NCFTE Full Form in Hindi: जानें ‘एनसीएफटीई’ की फुल फॉर्म क्या है? “एनसीएफटीई” का फुल फॉर्म नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर टीचर एजुकेशन (National Curriculum Framework for Teacher Education) है। हिंदी में इसे शिक्षक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा कहते हैं। भारत सरकार द्वारा इसे बदलाव और अपडेट पेश करने और सुझाव देने के लिए तैयार किया था।
यह टीचर एजुकेशन के कॉन्टेक्स्ट, कंसर्नस और विजन पर पूरी जानकारी के साथ चीजें पर प्रकाश डालता है। उदाहरण के लिए NCFTE 2009 ने इस मामले में करीकुलर एरिया के लिए एक रिप्लेसमेंट एप्रोच पर प्रकाश डाला, टीचर एजुकेशन के करिकुलम को बड़े लेवल पर एजुकेशन, कोर्स और शिक्षाशास्त्र और कॉलेज इंटर्नशिप की नींव के रूप में माना जाता है। तो चलिए जानते हैं NCFTE Full Form in Hindi के बारे में।
NCFTE Full Form in Hindi
NCFTE Full Form in Hindi | नेशनल मेरीटाइम आर्गेनाइजेशन (National Curriculum Framework for Teacher Education) है। |
NCFTE का इतिहास
भारत में टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के गाइडेंस डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से NCFTE को पहली बार 1975 में पेश किया गया था। तब से इसे कई बार संशोधित किया गया है, जिसमें हालही में संशोधन 2021 में हुआ है। NCFTE को एक कंसल्टेशन प्रोसेस के माध्यम से विकसित किया गया है
जिसमें टीचर एजुकेशन क्षेत्र के सभी हितधारक शामिल हैं, जिनमें टीचर, टीचर एजुकेशन इंस्ट्यूट और सरकार शामिल हैं। टीचर एजुकेशन के लिए नेशनल करिकुलम की रूपरेखा (NCFTE) एक नीति दस्तावेज है, जो भारत में टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के उद्देश्यों, विषय-वस्तु और मूल्यांकन प्रथाओं की रूपरेखा तैयार करता है।
एनसीएफटीई के प्रमुख तत्व
- करिकुलम डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट
- टीचर प्रिपरेशन एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट
- अस्सेस्मेंट एंड इवैल्यूएशन
- पार्टनरशिप एंड कॉलबॉरशन
- रिसर्च एंड इनोवेशन
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको NCFTE Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।