बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं सिलेबस

1 minute read
BSc Bioinformatics in Hindi

क्या आप भी एक ऐसे करियर विकल्प की तलाश कर रहे हैं जो किसी कन्वेंशनल डिग्री से परे हो यानी पारंपरिक ना हो? यदि हां तो यहां एक अच्छा विकल्प उपलब्ध है! अपनी हाई स्कूल की शिक्षा पूरी करने के ठीक बाद में स्टूडेंट्स अपने इंट्रेस्ट के अनुरूप कोर्सेज की तलाश में जुट जाते हैं। एक डायनेमिक करियर ऑप्शन चाहने वालों के लिए, जिसमें अच्छी ग्रोथ की बहुत अधिक संभावना है और केरीकुलम में मल्टी-डिसिप्लिनरी प्रदान करता है, उनके लिए बीएससी बायोइनफॉरमैटिक्स कोर्स करना सही विकल्प हो सकता है। बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स बैचलर डिग्री कोर्स आपको फिजिक्स, मैथ्स और कंप्यूटर साइंस जैसे सब्जेक्ट्स के मिश्रण की पेशकश करके साइंटिफिक वर्ल्ड के पूरे नए एक्पेक्ट्स के बारे में इनफॉर्मेशन उपलब्ध करवाता है।

कोर्स का नामबीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स
कोर्स का लेवलअंडर ग्रेजुएट 
अवधि3 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की एवरेज फीस INR 2 लाख से 10 लाख
एंट्रेंस एग्जाम CUET, BHU UET, NPAT
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SATACT
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज कार्लटन यूनिवर्सिटी, कनाडा,लाकेहेड यूनिवर्सिटी, कनाडा,द यूनिवर्सिटी ऑफ, क्वींसलैंड
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम, केरला, श्री राम चंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन चेन्नई, तमिल नाडु,सत्यभामा इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई, तमिल नाडु
जॉब प्रोफाइल रिसर्च एसोसिएट, क्लिनिकल फार्माकोलॉजिस्ट, एप्लीकेशन सपोर्ट एनालिस्ट
टॉप रिक्रूटर्सGoogle, Amazon, Hospitals, Research universities 
This Blog Includes:
  1. बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स क्या है?
  2. बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स क्यों चुनें?
  3. BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए स्किल्स
  4. बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड
  5. BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए सिलेबस
  6. BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  7. BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
  8. BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए योग्यता
  9. विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया
    1. भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  10. BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
  11. प्रवेश परीक्षा 
    1. विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
    2. भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 
    3. लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
  12. आवश्यक पुस्तकें 
  13. करियर विकल्प
  14. जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज
  15. FAQs

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स क्या है?

बीएससी बायोइनफॉरमैटिक्स एक 3 वर्ष की अवधि वाला बैचलर डिग्री कोर्स है। इसमें उन सभी कोर कॉन्सेप्ट्स को शामिल किया गया है जिसमे छात्रों को अप्लाइड बायोलॉजिकल, स्टेटिस्टिकल और कम्प्यूटेशनल प्रॉब्लम्स के एनालिटिकल और न्यूमेरिकल मेथड्स में हैंड ऑन ट्रेनिंग उपलब्ध करवाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ड्रग डिस्कवरी, जीनोमिक्स और प्रोटिओमिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, मॉलिक्युलर बायोलॉजी और जेनेटिक्स, और बायोकेमिस्ट्री में भी प्रशिक्षित करता है।

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स क्यों चुनें?

