ऐसे करे बैंक एग्जाम की तैयारी

2 minute read
4.2K views
Bank Ki Tayari Kaise Kare

बैंक एग्जाम हमारे देश के कई अहम एग्जाम में से एक मानी जाती है। इस एग्जाम को बाक़ी एग्जाम के मुकाबले काफी महत्व दिया जाता है। हर साल हमारे देश के हजारों  विद्यार्थी यह एग्जाम देते है और उनमें से कुछ विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते है। बैंक एग्जाम निश्चित रूप से कठिन होती है पर उसमें उत्तीर्ण होना असंभव नहीं है। आप किसी भी एग्जाम में उत्तीर्ण हो सकते है चाहे वो कितनी भी कठिन क्यों ना हो। अगर आप कड़ी मेहनत करे तो आप अवश्य इस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। Bank Ki Tayari Kaise Kare के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

This Blog Includes:
  1. बैंक एग्जाम
  2. 2023 में आने वाले बैंक एग्जाम
  3. बैंक एग्जाम आयोजित करने वाली संस्था
  4. भारत में होने वाली बैंक एग्जाम के नाम
  5. बैंक की तैयारी के समय मन में आने वाले सवाल
  6. बैंक एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन
  7. बैंक अधिकारी की सैलरी
  8. बैंक की तैयारी के लिए लोकप्रिय एप्स
  9. बैंक एग्जाम पैटर्न और सब्जेक्ट
  10. बैंक की तैयारी के लिए सिलेबस
  11. बैंक की तैयारी कैसे करें?
    1. कोचिंग ज्वाइन करें
    2. ऑनलाइन तैयारी करें
    3. नोट्स बनायें
    4. इंग्लिश लेंग्वेज पर पकड़ बनायें
    5. करंट अफेयर पर फोकस करें
    6. कमजोर विषय पर फोकस रखें
    7. पुराने प्रश्न पत्र सॉल्व करें
    8. सिलेबस को ध्यान में रखें
    9. NCRT बुक्स पढ़ें
  12. बैंक की तैयारी करने के लिए बुक्स
  13. बैंक की तैयारी के लिए शॉर्ट टिप्स
  14. घर पर बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे?
    1. ऑनलाइन हेल्प
    2. रीजनिंग ऐप्टिट्यूड
    3. क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड
    4. इंग्लिश लैंग्वेज
  15. बैंक परीक्षा के प्रकार
  16. बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें?
  17. टॉप रिक्रूटर्स
  18. बैंक में कौन-कौन सी जॉब होती है?
  19. FAQ

बैंक एग्जाम

यह एग्जाम हर साल नेशनल स्तर पर आयोजित की जाती है। इस एग्जाम में रजिस्टर करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है। इस एग्जाम को अधिकतर 3 फ़ेज़ में आयोजित किया जाता है, जो है: प्रीलिम्स, मैंस, और पर्सनल इंटरव्यू। यदि आप भी  बैंक एग्जाम  में उत्तीर्ण होना चाहते है तो आपको यह पता होना चाहिए की Bank Ki Tayari Kaise Kare।

2023 में आने वाले बैंक एग्जाम

2023 में होने वाले बैंकिंग एग्जाम की लिस्ट नीचे दी गई है :

परीक्षा का नाम परीक्षा तारीख़
IBPS RRB 2023 Prelims Exam Date 05, 06, 12, 13, और 19 अगस्त 2023
Single Exam Date: 10 सितम्बर 2023
Mains Exam Date: PO- 10 सितम्बर 2023
ऑफिस असिस्टेंट- 16
IBPS PO Exam 2023 Prelims exam: अक्टूबर 2023
Mains Exam: नवंबर 2023
IBPS Clerk Exam 2023 Prelims Exam Date: 28 अगस्त 2023, 3 & 9 नवम्बर 2023
Mains Exam Date: अक्टूबर 2023
SBI Clerk Exam 2023 जून 2023 के पहले सप्ताह
RBI Assistant 2023 Exam जल्द ही अपडेट की जाएगी
IBPS SO Exam 2023 Prelims Exam Date:
दिसम्बर 2023
Mains Exam Date:
जनवरी 2024
SBI SO Exam 2023 जल्द ही अपडेट की जाएगी
SBI PO Exam 2023 जल्द ही अपडेट की जाएगी
JAIIB Exam 2023 मई/जून 2023
CAIIB Exam 2023 जल्द ही अपडेट की जाएगी
RBI Grade B 2023 Exam Phase 1: अप्रैल 2023
Phase -2: मई 2023
NABARD Grade A Exam 2023 Prelims Exam Date: सितम्बर 2023

बैंक एग्जाम आयोजित करने वाली संस्था

बैंक एग्जाम आयोजित करने वाली 3 प्रमुख संस्था है, इन संस्थाओं के नाम नीचे दिए गए है।

