Affiliate Marketing Course in Hindi: एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स क्या है और कैसे करें?

3 minute read
Affiliate Marketing Course in Hindi (2)

Affiliate Marketing Course in Hindi : एफिलिएट मार्केटिंग के सभी पहलुओं को छात्रों को समझाने के लिए डिजाइन किया गया है। जो लोग मार्केटिंग में अपना करियर स्थापित करने की इच्छा रखते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह अभी भी विकास के चरण में हैं और कई इनफ्लुएंसर एफिलिएट मार्केटिंग को ही ज्यादा अपना रहे हैं। ऑनलाइन सेलिंग ट्रेंड्स ने कई प्रकार के ऑनलाइन बिजनेस को काफी बढ़ावा दिया है। विभिन्न ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए भी आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्विस मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे नए क्षेत्र इस डोमेन से उभर रहे हैं। इन मार्केटिंग तरीकों में एफिलिएट मार्केटिंग एक उच्च विकल्प है जो युवाओं में काफी लोकप्रिय है। यदि आप भी एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स करना चाहते हैं तो इस ब्लाॅग में Affiliate Marketing Course in Hindi के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

कोर्स एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स 
कोर्स स्तर डिप्लोमा, यूजी और पीजी 
प्रमुख कोर्स BBA in Marketing– BA( Hons) in Digital Marketing- B.Sc in Digital Marketing
योग्यता10+2 व प्रवेश परीक्षा 
स्किल्सटेक्निकल स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, मैथमेटिकल स्किल्स, एडाप्टेबिलिटी आदि।
जॉब प्रोफाइल एफिलिएट मार्केटिंग मैनेजर- चैनल मार्केटिंग मैनेजर- एफिलिएट मार्केटिंग एनालिस्ट
टॉप रिक्रूटर्स Amazon Associates, eBay, Reseller Club, Flipkart Affiliate, Snapdeal आदि।
सैलरी INR 2-10 लाख/सालाना।
This Blog Includes:
  1. एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
  2. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स क्यों करें?
  3. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए स्किल्स क्या चाहिए?
  4. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स (Affiliate Marketing Course in Hindi) क्या हैं?
  5. फ्री एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स (Free Affiliate Marketing Course in Hindi) क्या हैं?
  6. टॉप ऑफलाइन एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स कौन से हैं?
  7. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी है?
  8. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए भारतीय विश्वविद्यालय कौन से हैं?
  9. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
  10. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
  11. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
  12. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन सी हैं?
  13. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स कौन सी हैं?
  14. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स पूरा करने के बाद करियर स्कोप
  15. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के बाद टाॅप रिक्रूटर्स कौन से हैं?
  16. FAQs

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Affiliate Marketing in Hindi वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक affiliate (कोई व्यक्ति, ब्लॉगर या इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर आदि) किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करके बिक्री बढ़ाने के लिए कमीशन कमाता है। ऐसे मार्केटर अपने ब्लॉग साइट्स, Instagram या YouTube जैसे ज्यादा ट्रैफिक वाले किसी प्लेटफॉर्म पर किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं। इसके द्वारा उस प्रोडक्ट की होने वाली प्रत्येक बिक्री से लाभ का एक हिस्सा अर्जित करते हैं। बिक्री को एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर एफिलिएट लिंक के माध्यम से ट्रैक किया जाता है।

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स क्यों करें?

हाल के वर्षों में एफिलिएट मार्केटिंग एक लोकप्रिय और आकर्षक क्षेत्र बन गया है, जिससे इसे कोर्स के माध्यम से सीखना एक आकर्षक कौशल बन गया है। एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स (Affiliate Marketing Course in Hindi) को चुनने के महत्वपूर्ण कारण यहां बताए जा रहे हैं-

  1. बढ़ता डिजिटल बाज़ार- ई-कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग उद्योग वैश्विक स्तर पर फल-फूल रहे हैं, जिससे उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एफिलिएट मार्केटर्स की महत्वपूर्ण मांग पैदा हो रही है।
    अधिक से अधिक व्यवसाय अपनी पहुँच का विस्तार करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम में निवेश कर रहे हैं।
  2. पैसिव इनकम की संभावना- एफिलिएट मार्केटिंग व्यक्तियों को उत्पादों को बढ़ावा देकर और उनके लिंक के माध्यम से की गई प्रत्येक बिक्री के लिए कमीशन अर्जित करके निष्क्रिय आय (Passive Income) अर्जित करने की अनुमति देता है। एक बार सिस्टम सेट हो जाने के बाद (उदाहरण के लिए, एक ब्लॉग या सोशल मीडिया चैनल), यह न्यूनतम निरंतर प्रयास के साथ आय उत्पन्न कर सकता है।
  3. काम की सुविधा- मार्केटिंग कहीं से भी काम करने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे यह फ्रीलांसरों, डिजिटल खानाबदोशों और साइड हसल की तलाश करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है।
  4. स्किल डेवलपमेंट- सिलेबस में एसईओ, सोशल मीडिया मार्केटिंग, एनालिटिक्स और ईमेल मार्केटिंग जैसे कौशल में महारत हासिल करने के लिए शामिल किया गया है।
  5. वर्तमान में ग्रोइंग करियर- एफिलिएट मार्केटिंग वर्तमान में एक ग्रोइंग करियर है। इसके ज़रिए आप एक अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। शर्त यह है कि आप इसके बारे में सब कुछ जानें और इसके लिए कोई भी ऑफलाइन मार्केटिंग कोर्स या Affiliate Marketing Course in Hindi Free का विकल्प आप चुन सकते हैं।

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए स्किल्स क्या चाहिए?

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स करने से पहले, कुछ आवश्यक स्किल्स और क्षमताएं होना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, इन स्किल्स को सीखना या कोर्स के दौरान विकसित करना भी संभव है। यहां स्किल्स के बारे में बताया जा रहा है-

    कंप्यूटर स्किल्समैथमेटिकल स्किल्स 
    एनालिटिकल स्किल्समल्टीटास्किंग
    कम्युनिकेशन स्किल्सप्रूफ रीडिंग
    ऑब्जर्वेशन स्किल्सरिसर्च स्किल्स।

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स (Affiliate Marketing Course in Hindi) क्या हैं?

    एथिकल हैकिंग कोर्स (Affiliate Marketing Course in Hindi) यहां दिए जा रहे हैं जिन्हें कंप्लीट करने के बाद आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं-

    कोर्स का प्रकारकोर्स का नामअवधियोग्यता (Eligibility)मुख्य विशेषताएं
    ऑनलाइन कोर्सAffiliate Marketing Mastery4-6 सप्ताहकोई विशेष योग्यता नहीं (शुरुआती के लिए)एफिलिएट मार्केटिंग के बेसिक्स, SEO, और कंटेंट स्ट्रेटेजी
    Digital Marketing and Affiliate Marketing6-8 सप्ताह12वीं पास (कंप्यूटर और इंटरनेट का बेसिक ज्ञान)एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल एडवरटाइजिंग और SEO स्ट्रेटेजी
    Affiliate Marketing for Beginners2-4 सप्ताहकोई योग्यता नहीं (शुरुआती उपयुक्त)एफिलिएट नेटवर्क्स का परिचय, ट्रैफिक बढ़ाना और सेल्स टेक्निक्स
    Affiliate Marketing Basics1-2 सप्ताहबेसिक डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञानएफिलिएट पार्टनरशिप और प्रमोशन टेक्निक्स
    LinkedIn Learning – Affiliate Marketing Strategies2-4 सप्ताहकोई विशेष योग्यता नहींप्रोडक्ट प्रमोशन, एनालिटिक्स और एफिलिएट रेवेन्यू मॉडल
    डिप्लोमा कोर्सडिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग6 महीने12वीं पासएफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म्स, सोशल मीडिया और SEO पर ध्यान
    एडवांस्ड डिप्लोमा इन एफिलिएट मार्केटिंग1 सालग्रेजुएशन या मार्केटिंग का बेसिक ज्ञानएफिलिएट नेटवर्क सेटअप, डेटा एनालिटिक्स और पे-पर-क्लिक एड्स
    डिग्री कोर्सBBA इन डिजिटल मार्केटिंग3 साल12वीं पास (किसी भी स्ट्रीम से)डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट स्ट्रेटेजी और ऑनलाइन बिजनेस
    MBA इन डिजिटल मार्केटिंग2 सालकिसी भी क्षेत्र में स्नातक (डिजिटल मार्केटिंग अनुभव लाभदायक)एफिलिएट मार्केटिंग मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग और ब्रांड प्रमोशन
    B.Sc इन डिजिटल मीडिया और एफिलिएट मार्केटिंग3 साल12वीं पासडिजिटल मार्केटिंग टूल्स, एफिलिएट प्लेटफॉर्म और कंटेंट क्रिएशन।

    फ्री एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स (Free Affiliate Marketing Course in Hindi) क्या हैं?

