सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव कैसे बनें?

2 minute read
Sales promotion account executive

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव किसी प्रोडक्ट या सर्विस की सेल्स या उपयोग बढ़ाने के लिए प्रचार का अभियान बनाते हैं और चलाते हैं। कस्टमर्स को कूपनों, प्रचारों और पॉइंट-ऑफ-सेल डिस्प्ले सहित कई रणनीतियों के साथ खरीदारी करने के अवसर प्रदान करते हैं। किसी भी कंपनी के लिए प्रचार कार्य, बिक्री या ग्राहक सेवा बहुत उपयोगी है, इसके लिए कंपनियां प्रोफेशनल्स हायर करती हैं। इस ब्लाॅग में हम sales promotion account executive कैसे बनें के बारे में विस्तृत जानेंगे।

पोस्टसेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव
योग्यता12वीं या ग्रेजुएशन
कोर्सेजBSc Business Management, BSc Business Management with Law, BSc Business Management with Marketing आदि।
प्रमुख संस्थानदिल्ली यूनिवर्सिटी, डिजी लर्निंग्स, जयपुर, इंस्टिट्यूट आफ मार्केटिंग कम्यूनिकेशन्स, पारूल यूनिवर्सिटी एलपीयू आदि।
रिक्रूटर्समीडिया संस्थानों में काम का अवसर, डिजिटल मार्केटिंग कंपनी, कॉलेज, पीआर एजेंसीज आदि।
This Blog Includes:
  1. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव कौन होते हैं?
  2. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव क्यों बनें?
  3. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव के कार्य क्या हैं?
  4. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आवश्यक स्किल्स
  5. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
  6. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज 
  7. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
  8. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
  9. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए योग्यता
  10. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया
  11. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  12. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए स्टडी मटीरियल
  13. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए टॉप रिक्रूटर्स 
  14. सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव की सैलरी 
  15. FAQs

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव कौन होते हैं?

ब्रांडिंग, विज्ञापन और बिक्री एडवरटाइजमेंट के लिए कुछ एजेंसियां और लोग विशेषज्ञ माने जाते हैं। सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव किसी कंपनी या एजेंसी में उस काम के लिए जिम्मेदार होते है, जो ग्राहकों को निम्न-स्तरीय सेवाओं की सीरीज प्रदान करता है। 

Sales promotion account executive का काम सेल्स और ब्रांडिंग संबंधित डेटा एनालाइज करना, सेल्स टीम के सदस्यों और लोगों को प्रोत्साहित करना, सेल्स प्लान बनाना और रिकार्ड्स मेंटेन करना होता है। 

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव क्यों बनें?

Sales promotion account executive क्यों बनें, इसके मेन पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं-

  • सेल्स और मार्केटिंग की फील्ड थोड़ी चैलेंजिंग भी मानी जाती है। 
  • सेल्स और मार्केटिंग की जरूरत काफी बढ़ गई है।
  • कई कंपनियों और एजेंसियों में प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग जरूरी समझती हैं और उन्हें अपने प्रचार-प्रसार के लिए भी लोगों की जरूरत होती है।
  • ऐसे में सेल्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। 

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव के कार्य क्या हैं?

किसी भी फील्ड में जाने से पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप उसे अच्छे समझें। नीचे हम प्वाइंट्स में जानेंगे कि sales promotion account executive के कार्य क्या हैं-

  • सेल्स और प्रमोशन संबंधित रिकाॅर्ज मेंटेन करना।
  • प्रोडक्ट्स और ब्रांड का प्रमोशन और संचालन की प्रगति की निगरानी करना।
  • सेल्स रेप्रेज़ेंटेटिव को डेलीगेशन कार्य देना।
  • सेल्स रणनीतियों की योजना बनाना और विकसित करना।
  • सेल्स के आंकड़ों का संकलन और विश्लेषण करना।
  • ट्रेनिंग प्रोग्राम्स की योजना बनाना और उनका आयोजन करना।
  • टीम के प्रदर्शन की निगरानी करना।
  • सीनियर मैनेजर्स को रिपोर्ट करना और उन्हें अपने कार्यों के बारे में सूचित करना।

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

नीचे हम प्वाइंट्स में जानेंगे कि sales promotion account executive बनने के लिए क्या स्किल्स होंनी चाहिए-

  • कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान
  • विस्तार पर ध्यान
  • कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट स्किल्स
  • टीम वर्किंग
  • दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता
  • ग्राहक सेवा कौशल
  • प्रेशर में शांत रहने और काम करने की क्षमताः

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

आज के समय में सेल्स प्रमोशन और मार्केटिंग की फील्ड में आने वाले लोगों की मांग काफी बढ़ गई है। Sales promotion account executive कैसे बनें के बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है-

