ENT Full Form in Hindi ईयर नोज़ थ्रोट (Ear Nose Throat) है। ईएनटी चिकित्सा का एक विभाग है जो कान, नाक और गले से संबंधित विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज करते हैं। ईएनटी डॉक्टरों को ओटोलरींगोलॉजिस्ट कहा जाता है। इस ब्लॉग में, हम ईएनटी के बारे में अधिक जानेंगे और इससे जुड़ी हर चीज को जानेंगे।
ENT Full Form in Hindi
ENT Full Form in Hindi | ईयर नोज़ थ्रोट (Ear Nose Throat) |
ENT क्या है?
कान, नाक और गला से संबंधित बीमारी को ईएनटी (ENT) कहते हैं। बता दें कि कान, नाक और गला शरीर के ऐसे अंग हैं जो एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। ऐसे में अगर इन तीनों में से किसी एक अंग में समस्या होती है तोडॉक्टर तीनों अंगों की जांच करते हैं।
ईएनटी डॉक्टर किन किन समस्याओं का इलाज करते हैं?
ईएनटी डॉक्टर निम्नलिखित समस्याओं का इलाज करते हैं :
- कान सम्बन्धी समस्याएं जिसमें सुनने में कमी (Hearing loss), कान का संक्रमण (Ear infections), कान में बजना (Tinnitus) शामिल है।
- चक्कर आना (dizzinеss)
- नाक सम्बन्धी समस्याएं
- साइनस संक्रमण (Sinus infections)
- एलर्जी (Allergies)
- गला सम्बन्धी समस्याएं जिसमें टॉन्सिलिटिस (Tonsillitis) शामिल है।
- श्वास सम्बन्धी समस्याएं
- स्लीप एपनिया (Sleep apnea)
- बोलने में परेशानी जिसमें वाणी विकार (Voice disorders) शामिल है।
- सिर और गर्दन सम्बन्धी समस्याएं जिसमें गर्दन का दर्द (Neck ache) और सिर और गर्दन का कैंसर (Head and neck cancer) शामिल है।
संबंधित आर्टिकल्स
उम्मीद है, ENT Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।