी किया गया एफिडेविट और स्टैच्युटरी डिक्लेरेशन अपलोड करना होगा। 

यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स के लिए कैसे आवेदन करें?

टियर-2 वीज़ा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को यूके में नौकरी करने लिए दिया जाता है। यूके में रहने और काम करने के लिए आपको एक लाइसेंस स्पांसर की आवश्यकता होगी। लाइसेंस स्पॉन्सर वह इंटरनेशनल कंपनी होगी, जिसने आपको जॉब ऑफर की है या जिस कंपनी में आप इंटर्नशिप करने वाले हैं।

कंपनी द्वारा स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट देने के बाद ही आप टियर-2 वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं। टियर-2 वीज़ा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को यूके में नौकरी करने लिए दिया जाता है। UK में Visa sponsorship job पाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • अपने बिज़नेस या कंपनी की जाँच कर लें कि वह सही है या नहीं। 
  • यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी जॉब स्पॉन्सरशिप के लिए सूटेबल है या नहीं। 
  • आप जिस प्रकार के लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे चुनें। यह इस बात पर निर्भर करेगी कि आप किस प्रकार के काम को स्पांसर करना चाहते हैं। 
  • यह तय करें कि आपके बिज़नेस या जॉब के लिए स्पॉन्सरशिप को कौन मैनेज करेगा। 
  • ऑनलाइन अप्लाई करें और उसके बाद फीस भरें।

यूके में स्पॉन्सरशिप जॉब्स के लिए आवश्यक दस्तावेज़

UK में sponsorship jobs टियर-2 वीज़ा के आवेदन के लिए नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है-

  • स्पोंसर्स द्वारा प्रदान किया गया स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट  
  • आपकी नौकरी के लिए एप्रोप्रियेट सैलरी का सबूत  
  • इंटरनेशनल स्टूडेंट्स ने इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी एग्ज़ाम में से कोई भी पास किया हो। IELTS और TOEFL को प्रमुखता दी जाती है।
  • यूके में रहने, खाने, घूमने के लिए आपकी पर्सनल सेविंग्स का सबूत  
  • मेडिकल सर्टिफिकेट

सर्टिफिकेट ऑफ़ स्पॉन्सरशिप

यदि आपको UK में Visa sponsorship jobs ऑफर होती है तो आपको सर्टिफिकेट ऑफ़ स्पॉन्सरशिप दिया जाता है। सर्टिफिकेट ऑफ़ स्पॉन्सरशिप यूके के बाहर के इंटरनेशनल वर्कर्स को दिया जाता है। यह एक ई-सर्टिफिकेट है। हर सर्टिफिकेट का अपना नंबर होता है, जिसका उपयोग वीज़ा के लिए आवेदन करने के लिए होता है। यह इस बात की गारंटी देता है की आपकी कंपनी आपके वहां रहने, खाने, घूमने के लिए जिम्मेदार होगी। 

टियर 2 स्पॉन्सरशिप जॉब्स अप्लाई करने के लिए टिप्स

UK में Visa sponsorship jobs पाने के लिए नीचे कुछ टिप्स इस प्रकार हैं:

  • आप अपने एप्लिकेशन्स उन कम्पनीज भेज सकते हैं जो प्रोफेशनल सर्विस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, लॉ, इंजीनियरिंग और फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करती हैं। किसी भी एजुकेशनल बैकग्राउंड से प्रोफेशनल सर्विसेज और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग ऍप्लिकैंट्स को काम पर रखा जा सकता है। आवेदक अगर अकादमिक योग्यता को पूरा करते हैं और नौकरी के लिए ट्रेनिंग प्राप्त करते हैं।
  • टियर 2 इमिग्रेंट्स को स्पोंसर करने वाली यूके की कम्पनीज को ढूंढ़े। स्पोंसर लाइसेंस वाली कम्पनीज को ढूंढ़ने के लिए रिसर्च टियर 2 जैसी जॉब वेबसाइट पर जाएं।

यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स के लिए करियर

यूके में काम करने का सपना देखने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के लिए जॉब के ढेर सारे अवसर हैं। नीचे कुछ UK में Visa sponsorship jobs दी गई है-

