KGMU Full Form in Hindi : ‘केजीएमयू’ का फुल फॉर्म किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George’s Medical University) है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George’s Medical University), लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित है। जोकि एक आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय है। इस महाविद्यालय की स्थापना 1911 में हुई थी और यह भारत एवं उत्तर प्रदेश के अन्य उत्कृष्ट आयुर्विज्ञान संस्थानों में से एक है। किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 16 सितंबर 2002 में विश्वविद्यालय की उपाधि दी गई। MBBS किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सबसे प्रमुख कोर्स डिग्री में से एक है।
KGMU Full Form in Hindi : ‘केजीएमयू’ का फुल फॉर्म
KGMU Full Form in Hindi | किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George’s Medical University) |
KGMU का इतिहास और उसके बारे में कुछ तथ्य
1906 में प्रिंस ऑफ वेल्स द्वारा इसकी आधारशिला रखी गई थी, वहीं पहले मेडिकल सत्र का काम अक्टूबर 1911 में शुरू हुआ था। किंग जॉर्ज अस्पताल का औपचारिक उद्घाटन अस्पताल के सामने गोमती नदी पर नए पुल के उद्घाटन के साथ जनवरी 1914 में वायसराय लॉर्ड हार्डिंग द्वारा किया गया था। इस पुल ने 1780 में राजा आसफ-उद-दौला द्वारा निर्मित एक प्राचीन पुल का स्थान लिया था, जिसे 1911-12 में ही ध्वस्त कर दिया गया था।
इमारतों के वास्तुकार सर स्विंटन जैकब थे और इसकी विशेषताओं को इंडो-सरसेनिक शैली में डिजाइन किया गया था। ताकि अवध की इस राजधानी की प्राचीन और शाही इमारतों और नवाब आसफ-उद-दौला के इमामबाड़े या मकबरे के अनुरूप बनाया जा सके, जो कॉलेज के ठीक बगल में स्थित है और इसका निर्माण 1784 में हुआ था। अस्पताल और कॉलेज भवन की कुल लागत लगभग 30 लाख INR थी।
वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर लगभग 100,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, मनोचिकित्सा, न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, रुमेटोलॉजी, जेरिएट्रिक मेंटल हेल्थ, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, चेस्ट मेडिसिन, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी कार्डियोथोरेसिक सर्जरी वर्तमान में चेस्ट मेडिसिन भवन में है। साथ ही माइक्रोबायोलॉजी के साथ पैथोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री के साथ फिजियोलॉजी भी है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको KGMU Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।