बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम क्या है और इसे करने के लिए योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम

एक बिज़नेस एनालिस्ट का पद विभिन्न कार्यों और जिम्मेदारियों का एक व्यापक मिश्रण है। इस क्षेत्र में प्रोडक्ट की आवश्यकताओं का आकलन करना, कंपनी के प्रदर्शन का एनालिसिस करना, प्रोसेस फ्लो में सुधार के साथ-साथ फाइनेंशियल और अकाउंटिंग पर अंतर्दृष्टि प्रदान करना शामिल है। इसके इस साथ ही एक बिजनेस एनालिस्ट सेल्स, फाइनेंस, स्ट्रेटजी, ह्यूमन रिसोर्स, ऑपरेशंस और आईटी विभागों के एक साथ समन्वय के साथ काम करने के लिए एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में कार्य करता है। विश्व के कई बड़े देशों में यह सबसे अधिक खोजी जाने वाली जॉब प्रोफाइल बन गई है। बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम कोर्स करने के बाद आप एक बिजनेस एनालिस्ट के रूप में कार्य कर सकते हैं। इस ब्लॉग में बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स के बारे में बताया गया है इस कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक पढ़ें।  

कोर्स का नामबीकॉम इन मैनेजमेंट बिज़नेस एनालिटिक्स
कोर्स का लेवलअंडर ग्रेजुएट 
अवधि3 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की एवरेज फीस INR 2 लाख से 10 लाख
एंट्रेंस एग्जाम JEE mains, JEE Advance, VITEEE, BIT SAT
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SATACT
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी,
हावर्ड यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज महात्मा एजुकेशनल सोसायटी पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस,सीएचएम कॉलेज
जॉब प्रोफाइल बिज़नेस एनालिस्ट, डाटा एनालिस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, मैनेजमेंट कंसलटेंट
टॉप रिक्रूटर्सMicrosoft, Wipro, DELL, Accenture, CTS
This Blog Includes:
  1. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम क्या होता है?
  2. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम क्यों चुनें?
  3. स्किल्स 
  4. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड
  5. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम का सम्पूर्ण सिलेबस
  6. बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स में पॉपुलर स्पेशलाइजेशन क्या हैं?
  7. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
  8. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
  9. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम करने के लिए योग्यता
  10. आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए
  11. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
  12. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम के लिए प्रवेश परीक्षा 
    1. विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
    2. भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 
    3. लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
  13. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम की तैयारी करने के लिए आवश्यक पुस्तकें 
  14. बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम करने के बाद करियर स्कोप
  15. टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज
  16. जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज 
  17. FAQs

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम क्या होता है?

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम तीन वर्ष की अवधि वाला बैचलर डिग्री प्रोग्राम है। बैचलर ऑफ कॉमर्स इन बिजनेस एनालिटिक्स आपको कॉमर्स और डेटा एनालिटिक्स के ज्ञान का एक अच्छा संतुलन प्रदान करता है। यह कोर्स स्किल ओरिएंटेड है, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, टैक्सैशन, अकाउंटिंग, ऑडिटिंग और स्टेटिस्टिक्स के सभी पहलुओं पर विद्यार्थियों को आवश्यक ज्ञान प्रदान करता है।  यह कोर्स विद्यार्थियों को डाटा ड्रिवन डिसीजन लेने और बिजनेस एनालिसिस पर एक विस्तारित ध्यान केंद्रित करता है और कैंडिडेट्स को फाइनेंस, आईटी में नौकरियों के लिए तैयार करता है।

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम क्यों चुनें?

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम कोर्स को क्यों चुनें इसके लिए मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • विद्यार्थी इस कोर्स को करने के बाद में बिज़नेस एनालिस्ट के रूप में सफलतापूर्वक काम कर सकते हैं। इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद उम्मीदवार डेटा एनालिस्ट और इससे संबंधित सभी प्रकार की अवधारणाओं से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। 
  • इस कोर्स के बाद विद्यार्थी डाटा साइंटिस्ट के रूप में भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं, बिजनेस प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने और स्ट्रेटजी बनाने के लिए विभिन्न स्रोतों से एकत्र किए गए डेटा के माध्यम से अपने प्रयासों में योगदान दे सकते हैं। 
  • कैंडिडेट्स न सिर्फ बिजनेस एनालिस्ट बल्कि डेटा आर्किटेक्ट के रूप में भी काम कर सकते हैं और ऑर्गनाइजेशन और कॉर्पोरेशन की जरूरतों और आवश्यकताओं के अनुसार डेटा को डिफाइन और रेगुलेट करने में मदद कर सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी किसी भी बिजनेस में बिज़नेस एनालिस्ट के पद पर कार्य करते हुए अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद किसी भी विद्यार्थी को आसानी से INR 5 लाख से 7 लाख तक एवरेज सैलरी पैकेज प्राप्त हो सकता है।  
  • इस कोर्स के बाद उम्मीदवारों को डेटा एडमिनिस्ट्रेटर्स के रूप में नियोजित किया जाता है तथा विभिन्न स्रोतों के माध्यम से डेटा को सुरक्षित करने के लिए अथक रूप से काम करते हैं और बिज़नेस ऑर्गनाइजेशंस के अन्य डिपार्टमेंट्स और डिविजिंस को डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इसे आसानी से उपलब्ध कराते हैं।