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

IT इंडस्ट्री ने पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर रखा है। मल्टीनेशनल कम्पनीज, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के लिए लगातार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मांग करती रहती है। UK में Visa sponsorship jobs करने वाले स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बेहतर करियर बना सकते हैं। 

ग्राफ़िक डिजाइनिंग

दुनिया भर में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की मांग बहुत बढ़ गई है। यूके में ग्राफ़िक डिज़ाइनर के लिए काफी संभावनाएं हैं। UK में Visa sponsorship jobs की तलाश करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ग्राफ़िक डिजाइनिंग बेस्ट करियर विकल्प है। 

प्रोडक्ट डिज़ाइन

यूके में प्रोडक्ट डिजाइनिंग की दुनिया की टॉप इंटरनेशनल कम्पनीज में काम करने का अवसर मिलेगा। UK में Visa sponsorship jobs की तलाश कर रहे छात्रों के लिए प्रोमिनेन्ट करियर में से एक है। हाल ही में यूके गवर्नमेंट ने इंटरनेशनल कैंडिडेट्स के लिए वीज़ा के लिए नई गाइड लाइन अनाउंस की है। यह मिनिमम और नो वर्क एक्सपीरियंस के साथ काम करने का अवसर प्रदान करती है।

इंजीनियरिंग सेक्टर

इंजीनियरिंग सेक्टर एक वास्ट फील्ड है, और इसमें रोजगार के बहुत सारे अवसर उपलब्ध है। यूके में अलग-अलग क्षेत्र के इंजीनियरस की मांग हमेशा रहती है। 

एजुकेशन और टीचिंग

टीचिंग और एजुकेशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए UK में Visa sponsorship jobs में यूनिवर्सिटीज़ और स्कूल्स में नौकरी के बहुत सारे विकल्प हैं। 

रिसर्च एंड स्टूडेंटशिप

यदि आप रिसर्च और स्टूडेंटशिप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप यूके में डिफरेंट प्रोजेक्ट्स पर रिसर्च इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटीज़ के साथ काम कर सकते हैं। 

क्रिएटिव जॉब्स के लिए वीज़ा स्पॉन्सरशिप  

यूके में एम्प्लोयी को कुछ क्रिएटिव जॉब्स के लिए भी स्पॉन्सरशिप वीज़ा मिलता है, जो इस प्रकार है:

  • बैलेट डांसर्स एंड अन्य डांसर्स
  • फिल्म एंड टीवी परफॉर्मर्स
  • थिएटर एंड ओपेरा परफॉर्मर्स
  • फिल्म एंड टीवी वर्कर्स
  • मॉडल्स

शॉर्टेज ऑक्यूपेशन लिस्ट में शामिल करंट जॉब प्रोफाइल्स

यूके गवर्नमेंट के अनुसार, नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल्स हैं जो शॉर्टेज ऑक्यूपेशन लिस्ट में उनके ऑक्यूपेशन कोड के साथ शामिल हैं-

