बीएससी स्पोर्ट्स साइंस में कैसे बनाएं करियर?

1 minute read
बीएससी स्पोर्ट्स साइंस
Source – Creativeart

एक खिलाड़ी के लिए शारीरिक फिटनेस कितनी ज़रूरी है ये हम सबको पता है। लेकिन इन सबके साथ यह भ्रान्ति भी है कि एथलेटिक्स या खेल में प्रोफेशनल करियर के लिए शिक्षा उपयोगी नहीं है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है शिक्षा हर क्षेत्र में ज़रूरी होती है। फिर चाहे आपको कोच बनना हो स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए करना हो या बीएससी स्पोर्ट्स साइंस शिक्षा की अपनी महत्ता है। बीएससी स्पोर्ट्स साइंस के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

कोर्स बीएससी स्पोर्ट्स साइंस
अवधि3 वर्ष
पात्रताकिसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से 10+2
प्रवेश प्रक्रियाएंट्रेंस एग्ज़ाम आधारित और मेरिट आधारित आधारित 
टॉप विश्वविद्यालय-स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
-सिंघुआ विश्वविद्यालय

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस क्या है?

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस किसी भी स्ट्रीम के छात्र द्वारा किया जाने वाला 3 साल का बैचलर डिग्री कोर्स है। यह उन एथलीटों और फिटनेस विशेषज्ञों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया कोर्स है, जो शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में एक शैक्षिक करियर बनाना चाहते हैं। शारीरिक शिक्षा को एडवांस लेवल पर लागू करना, स्पोर्ट्स साइंस एथलेटिक गतिविधियों से संबंधित है। 

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस की पढ़ाई क्यों करें?

स्पोर्ट्स साइंस में करियर बनाने की योजना बनाने वालों के लिए यह कोर्स बेहद फायदेमंद है। आइए इसके बारे में और जानें-

  • यह खेल, व्यायाम, इवेंट मैनेजमेंट, हेल्थ कॉउंसलिंग और वेलफेयर प्रमोशन जैसे खेल क्षेत्रों में करियर के कई अवसर प्रदान करता है। 
  • यह आपको खेल के कॉम्पिटिटर उद्योग में अपनी पेशेवर प्रोफ़ाइल बनाने में मदद करता है। 
  • आप व्यायाम, ट्रैनिंग जैसी गतिविधियों का मैनेजमेंट करते हुए मानव शरीर के बारे में सीखते हैं। 
  • खेल से संबंधित रिसर्च और एनालिसिस स्किल का संचालन करने में आपकी सहायता करता है। 
  • आप स्पोर्ट्स दुनिया में एक लम्बा संपर्क क्षेत्र बना सकते हैं। 

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस में पढ़ाए जाने वाले विषय 

स्पोर्ट्स साइंस तंदुरुस्ती और फिटनेस-केंद्रित विषयों पर केंद्रित है, जो सभी प्रकार के डोमेन से प्राप्त होते हैं-चाहे वह मनोवैज्ञानिक हो या शारीरिक। व्यक्ति उन विषयों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं जिनमें वे अपना करियर विकसित करना चाहते हैं, जैसे कि स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन का एक उत्साही छात्र एक न्यूट्रिशनिस्ट के रूप में अपना करियर बनाने के लिए देख सकता है। दुनिया भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बीएससी स्पोर्ट्स साइंस के तहत पेश किए जाने वाले कुछ मुख्य विषय यहां दिए गए हैं-

स्पोर्ट न्यूट्रिशन ग्रुप डायनामिक्स स्किल एक्वीजीशन हेल्थी एजिंग 
ह्यूमन फिजियोलॉजी रिसर्च इन SHESबायोमैकेनिक्स साइकोलॉजिकल स्किल 
स्पोर्ट एंड एक्सरसाइज फिजियोलॉजी साइकोमोटर बिहेवियर मोटर कंट्रोल एंड लर्निंग साइकोलॉजी ऑफ़ स्पोर्ट परफॉरमेंस 
परसेप्शन एंड एक्शन एप्लाइड स्पोर्ट साइकोलॉजी स्ट्रेस एंड परफॉरमेंस एक्सरसाइज साइकोलॉजी 
फिजियोलॉजी ऑफ़ इलीट परफॉरमेंस एक्सरसाइज फॉर क्लीनिकल पॉपुलेशन पर्सनेलिटी एंड इंडिविजुअल डिफरेंस एक्सपीडिशन 
इश्यूज इन स्पोर्ट्स, एक्सरसाइज एंड आउटडोर एक्टिविटीज एनवायर्नमेंटल फिजियोलॉजी-हाई एल्टीट्यूड एनवायर्नमेंटल फिजियोलॉजी एक्सट्रीम फिजियोलॉजिकल असेसमेंट ऑफ़ स्किल 