स्किल्स 

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स निम्न प्रकार से है:

  • इंटरपर्सनल स्किल्स
  • कम्युनिकेशन और मोटिवेशन 
  • ऑर्गनाइजेशन और डेलिगेशन
  • फॉरवर्ड प्लानिंग और स्ट्रेटेजिक थिंकिंग
  • प्रोब्लम सॉल्विंग और डिसीजन मेकिंग
  • कमर्शियल अवेयरनेस
  • मेंटरिंग
  • प्रोब्लम सॉल्विंग 

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

बीकॉम बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स को करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है जिसकी सहायता से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं-

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय कॉमर्स और अकाउंटिंग होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद बिजनेस एनालिटिक्स करने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर CUET, DUET तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SAT, ACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप बिजनेस एनालिटिक्स में बीकॉम डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त  करने के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: बिजनेस एनालिटिक्स में बीकॉम के बाद आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम का सम्पूर्ण सिलेबस

बीकॉम बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स की अवधि 3 वर्ष है इस कोर्स का संपूर्ण सिलेबस नीचे सारणी में दिया गया है-

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
एनवायरनमेंटल स्टडीज/ बेसिक कंप्यूटर स्किल्स एनवायरनमेंटल स्टडीज/ बेसिक कंप्यूटर स्किल्स 
इंग्लिश 1इंग्लिश 2
सेकंड लैंग्वेज 1- हिंदी, संस्कृत, अरेबिक, फ्रेंच सेकंड लैंग्वेज -2 हिंदी, संस्कृत, अरेबिक, फ्रेंच 
फाइनेंशियल अकाउंटिंगफाइनेंशियल अकाउंटिंग
बिज़नेस ऑर्गनाइजेशन एंड मैनेजमेंटबिज़नेस लॉज 
डाटा ड्रीवन डिसीजन मेकिंग डाटा एनालिस्टिक्स एसेंशियल
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
कम्युनिकेशन स्किल्स/ प्रोफेशनल स्किल्सलीडरशिप एंड मैनेजमेंट स्किल्स/ यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज 
प्रिंसिपल्स ऑफ इंश्योरेंस/ फाउंडेशन ऑफ डिजिटल मार्केटिंग एंड वेब डिजाइन प्रैक्टिस ऑफ लाइफ एंड जनरल इंश्योरेंस/ सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एंड ऑनलाइन एडवरटाइजिंग
सेकंड लैंग्वेज 3- हिंदी, संस्कृत, अरेबिक, फ्रेंचसेकंड लैंग्वेज 4- हिंदी, संस्कृत, अरेबिक, फ्रेंच
एडवांस अकाउंटिंगबिज़नेस स्टेटिस्टिक्स -2
बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स -1इनकम टैक्स 
डाटा एनालिस्टिक्स मॉडलिंगफोरकास्टिंग एंड प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स
सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
बिज़नेस इकोनॉमिक्स/ एडवांस एस्पेक्ट्स ऑफ इनकम टैक्स सेकंड लैंग्वेज 6- हिंदी, संस्कृत, अरेबिक, फ्रेंच
सेकंड लैंग्वेज 5- हिंदी, संस्कृत, अरेबिक, फ्रेंचकॉस्ट कंट्रोल एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग/ फाइनेंशियल कंट्रोल/ इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग 
कॉस्ट अकाउंटिंग/ फाइनेंशियल प्लानिंग एंड परफॉर्मेंस/ इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंगथ्योरी एंड प्रैक्टिस ऑफ जीएसटी/ फाइनेंशियल डिसीजन मेकिंग/ इंटरनेशनल ऑडिटिंग
कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग/ फाइनेंशियल डिसीजन मेकिंग/ इंटरनेशनल टैक्स एंड रेगुलेशन बिज़नेस एप्लीकेशंस ऑफ इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज, कॉरपोरेट गवर्नेंस/ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट
एडवांस्ड डाटा विजुअलाइजेशन/ एडवांस कॉरपोरेट अकाउंटिंग/ फाइनेंशियल मैनेजमेंटरिसर्च मेथोडोलॉजी एंड प्रोजेक्ट रिपोर्ट

बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स में पॉपुलर स्पेशलाइजेशन क्या हैं?

