Bio Tech Course Details in Hindi: जानिए यह कोर्स कैसे करें?

1 minute read
Bio tech course details in hindi

बायोटेक्नोलॉजी 12 वीं विज्ञान के छात्रों के बीच सबसे अधिक मांग वाले कोर्सेज में से एक है। लेकिन एक बार जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं, तो आपके पास करियर में मेडिकल से लेकर जीवविज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बहुत से ऑप्शंस खुल जाते हैं। इस ब्लॉग bio tech course details in Hindi में बायोटेक कोर्स के बारे में विस्तार से बताया गया है। पूरी जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

Biotech कोर्स क्या है?

बायोटेक्नोलॉजी अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, यह 3 साल का होता है। बायोटेक्नोलॉजी विज्ञान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें जैविक प्रणालियों और जीवों के बारे में अध्ययन कराते हैं। यह मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री माइक्रोबायोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, इम्मुनोलॉजी, मेडिसिन, एग्रीकल्चर आदि से संबंधित विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों को लागू करके और दवाओं, एंटीबायोटिक दवाओं, एंजाइम आदि के उत्पादन के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके किया जाता है।

Biotech कोर्स क्यों करें?

बायोटेक्नोलॉजी को क्यों चुनें इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • बीएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स के साथ एक मजबूत नेटवर्क बनाता है।
  • बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में करियर विकल्प काफी हैं जिन्हें आप चुनकर अच्छी सैलरी पा सकते हैं और विदेश में नौकरी करते हुए आप वहाँ के वातावरण का भी अनुभव ले सकते हैं।
  • जीव विज्ञान की नवीनतम शाखाओं में से एक है प्रौद्योगिकी है जिसमें कई प्रकार की रिसर्च करने को मिलती है।

Biotech कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स क्या-क्या चाहिए?

कुछ स्किल्स यहां दी गई हैं, जो बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करने के साथ ही सफल करियर बनाने के लिए होनी ज़रूरी है। 

Biotech कोर्स सिलेबस क्या होता है?

इंट्रोडक्शन टू बायोटेक्नोलॉजी

  • डेफिनिशन एंड हिस्ट्री ऑफ बायोटेक्नोलॉजी
  • एप्लीकेशंस ऑफ बायोटेक्नोलॉजी इन वेरियस इंडस्ट्रीज़
  • टेक्निक्स यूज़्ड इन बायोटेक्नोलॉजी

बायोमोलिक्यूल एंड सेल बायोलॉजी

  • स्ट्रक्चर एंड फंक्शन ऑफ नुक्लेइक एसिड्स, प्रोटीन्स, कार्बोहाइड्रेट्स, एंड लिपिड्स
  • DNA रेप्लिकेशन, ट्रांसक्रिप्शन, एंड ट्रांसलेशन
  • सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन
  • सेल डिवीज़न एंड ग्रोथ

जेनेटिक इंजीनियरिंग

  • रेकॉम्बीनैंट DNA टेक्नोलॉजी
  • क्लोनिंग टेक्नीक्स
  • जीन एडिटिंग टेक्नीक्स (CRISPR/Cas9, TALENs)
  • सिंथेटिक बायोलॉजी

बायोप्रोसेसिंग एंड बायोमैन्युफैक्चरिंग

  • फेरमेंटशन एंड डाउनस्ट्रीम प्रोसेसिंग
  • प्रोटीन प्यूरिफिकेशन एंड कैरेक्टराइजेशन
  • बायोरिएक्टर्स एंड स्केल-अप
  • GMP एंड रेगुलेटरी कंसीडरेशन

बायोमेडिकल एप्लीकेशंस

  • बायोफार्मासूटिकल्स एंड ड्रग डेवेलोपमेंट
  • मेडिकल डायग्नोस्टिक्स
  • जीन थेरेपी
  • टिश्यू इंजीनियरिंग एंड रेगेनेरेटिव मेडिसिन

एग्रीकल्चरल एंड एनवायर्नमेंटल एप्लीकेशंस

  • प्लांट बायोटेक्नोलॉजी
  • बायोरमीडिएशन
  • बायोफ्यूल एंड बायोरिफायनरीज
  • एक्वाकल्चर एंड एनिमल बायोटेक्नोलॉजी

एथिकल, लीगल, एंड सोशल इश्यूज

  • बायोएथिक्स एंड बायोटेक्नोलॉजी
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एंड पेटेंट्स
  • पब्लिक परसेप्शन एंड एक्सेप्टेन्स ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी
  • गवर्नमेंट रेगुलेशंस एंड पॉलिसीस

इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज एंड फ्यूचर डिरेक्शंस

Biotech कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम

Bio tech course details in Hindi की पेशकश करने वाली टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

बायोटेक कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के नाम

Bio tech course details in Hindi की पेशकश करने वाली टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईटी
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और साइंस, बिट्स
  • दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बीएचयू
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वीआईटी
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनआईटी
  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, डीटीयू
  • जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
  • मणिपाल अकादमी ऑफ हाइअर एजुकेशन
  • थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

बायोटेक कोर्सेज करने के लिए योग्यता की आवश्यकताएं 

यद्यपि विशिष्ट पात्रता आवश्यकताएं कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार भिन्न हो सकती हैं, बायोटेक्नोलॉजी कोर्सेज के लिए सामान्य पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से PCB विषयों के साथ अपना 10 + 2 पूरा किया होगा और आपके चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा स्पेसिफाइड अंकों के न्यूनतम प्रतिशत के साथ।
  • यदि आप विदेश में बायोटेक्नोलॉजी का अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको एक SOP और LOR के साथ IELTS, TOEFL, आदि जैसी लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी परीक्षा स्कोर प्रदान करने की आवश्यकता होगी। 
  • कुछ विश्वविद्यालय आपसे बायोटेक्नोलॉजी में मास्टर स्तर के कोर्सेज के लिए GRE स्कोर जमा करने के लिए भी कह सकते हैं।
  • मैनेजमेंट कोर्स के लिए GMAT की मांग भी की जा सकती है। 
  • पीएचडी के लिए न्यूनतम अंकों के साथ इस क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री जरूरी है। 

बायोटेक कोर्सेज करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बायोटेक कोर्स करने के लिए अवश्यक प्रवेश परीक्षाएं कौनसी देनी होती हैं?

बायोटेक कोर्स करने के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार हैं : 

  • IIT-JAM 
  • AIIMS बायोटेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च ग्रेजुएट स्कूल एडमिशन्स  एग्जाम (TIFR)
  • NEST Exam
  • JEST Exam
  • UGC-NE

विदेश में पढ़ने के लिए प्रवेश परीक्षाएं : 

  • SAT/ACT (विदेश के लिए) 
  • GMAT/GRE (विदेश के लिए)

बायोटेक्नोलॉजी के बाद करियर स्कोप

बायोटेक का कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं-

  • एकेडमीज़
  • बायोइंडस्ट्रीज़
  • आईटी कंपनीज़
  • रिसर्च लैबोरेट्रीज़
  • गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल्स
  • फार्मास्यूटिकल कंपनीज़
  • फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज़
  • एग्रीकल्चर सेक्टर
  • ब्रुअरीज

बायोटेक करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स के नाम

बायोटेक्नोलॉजी के टॉप रिक्रूटर्स यहां दिए गए हैं:

  • Biotech Consortium India Limited
  • Ministry of Ayush
  • Botany and Zoology Research Institutes
  • Rajiv Gandhi Center for Biotechnology (RGCB)
  • Public Universities
  • Research Institutes in India

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 

बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी का विवरण इस प्रकार है : 

जॉब प्रोफाइल्स औसत सालाना सैलरी (INR) 
रिसर्च एसोसिएट, बायो टेक्नोलॉजी 3-7 लाख 
प्रोजेक्ट मैनेजर3-10 लाख 
रिसर्च साइंटिस्ट5-10 लाख 
सीनियर रिसर्च एसोसिएट6-10 लाख 
माइक्रोबायोलॉजिस्ट 3-6 लाख 
प्रोजेक्ट असिस्टेंट 2-3 लाख 

FAQs

बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी क्या है?

BSc बैचलर ऑफ साइंस अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है इसे 12 वीं के बाद कर सकते है।

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कितने साल का होता है?

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स 3 साल का होता है।

बायोटेक्नोलॉजी का मतलब क्या होता है?

बायोटेक्नोलॉजी विज्ञान का एक अनुशासन है जिसमें जैविक प्रणालियों और जीवों के माध्यम से निर्माण कराते हैं।

उम्मीद है, Bio tech course details in hindi के बारे में आपको इस ब्लॉग के माध्यम से समझ आ गया होगा। यदि आप विदेश में BSW कोर्स करना चाहते हैं, तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment