जानिए Affiliate Marketing Course in Hindi क्या है और इन्हें कैसे करें?

2 minute read
affiliate marketing course in Hindi

Affiliate marketing course in hindi एफिलिएट मार्केटिंग के सभी पहलुओं को छात्रों को समझाने के लिए डिजाइन किया गया है। जो लोग मार्केटिंग में अपना करियर स्थापित करने की इच्छा रखते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह अभी भी विकास के चरण में हैं और कई इनफ्लुएंसर एफिलिएट मार्केटिंग को ही ज्यादा अपना रहे हैं। ऑनलाइन सेलिंग ट्रेंड्स ने कई प्रकार के ऑनलाइन बिजनेस को काफी बढ़ावा दिया है। विभिन्न ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए भी आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्विस मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे नए क्षेत्र इस डोमेन से उभर रहे हैं। इन मार्केटिंग तरीकों में एफिलिएट मार्केटिंग एक उच्च विकल्प है, जो युवाओं में काफी लोकप्रिय है। यदि आप भी affiliate marketing course in hindi के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग में इसकी जुड़ी सभी जानकारी दी गई है।

कोर्स एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स 
कोर्स स्तर डिप्लोमा, यूजी और पीजी 
प्रमुख कोर्स BBA in Marketing– BA( Hons) in Digital Marketing- B.Sc in Digital Marketing
योग्यता10+2 व प्रवेश परीक्षा 
स्किल्सटेक्निकल स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, मैथमेटिकल स्किल्स, एडाप्टेबिलिटी आदि।
जॉब प्रोफाइल – एफिलिएट मार्केटिंग मैनेजर- चैनल मार्केटिंग मैनेजर- एफिलिएट मार्केटिंग एनालिस्ट
टॉप रिक्रूटर्स Amazon Associates, eBay, Reseller Club, Flipkart Affiliate, Snapdeal आदि।
सैलरी INR 2-10 लाख/सालाना
This Blog Includes:
  1. एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
  2. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स क्यों करें?
  3. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए स्किल्स क्या चाहिए?
  4. कुछ प्रमुख ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज़ की लिस्ट 
  5. फ्री एफीलिएट मार्केटिंग कोर्स
  6. बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी 
  7. टॉप ऑफलाइन एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज
  8. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  9. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम
  10. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज के लिए योग्यता की आवश्यकता
  11. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. आवश्यक दस्तावेज़
    3. भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
    4. आवश्यक दस्तावेज
  12. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं के नाम
  13. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स की कुछ प्रमुख पुस्तकों के नाम
  14. एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स पूरा करने के बाद करियर स्कोप
    1. टॉप रिक्रूटर्स 
    2. जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  15. FAQs

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Affiliate Marketing in Hindi वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक affiliate (कोई व्यक्ति, ब्लॉगर या इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर आदि) किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करके बिक्री बढ़ाने के लिए एक कमीशन कमाता है। ऐसे मार्केटर अपने ब्लॉग साइट्स, Instagram या YouTube जैसे ज्यादा ट्रैफिक वाले किसी प्लेटफॉर्म पर किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं। इसके द्वारा उस प्रोडक्ट की होने वाली प्रत्येक बिक्री से लाभ का एक हिस्सा अर्जित करते हैं। बिक्री को एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर एफिलिएट लिंक के माध्यम से ट्रैक किया जाता है।

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स क्यों करें?

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स को चुनने के महत्वपूर्ण कारण नीचे दिए गए हैं-

  • Affiliate marketing course in hindi के द्वारा आप इस क्षेत्र के व्यापक ज्ञान के साथ मजबूत व्यावसायिक उन्नति प्राप्त कर सकते हैं।
  • नए ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करने के अलावा, यह आपके वीवर्स को सर्वोत्तम प्रोडक्ट और सर्विस को खोजने में मदद करेगा। जहाँ तक आपके एफिलिएट प्लेटफ़ॉर्म की बात है, यह आपको कंटेंट बनाने और रिवेन्यू उत्पन्न करने में मदद करेगा। कुल मिलाकर एक कोर्स के ज़रिए आप इसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जान पाएंगे।
  • Affiliate marketing full course in hindi से आपकी मार्केटिंग स्किल्स भी सुधरेगी और आप एफीलिएट मार्केटिंग के अन्य एस्पेक्ट्स के बारे में डीप नॉलेज हासिल कर पाएंगे।
  • एफिलिएट मार्केटिंग वर्तमान में एक ग्रोइंग करियर है। इसके ज़रिए आप एक अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। शर्त यह है कि आप इसके बारे में सब कुछ जानें और इसके लिए कोई भी ऑफलाइन मार्केटिंग कोर्स या affiliate marketing full course in hindi free का विकल्प आप चुन सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए स्किल्स क्या चाहिए?

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स, के लिए आप में निम्नलिखित स्किल्स होने चाहिए-

कंप्यूटर स्किल्समैथमेटिकल स्किल्स 
एनालिटिकल स्किल्समल्टीटास्किंग
कम्युनिकेशन स्किल्सप्रूफ रीडिंग
ऑब्जर्वेशन स्किल्सरिसर्च स्किल्स

कुछ प्रमुख ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज़ की लिस्ट 

टॉप ऑनलाइन affiliate marketing course in hindi की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Email & Affiliate Marketing Mastermind, Bryan Guerra
  • ClickBank Success – Affiliate Marketing Without A Website, KC Tan
  • Affiliate CPA Masterclass – Newbie-Friendly, Anshuman Dutta
  • Complete 2020 Hands-on Affiliate Marketing Course, iMarket XL, Max Cord
  • Affiliate Marketing For Beginners: Home-Business Made Simple, Federico Fort
  • Affiliate Marketing Supremacy. Learn Affiliate Marketing, OMG – Mastermind

फ्री एफीलिएट मार्केटिंग कोर्स

कुछ affiliate marketing course in hindi free में उपलब्ध हैं, अतः इनके लिए आपको किसी शुल्क की आवश्यकता नहीं होगी। Free affiliate marketing course in hindi की लिस्ट यहां दी गई हैं-

  • Ahrefs: Affiliate Marketing for Beginners
  • Miles Beckler’s YouTube Channel
  • Udemy: Affiliate Marketing Course for Beginners
  • Authority Hacker’s Free Webinar
  • Income School’s YouTube Channel
  • Charles Ngo’s Guide to Affiliate Marketing
  • Money Lab’s Online Business Toolkit
  • Doug Cunnington’s YouTube Channel
  • Glen Allsopp’s Link Building Articles
  • The Authority Hacker Podcast

बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी 

best affiliate marketing course in hindi  की लिस्ट इस प्रकार है-

  • Kulwant Nagi Affiliate Marketing Course
  • 5-Day Affiliate Marketing Course from Anil Agarwal
  • Affiliate Marketing Course By Umer Qureshi.

टॉप ऑफलाइन एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज

आप विभिन्न डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बेसिक नॉलेज और स्किल्स हासिल कर सकते हैं। इन कोर्सेज की मदद से आप विभिन्न मार्केटिंग फील्ड्स में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। कुछ टॉप कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

मार्केटिंग कोर्सेज के लिए टॉप विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई है-

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम

मार्केटिंग कोर्सेज के लिए भारत में शीर्ष कॉलेजों की सूची नीचे दी गई है-

  • IIM
  • IIT
  • जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टिट्यूट
  • एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR)
  • IMT
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस
  • MIT स्कूल ऑफ बिजनेस 
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 
  • फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज के लिए योग्यता की आवश्यकता

इन विभिन्न मार्केटिंग कोर्सेज के लिए योग्यता इस प्रकार है:

  • किसी भी ऑनलाइन कोर्स के लिए 10+2 ही प्रमुख योग्यता है। 
  • मार्केटिंग में प्रोफेशनल बैचलर्स कोर्सेस में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पूरा किया हो। इन कोर्सेज के लिए कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को अत्यधिक महत्व दिया जाता है।
  • कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। विदेश में बैचलर्स के लिए SAT या ACT स्कोर्स की मांग की जाती है।
  • मास्टर्स कोर्सेस के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से संबंधित डिग्री जैसे BBA, BMS या किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्सेज़ के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सही यूनिवर्सिटी का चुनाव करें – आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव करना है। इसके लिए आप AI Course Finder का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • रिसर्च करें- कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की आवश्यक योग्यता के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट दें- योग्यता के बारे में जानने के बाद आवश्यक टेस्ट की तैयारी करें। हालांकि विदेश में इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट ज़रूरी होते हैं। इनकी तैयारी के लिए आप Leverage Live का उपयोग कर सकते हैं। फिर आवश्यक टेस्ट स्कोर और ज़रूरी दस्तावेज एकत्र करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें- यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार करें- ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • आवश्यक शुल्क का भुगतान करें- इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर वीजा एप्लिकेशन तक, कंप्लीट एप्लिकेशन प्रॉसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • आपकी दसवीं या बारहवीं की परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट।
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • अधिवास प्रमाण पत्र/आवासीय प्रमाण या प्रमाण पत्र
  • अस्थायी प्रमाण – पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • प्रवासन प्रमाणपत्र (माइग्रेशन)

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं के नाम

नीचे कुछ शीर्ष मार्केटिंग प्रवेश परीक्षाएं दी गई हैं-

UGATNPAT
NPATIPMAT
AUMATFEAT

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स की कुछ प्रमुख पुस्तकों के नाम

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें यहां दी गई हैं-

पुस्तक लिंक 
Affiliate Marketing by Mark Smith Buy here 
Affiliate Marketing for Beginners by SSM Publication Buy here 
Be a Social Media Millionaire by Deepak Bajaj Buy here 
How to make Money by Affiliate Marketing by Micheal Shiva Buy here 
Affiliate Marketing Success by Ganesh Chaudhary Buy Here 

एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स पूरा करने के बाद करियर स्कोप

एक एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास विभिन्न कंपनियों के लिए काम करने और अपने करियर को गति देने के कई अवसर होते हैं। आप विभिन्न संगठनों, एजेंसियों, फर्मों से जुड़ सकते हैं और उनके लिए एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं। 

आप एक अन्य फुलटाइम नौकरी के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटर की नौकरी भी कर सकते हैं। आमतौर पर, इस नौकरी में वेतन कंपनी के अनुसार अलग-अलग होता है। किसी कंपनी के साथ जुड़ते समय कमीशन दर के साथ-साथ मोड के बारे में पूछना न भूलें। 

टॉप रिक्रूटर्स 

इंटरनेट पर आपको बहुत सारी एफिलिएट मार्केटिंग कंपनीज मिल जाएंगी। आप किसी भी कंपनी को जॉइन कर सकते हैं, पर इससे पहले सुनिश्चित करें कि आपको उनके एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के टर्म और कंडीशन को आपने अच्छी तरह से समझ लिया है। इसके बाद ही आप उस एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर करें। वैसे तो कई कंपनीज हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम उपलब्ध करती हैं, इनमें से कुछ सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनियां इस प्रकार हैं-

  • Amazon Associates 
  • eBay
  • Reseller Club
  • Flipkart Affiliate
  • Snapdeal
  • vCommission
  • BigRock Affiliate
  • Yatra Affiliate
  • Admitad
  • Hostgator Affiliate
  • Nearbuy Affiliate

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

उम्मीदवार एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स करने के बाद नीचे दिए गए जॉब प्रोफाइल का विकल्प चुन सकते हैं (जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि एफिलिएट मार्केटिंग में सैलरी प्रोग्राम के प्रकार पर डिपेंड करती हैं और वेतन निर्धारण के लिए कंपनी का प्रकार भी एक प्रभावी कारक है)-

जॉब प्रोफाइल्स वेतन (INR)/वर्ष 
एफिलिएट मार्केटिंग मैनेजर2 से 5 लाख 
चैनल मार्केटिंग मैनेजर1 से 3 लाख 
एफिलिएट मार्केटिंग एनालिस्ट2 से 4 लाख 
एफिलिएट मार्केटिंग कोऑर्डिनेट1 से 4 लाख 
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर2 से 5 लाख 

FAQs

Affiliate marketing कैसे शुरू करें हिंदी में?

इंटरनेट पर आपको बहुत सारी एफिलिएट मार्केटिंग कंपनीज मिल जाएंगी। आप किसी भी कंपनी को जॉइन कर सकते हैं, पर इससे पहले सुनिश्चित करें कि आपको उनके एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के टर्म और कंडीशन को आपने अच्छी तरह से समझ लिया है। इसके बाद ही आप उस एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर करें।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

एफिलिएट मार्केटिंग से आप महीने के INR 10,000-1 लाख तक कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग फ्री में कैसे सीखें?

इसके लिए आप यू ट्यूब विडियो देख सकते हैं या तो कोई free affiliate marketing course in hindi भी कर सकते हैं।

Affiliate marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

Affiliate Marketing in Hindi वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक affiliate (कोई व्यक्ति, ब्लॉगर या इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर आदि) किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करके बिक्री बढ़ाने के लिए एक कमीशन कमाता है। ऐसे मार्केटर अपने ब्लॉग साइट्स, इंस्टाग्राम या यूट्यूब जैसे ज्यादा ट्रैफिक वाले किसी प्लेटफॉर्म पर किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं। इसके द्वारा उस प्रोडक्ट की होने वाली प्रत्येक बिक्री से लाभ का एक हिस्सा अर्जित करते हैं। बिक्री को एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर एफिलिएट लिंक के माध्यम से ट्रैक किया जाता है।

आशा करते हैं कि आपको affiliate marketing course in Hindi से सम्बन्धित सारी जानकारी मिल गई होंगी। यदि आप विदेश में एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें जो विश्व स्तर पर टॉप यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन करने में आपका मार्गदर्शन करेंगे। आज ही अपना 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*