बैंकिंग में करियर कैसे बनाएं?

2 minute read
बैंकिंग में करियर

बैंकिंग में आपके पास कई आकर्षक नोकरियों के कई विकल्प उपलब्ध हैं जिनसे आपको उच्च वेतन और नौकरी की सुरक्षा प्राप्त होती है। लेकिन यदि आपको बैंकिंग में करियर की शुरुआत करनी है तो आपको फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, कॉमर्स जैसे विषयों से अपनी बैचलर डिग्री पूर्ण करनी होगी तथा उसके बाद में बैंक के एक्जाम्स क्रैक करने होंगे। Bank jobs प्राप्त करने के लिए आपके पास कम से कम एक कॉमर्स के फील्ड से बैचलर डिग्री तथा मैनेजमेंट से जुड़ी स्पेशलाइजेशन होना आवश्यक है। बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, इंग्लिश तथा उसके अलावा बेसिक कंप्यूटर स्किल्स होना बेहद आवश्यक है। इस ब्लॉग की सहायता से आप बैंकिंग से जुड़े टॉप कोर्सेज, bank jobs तथा सैलरी पैकेज आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि बैंकिंग में करियर कैसे बनाएं।

क्या बैंकिंग में भारत में अच्छा करियर बन सकता है?

बैंक ऐसी संस्थाएं होती हैं जो अर्थव्यवस्था में धन के संचालन के लिए जिम्मेदार होती हैं तथा जिनकी सहायता से आगे चलकर देश के विकास में गति मिलती है। बैंकिंग में करियर भारत में हमेशा से मांग में रहा है, भारतीय विद्यार्थियों का बड़ा हिस्सा आज भी इसे पसंद करता है। बिजनेस में बदल रही टेक्नोलॉजी तथा रिवॉल्यूशन के बाद भी केवल एक चीज है जो हमेशा से स्थिर है, वह है बैंकिंग क्षेत्र में करियर। यह बात जाहिर है कि अगर किसी को प्रेजेंट और फ्यूचर के लाभ के बारे में जानकारी नहीं है तो किसी भी क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरणा महसूस नहीं करता है। इसी वजह से हमने बैंकिंग क्षेत्र में करियर से होने वाले लाभ की एक लिस्ट बनाई है जिससे आपको यह पता चल सके की आपको इसे एक करियर के रूप में क्यों चुनना चाहिए-

  • इंडिया और विदेश में आकर्षक सैलरी पैकेज
  • यदि आप किसी सरकारी बैंक में कार्य करते हैं तो कंपीटीटिव कंपनसेशन और पेंशन की सुविधा मिलती है। 
  • कार्य के कई सारे अवसर। 
  • प्रमोशन के लिए कोई सीमित सीमा नहीं। 
  • हाईली एंबिशियस और प्रोफेशनल लोगों के लिए परफेक्ट विकल्प। 
  • कम्युनिटी और पब्लिक सर्विस के उद्देश्य के लिए आदर्श सेक्टर है। 
  • नौकरी की सुरक्षा के कारण लोगों के द्वारा बैंकिंग में करियर को चुनना सबसे महत्वपूर्ण है। 
  • कॉमर्स के क्षेत्र में बुनियादी शिक्षा प्राप्त करने वाले लोगों को भी क्षेत्र में फ्रेशर्स के रूप में आसानी से जो प्राप्त हो जाती है।
  • बैंकिंग के क्षेत्र को इकोनॉमी (अर्थव्यवस्था) कहा जाता है इसलिए इकोनॉमी में मंदी की अवधि के दौरान भी यह सेक्टर प्रभावित नहीं होता है। 
  • जॉब सेटिस्फेक्शन 
  • स्किल डेवलपमेंट
  • समाज की नजरों में सम्मानित/प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल

यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कोर्सेज

बैंकिंग में करियर किस प्रकार शुरू करें?

