Current Affairs Quiz in Hindi: 29 नवंबर 2024 – फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 29 November 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 29 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में प्रथम विश्व पैरा पूमसे ताइक्‍वांडो चैंपियनशिप, मिजोरम के नवनियुक्त मुख्य सचिव, अंतर्राष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव, एशियाई विकास बैंक, ‘एकलव्य’ डिजिटल प्लेटफॉर्म, 13वें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन और 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 29 नवंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. बहरीन के मनामा में आयोजित प्रथम विश्व पैरा पूमसे ताइक्‍वांडो चैंपियनशिप में किस भारतीय एथलीट ने कांस्‍य पदक जीता है?

(A) मीनाक्षी जोशी 
(B) रिनचेन यूडॉल
(C) अंजलि श्रीवास्तव
(D) सौम्या चक्रवर्ती

2. मिजोरम के नवनियुक्त मुख्य सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?

(A) खिल्ली राम मीना
(B) अनिरुद्ध मोहन 
(C) कैलाश कुमार 
(D) विनय सिन्हा 

3. अंतर्राष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) नई दिल्ली 
(B) पटना 
(C) कुरूक्षेत्र 
(D) उज्जैन 

4. एशियाई विकास बैंक का 11वां अध्यक्ष किसे चुना गया है?

(A) मासातो कांडा
(B) मासात्सुगु असकावा
(C) इराकली गरिबश्विली
(D) कीथ केलॉग 

5. ‘एकलव्य’ डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किसने किया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) अमित शाह 
(C) अजीत डोभाल
(D) उपेंद्र द्विवेदी 

6. 13वें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) वाराणसी
(B) भोपाल  
(C) शिलांग 
(D) कोलकाता 

7. 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म ने गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता है?

(A) लंपन
(B) क्रॉसिंग
(C) टॉक्सिक
(D) ड्राई सीजन 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (B) रिनचेन यूडॉल

लद्दाख के करगिल की बोधखरबू की पैरा एथलीट ‘रिनचेन यूडॉल’ ने बहरीन के मनामा में आयोजित प्रथम विश्व पैरा पूमसे ताइक्‍वांडो चैंपियनशिप में कांस्‍य पदक जीता है। बता दें कि 23 देशों के 140 एथलीटों की वरिष्‍ठ महिला श्रेणी में खेलते हुए रिनचेन ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं ताइक्‍वांडो में यह उपलब्धि हासिल करने वाली वे लद्दाख की पहली एथलीट हैं। 

2. (A) खिल्ली राम मीना

हाल ही में केंद्र सरकार ने एजीएमयूटी कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ‘खिल्ली राम मीना’ को मिजोरम का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वह रेणु शर्मा का स्थान लेंगे। इससे पहले श्री मीना, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। 

3. (C) कुरूक्षेत्र 

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में 28 नवंबर से ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’ (International Gita Mahotsav 2024) शुरू हुआ है। यह महोत्सव 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। गीता महोत्सव का उद्देश्य भगवद गीता की शिक्षाओं को बढ़ावा देना है। 

4. (A) मासातो कांडा

एशियाई विकास बैंक (ADB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सर्वसम्मति से ‘मासातो कांडा’ (Masato Kanda) को 11वां अध्यक्ष चुना है। वर्तमान में मासातो कांडा, जापान के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के विशेष सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। वह अगले साल फरवरी में मासात्सुगु असकावा की जगह पदभार ग्रहण करेंगे।

5. (D) उपेंद्र द्विवेदी 

थल सेना अध्‍यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ का 28 नवंबर को नई दिल्‍ली में शुभारंभ किया है। आपको बता दें कि थल सेना के श्रेणी ‘A’ के 17 प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के 96 पाठ्यक्रम इस प्लेटफॉर्म पर होस्ट किए गए हैं।

6. (A) वाराणसी

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी में ‘13वें राष्ट्रीय बीज सम्मेलन’ का उद्घाटन किया हैं। वाराणसी में IRRI-SARC में 28 से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाले तीन दिन के सम्मेलन में विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के प्रमुखों, शोध विद्वानों और किसानों सहित 700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। वे बीज क्षेत्र में प्रमुख मुद्दों और प्रगति पर विचार-विमर्श करेंगे।

7. (C) टॉक्सिक

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्‍कार सौले बिलुवाइट द्वारा निर्देशित लिथुआनियाई फिल्म ‘टॉक्सिक’ को दिया गया है। 

यह भी पढ़ें – 29 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 29 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*