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस कोर्स कराने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ 

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस कोर्स प्रदान करने वाले दुनिया के टॉप विश्वविद्यालय यहां दिए गए हैं-

विश्वविद्यालयदेशरैंकिंग
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालयअमेरिका 5
शिघुआ विश्वविद्यालयचीन15
कोलम्बिया विश्वविद्यालयअमेरिका 18
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्सअमेरिका 22
टोरोन्टो विश्वविद्यालयकनाडा24
एडिनबर्ग विश्वविद्यालययूके26
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालयकनाडा27
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, डेविसअमेरिका 27
सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालयसिंगापुर29
मिशिगन विश्वविद्यालय-एन अर्बोरोअमेरिका 30

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस कोर्स कराने वाले भारत की टॉप कॉलेज

यहां भारत के टॉप कॉलेज हैं, जो स्पोर्ट्स साइंस में बैचलर्स डिग्री प्रदान कर रहे हैं-

  • मणिपाल विश्वविद्यालय
  • डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय
  • श्री राम चरण मेडिकल कॉलेज
  • श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज
  • आरआईएमटी विश्वविद्यालय
  • एसजीटी विश्वविद्यालय

योग्यता 

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस की पढ़ाई करने के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं:

  • बीएससी स्पोर्ट्स साइंस करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई अच्छे अंकों से पास की हो।  
  • देश और विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज़  

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस के बाद करियर 

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस एक करियर-विशिष्ट कोर्स है, जो केवल उन लोगों द्वारा चुना जाता है जो विभिन्न संगठनों के साथ विभिन्न स्तरों पर खेल और शारीरिक फिटनेस में अपना करियर बनाना चाहते हैं। मानव शरीर क्रिया विज्ञान, खेल और फिटनेस के विशेषज्ञ व्यक्तियों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि लोग तेजी से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते जा रहे हैं। खेल केंद्रों से लेकर व्यायामशालाओं तक, बीएससी स्पोर्ट्स साइंस ग्रेजुएटस के लिए कुछ प्रमुख रोजगार क्षेत्र हैं-

  • एक्सरसाइज फिजियोलॉजिस्ट 
  • पर्सनल ट्रेनर 
  • इवेंट मैनेजर 
  • आउटडोर एक्टिविटीज मैनेजर 
  • स्पोर्ट्स थेरेपिस्ट 
  • परफॉरमेंस एनालिस्ट 
  • न्यूट्रिशनिस्ट 
  • स्पोर्ट्स कोच 
  • फिटनेस सेंटर मैनेजर 
  • स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ऑफिसर 

FAQs 

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस कितने वर्ष का कोर्स है?

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस 3 वर्ष का कोर्स है। 

क्या बीएससी स्पोर्ट्स साइंस की पढ़ाई विदेश से भी कर सकते है?
जी हाँ, बीएससी स्पोर्ट्स साइंस की पढ़ाई विदेश से भी कर सकते है, इसके लिए कुछ यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार है:
1 स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
2 शिघुआ विश्वविद्यालय
3 कोलम्बिया विश्वविद्यालय
4 कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स
5 टोरोन्टो विश्वविद्यालय

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस क्या है?

बीएससी स्पोर्ट्स साइंस किसी भी स्ट्रीम के छात्र द्वारा किया जाने वाला 3 साल का बैचलर डिग्री कोर्स है। यह उन एथलीटों और फिटनेस विशेषज्ञों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया कोर्स है, जो शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में एक शैक्षिक करियर बनाना चाहते हैं। शारीरिक शिक्षा को एडवांस लेवल पर लागू करना, स्पोर्ट्स साइंस एथलेटिक गतिविधियों से संबंधित है।

उम्मीद है कि हमारे आज के ब्लॉग से आपको बीएससी स्पोर्ट्स साइंस कोर्स के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आप भी विदेश में बीएससी स्पोर्ट्स साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ ऊपर दी गई सभी सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*