नीचे bank jobs में करियर के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड दी गई है इसकी सहायता से आप बैंकिंग में रिवार्डिंग करियर शुरू कर सकते हैं-

  • स्टेप 1: इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में सही डिग्री का चयन करें। 
  • स्टेप 2: अपनी बैचलर डिग्री कंप्लीट करें। 
  • स्टेप 3: बैंक के एक्जाम्स के लिए तैयारी करें। 
  • स्टेप 4: सीनियर लेवल पोजीशन के लिए, मास्टर्स डिग्री प्राप्त करें। 
  • स्टेप 5: डिप्लोमा/फाइनेंस या अकाउंटिंग में सर्टिफिकेट प्राप्त करें। 
  • स्टेप 6: किसी बैंक में कुछ समय तक कार्य करके अनुभव प्राप्त करें। 

बैंकिंग में करियर की लिस्ट

बैंकिंग आपको कई सारे फायदेमंद और आकर्षक bank jobs के विकल्प प्रदान करती है, चाहे वह सार्वजनिक क्षेत्र से हो या फिर निजी क्षेत्र से हो। नीचे बैंकिंग में उपलब्ध टॉप bank jobs और सैलरी की टेबल दी गई है- 

बैंकिंग में करियर सैलरी पैकेज प्रतिवर्ष (INR)
बैंक मैनेजर7-8 लाख
फाइनेंशियल अकाउंटेंट4-5 लाख 
फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर 11-13 लाख 
सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट7-8 लाख 
इन्वेस्टमेंट बैंकर10-11 लाख 
इक्विटी एनालिस्ट4-5 लाख 

इन सब के अलावा, बैंकिंग में  कुछ अन्य पॉपुलर करियर इस प्रकार से हैं: 

  • ऐसेट मैनेजर
  • फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • इंटरनल ऑडिटर
  • फारेन एक्सचेंज ट्रेडर
  • क्रेडिट एनालिस्ट
  • लॉन ऑफिसर
  • बैंक टेलर
  • फाइनेंशियल मैनेजर
  • फाइनेंशियल सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
  • बुक कीपर
  • ऑडिट क्लर्क

यह भी पढ़ें: बैंक इंटरव्यू के प्रश्न

बैंकिंग में करियर के लिए आवश्यक स्किल्स

बैंकिंग में करियर में आपके पास नंबर्स से लेकर ग्राहकों के सेटिस्फेक्शन के साथ उन सभी स्किल्स का होना आवश्यक है जो इस जॉन के लिए आवश्यक हैं, बैंकिंग में करियर के लिए आपको जिन स्किल्स की आवश्यकता होनी चाहिए वे इस प्रकार से हैं:

  • कस्टमर डीलिंग
  • कस्टमर सेटिस्फेक्शन
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • नंबर्स और अकाउंट्स की अच्छी समझ
  • मेंटल मैथ्स 
  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स
  • धैर्य
  • कॉन्फिडेंस
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • टेक्निकल स्किल्स
  • स्ट्रेस मैनेजमेंट 
  • Resilience (फ्लेक्सिबिलिटी)

बैंकिंग में जॉब के लिए कोर्सेज

बैंकिंग में बेहतर जॉब के लिए क्या पढ़ें? यह सवाल तो आपके मन में आता ही होगा तो आपको बता दें की वे सभी लोग जो बैंकिंग में करियर की शुरुआत करने के बारे में सोच रहें हैं उनके लिए अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर कई सारे प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं। इंडिया में बैंकिंग में जॉब प्राप्त करने के लिए सबसे बेसिक रिक्वायरमेंट कॉमर्स, साइंस तथा आर्ट्स में डिग्री होना तथा आपके द्वारा चुनी हुई पोस्ट के लिए, बैंक एग्जाम में अच्छे स्कोर प्राप्त करना है। यदि आप बैंकिंग के किसी स्पेशलाइज्ड फील्ड में काम करना चाहते हैं जैसे की इंवेस्टमेंट बैंकिंग या फिर कमर्शियल बैंकिंग तो यह आवश्यक है की अपने उसी फील्ड से जुड़ी डिग्री प्राप्त की हो। नीचे कुछ बैंकिंग कोर्सेज के नाम दिए गए हैं जिन्हे आप पढ़ सकते हैं-

बैचलर डिग्री कोर्स

  • Bachelor’s in Banking and Finance
  • BBA in Banking/Accounting
  • Bachelor’s in Finance and Accounting
  • Bachelor’s in Statistics and Business
  • Bachelor’s in Banking And Insurance (BBI)
  • Bachelor’s of Commerce
  • Cost Accounting

मास्टर डिग्री कोर्स

  • MBA in Banking and Finance
  • Master’s in Financial Mathematics
  • Master’s in Monetary and Financial Economics
  • Master’s in Finance/ Accounting
  • Master’s in  Banking And Insurance
  • Master’s of Commerce
  • M.Voc in Banking, Stocks and Insurance

डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Banking and Finance
  • Graduate Certificate of Finance and Banking
  • Graduate Certificate in Banking Security
  • Diploma in Banking Services Management
  • Graduate Diploma in Banking
  • Graduate Diploma in Banking and Finance Law
  • Post Degree Diploma in Economics and Global Banking
  • PGDM in Banking Management
  • PGDM in Banking and Financial Services
  • Short term PGD in Banking
  • Advanced Certificate in Banking laws and Loan management

बैंकिंग में करियर के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

विश्व में कई सारे बिजनेस स्कूल और यूनिवर्सिटीज हैं जो कि विद्यार्थियों को चुनने के लिए कई सारे बैंकिंग कोर्सेज ऑफर करते हैं। नीचे ऐसी कुछ यूनिवर्सिटीज की सूची दी गई है जिनमे से आप अपने लिए किसी एक यूनिवर्सिटी को चुन सकते हैं। 

बैंकिंग में करियर के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

बैंकिंग कोर्सेज के लिए प्रमुख भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट्स
  • NIIT यूनिवर्सिटी
  • फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • नर्सी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज
  • KBP हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स
  • IIM कोलकाता 
  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
  • जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट 

बैंकिंग में करियर के लिए योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से बैंकिंग करियर के लिए कोई कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक का बारहवीं मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बीए इंग्लिश बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज़

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा

भिन्न कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं भिन्न प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज के द्वारा मान्य होती हैं वे इस प्रकार हैं:

  • GRE – ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन
  • ACT – अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग
  • SAT – स्कोलास्टीक एप्टीट्यूड टेस्ट

Bank Jobs और सैलरी

अब जब आप इस बात को समझ चुके होंगे कि बैंकिंग करियर का रूप में मुख्य चीज़े क्या क्या होती हैं, तो अब हम आपकी इस विस्तृत फील्ड के कुछ प्रमुख करियर मार्गों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करतें हैं। 

जॉब प्रोफाइल जॉब डिस्क्रिप्शनएवरेज सैलरी (INR)
कमर्शियल बैंकरकमर्शियल बैंकर छोटे एवं बड़े दोनो प्रकार के बिज़नेस पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे कमर्शियल उधार (commercial lending) तथा कमर्शियल लॉन के साथ छोटे बिज़नेस के विकास पर अधिक ज़ोर देते हैं। 4.5 से 6 लाख
लॉन ऑफिसर एक लॉन ऑफिसर का मुख्य कार्य बिज़नेस लॉन प्रदान करने के लिए नए तथा पुराने बिज़नेस के साथ संबंध स्थापित करना होता है। इसके अलावा लॉन ऑफिसर एक आवेदक की अंडरराइटिंग के नाम से जानी जाने वाली प्रक्रिया के माध्यम से आवेदक के लॉन वापस करने की क्षमता का आंकलन करते हैं।  4 से 4.5 लाख 
स्मॉल बिज़नेस बैंकर्सस्मॉल बिज़नेस बैंकर्स मुख्य रूप से स्थानीय तथा छोटे बिज़नेस को सेवा प्रदान करने के लिए काम करते हैं। जैसे कि स्मॉल बिज़नेस लॉन को बढ़ाना, नए बिज़नेस अकाउंट्स की जानकारी रखना, एम्पलाइज के लिए डायरेक्ट डिपोजिट आदि। 2.5 से 3 लाख 
ब्रांच मैनेजरएक बैंक मैनेजर एक कमर्शियल बैंक के सारे ऑपरेशंस के लिए जिम्मेदार होता है। इन ऑपरेशंस में कस्टमर सर्विस, सिक्योरिटी, प्रक्रियाएं, पॉलिसीज, सेल्स और लॉन आदि शामिल है। वहीं बैंक मैनेजर उस बैंक के अन्य कर्मचारियों के काम को भी देखते हैं। 9 से 10 लाख 
मॉर्टगेज बैंकरएक मॉर्टगेज बैंकर या फिर एक मॉर्टगेज लोन ऑफिसर बैंक के माध्यम से आवेदकों की वस्तुएं सुरक्षित व गिरवी रखने में सहायता करता है। उनके काम में आवेदकों से उनकी जानकारी प्राप्त करना, नए ग्राहकों की सहायता करना तथा अन्य मॉर्टगेज बैंकर्स के साथ मिलकर काम करना आदि होता है। 3 से 4 लाख 
इन्वेस्टमेंट बैंकरइन्वेस्टमेंट बैंकर आमतौर पर फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स और कॉर्पोरेट ऑफिसेज में कार्य करते हैं, अपनी भूमिका के आधार पर वे इन्वेस्टमेंट में स्पेशलाइज्ड होते हैं। बैंकिंग में इस जॉब प्रोफाइल में अन्य जॉब प्रोफाइल्स कि तुलना में सैलरी पैकेज बहुत अधिक होता है। 9.5 से 10 लाख
फाइनेंशियल मैनेजर5 से 6 लाख
फाइनेंशियल एग्जामिनर4 से 5 लाख 
फाइनेंशियल एनालिस्ट4 से 5 लाख 