कोड शॉर्टेज ऑक्यूपेशन लिस्ट में शामिल जॉब प्रकार
1181हेल्थ सर्विस एंड पब्लिक मैनेजर्स एंड डायरेक्टर्स
1242रेजिडेंशियल, डे एंड डोमिसिलियरी केयर मैनेजर्स एंड प्रोप्रिएटर्स
2111केमिकल साइंटिस्ट– ओनली जॉब्स इन द न्यूक्लियर इंडस्ट्री
2112बायोलॉजिकल साइंटिस्ट एंड बायोकेमिस्ट
2113फिजिकल साइंटिस्ट– निर्माण से संबंधित ग्राउंड इंजीनियरिंग उद्योग में केवल निम्नलिखित नौकरियां: इंजीनियरिंग, जियोलॉजिस्ट, हाइड्रोजियोलॉजिस्ट
2113फिजिकल साइंटिस्ट
2114सोशल एंड ह्यूमनिटी साइंटिस्ट– ओनली आर्कियोलॉजिस्ट
2121सिविल इंजीनियर
2122मैकेनिकल इंजीनियर
2123इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
2124इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर
2126डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंजीनियर
2127प्रोडक्शन एंड प्रोसेस इंजीनियर
2129इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स
2135IT बिज़नेस एनालिस्ट, आर्किटेक्ट एंड सिस्टम डिज़ाइनर
2136प्रोग्रामर्स एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रोफेशनल
2137वेब डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट प्रोफेशनल्स
2139इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स कहीं और वर्गीकृत नहीं हैं – केवल साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट
2216पशु चिकित्सक
2425बीमांकक, अर्थशास्त्री और स्टैटिस्टिशियन- केवल बायोइन्फोर्मेटिशियन और इन्फोर्मेटिशियन
2431आर्किटेक्ट
2461क्वालिटी कंट्रोल एंड प्लानिंग इंजीनियर
3111लेबोरेटरी टेक्निशियन
3411आर्टिस्ट
3414डांसर एंड कोरियोग्राफर– केवल कुशल शास्त्रीय बैलेट डांसर या कुशल समकालीन नर्तक जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यूके बैलेट या समकालीन नृत्य कंपनियों द्वारा आवश्यक मानक को पूरा करते हैं। कंपनी को ब्रिटेन के उद्योग निकाय जैसे कला परिषदों (इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, या वेल्स) द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होने के रूप में समर्थन किया जाना चाहिए।
3415म्यूज़िशियन – केवल कुशल आर्केस्ट्रा संगीतकार जो लीडर्स, प्रिंसिपल, सब प्रिंसिपल जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यूके ऑर्केस्ट्रा द्वारा आवश्यक मानक को पूरा करते हैं। ऑर्केस्ट्रा को एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होने के रूप में समर्थन किया जाना चाहिए।
3416आर्ट्स ऑफिसर्स, प्रोड्यूसर्स एंड डायरेक्टर्स
3421ग्राफ़िक डिज़ाइनर
6146सीनियर केयर वर्कर्स

मेडिकल और एजुकेशनल फील्ड में जॉब के लिए लिस्ट

UK में Visa sponsorship jobs के लिए मेडिकल और एजुकेशनल फील्ड में जॉब के कई अवसर हैं-

ऑक्यूपेशन कोड जॉब प्रोफाइल्स
2211मेडिकल प्रैक्टिशनर्स
2212साइकोलोजिस्ट
2213फार्मासिस्ट
2217मेडिकल रेडियोग्राफर्स
2219हेल्थ प्रोफेशनल्स
2221फ़िज़ियोथेरेपिस्ट
2222ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट
2223स्पीच एंड लैंग्वेज थेरेपिस्ट
2231नर्स
2314सेकेंडरी एजुकेशन टीचिंग प्रोफेशनल्स
2314सेकेंडरी एजुकेशन टीचिंग प्रोफेशनल्स- ओनली टीचर्स इन गेलिक
2315प्राइमरी एंड नर्सरी एजुकेशन टीचिंग प्रोफेशनल- ओनली गेलिक मीडियम टीचर्स
2442सोशल वर्कर्स
3213पैरामेडिक्स
6141नर्सिंग ऑक्सीलिएरीएस एंड असिस्टेंट्स

यूके में मोस्ट पॉपुलर वीज़ा स्पॉन्सरशिप जॉब्स

UK में Visa sponsorship jobs सेक्टर वाइज इस प्रकार है:

सेक्टर  UK में Top Sponsorship Job 
इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, ऑटोमोटिव इंजीनियर, डिज़ाइन इंजीनियर, क्वालिटी अस्योरेन्स इंजीनियर
फिल्म्स एंड मास मीडिया प्रोडक्शन असिस्टेंट– ब्रॉडकास्टिंग, फिल्म एडिटर, न्यूज़ एडिटर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, कंटेंट स्पेशलिस्ट
हेल्थ केयर पशुचिकित्सा, पैडिअट्रिशन, जनरल प्रेक्टिशनर, नर्सेज, साइकोलोजिस्ट
एजुकेशन टीचर्स, असिस्टेंट टीचर, हेल्पर्स, प्रोफेसर, लेक्चरर
ITडेटाबेस डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डिज़ाइनर, साइबरसिक्योरिटी स्पेशलिस्ट, डाटा साइंटिस्ट
मैनेजमेंट वर्कफ़्लो मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, PA, सुपरवाइजर, लाइन-वर्कर्स/एम्प्लोयी, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट

वीज़ा स्पॉन्सरशिप के लिए टॉप कम्पनीज

यूके में आप विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं जैसे- मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ आदि। UK में Visa sponsorship jobs देने वाली टॉप कम्पनीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Accenture
  • Google 
  • IBM
  • Infosys
  • Cognizant 
  • Deloitte 
  • Tata Consultancy Services 
  • Microsoft 
  • Apple 
  • Oracle Corporation 
  • JPMorgan Chase 
  • KPMG
  • PwC
  • Goldman Sachs
  • Citi
  • Deutsche Bank
  • McDonald’s 
  • Airbus
  • Atkins
  • BAE Systems
  • National Grid
  • Network Rail
  • Shell
  • TPP
  • UK Power Networks
  • Morgan Stanley
  • Barclays
  • HSBC 
  • Merrill Lynch

यूके में वीज़ा स्पॉन्सरशिप टॉप जॉब जॉब प्रोफाइल्स और उनकी सैलरी

UK में Visa sponsorship jobs में अलग-अलग प्रोफेशन के लिए अलग-अलग सैलरी है, जो इस प्रकार हैं:

जॉब प्रोफाइल्स सालाना सैलरी (GBP)
रीजनल ऑपरेशन्स ऑफिसर 36,727 (INR 37-40 लाख)
रजिस्टर्ड मेन्टल नर्स 19.00 प्रति घंटा (INR 1,950-20,000)
प्रोजेक्ट मैनेजर 55,000 (INR 56-60 लाख)
एक्सपीरियंसड बुचर 30,000 (INR 30-35 लाख)
सीनियर रिक्रूटमेंट एडवाइजर 32,500 (INR 33-35 लाख)
फुल स्टैक डेवलपर 50,000 (INR 51-55 लाख)
सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर 90,000 (INR 92-95 लाख)
बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर 35,000 (INR 36-40 लाख)
BI इंजीनियर 55,000 (INR 56-60 लाख)
डाटा इंजीनियर 55,000 (INR 56-60 लाख)

महत्वपूर्ण नोट

हाल ही में, यूके सरकार ने इंटरनेशनल कैंडिडेट्स के लिए वर्क वीज़ा दिशानिर्देशों में एक नए बदलाव की घोषणा की। इस नए नियम के तहत, दुनिया भर (भारत सहित) के छात्र किसी भी स्किल लेवल पर काम कर सकते हैं या अवसरों की तलाश कर सकते हैं। यह न्यूनतम या बिना वर्क एक्सपीरियंस के नौकरी के अवसरों की तलाश कर रहे छात्रों के लिए भी सहायक हो सकता है।

FAQs

क्या यूके की कंपनियां वर्क वीज़ा स्पोंसर करती है?

जी हाँ, यूके की कंपनियां वर्क वीज़ा स्पोंसर करती है। इसे टियर-2 वीज़ा के नाम से जाना जाता है। यदि आप यूके में काम करना चाहते हैं तो वर्क वीज़ा स्पोंसर करने वाली कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं। 

क्या यूके में स्पोंसर वीज़ा प्राप्त करना आसान है?

यूके में स्पोंसर वीज़ा प्राप्त करना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि इसमें कंपनी को आपके रहने और अन्य चीज़ों की गारंटी देनी होती है, जो कंपनी आपकी स्किल्स और काम के आधार पर देती है।   

क्या मैं बिना स्पॉन्सरशिप के यूके में वर्क वीज़ा प्राप्त कर सकता हूं?

यूके में अधिकांश कंपनी में स्पॉन्सरशिप वर्क वीज़ा की आवश्यकता होती है। इसलिए यूके में वर्क वीज़ा के लिए आपके पास स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।   

मुझे यूके में पढ़ाई के लिए कौन स्पोंसर कर सकता है?

यूके में पढ़ाई के लिए आपको नीचे दिए गए आर्गेनाइजेशन स्पोंसर कर सकते हैं-
1 आपके देश की सरकार
2 यूके सरकार
3 ब्रिटिश काउंसिल
4 यूके का कोई भी विश्वविद्यालय
5 कोई अंतरराष्ट्रीय संगठन
6 कोई भी अंतरराष्ट्रीय कंपनी

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको UK में Visa sponsorship jobs के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप भी UK में Visa sponsorship jobs करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*