स्टूडेंट्स बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स को क्यों चुनें? इसके कुछ मुख्य कारण निम्न प्रकार से हैं:

  • बायोइनफॉर्मेटिक्स में स्किल्स वाले लोगों के लिए आज की जॉब इंडस्ट्री में बहुत सारी वेकेंसीज उपलब्ध है।   
  • बड़ी फार्मास्युटिकल, बायोटेक और सॉफ्टवेयर कंपनीज, बायोइनफॉर्मेटिक्स एक्सपीरियंस रखने वाले प्रोफेशनल्स को हायर करने के लिए मांग कर रही है, ये लोग बहुत बड़ी मात्रा में बायोलॉजिकल और हेल्थ केयर इनफॉर्मेशन के लिए काम करेंगे। 
  • बायोइनफॉर्मेटिक्स एक ऐसा रेयर फील्ड है जहां स्टूडेंट्स को टेक्निकल और लाइफ साइंसेज दोनों फील्ड के विकल्प उपलब्ध होते हैं।  
  • बीएससी बायोइनफॉरमैटिक्स की डिग्री एक व्यक्ति को इंपोर्टनेट रिसर्चेस और एक्टिविटीज को करने के लिए योग्य बनाती है जैसे कि नए ड्रग्स को डिजाइन करना, डिफरेंट और सेम स्पेसीज के बीच जेनेटिक डेटा को कंपेयर करना, प्रोटीन का कैरेक्टराईजेशन करना आदि। 
  • बायोइनफॉरमैटिक्स के एप्लीकेशन एरियाज में जॉब प्राप्त करने के लिए यह कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है, इस कोर्स के बाद में आप आईटी के साथ-साथ लाइफ साइंसेज के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रयास कर सकते हैं और इस विषय से रिलेटेड हायर एजुकेशन कोर्सेज को भी पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बीएससी इन्फॉर्मेटिक्स के बाद कोर्सेज की लिस्ट

BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए स्किल्स

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक स्किल्स होनी चाहिए जो कि निम्न प्रकार से हैं:

  • बायोइनफॉर्मेटिक्स स्किल्स 
  • स्टेस्टिस्टिकल स्किल्स
  • प्रोग्रामिंग स्किल्स
  • जनरल बायोलॉजी नॉलेज
  • नॉलेज ऑफ जीनोमिक्स एंड जेनेटिक्स
  • डेटाबेस मैनेजमेंट
  • डाटा माइनिंग एंड मशीन लर्निंग
  • जनरल स्किल्स

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

आप बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स कैसे करें इसके लोग कुछ इंपोर्टेंट स्टेप्स नीचे दिए गए हैं जिन्हे पढ़कर आप इस बारे में समझ सकते हैं:

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद  बायोइनफॉर्मेटिक्स साइंटिस्ट बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर GSAT, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप BE या B.Sc जैसे कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप बायोइनफॉर्मेटिक्स में B.Sc. डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त  करने के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। आप किसी फार्मास्यूटिकल या फिर आईटी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। आप मैनेजमेंट में MBA या फिर बायोइनफॉर्मेटिक्स में कोई मास्टर डिग्री जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए सिलेबस

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स का सिलेबस नीचे दिया गया है-

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
इंट्रोडक्शन टू बायोइनफॉर्मेटिक्सबायोकेमिस्ट्री 2
कंप्यूटर फंडामेंटल्स जेनेटिक्स
स्टेटिस्टिकल मेथड्स 1ऑपरेटिंग सिस्टम एंड प्रोग्रामिंग इन सी 
इंट्रोडक्शन टू डेटाबेसस्टेटिस्टिकल मेथड्स 2
सेल बायोलॉजी इंट्रोडक्शन टू जीनोम प्रोजेक्ट्स
बायोकेमिस्ट्री 1इनफॉर्मेशन नेटवर्क्स
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
कॉमन विद बीएससी जनरल पार्ट 2ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग इन सी 
ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड एनालिसिस एंड डिजाइन मॉडल्ससैंपलिंग डिस्ट्रीब्यूशन
प्रोबेबिलिटीमॉलिक्युलर बायोलॉजी 
टेक्नीक्स इन बायोकेमिस्ट्रीइम्यूनोलॉजी
न्यूक्लियोटाइड मेटाबॉलिज्म एंड बायोएनर्जेटिक्ससीक्वेंस कंपैरिजन
वर्किंग विद ए सिंगल डीएनए सीक्वेंससीक्वेंस एनालिसिस
वर्किंग विद ए सिंगल प्रोटीन सीक्वेंससॉफ्टवेयर लैब 2
सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
बिल्डिंग एंड इंटरप्रेटिंग मल्टीपल एलाइनमेंटडेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
एडिटिंग एंड पब्लिशिंग एलाइनमेंट्स प्रोग्रामिंग इन जावा
अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स फाइलोजेनेटिक्स 
सैंपलिंग टेक्नीक्स स्ट्रक्चरल एनालिसिस
रिकॉम्बिग्नेंट डीएनए टेक्नोलॉजीक्लिनिकल बायोकेमिस्ट्री
प्लांट बायोकेमिस्ट्रीन्यूट्रीशनल बायोकेमिस्ट्री
सॉफ्टवेयर लैब 3

BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स ऑफर करने वाली कुछ प्रमुख विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं जो विश्व में अपनी अच्छी पहचान रखती है-

BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स ऑफर करने वाली टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम, केरला
  • श्री राम चंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन चेन्नई, तमिल नाडु
  • सत्यभामा इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई, तमिल नाडु
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी चिदंबरम, तमिलनाडु
  • जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, राजस्थान
  • वाईवबीएन यूनिवर्सिटी रांची, झारखंड
  • देवगिरी कॉलेज औरंगाबाद, महाराष्ट्र
  • सीएमजे यूनिवर्सिटी, मेघालय
  • डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, नवी मुंबई
  • गीतम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश 

BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से बायोइनफॉरमैटिक्स में बीएससी का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी होने चाहिए।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

BSc बायोइनफॉर्मेटिक्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • CUCET
  • BHU UET
  • SUAT
  • NPAT
  • JET

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें 

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
बायोइनफॉर्मेटिक्स: ए कांसेप्ट बेस्ड इंट्रोडक्शनपी कांगुवाने, वेंकटरजन मथुरायहां से खरीदें 
जेनोमिक्स एंड बायोइनफॉर्मेटिक्सतोर सैमुअल्सन यहां से खरीदें 
अप्लाइड प्रोबेबिलिटी एंड स्टेटिस्टिक्समारियो लेफब्रव यहां से खरीदें 
एडवांसेज इन डीएनए सीक्वेंसजेबी चेयर्सयहां से खरीदें 
मॉलिक्युलर बायोलॉजी पीएस वर्मा, वीके अग्रवालयहां से खरीदें 

करियर विकल्प

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स में डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

टॉप इंडस्ट्रीज

  • फार्मास्यूटिकल
  • आईटी इंडस्ट्री
  • इन्वायरमेंटल/ गवर्मेंट
  • इंडस्ट्रियल
  • रिसर्च लैब्स
  • टीचिंग

टॉप रिक्रूटर्स 

  • NIH  
  • Clinics
  • Hospitals
  • Research Universities 
  • Pharmaceutical Companies 
  • Department of Health and Human Services
  • Amazon
  • Google 
  • Meta

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स करने के बाद में टॉप जॉब प्रोफाइल और अनुमानित सैलरी पैकेज नीचे दिए गए हैं:

जॉब प्रोफाइल्स औसत सालाना सैलरी (INR)
बायोइनफॉरमैटिक्स प्रोग्रामर एंड एनालिस्ट3-5 लाख 
रिसर्च एसोसिएट3.5-4.5 लाख
क्लिनिकल फार्माकोलॉजिस्ट 6-10 लाख
एप्लीकेशन सपोर्ट एनालिस्ट4.5-5.5 लाख 
सीक्वेंस एनालिस्ट4-14 लाख
टीचर4.5-8 लाख

FAQs

क्या बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स एक अच्छा विकल्प है और बढ़िया करियर बनाने में सहायता करता है?

यदि आपका इंट्रेस्ट डाटा साइंस और लाइफ साइंसेज में है तो हां, बेशक यह आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। 

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स की अवधि कितनी है?

बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है। 

क्या बीएससी बायोइनफॉरमैटिक्स के बाद मुझे नौकरी मिल सकती है?

बीएससी बायोइनफॉरमैटिक्स करने के बाद ग्रेजुएट्स सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ा सकते हैं, साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीटूशन्स एंड बायोमेडिकल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में काम कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको बीएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अन्य तरह हिंदी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*