प्रिंट मीडिया क्या हैं इसके प्रकार, योगदान, कोर्सेज जानिए यहां

1 minute read
print media kya hai

वर्तमान में हम सभी आधुनिकता के आगे बढ़ते जा रहे हैंं पर क्या आपने सोचा हैंं कि जब यह सोशल मीडिया नहीं थी तब ख़बरों का आदान प्रदान कैसे होता था? क्या कभी अपने सोचा कि जब हमारे पास आज जैसे साधन नहीं थे तो हम कैसे और किन माध्यम के जरिये अपनी बात समाज के सामने रखते होंगे? प्रिंट मीडिया जिसने इतिहास में बड़ी भूमिका निभाई फिर चाहे वह जनजागरण करना हो या विश्वयुद्ध के दौरान मानवता को इससे पहुँचने वाले नुकसान के बारे में प्रखरता से समाज को बताना। प्रिंट मीडिया का एक समृद्धशाली इतिहास रहा हैं। इस ब्लॉग में print media kya hai और इसके हर एक पहलु व इसके योगदान के बारे में जानेंगे। 

फील्ड पत्रकारिता
प्रिंट मीडिया क्या हैं?एक ऐसा साधन जो ख़बरों को लिखित या चित्रित करके जनता तक पहुंचता हैं।
प्रिंट मीडिया कोर्स करने के लिए क्या अनिवार्य हैं?पत्रकारिता फील्ड से बैचलर डिग्री
BJMC के लिए प्रमुख परीक्षाएं IPU CET, XIC OET, SIMC, LPU NEST, DUET आदि। 
This Blog Includes:
  1. प्रिंट मीडिया क्या हैं?
  2. प्रिंट मीडिया का इतिहास
  3. प्रिंट मीडिया को क्यों चुनें?
  4. प्रिंट मीडिया के प्रकार
  5. प्रिंट मीडिया का पत्रकारिता में योगदान
  6. प्रिंट मीडिया में जाने के लिए बेस्ट कोर्सेज
  7. प्रिंट मीडिया के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज 
  8. प्रिंट मीडिया के लिए भारत के टॉप कॉलेज
  9. प्रिंट मीडिया कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए योग्यता
  10. प्रिंट मीडिया कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया 
    2. भारत में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  11. प्रिंट मीडिया कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  12. प्रिंट मीडिया कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  13. प्रिंट मीडिया के लिए बेस्ट बुक्स
  14. प्रिंट मीडिया में करियर स्कोप
  15. प्रिंट मीडिया में जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  16. FAQs

प्रिंट मीडिया क्या हैं?

Print media kya hai इसका जवाब भी इसी सवाल में छिपा हैं, प्रिंट मीडिया एक ऐसा साधन या एक ऐसा माध्यम हैंं जिसके द्वारा सूचनाओं की जानकारी को लिखित माध्यम से या चित्रों के रूप में प्रकाशित कराया जाता हैंं और एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता हैं, प्रिंट मीडिया कहलाता हैंं जैसे:पत्रिकाएं, समाचार पत्र और मैगज़ीन आदि। दूसरे शब्दों में कहा जाएं तो प्रिंट मीडिया एक ऐसा माध्यम हैंं जो ख़बरों और जरूरी सूचनाओं का संचार व आदान प्रदान करता हैं, जिसको जनता पैसे देकर प्राप्त करती हैं।

प्रिंट मीडिया का इतिहास

Print media kya hai इसको जानने के बाद आपको इसका इतिहास भी जान लेना चाहिए क्योंकि यह आवश्यक हैंं कि आप जिस भी विषय की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैंं उस विषय के इतिहास और उसकी मूल जड़ों के बारें में आपको पता होना अनिवार्य हैंं ताकि आप प्रिंट मीडिया से जुड़ी सही जानकारी प्राप्त कर सकें। नीचे दिए गए बिंदुओं के आधार पर आप समझ सकते हैं:

  • देखा जाएँ तो प्राचीनकाल से ही प्रिंट मीडिया का चलन जारी हैंं जहाँ राजाओं द्वारा पत्र व्यवहार या पांडुलिपियों का आदान प्रदान होता था जो प्रिंट मीडिया का ही उदाहरण था हालाँकि व्यवस्थित रूप से इसका आरंभ 1909 में हुआ जहाँ पहली मुद्रित समाचार को छापकर जनता के बीच में लाया गया।
  • प्रिंट मीडिया की उत्पत्ति का श्रेय जर्मनी को दिया जाता हैं।
  • समाचार पत्र का प्रचलन अविशरिलेशन आर्डर जीटुंग के छपने के साथ ही हुआ। 
  • जर्मनी में पहला छपाखाना खुला जिसने संचार के क्षेत्र में क्रांति का काम किया।
  • 1980 का समय आते-आते जर्मनी के केवल बर्लिन शहर में ही लगभग 55 से अधिक समाचार पत्रों का प्रकाशन होने लगा।
  • अमेरिका में प्रिंट मीडिया भले ही देर से आया हूँ पर दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान इसका चलन रफ़्तार पकड़ने लगा और परंत मीडिया का विकास तेजी से होने लगा।
  • भारत में भी इसका आगमन तीन चरणों में हुआ पर इसकी शुरुआत मुख्यता उस दौरान हुई जब यहाँ अंग्रेजी हुकुमत ने क्रूरता की हदें पार कर दी, अन्याय के खिलाफ हुए इस महासमर में आहुति का काम किया।
  • 1780 में जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने ‘बंगाल गजट’ के नाम से भारत का पहला अखबार प्रकाशित किया।   

प्रिंट मीडिया को क्यों चुनें?

Print media kya hai के माध्यम से ही आप यह भी जान सकेंगे कि आखिर प्रिंट मीडिया में आपके लिए करियर की क्या संभावनाएं हैंं और यह फील्ड आपके लिए कौन-कौन से अवसर प्रदान करा सकती हैंं-

  1. प्रिंट मीडिया चुनने के बाद आप एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर आ जाते हैंं जो ख़बरों के साथ-साथ आपको और पाठकों को ग्रोथ करने के बराबर के अवसर प्रदान कराता हैं।
  2. प्रिंट मीडिया का एक भव्य इतिहास हैं जिसने समय के साथ आये परिवर्तन को न केवल अपनाया बल्कि खुद में सुधर करके आगे बड़ा, यदि आप प्रिंट मीडिया से जुड़ते है तो आप इसका अनुभव अपने जीवन के लिए सुरक्षित रख पाएंगे।
  3. प्रिंट मीडिया को चुनकर आप समाज को और अधिक गहरायी से समझ सकते हैं।
  4. जिस प्रकार प्रिंट मीडिया ने संसार में क्रांति और कला का संचार किया, उसी प्रकार आप भी इसका हिस्सा बनकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभा सकते हैं।
  5. प्रिंट मीडिया आपको अनुभवों के नए आयाम तक ले जायेगा जहाँ से आप अपनी सोच को और अधिक व्यापक बना सकते हैं और रोजगार के नए रास्ते खुद से बना सकते हैं इत्यादि।

प्रिंट मीडिया के प्रकार

Print media kya hai यह एक ऐसा सवाल हैंं जहाँ आप प्रिंट मीडिया पर लगी एक एक परत को खुद अलग करते हैंं और फिर इसके माध्यम से ही आप प्रिंट मीडिया के प्रकारों के बारें में भी जानते हैंं जो कि निम्नलिखित हैं:

  1. बैनर
  2. किताबें
  3. पत्रिका
  4. समाचार पत्र
  5. विवरणिका
  6. समाचार पत्रिका
  7. बिलबोर्ड
  8. पत्र और पोस्टकार्ड
  9. फ़्लायर और लीफ़लेट

प्रिंट मीडिया का पत्रकारिता में योगदान

आज सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना तो आम बात हैंं जिसमें से कुछ सोशल साइट्स पेड होती हैंं और कुछ अनपेड होती हैंं पर क्या आप जानते हैंं कि जब सोशल मीडिया नहीं था, जब केवल पत्र व्यवहार और समाचर पत्रों का बोलबाला था तब कैसे और कहाँ लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते होंगे तो इसका जवाब हैंं प्रिंट मीडिया। जी हाँ! प्रिंट मीडिया ने ऐसे में अपना अहम योगदान दिया हैं, print media kya hai इस सवाल का अगला पड़ाव प्रिंट मीडिया का पत्रकारिता में क्या योगदान हैंं यह जानना हैंं जो कि निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा समझा जा सकता हैं:

  • कई लेखकों की लेखनी को एक प्लेटफॉर्म देने का काम शुरुआत से ही प्रिंट मीडिया ने किया।
  • दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान प्रिंट मीडिया ने इससे होने वाली त्रासदी को वैश्विक पटल पर सबके सामने रखा।
  • औपनिवेशक दृष्टिकोण से दुनिया के विनाश के लिए निकले ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ जनजागरूकता करने में प्रिंट मीडिया की अहम भूमिका थी।
  • आज़ाद भारत में लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना “इमरजेंसी” के खिलाफ भी प्रिंट मीडिया ने समाज को जगाने का काम किया।
  • विश्व के मानचित्र पर जहाँ कहीं भी जुल्म ने अपनी सीमाएं पार की, उसके खिलाफ आवाज़ उठाने का काम प्रिंट मीडिया ने पत्रकारिता का धर्म निभाते हुए किया।

प्रिंट मीडिया में जाने के लिए बेस्ट कोर्सेज

Print media kya hai यह जानने के बाद यह जानना भी आवश्यक हैंं कि आखिर वह कौन से कोर्सेज हैंं जिनकी सहायता से आप प्रिंट मीडिया के लिए योग्य बन सकते हैंं और किन कोर्सेज को करने के बाद आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैंं। कुछ कोर्सेज निम्नलिखित हैंं जो कि आपकी सहायता कर सकते हैंं कि कैसे आप प्रिंट मीडिया में अपना करियर बना सकते हैंं;

  • बैचलर ऑफ मास मीडिया
  • बैचलर ऑफ साइंस इन प्रिंट मीडिया
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन प्रिंट मीडिया
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
  • एमबीए/पीजीडीएम इन प्रिंट मीडिया
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन प्रिंट मीडिया
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन प्रिंट मीडिया
  • मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

प्रिंट मीडिया के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज 

प्रिंट मीडिया के लिए विश्व के बेस्ट कॉलेजेस जो कि आपको बेहतर मार्गदर्शन दे सकते हैंं कि निम्नलिखित हैं;

प्रिंट मीडिया के लिए भारत के टॉप कॉलेज

Print media kya hai यह आपने जाना, इसका इतिहास, इसके लोकहित में किये गए योगदान, इसके लिए बेस्ट कोर्सेज और विश्व के टॉप कॉलेजेस जहाँ से आप इसकी पढ़ाई कर सकते हैं, अब बारी हैंं यह जानने की कि भारत के बेस्ट कॉलेजेस कौन से हैंं जहाँ से आप अपने करियर के रूप में प्रिंट मीडिया को चुन सकते हैं, जो कि निम्नलिखित हैंं :

  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • एशियाई कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, चेन्नई
  • मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मणिपाल
  • सीबीओसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नयी दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड नई मीडिया, बैंगलोर

प्रिंट मीडिया कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए योग्यता

प्रिंट मीडिया में अपना भविष्य बनाने के लिए आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आपको इससे संबंधित कोर्स को करने के लिए किन पैमानों पर खुद को परखना होगा जहाँ आप खुद को इसके योग्य बना सकें। Print media kya hai के इस ब्लॉग से आप यह भी जान पाएंगे कि आखिर योग्यता क्या हैं? निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से आप इसके योग्यताओं के बारें में जान पाएंगे:

  • समाज को देखने का नजरिया विस्तृत होना चाहिये।
  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिये।
  • सच को सच कहने, सुनने और लिखने का साहस होना चाहिये।
  • बैचलर्स कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य हैं।
  • न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री आवश्यक हैं।
  • मास्टर्स कोर्सेज के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज द्वारा किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स कोर्सेज में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर आप कोर्स के लिए योग्य हैं।ता 
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर अनिवार्य होता हैं।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती हैं।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी अनिवार्य होते हैं।

प्रिंट मीडिया कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

प्रिंट मीडिया में अपना करियर बनाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आप एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं:

विदेश में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

  • आपको सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारत में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षणिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

प्रिंट मीडिया कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अभी तक आप यह समझ चुके होंगे कि यह प्रोफेशन आपके लिए रोजगार के नए आयाम खोल सकता हैं, आप इसमें अपना आवेदन भी करना चाहते होंगे जिसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों के बारें में पता होना अनिवार्य हैं, यदि आप भारत के बाहर किसी भी देश से इसका अध्यन करते हैंं तो आपको किस प्रकार के दस्तावेज चाहिए होंगे वो भी निम्नलिखित हैंं : 

प्रिंट मीडिया कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं

कुछ निम्नलिखित परीक्षाएं हैं जिसमें आप आवेदन करके प्रिंट मीडिया का अध्यन कर सकते हैंं। BJMC के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं नीचे दी गई हैं : 

प्रिंट मीडिया के लिए बेस्ट बुक्स

Print media kya hai यह तो आप पूरी तरह से जान ही चुके हैं अब आप जानेगें कुछ ऐसी किताबों के बारे में जो प्रिंट मीडिया में आपका भविष्य बनाने में आपकी सहायता कर सकती हैंं : 

किताब का नाम लेखक का नाम यहाँ से खरीदें 
Handbook of Journalism and Mass CommunicationVirbala Aggarwalयहाँ से खरीदें 
Journalism and Mass Communication 2023Experts Compilationयहाँ से खरीदें 
Beginners’ Guide To Journalism & Mass CommunicationBarun Royयहाँ से खरीदें 
Mass Communication Entrance ExamPushpendra k. karhanaयहाँ से खरीदें 
IGNOU MJM 22 Help Book Writing and Editing for Print Media IGNOU Study Notes for Exam Latest Previous Years Solved Question Papers IGNOU MAJMC 1st Year IGNOU PGJMC MA Journalism and Mass CommunicationChakradhar Publicationयहाँ से खरीदें 

प्रिंट मीडिया में करियर स्कोप

प्रिंट मीडिया की सम्पूर्ण जानकारी लेने के बाद आपको यह भी जान लेना चाहिए कि प्रिंट मीडिया में पढ़ाई करने या जॉब पाने वालों के लिए भविष्य में क्या स्कोप हैं, प्रिंट मीडिया के स्कोप के बारें में आपको यह भी जानना होगा कि आखिर क्यों प्रिंट मीडिया अन्य किसी जॉब से अलग हैं? इसका जवाब भी इसमें ही छिपा हैंं क्योंकि यह पत्रकारिता जगत की उन चुनिंदा जॉब्स में से हैंं जो अपने ट्रेडिशनल तरीके से आज तक ख़बरों की छपाई करके उनका आदान प्रदान करती हैंं। निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से आप प्रिंट मीडिया के स्कोप के बारें में जानेंगे : 

  1. प्रिंट मीडिया मुख्यतः दो भागों में काम करती हैंं एक रिपोर्टर के रूप में जो ख़बरों को ग्राउंड से लाते हैंं और दूसरे संपादक के रूप में जो ख़बरों को आकर्षित व उचित शब्दों के साथ आकर्षक बनाता हैं।
  2. एडिटर के रूप में आप चीफ एडिटर, एडिटर, असिस्टेंट एडिटर, न्यूज़ एडिटर, चीफ सब एडिटर, सीनियर डुप्टी एडिटर और डुप्टी एडिटर आदि पदों पर रोजगार पा सकते हैं।
  3. रिपोर्टर के रूप में भी आप इसमें अच्छी ग्रोथ कर सकते हैंं जिसके लिए आपका प्रिंट मीडिया के विषयों पर पकड़ व प्रिंट मीडिया से की गयी पढ़ाई की डिग्री अनिवार्य होती हैं।
  4. लीग से हटकर यदि आप में कार्टून के माध्यम से ख़बरों को दिखने का हुनर हैंं तो आप कार्टूनिस्ट भी बन सकते हैं।
  5. मुख्यधारा से परे जाकर यदि सोचा जाए तो आप कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रूफरीडर, डिज़ाइनर, पेज सेटर आदि के पदों में भी अपना लोहा मनवा सकते हैं।
  6. क्रिएटिव राइटर, कम्युनिकेशन मैनेजर या लेखक के रूप में भी आप अपना करिएर बना सकते हैंं। हालाँकि कुछ लोगों का मानना हैंं कि प्रिंट मीडिया धीरे धीरे विलुप्त हो जाएगी, जबकि ऐसा नहीं हैंं क्योंकि रीज़नल भाषाओं और हिंदी भाषा में प्रिंट मीडिया की आज भी कोई जगह नहीं ले पाया हैंं।   

यह भी पढ़ें : पत्रकार कैसे बनें?

प्रिंट मीडिया में जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

निम्नलिखित जॉब्स प्रोफाइल्स और सैलरी के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि प्रिंट मीडिया में किन जॉब प्रोफाइल्स के साथ लगभग कितनी सैलरी मिलती हैंं जो कि अनुमानित सालाना सैलरी है :

जॉब प्रोफ़ाइलऔसत वार्षिक वेतन (INR)
एडिटर4-5 लाख
कंटेंट राइटर4-5 लाख
फोटोग्राफर4-5 लाख
कम्युनिकेशन मैनेजर9-10 लाख
जर्नलिस्ट3-5 लाख
कॉपीराइटर5-7 लाख

नोट- payscale के अनुसार उपरोक्त सैलरी को उल्लेखित किया गया है हालाँकि सैलरी का निर्धारण आपके कौशल और अनुभव पर होता है।

FAQs

Print media kya hai और इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव हैं?

प्रिंट मीडिया एक ऐसा साधन हैंं जो ख़बरों का आदान प्रदान लिखित रूप से या चित्रण के माध्यम से करता हैंं और जिसके लिए रीडर को पे भी करना होता हैं, यह हमें पत्रिका या समाचार पत्र के माध्यम से देश-विदेश की खबरें देकर हमें अपडेट करता हैं।

कौन-कौन से साधन प्रिंट मीडिया के लिए प्रमुख हैंं?

प्रिंट मीडिया के लिए मुख्यतः समाचार पत्र, किताबें, पत्रिका, होर्डिंग आदि प्रकार के साधन प्रमुख हैंं।

प्रिंट मीडिया की जनसंचार में क्या भूमिका हैं?

प्रिंट मीडिया जनसंचार के विश्वसनीय माध्यमों में से एक हैं, यह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आगमन के बाद भी जनसंचार का एक महत्वपूर्ण साधन हैं।

प्रिंट मीडिया में रिपोर्टर के रूप में कार्य करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए?

प्रिंट मीडिया में रिपोर्टर के रूप में कार्य करने के लिए ग्रैजुएशन लेवल का कोई भी जर्नलिज्म पर आधारित कोर्स या बैचलर ऑफ जर्नलिज्म के रूप में शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

आशा हैंं कि आपको print media kya hai पर आधारित यह ब्लॉग जानकारी से भरपूर लगा होगा। अगर आप प्रिंट मीडिया कोर्स विदेश में करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*