लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग

1 minute read

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी का केवल एक कैंपस है जो की हरे-भरे क्षेत्र में फैला हुआ है। यूनिवर्सिटी के कैंपस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉग्नाइज्ड पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली से मान्यता प्राप्त है। इसकी पहले 1909 में शहर के केंद्र में एक मामूली टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट के रूप में की स्थापना की गई थी। जो टेक्निकल, साइंटिफिक और आर्टिस्टिक कोर्सेज के साथ-साथ आगे की पढ़ाई के लिए लोकल रिसोर्सेज  ऑफर करता है। लॉफबोरो यूनिवर्सिटी बैचलर से लेकर मास्टर डिग्री तथा डॉक्टरेट तक कई तरह की डिग्री प्रदान करता है। इस ब्लॉग में हम आपको लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बारे में बताने जा रहें हैं। 

यूनिवर्सिटी टाइपपब्लिक यूनिवर्सिटी
लोकेशन लॉफबोरो, इंग्लैंड
स्थापना वर्ष 1909
IELTS 6.5
TOEFL 92
एक्सेप्टेंस रेट 68%

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में क्यों पढ़ें?

लॉफबोरो यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल है। इसे यूके की लीग टेबल्स में से प्रत्येक में टॉप 10 में स्थान प्राप्त है। लॉफबोरो यूनिवर्सिटी को चुनने के कुछ प्रमुख कारण नीचे दिए गए हैं:

  • लॉफबोरो यूनिवर्सिटी की रैंकिंग यूके की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में है। 
  • लॉफबोरो यूनिवर्सिटी की स्टडी इसे ओर भी अधिक खास बनाती है। यह यूनिवर्सिटी 440 एकड़ के एक सिंगल साइट कैंपस में फैली हुई है। कैंपस में सुंदर गार्डन, ओपन स्पेसेज, खाने के लिए अलग अलग विकल्प है। जो की आपको पढ़ने के साथ साथ एक कंफर्टेबल लाइफ भी  उपलब्ध करवाता है। 
  • लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में एक बहुत ही डाइवर्स रिसर्च और इनोवेशन है। यह यूनिवर्सिटी रिसर्च पर बहुत अधिक ध्यान देती है। 
  • यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों की सेहत को लेकर भी बहुत अधिक जागरूक है। लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में आपको लगभग सभी प्रकार के स्पोर्ट्स और उससे सम्बन्धित आवश्यक चीजें उपलब्ध होगी। यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करने के बाद आप शुरुआत से यहां की जिम ज्वॉइन कर सकते हैं। 
  • यूनिवर्सिटी में समय समय पर अलग अलग प्रकार के इवेंट्स होते रहते हैं। ये इवेंट्स हेल्थ, स्पोर्ट्स, कल्चर, लेटेस्ट ट्रेंड आदि से रिलेटेड होते हैं। 

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी की रैंकिंग्स 

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी की 2022-23 की रैंकिंग्स नीचे दी गई है:

रैंकिंग संस्थारैंकिंग्स
द कंप्लीट यूनिवर्सिटी गाइड 2023 (यूके की 130 यूनिवर्सिटीज में)#7
QS ग्लोबल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023#256
ग्रेजुएट इंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग्स 2022#101-110
लाइफ साइंसेज बाई टाइम्स हायर एजुकेशन 2022#201-250
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022#231
द गार्डियन लीग टेबल 2022 (यूके की टॉप 121 यूनिवर्सिटीज में)#10
टाइम्स एंड सन्डे टाइम्स यूनिवर्सिटी गाइड (यूके की टॉप 132 यूनिवर्सिटीज में)#10

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उपकरण, इंजन और मशीन आदि चीजें शामिल हैं। इन सभी मशीनी उपकरणों की सहायता से यांत्रिक और थर्मल सेंसर के डिजाइन, विकास, निर्माण और परीक्षण शामिल हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग का करियर मानव जरूरतों को समझकर उनकी एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी के निर्माण के इर्द-गिर्द घूमता है। लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में आप इस कोर्स को प्रोफेशनल फैकल्टीज द्वारा सीखेंगे।

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए सिलेबस 

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल के लिए सिलेबस नीचे दिया गया है:

फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर 
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स मशीन ड्राइंग 
इंजीनियरिंग ग्राफिक्समैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसेज 
जनरल केमिस्ट्रीएप्लाइड थर्मो डायनामिक्स
मेटेरिअल साइंसफ्लूइड मैकेनिक्स 
बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किटआईसी इंजन एंड गैस टर्बाइन
इंट्रोडक्शन टू नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी 
थर्ड ईयर फोर्थ ईयर
सॉलिड मैकेनिक्सइंजीनियरिंग प्रोडक्ट डिजाइन 
मीजरमेंट एंड मीटीयरोलॉजीमैकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
हीट ट्रांसफर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग 
मशीन डायनेमिक्स इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट 
कंट्रोल सिस्टम

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की फीस

यूके में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की प्रति वर्ष की फीस निम्न प्रकार से है:

डिग्री टाइपट्यूशन फीस £ मेंट्यूशन फीस INR में 
अंडर ग्रेजुएट 20,750लगभग 19.80 लाख
पोस्ट ग्रेजुएट 19,950लगभग 19.11 लाख

यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट स्कॉलरशिप

अन्य यूनिवर्सिटीज की तरह लॉफबोरो यूनिवर्सिटी भी यूके में स्कॉलर शिप उपलब्ध करवाती है। लॉफबोरो यूनिवर्सिटी मैं पढ़ाई के दौरान आप निम्नलिखित  स्कॉलर शिप प्राप्त कर सकते हैं:

  • Care Leaver bursary
  • Opportunity scholarships
  • Hardship fund award
  • International Scholarships
  • Loughborough University bursary
  • Sports bursary
  • Mature Athlete Bursary
  • Performance Program Bursary 

योग्यता 

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में  बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा 

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी। 

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

कॉस्ट ऑफ लिविंग 

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में कॉस्ट ऑफ लिविंग निम्न प्रकार से है:

सर्विसेजकॉस्ट प्रतिमाह
हॉल्स सेल्फ कैटर्ड£120 (INR 11 हजार)
हॉल्स कैटर्ड £160 (INR 14.5 हजार)
प्राइवेट रेंटेड हाउस£80 (INR 7.3 हजार)
लॉन्ड्री£10 (INR 950)
इंश्योरेंस£5 (INR 450)
फूड£35 (INR 3.2 हजार)
यूटिलिटी बिल्स £10 (INR 950)

प्लेसमेंट सुविधा

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में आपके लिए प्लेसमेंट की बेहद अच्छी सुविधा है। यूनिवर्सिटी में आप अपने लिए एक सेटिस्फाई करने वाली जॉब ढूंढ सकते हैं। यूनिवर्सिटी आपको जॉब प्लेसमेंट मिलने से लेकर उसके आगे की फॉर्मल रिक्वायरमेंट्स तथा पेपरवर्क को कंप्लीट करने में बहुत सकारात्मक रूप से मदद करती है। 

  • रहने के लिए एसिस्टैंस: आप प्लेसमैंट से पहले अपने घर जाकर भी रह सकते हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी उन विद्यार्थियों को भी रहने के लिए स्थान देती है जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं तथा प्लेसमेंट के इंतजार में हैं। 
  • ट्रैवल एसिस्टेंस: लॉफबोरो यूनिवर्सिटी आपको ट्रेवलिंग के लिए भी गाइड करती है की आपको अपनी प्लानिंग किस प्रकार करनी चाहिए। 
  • बेस्ट एंप्लॉयर: प्लेसमेंट के समय यूनिवर्सिटी आपको बेस्ट एंप्लॉयर ढूंढने में भी मदद करती है। यूनिवर्सिटी आपके कोर्स के अकॉर्डिंग आपके लिए सबसे बेस्ट जॉब प्राप्त करने में सहायता करती है। 
  • फैसिलिटीज: लॉफबोरो यूनिवर्सिटी तरफ से छात्रों के लिए प्लेसमेंट की प्रक्रिया को प्लेसमेंट जर्नी के रूप में तीन भागों में बांटा गया है: जो की है, लुकिंग फॉर ए प्लेसमेंट, आऊट ऑन प्लेसमेंट और रिटर्निंग फ्रॉम प्लेसमेंट। इसकी सहायता से आप अपने लिए बेस्ट विकल्प चुन सकते हैं तथा कुछ समय बाद अन्य विकल्पों की ओर भी जा सकते हैं। 

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी के कुछ पूर्व उल्लेखनीय छात्रों के नाम नीचे दिए गए हैं:

  • डेरेक एबॉट, फिजीसिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक
  • एड्रियन बैले, यूके मेंबर ऑफ पार्लियामेंट
  • स्टीव बैकली, जेवलिन थ्रोअर
  • डेनियल बैनेट, सिंगापुर फुटबॉलर
  • निक नाइट, इंग्लैंड इंटरनेशनल क्रिकेटर
  • सेम बिलिंग्स, इंग्लैंड और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट प्लेयर
  • एडम बिशप, ब्रिटेन के स्ट्रॉन्गगेस्ट मैन कंपीटीशन के विनर
  • विक्टोरिया क्लार्क, साइकोलॉजिस्ट
  • फ्रैन कॉटन, रग्बी प्लेयर
  • रॉबिन डेनिएल्स, इंजीनियर और एंटरप्रेन्योर 

FAQs 

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में कितने कैंपस है?

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी का सिर्फ एक कैंपस है जो की 440 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। 

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी की स्थापना हुए लगभग एक शताब्दी से भी अधिक समय हो चुका है। इसकी स्थापना वर्ष 1909 में हुई थी। 

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में की एक्सेप्टेंस रेट तथा मेल-फीमेल रेश्यो कितना है?

लॉफबोरो यूनिवर्सिटी की एक्सेप्टेंस रेट 68% है। तथा इसका मेल-फीमेल रेश्यो, 59:41 है। 

उम्मीद है मेरी लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा यदि आप भी लॉफबोरो यूनिवर्सिटी से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*