बी कॉम बिजनेस एनालिटिक्स में कुछ मुख्य स्पेशलाइजेशन निम्न हैं-

  • फाइनेंस
  • इंडस्ट्रियल एंड कंपनी
  • लॉ 
  • बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • मैथमेटिक्स
  • इकोनॉमिक्स

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

  • महात्मा एजुकेशनल सोसायटी पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस
  • सीएचएम कॉलेज
  • S.I.E.S. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स
  • मुलुंद कॉलेज ऑफ कॉमर्स
  • एमएमके कॉलेज ऑफ कॉमर्स
  • हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स
  • कृष्णचंद चेल्लाराम कॉलेज
  • एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स 

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम करने के लिए योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से बिजनेस एनालिटिक्स में  बीकॉम का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय कॉमर्स एंड अकाउंटिंग होने चाहिए।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम के लिए प्रवेश परीक्षा 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • BHU CET
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • OUAT ET
  • CUCET
  • IPU CET 
  • BU MAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम की तैयारी करने के लिए आवश्यक पुस्तकें 

इयूस कोर्स के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
फाइनेंशियल अकाउंटिंगकपलन यहां से खरीदें 
जनरल एंड एनवायरनमेंटल स्टडीजपैनेसिया पब्लिकेशन इंडियायहां से खरीदें 
बिजनेस कम्युनिकेशनमधुमति एम कुलकर्णी, रमेश पत्तनशेट्टीयहां से खरीदें 
कॉस्ट अकाउंटिंग: थ्योरी एंड प्रैक्टिसभाबातोश बैनर्जीयहां से खरीदें 
इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल अकाउंटिंगटी हॉर्नग्रेन चार्ल्स, एल सुंदरन गैरी यहां से खरीदें 

बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम करने के बाद करियर स्कोप

बिजनेस एनालिटिक्स में बीकॉम बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद आप अपनी पसंद की नौकरी करना चुन सकता हैं।   आप आगे के लिए हायर एजुकेशन कोर्सेज का विकल्प भी चुन सकते हैं। बिजनेस एनालिटिक्स में बीकॉम में बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद कुछ सबसे पसंदीदा कोर्सेज में शामिल हैं:

  • मास्टर ऑफ बिजनेस एनालिटिक्स:  बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर डिग्री कोर्स एम.कॉम का विकल्प भी चुन सकते हैं, जो बिजनेस एनालिटिक्स में हायर लेवल की डिग्री है।
  • एमबीए: जैसा कि आप जानते ही होंगे की एमबीए पूरे विश्व मैं मैनेजमेंट के लिए सबसे अच्छी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीज में से एक है। आप इसे भी चुन सकते हैं।

टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज

बिजनेस एनालिटिक्स में बीकॉम के बाद टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • TATA 
  • CISCO
  • Microsoft
  • Wipro
  • DELL
  • Accenture
  • CTS
  • TCS
  • HP
  • LG
  • Mahindra 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज 

Glassdoor.in के अनुसार बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स के बाद प्राप्त होने वाली जॉब प्रोफाइल तथा एवरेज सैलरी पैकेज निम्न प्रकार से हैं:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज (INR)
बिज़नेस एनालिस्ट5 लाख से 6 लाख
डाटा एनालिस्ट3.5 लाख से 4.5 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजर8 लाख से 10 लाख 
मैनेजमेंट कंसलटेंट6 लाख से 8 लाख
फोरेंसिक अकाउंटेंट6 लाख से 8 लाख

FAQs

बिजनेस एनालिटिक्स में बीकॉम कोर्स के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

बिजनेस एनालिटिक्स में बीकॉम कोर्स विश्व की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज निम्न हैं-
1.स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
2. हावर्ड यूनिवर्सिटी
3. यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया
4. जेम्स मेडिसिन यूनिवर्सिटी
5. लंदन बिजनेस स्कूल
6.यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड

बिजनेस एनालिटिक्स में बीकॉम कोर्स की अवधि कितनी है और इसका एग्जामिनेशन टाइप क्या है?

इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष है और बी कॉम बिजनेस एनालिटिक्स का एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम है। 

इंडिया में बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स की एवरेज फीस कितनी है?

इंडिया में बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स की एवरेज फीस INR 10 हज़ार से 1 लाख तक है। 

बिजनेस एनालिटिक्स स्टडीज कोर्स के बाद टॉप रिक्रूटमेंट एरिया कौनसे हैं? 

बीकॉम बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स के बाद आप विभिन्न प्राइवेट मैनेजमेंट सेक्टर में और मल्टी नेशनल कंपनीज में अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको बिज़नेस एनालिटिक्स में बीकॉम के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अन्य महत्वपूर्ण हिंदी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*