  • स्टेप 1-12वीं उत्तीर्ण करें: कैंडिडेट को सबसे पहले 12वीं पूरी करनी होगी। बैचलर डिग्री प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए हाई अंक वाले छात्रों को अधिक मान्यता दी जाती है।
  • स्टेप 2- ग्रेजुएशन डिग्री पूरी करें- सेल्स और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करें। 
  • स्टेप 3-लोगों के साथ जुड़ें- अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए आपकों लोगों के साथ  जुड़ना होगा। आपको प्रोफेश्नल ग्रो करने के लिए कनेक्शन बढ़ाने होंगे, जो आपके साथ इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे।
  • स्टेप 4- प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करें- अच्छा नेटवर्क बनने के बाद आपको प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करना चाहिए। इससे आपका अनुभव बढ़ेगा और अर्निंग भी शुरू हो जाएगी। 
  • स्टेप 5- मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दें-  अगर आपको किसी कंपनी में सेल्स प्रमोशन और ब्रांडिंग पर ध्यान देने की जिम्मेदारी दी जाती है तो इसके लिए आपको मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 
  • स्टेप 6- इंटर्नशिप करें- सेल्स और मार्केटिंग की फील्ड में जाॅब्स और इंटर्नशिप के बेहतरीन अवसर हैं। अगर आप फ्रेशर हैं तो आप इंटर्नशिप करने के बाद जाॅब शुरू कर सकते हैं। 

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज 

Sales promotion account executive बनने के लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज नीचे दिए गए हैं, जो आपकी सफलता की राह आसान करेंगे-

  • BSc Business Management
  • BSc International Strategic Business Management
  • BSc Business Management with Law
  • BSc Business Management with Marketing
  • Diploma in Sales and Marketing Management
  • Certified Marketing and Sales Analytics Professional
  • Professional Certificate Program in Marketing and Sales Management
  • BBA in Sales & Marketing
  • BCom Accountancy
  • MBA in Sales & Marketing
  • PG Diploma in Sales & Marketing

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

Sales promotion account executive बनने या सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव के कोर्सेज करने के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़

Sales promotion account executive बनने या सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव के कोर्सेज करने के लिए भारत की कुछ टाॅप यूनिवर्सिटीज और काॅलेज इस प्रकार हैं:

  • राधा कृष्ण टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट
  • RIMT यूनिवर्सिटी
  • इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
  • मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • डिजी लर्निंग्स, जयपुर
  • इंस्टिट्यूट आफ मार्केटिंग कम्यूनिकेशन्स
  • पारूल यूनिवर्सिटी एलपीयू
  • माखन लाल चतुर्वेदी नेशनल जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन, भोपाल
  • एमआईसीए- द स्कूल आफ आइडियाज, अहमदाबाद
  • स्कूल आफ डिजिटल मार्केटिंग, पुणे

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए योग्यता

Sales promotion account executive बनने या सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव के कोर्सेज करने के लिए निम्न योग्यता(एलजिबिलिटी) होनी चाहिए-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (कॉमर्स स्ट्रीम) उत्तीर्ण की होनी ज़रूरी है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BCom/BBA में डिग्री होनी ज़रूरी है।
  • कैंडिडेट के पास सेल्स और मार्केटिंग में MBA डिग्री होनी ज़रूरी है।
  • सेल्स में एडिशनल सर्टिफिकेट्स और डिप्लोमा किया होना प्रेफेरेबल माना जाता है।
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया

Sales promotion account executive कैसे बनें के बारे में विदेश की यूनिवर्सिटीज और काॅलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 

यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी। 

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए स्टडी मटीरियल

Sales promotion account executive बनने या उससे जुड़े कोर्सेज की पढ़ाई के लिए नीचे तालिका में कुछ बेस्ट बुक्स दी गई हैं-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Secrets Of Closing The Sale Zig Zigler यहां से खरीदें
Business Strategy Essentials You Always Wanted To Know Vibrant Publishersयहां से खरीदें
Ultimate Sales MachineChet Holmes, Michael Gerberयहां से खरीदें
Become A Master of Closing SalesVIBHOR ASRIयहां से खरीदें
DECODING YOUR CUSTOMER’S MIND: Why Your Customer Chooses You Over Your Competitors?VIBHOR ASRI यहां से खरीदें
The Psychology of Selling : Increase Your Sales Faster Brian Tracyयहां से खरीदें

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए टॉप रिक्रूटर्स 

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव के कोर्सेज करने के बाद कई बड़ी कंपनियों में जाॅब्स की अपार संभावनाएं हैं। मार्केट रिसर्च, रिटेलिंग, मीडिया और एडवरटाइजिंग कंपनीज, IT फर्म्स, कंसल्टेंसी, सरकारी वाणिज्यिक उद्यम में आसानी से जाॅब्स मिल जाती हैं। नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स के बारे में बताया गया है-

  • Vodafone
  • Bharti Airtel
  • Coca-Cola India
  • Dell
  • Cisco
  • Hyatt
  • IBM
  • PepsiCo
  • Hero
  • Maruti Suzuki
  • Tata Motors
  • LIC
  • LinkedIn
  • ADP Amazon
  • SAP

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव की सैलरी 

Sales promotion account executive बनने के बाद किसी भी कंपनी या एजेंसी में शुरुआत में INR 18,000 से 25,000 प्रतिमाह की सैलरी आसानी से मिल जाती है। बाद में अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी लाखों में पहुंच जाती है।

FAQs

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव कौन होते हैं?

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव किसी प्रोडक्ट या सर्विस की सेल या उपयोग बढ़ाने के लिए प्रचार का अभियान बनाते हैं और चलाते हैं।

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव बनने के लिए शुरुआती योग्यता क्या है?

12वीं पास।

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव की सैलरी कितनी होती है?

सेल्स प्रमोशन अकाउंट एग्जीक्यूटिव को शुरुआत में 18,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह तक आसानी से मिल जाते हैं, बाद में अनुभव के आधार पर सैलरी बढ़ती रहती है।


आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको Sales promotion account executive कैसे बनें इसकी जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में सेल्स मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*