    एथिकल हैकिंग कोर्स (Free Affiliate Marketing Course in Hindi) यहां दिए जा रहे हैं जिन्हें कंप्लीट करने के बाद आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं-

    कोर्स का नामअवधियोग्यता (Eligibility)मुख्य विशेषताएंप्लेटफ़ॉर्म
    एफिलिएट मार्केटिंग फ्री कोर्स (YouTube)2-4 घंटेकोई विशेष योग्यता नहींएफिलिएट नेटवर्क का परिचय, प्रोडक्ट प्रमोशन, और बेसिक SEOYouTube (फ्री चैनल)
    डिजिटल मार्केटिंग और एफिलिएट गाइड1 सप्ताह12वीं पास और इंटरनेट का बेसिक ज्ञानएफिलिएट लिंक क्रिएशन, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया प्रमोशन(फ्री कोर्स)
    गूगल डिजिटल गेराज: ऑनलाइन मार्केटिंग फंडामेंटल्स40 घंटेकोई विशेष योग्यता नहींएफिलिएट मार्केटिंग, SEO, और ऑनलाइन एडवरटाइजिंगGoogle Digital Garage
    हबस्पॉट एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स2-3 घंटेबेसिक डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञानएफिलिएट लिंक प्रमोशन, ट्रैफिक बढ़ाना, और एनालिटिक्स(फ्री)
    कौशल विकास पोर्टल (NSDC – Skill India)3-5 घंटे10वीं/12वीं पासएफिलिएट मार्केटिंग के लिए ब्लॉगिंग और कंटेंट मार्केटिंग का उपयोगNSDC eSkill India (फ्री)
    Free Affiliate Marketing Basics1-2 घंटेकोई विशेष योग्यता नहींएफिलिएट नेटवर्क्स, कंटेंट मार्केटिंग और एसोसिएट प्रोग्राम्स(फ्री कोर्स)
    विकल्प एफिलिएट मार्केटिंग हिंदी कोर्स4-6 घंटेकंप्यूटर और इंटरनेट का बेसिक ज्ञानएफिलिएट लिंक सेटअप, टूल्स और नेटवर्क्स का परिचयविकल्प डिजिटल (YouTube)
    Free Trial (Affiliate Basics)1 महीना (फ्री ट्रायल)12वीं पास और अंग्रेजी/हिंदी समझने की क्षमताएफिलिएट प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाना, एडवरटाइजिंग, और पब्लिकेशन(फ्री ट्रायल)

    टॉप ऑफलाइन एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स कौन से हैं?

    आप विभिन्न डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बेसिक नॉलेज और स्किल्स हासिल कर सकते हैं। इन कोर्सेज की मदद से आप विभिन्न मार्केटिंग फील्ड्स में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। कुछ टॉप कोर्सेज की लिस्ट यहां दी जा रही है-

    Affiliate Marketing Course in Hindi (1) (1)

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी है?

    मार्केटिंग कोर्सेज के लिए टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट यहां दी जा रही है-

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए भारतीय विश्वविद्यालय कौन से हैं?

    भारत में एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, और इससे संबंधित विषयों को पढ़ाने वाले विश्वविद्यालय और संस्थान निम्नलिखित हैं। ये संस्थान डिजिटल मार्केटिंग के कोर्सेस के अंतर्गत एफिलिएट मार्केटिंग को शामिल करते हैं:

    क्रम संख्याविश्वविद्यालय/संस्थान का नामप्रमुख कोर्स
    1.इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस (ISB), हैदराबादDigital Marketing and Analytics Certification
    2.आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore)Digital Marketing Strategies
    3.दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University)Diploma in Digital Marketing
    4.अमेटी विश्वविद्यालय (Amity University)MBA in Digital Marketing
    5.सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (Symbiosis International University)Postgraduate Diploma in Digital Marketing
    6.एमिटी ऑनलाइन (Amity Online)Certification in Digital and Affiliate Marketing
    7.जेएनयू (Jawaharlal Nehru University)Digital Marketing and E-Commerce Courses
    8.एनआईआईटी (NIIT)Professional Diploma in Digital Marketing
    9.इग्नू (IGNOU)Certificate in Digital Marketing
    10.भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बैंगलोरOnline Digital Marketing Programs
    11.महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (MGU), केरलDiploma in E-Commerce and Digital Marketing
    12.भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्लीCertification in Online Marketing
    13.एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT-World Peace University)Bachelor’s in Digital Marketing and Analytics
    14.नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS)Certificate Program in Digital and Affiliate Marketing
    15.मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (Manipal University)MBA in Digital Marketing
    16.सेंट जेवियर कॉलेज (St. Xavier’s College), मुंबईDiploma in Digital Marketing
    17.पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (PTU)BBA in Digital Marketing
    18.लोवेली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)B.Sc in Digital Media and Marketing
    19.क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (Christ University), बेंगलुरुCertification in Online Marketing Strategies
    20.एमएसयू बड़ौदा (MSU Baroda)Short-Term Program in Affiliate Marketing.

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए योग्यता क्या है?

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स करने के लिए जरूरी योग्यता नीचे बताई गई है-

    • किसी भी ऑनलाइन कोर्स के लिए 10+2 ही प्रमुख योग्यता है। 
    • मार्केटिंग में प्रोफेशनल बैचलर्स कोर्सेस में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पूरा किया हो। इन कोर्सेज के लिए कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को अत्यधिक महत्व दिया जाता है।
    • कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। विदेश में बैचलर्स के लिए SAT या ACT स्कोर्स की मांग की जाती है।
    • मास्टर्स कोर्सेस के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से संबंधित डिग्री जैसे BBA, BMS या किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
    • मास्टर्स कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
    • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
    • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होते हैं।

    क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

    Affiliate Marketing Course in Hindi करने के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

    • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
    • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीज की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
    • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
    • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
    • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
    • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

    भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

    • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
    • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
    • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
    • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
    • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
    • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

    एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रॉसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स (Affiliate Marketing Course in Hindi) के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

    क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौन सी हैं?

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स (Affiliate Marketing Course in Hindi) में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं यहां दी जा रही हैं-

    UGATNPAT
    NPATIPMAT
    AUMATFEAT.

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स कौन सी हैं?

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स (Affiliate Marketing Course in Hindi) में पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें यहां दी गई हैं-

    पुस्तक खरीदने के लिए लिंक
    Affiliate Marketing by Mark Smith यहां से खऱीदें 
    Affiliate Marketing for Beginners by SSM Publication यहां से खऱीदें 
    Be a Social Media Millionaire by Deepak Bajaj यहां से खऱीदें 
    How to make Money by Affiliate Marketing by Micheal Shiva यहां से खरीदें 
    Affiliate Marketing Success by Ganesh Chaudhary यहां से खऱीदें

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स पूरा करने के बाद करियर स्कोप

    एक एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास विभिन्न कंपनियों के लिए काम करने और अपने करियर को गति देने के कई अवसर होते हैं। आप विभिन्न संगठनों, एजेंसियों, फर्मों से जुड़ सकते हैं और उनके लिए एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के बाद करियर के विकल्प (टेबल) यहां दी जा रही है-

    करियर विकल्पजिम्मेदारियांऔसत प्रारंभिक वेतन (INR/माह)आवश्यक कौशल
    एफिलिएट मार्केटर (Affiliate Marketer)एफिलिएट प्रोडक्ट्स का प्रमोशन और कमीशन अर्जित करना₹15,000 – ₹50,000SEO, कंटेंट मार्केटिंग, एफिलिएट नेटवर्क्स की समझ
    कंटेंट क्रिएटर (Content Creator)ब्लॉग, वीडियो, और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से प्रमोशन करना₹10,000 – ₹40,000क्रिएटिव राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, और सोशल मीडिया
    एफिलिएट मार्केटिंग मैनेजरएफिलिएट प्रोग्राम का प्रबंधन और नए एफिलिएट्स की भर्ती करना₹30,000 – ₹80,000कम्युनिकेशन, टीम मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स
    डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञएफिलिएट के साथ अन्य डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों को लागू करना₹25,000 – ₹60,000SEO, SEM, ईमेल मार्केटिंग, और PPC विज्ञापन
    सोशल मीडिया मैनेजरएफिलिएट प्रोडक्ट्स का सोशल मीडिया पर प्रमोशन करना₹20,000 – ₹50,000सोशल मीडिया रणनीति, ग्राफिक डिज़ाइन, और ट्रेंडिंग विषय
    SEO विशेषज्ञ (SEO Specialist)एफिलिएट वेबसाइट्स और कंटेंट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करना₹20,000 – ₹60,000कीवर्ड रिसर्च, ऑन-पेज और ऑफ-पेज SEO
    ई-कॉमर्स एफिलिएट स्पेशलिस्टई-कॉमर्स वेबसाइट्स के एफिलिएट पार्टनरशिप्स का प्रबंधन करना₹25,000 – ₹70,000ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म्स, एफिलिएट ट्रैकिंग
    ब्लॉगर या व्लॉगरएफिलिएट लिंक के साथ ब्लॉग या वीडियो कंटेंट बनाना₹15,000 – ₹50,000लेखन, वीडियो प्रोडक्शन, और मार्केटिंग रणनीति
    एफिलिएट नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटरएफिलिएट नेटवर्क की निगरानी और एफिलिएट्स की सहायता करना₹25,000 – ₹60,000एफिलिएट ट्रैकिंग सॉफ़्टवेयर, ग्राहक सहायता
    ईमेल मार्केटिंग विशेषज्ञएफिलिएट प्रोडक्ट्स के लिए ईमेल कैंपेन बनाना और चलाना₹20,000 – ₹50,000ईमेल टूल्स, कॉपीराइटिंग, और लीड जनरेशन
    एडवरटाइजिंग कंसल्टेंटएफिलिएट प्रोडक्ट्स के लिए पेड कैंपेन तैयार करना₹30,000 – ₹70,000गूगल ऐड्स, फेसबुक ऐड्स, डेटा एनालिटिक्स
    फ्रीलांस एफिलिएट मार्केटरस्वतंत्र रूप से एफिलिएट मार्केटिंग करना और कमीशन कमाना₹20,000 – ₹1,00,000+मल्टीटास्किंग, नेटवर्क बिल्डिंग, और समय प्रबंधन
    एफिलिएट टेक्निकल सपोर्टएफिलिएट प्रोग्राम्स के टेक्निकल इश्यू सॉल्व करना₹20,000 – ₹40,000टेक्निकल कौशल, सॉफ़्टवेयर ऑपरेशन, ग्राहक सहायता।

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के बाद टाॅप रिक्रूटर्स कौन से हैं?

    यहां एफिलिएट मार्केटिंग पेशेवरों के लिए या फिर (Affiliate Marketing Course in Hindi) के बाद भारत और विदेश में शीर्ष भर्ती करने वाली कंपनियों की सूची दी गई है:

    क्रम संख्याकंपनी का नामस्थान (Location)मुख्य फोकस क्षेत्र
    1Amazon Indiaभारत और अंतरराष्ट्रीयएफिलिएट प्रोग्राम, ई-कॉमर्स, और डिजिटल मार्केटिंग
    2Flipkartभारतएफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स पार्टनरशिप
    3Googleवैश्विक (USA, भारत, UK, अन्य)गूगल ऐड्स, एफिलिएट प्रमोशन
    4Facebook (Meta)वैश्विकसोशल मीडिया विज्ञापन और एफिलिएट प्रमोशन
    5Commission Junction (CJ Affiliate)वैश्विकएफिलिएट नेटवर्क मैनेजमेंट
    6ResellerClubभारत और एशियाएफिलिएट होस्टिंग और डिजिटल सर्विसेज
    7eBayवैश्विकएफिलिएट ई-कॉमर्स प्रमोशन
    8Shopifyवैश्विकई-कॉमर्स एफिलिएट इंटीग्रेशन
    9ShareASaleवैश्विकएफिलिएट नेटवर्क और कमीशन प्रबंधन
    10SEMrushवैश्विकएफिलिएट मार्केटिंग टूल्स और एनालिटिक्स
    11HubSpotवैश्विकएफिलिएट पार्टनरशिप और कंटेंट मार्केटिंग
    12Paytmभारतएफिलिएट मोबाइल पेमेंट और ई-कॉमर्स
    13BigBasketभारतएफिलिएट ई-कॉमर्स और ब्रांड प्रमोशन
    14Myntraभारतएफिलिएट मार्केटिंग और फैशन ई-कॉमर्स
    15Rakuten Marketingजापान और वैश्विकएफिलिएट मार्केटिंग और डिजिटल एडवरटाइजिंग
    16ClickBankवैश्विकडिजिटल एफिलिएट प्रोडक्ट प्रमोशन
    17Pepperfryभारतएफिलिएट ब्रांड प्रमोशन और ई-कॉमर्स
    18Bluehostवैश्विकएफिलिएट होस्टिंग सर्विसेज
    19Adobeवैश्विकएफिलिएट पार्टनरशिप और मार्केटिंग सॉफ्टवेयर
    20Upwork & Freelancer Platformsवैश्विकफ्रीलांस एफिलिएट मार्केटिंग प्रोजेक्ट्स।