टॉप कंपनियां और बैंक 

नीचे कुछ ऐसी कंपनीज़ और बैंक्स की सूची दी गई है जो की पूरे विश्व में फाइनेंस कैंपस रिक्रूटर्स, टॉप बैंकिंग, सबसे अधिक डिजायरेबल और अधिक प्रेफर की जाने वाली कंपनीज में से एक है। इस सूची की सहायता से आपको यह बात जानने में मदद मिलेगी की आपको अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत के लिए किस कंपनी को चुनना चाहिए। 

  • JP Morgan
  • Goldman Sachs
  • world bank
  • IMF
  • Morgan Stanley
  • Barclays Capital
  • American Express
  • deutsche bank
  • Merrill Lynch
  • SEBI
  • Development Bank of Singapore
  • City Bank
  • ICICI, Kotak, HDFC, SBI
  • Credit Suisse 

बैंकों के प्रकार 

बैंकिंग सेक्टर को कार्य करने के लिए सबसे अधिक सिक्योर माना जाता है। आप किस प्रकार इंडिया में एक बैंकर बन सकते हैं इससे पहले यह जानना आवश्यक है की इंडिया में कितने प्रकार के बैंक्स हैं-

  • सेंट्रल बैंक
  • कॉपरेटिव बैंक
  • कमर्शियल बैंक
  • स्पेशलाइज्ड बैंक
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • पेमेंट्स बैंक 

भारत में बैंकिंग के लिए रिक्रूटमेंट

इंडिया में bank jobs के लिए आपको बैंक एक्जाम्स क्वालीफाई करने के जरूरत होती है इसके अलावा आप CPA, FRM, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। जब बैंकिंग नौकरियों की बात आती है, तो क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट प्रशिक्षुओं (ट्रेनीज) जैसी नौकरियों के लिए बैंक परीक्षा एक आवश्यक होती  है। इन सभी bank jobs के लिए नीचे कुछ बेसिक क्वालिफिकेशन दी गई है-

  • क्लर्क: क्लर्क के बैंक एग्जाम के लिए आवेदकों की उम्र 18 से 28 वर्ष एक बीच होनी चाहिए तथा बाहरवीं कक्षा में 60% एग्रीगेट होने आवश्यक हैं। 
  • प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनीज: बैंक पीओ की जॉब के लिए आपकी उम्र 21 से 26 वर्ष होनी चाहिए तथा आपके बैचलर डिग्री में 55% एग्रीगेट होने आवश्यक हैं। 

FAQs

बैंकिंग में करियर की शुरुआत करने के लिए सबसे निम्नतम डिग्री कोन सी है?

बैंकिंग में करियर की शुरुआत करने के लिए आपके पास बैकिंग से जुड़े किसी कोर्स में बैचलर्स डिग्री का होना आवश्यक है।

किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ने के लिए बैंकिंग में कौनसा सा कोर्स चुनें?

आप किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बैंकिंग के किसी कोर्स को चुनने के लिए AI Course Finder की सहायता ले सकते हैं।

कुछ विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम जो केवल बैंकिंग या उससे जुड़े कोर्सेज प्रदान करती हैं?

ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं:
लंदन बिजनेस स्कूल
IE बिजनेस स्कूल
Esade बिजनेस स्कूल
एसेक बिजनेस स्कूल
EU बिजनेस स्कूल
Judge बिजनेस स्कूल

टॉप bank jobs कौनसी हैं?

कुछ टॉप bank jobs हैं :
कमर्शियल बैंकर
ऐसेट मैनेजर
फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर
बिजनेस एनालिस्ट
इंटरनल ऑडिटर
फारेन एक्सचेंज ट्रेडर
क्रेडिट एनालिस्ट
लॉन ऑफिसर
बैंक टेलर
फाइनेंशियल मैनेजर
फाइनेंशियल सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
बुक कीपर
ऑडिट क्लर्क

उम्मीद है कि बैंकिंग में करियर, bank jobs के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से फाइनेंस तथा अकाउंटिंग से जुड़े किसी कोर्स को करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*