MCB की फुल फॉर्म मिनिएच्योर सर्किट ब्रेकर होती है। यह इलेक्ट्रॉनिक स्विच का एक प्रकार होता है जो स्वत: ही कार्य करता है।
MCB Full Form in Hindi
MCB Full Form in Hindi | मिनिएच्योर सर्किट ब्रेकर (Miniature Circuit Breaker) |
MCB के प्रकार
MCB निम्नलिखित प्रकार की होती है :
- टाइप A : इस तरह की एमसीबी 2 से 3 बार से अधिक करेंट का प्रवाह होने पर खुद ही सर्किट को ऑफ़ कर देती है।
- टाइप बी : इस तरह की एमसीबी 4 से 5 बार से अधिक करेंट का प्रवाह होने पर खुद ही सर्किट को ऑफ़ कर देती है।
- टाइप सी : इस तरह की एमसीबी 5 से 10 बार से अधिक करेंट का प्रवाह होने पर खुद ही सर्किट को ऑफ़ कर देती है।
- टाइप डी : इस तरह की एमसीबी 10 से तीन 20 बार से अधिक करेंट का प्रवाह होने पर खुद ही सर्किट को ऑफ़ कर देती है।
- टाइप के : इस तरह की एमसीबी 8 से 12 बार से अधिक करेंट का प्रवाह होने पर खुद ही सर्किट को ऑफ़ कर देती है।
MCB प्रयोग करने के लाभ
MCB प्रयोग का करने के कई लाभ होते हैं :
- ये बजट के अंदर आ जाती हैं और इन्हें बार बार प्रयोग में लाया जा सकता है।
- मोटर फीडर्स में 100 अम्पायर्स तक की MCB प्रयोग की जा सकती है।
- MCB फ्यूज़ की तुलना में अधिक सुरक्षित होती हैं।
उम्मीद है,MCB Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।