    FAQs

    Affiliate marketing कैसे शुरू करें हिंदी में?

    इंटरनेट पर आपको बहुत सारी एफिलिएट मार्केटिंग कंपनीज मिल जाएंगी। आप किसी भी कंपनी को जॉइन कर सकते हैं, पर इससे पहले सुनिश्चित करें कि आपको उनके एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के टर्म और कंडीशन को आपने अच्छी तरह से समझ लिया है। इसके बाद ही आप उस एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर करें।

    एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

    एफिलिएट मार्केटिंग से आप महीने के INR 10,000-1 लाख तक कमा सकते हैं।

    एफिलिएट मार्केटिंग फ्री में कैसे सीखें?

    इसके लिए आप यू ट्यूब विडियो देख सकते हैं या तो कोई free affiliate marketing course in hindi भी कर सकते हैं।

    Affiliate marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

    Affiliate Marketing in Hindi वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक affiliate (कोई व्यक्ति, ब्लॉगर या इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर आदि) किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करके बिक्री बढ़ाने के लिए एक कमीशन कमाता है। ऐसे मार्केटर अपने ब्लॉग साइट्स, इंस्टाग्राम या यूट्यूब जैसे ज्यादा ट्रैफिक वाले किसी प्लेटफॉर्म पर किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं। इसके द्वारा उस प्रोडक्ट की होने वाली प्रत्येक बिक्री से लाभ का एक हिस्सा अर्जित करते हैं। बिक्री को एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर एफिलिएट लिंक के माध्यम से ट्रैक किया जाता है।

    एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स की लागत कितनी है?

    निःशुल्क कोर्स: YouTube, HubSpot और Google Digital Garage जैसे प्लेटफ़ॉर्म निःशुल्क संसाधन प्रदान करते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की फीस- ₹5,000 से ₹30,000 और डिग्री प्रोग्राम की फीस विश्वविद्यालय के आधार पर 50,000 से ₹5,00,000 तक रहती है।

    क्या एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स हिंदी में उपलब्ध हैं?

    हां, लर्नवर्न जैसे प्लेटफॉर्म और कुछ यूट्यूब चैनल हिंदी में एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स उपलब्ध कराते हैं।

    क्या एफिलिएट मार्केटिंग एक स्थायी करियर विकल्प है?

    हां, ई-कॉमर्स और ऑनलाइन व्यवसायों के उदय के साथ एफिलिएट मार्केटिंग तेजी से बढ़ रही है।

    क्या मुझे एफिलिएट मार्केटिंग के लिए वेबसाइट बनाने की आवश्यकता है?

    जबकि वेबसाइट होना कंटेंट और SEO के लिए फायदेमंद है, आप इसका उपयोग भी कर सकते हैं:
    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ईमेल मार्केटिंग अभियान और यूट्यूब चैनल।

    क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए मार्केटिंग का पूर्व अनुभव आवश्यक है?

    नहीं, अधिकांश सिलेबस बुनियादी अवधारणाओं से शुरू होते हैं और धीरे-धीरे उन्नत रणनीतियों की ओर बढ़ते हैं। हालांकि, डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान एक फ़ायदा हो सकता है।

    आशा करते हैं कि इस ब्लॉग में आपको एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से एफिलिएट मार्केटिंग के कोर्स (Affiliate Marketing Course in Hindi) करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कॉन्टेक्ट कर आज ही फ्री सेशन बुक कीजिए।

    Leave a Reply

    Required fields are marked *

    *

    *