  • IBPS
  • SBI EXAM
  • RBI EXAM

भारत में होने वाली बैंक एग्जाम के नाम

यदि आप इस एग्जाम में अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण होना चाहते है तो आपको इस एग्जाम के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इस एग्जाम के हजारों उम्मीदवारों में से कुछ ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए अपॉइंटमेंट लेटर दिया जाता  है। 

भारत में आयोजित की जाने वाली बैंक एग्जाम के नाम है: 

  • SBI PO
  • SBI CLEAR
  • SBI SO 
  • IBPS PO 
  • IBPS CLERK 
  • IBPS SO 
  • IBPS RRB PO 
  • IBPS RRB CLERK 
  • RBI GRADE B 
  • RBI ASSISTANT 

इसे पढ़ें : Hindi for Competitive Exams

बैंक की तैयारी के समय मन में आने वाले सवाल

  • क्या बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कठिन है?
  • बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी हैं?
  • क्या बैंकिंग परीक्षा की तैयारी घर पर बिना कोचिंग क्लास के की जा सकती है?
  • क्या बैंक परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा है?
  • क्या 3 महीने में बैंक परीक्षा की तैयारी करना संभव है?

बैंक एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन

यदि आप एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपकी क्वालिफिकेशन BA, BCOM, BSC, इंजीनियरिंग और किसी भी विषय में आप ग्रेजुएट होने चाहिए।

इसे पढ़ें : Commerce Students के लिए 15 Highest Salary Jobs

बैंक अधिकारी की सैलरी

SBI में प्रवेश स्तर का मूल वेतन इस प्रकार है- SBI PO में 23700-980 (7) – 30560 – 1145 (2) – 32850 – 1310 (7) -42020 के पे स्केल में चार अग्रिम वृद्धि के साथ स्टार्टिंग बेसिक वेतन 27620 रुपये है।

बैंक की तैयारी के लिए लोकप्रिय एप्स

बैंकिंग की तैयारी के लिए सबसे अच्छा ऐप खोज रहे हैं? तो इसके लिए बाजार में उपलब्ध सैकड़ों ऐप्स हैं जिनके साथ आप आसानी से सही सुझावों और रणनीतियों के साथ बैंक परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं । बैंक परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए यहाँ शीर्ष बैंक परीक्षा तैयारी ऐप्स की एक सूची दी गई है

  • ग्रेड अप
  • ऑनलाइन तैयारी
  • अड्डा 247
  • टेस्टबुक
  • वोकब 24
  • ओलिवबोर्ड की मॉक टेस्ट और परीक्षा तैयारी ऐप
  • IBPS बैंक परीक्षा की तैयारी
  • पॉकेट एप्टीट्यूड
  • आईबीपीएस , एसएससी , रेलवे आरआरबी : मॉक टेस्ट और परीक्षा तैयारी ऐप
  • dictionary.com
  • बैंक एग्जाम टुडे- RBI ग्रेड B और NABARD ग्रेड एक तैयारी
  • बैंकिंग- आईबीपीएस, एसबीआई, क्लर्क, पीओ 
  • टॉप रैंकर्स

इसे पढ़ें : बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए ऐप्स

Source: Adda247

बैंक एग्जाम पैटर्न और सब्जेक्ट

इन प्रतिस्पर्धी शीर्ष बैंक परीक्षाओं को अधिकांश क्षेत्र में छात्रों के कौशल को अच्छी तरह से नापने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन परीक्षणों को मुख्य रूप से 3 चरणों में आयोजित किया जाता है जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स परीक्षा के बाद साक्षात्कार। सभी 3 चरण समान महत्व के हैं और उम्मीदवारों को भर्ती पद प्राप्त करने के लिए हर चरण को पास करना जरूरी है। इन सभी परीक्षाओं का आयोजन मोड ऑनलाइन है और परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए, छात्रों को 1 अंक आवंटित किया जाएगा और गलत उत्तरों के मामले में अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा में मुख्य रूप से 5 खंड होते हैं:

  • रीज़निंग एबिलिटी (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
  • अंग्रेजी भाषा (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
  • मात्रात्मक योग्यता (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
  • सामान्य / अर्थव्यवस्था / वित्तीय / बैंकिंग जागरूकता (मेन्स)
  • कंप्यूटर एप्टीट्यूड (मेन्स)

इसे पढ़ें : CA IPCC

बैंक की तैयारी के लिए सिलेबस

प्रत्येक पोस्ट में अलग पाठ्यक्रम हो सकता है और दूसरे से भिन्न हो सकता है। हालाँकि, कुछ विषय हैं जो सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:

विषय का नाम शामिल विषय
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, प्रतिशत और व्यय, समय और कार्य, श्रृंखला, सर्वेक्षण और सूचकांक, संख्या प्रणाली, अनुपात और अनुपात, आदि।
अंग्रेजी भाषा वाक्य सुधार, त्रुटि खोलना, एक-शब्द प्रतिस्थापन, जंबल्ड सेंटेंस, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
सोचने की क्षमता  कोडिंग-डिकोडिंग, लॉजिकल रीजनिंग, अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़, नॉन-वर्बल रीज़निंग, कोडेड इनइक्वालिटीज़, रैंकिंग / अल्फाबेट टेस्ट, आदि।
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स अर्थव्यवस्था आधारित वर्तमान मामले, संविधान, बैंकिंग समाचार, सरकारी योजनाएं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजन, भारतीय इतिहास, आदि।
Source: Prabhat Exam

बैंक की तैयारी कैसे करें?

बैंक की परीक्षाएं बहुत ही अहम् परीक्षा मानी जाती है। हालाँकि बैंक एग्जाम लोगों को कठिन लगता है लेकिन अगर आप सही तरीके से तैयारी करेंगे तो आपको एग्जाम पास करने से कोई नहीं रोक सकता है व इसके लिए आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास होना बेहद ही जरुरी है। 

कोचिंग ज्वाइन करें

बैंक की परीक्षा ज्यादा कॉम्पिटेशन वाली होती है इसलिए आपको इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कोचिंग जरुरी ज्वाइन करनी चाहिए सभी राज्य में बैंक की तैयारी के लिए कई बेहतरीन कोचिंग होती है आप उन्हें ज्वाइन कर सकते है व इसके बाद आप बैंक की तैयारी कर सकते है। इससे आपके सफल होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है। 

ऑनलाइन तैयारी करें

अगर आप कोचिंग ज्वाइन नहीं कर पा रहें हैं तो ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर सकते हैं या आप यूट्यूब पर फ्री में ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते है उसमे आपको बहुत ही अच्छे से सवालों को समझाया जाता है। जब भी आप फ्री बैठे हो तब आप ऑनलाइन स्टडी करने की कोशिश करे इससे आपको काफी सिखने को मिलेगा। 

नोट्स बनायें

हर सफल व्यक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए नोट्स जरूर बनता है इसके कई बेहतरीन फायदे होते है जिसके कारण लोग नोट्स बनाकर उसके अनुसार पढ़ाई करते है अगर आप नोट्स बनाते है तो इससे आपकी हैंडराइटिंग में सुधार होगा और आपको कुछ भी बहुत ही आसानी से याद होगा जो की आपको लम्बे समय तक याद रहेगा और आप नोट्स में किसी भी सवाल को अपनी भाषा में लिख पाते है जिससे की बादमे उन सवालों को पढ़ने और याद करने में आपको आसनी हो। 

इंग्लिश लेंग्वेज पर पकड़ बनायें

बैंकिंग से जुड़े क्षेत्र में नौकरी करने के लिए इंग्लिश लेंग्वेज की जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है व आपकी अंग्रेजी भाषा में पकड़ जितनी अच्छी होगी आपके लिए उतना ही अच्छा होगा व आप अंग्रेजी भाषा में अपनी पकड़ बनाने के लिए क्लास ज्वाइन कर सकते है। 

करंट अफेयर पर फोकस करें

आपको बैंक या किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करने के लिए करंट अफेयर पर फोकस करना बेहद ही जरुरी है इससे आपको काफी कुछ सिखने को मिलेगा और करंट अफेयर की बेहतरीन तैयारी के लिए आप अखबार पढ़ सकते है या समाचार देख सकते है व आप चाहे तो इसकी किताब भी खरीद सकते है। 

कमजोर विषय पर फोकस रखें

बैंक की तैयारी करते समय इस बात का खास ख्याल रखे की आपके कमजोर विषय एग्जाम में आपकी कमजोरी न बने। इसलिए आप जिस विषय में कमजोर है उसपर भी ध्यान दे और उस विषय में अपनी अच्छी पकड़ बनाने का प्रयत्न करे इससे आपको काफी फायदा होगा और आपका नॉर्लेज हर विषय में बहुत ही अच्छा हो जाता है जिससे की आप आसानी से परीक्षा में सफल हो सकते है। 

पुराने प्रश्न पत्र सॉल्व करें

प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए पुराने प्रश्न पत्र देखना बहुत जरुरी है इससे आपको इस बात का पता चलेगा की हर साल किस तरह के सवाल पूछे जाते है व कितने अंको के सवाल होते है और परीक्षा के लिए आपको कितना समय दिया जाता है उसके आधार पर आप इसकी तयारी करें इससे आपको परीक्षा के बारे में अच्छा अनुभव हो जायेगा। 

सिलेबस को ध्यान में रखें

आपको बैंक की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सिलेबस के बारे में पता होना जरुरी है की आपको परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जायेगे और आपको किस किस विषय पर सवाल पूछे जायेगे उसके आधार पर आप परीक्षा की तयारी करेंगे तो आप कम मेहनत में बहुत ही अच्छी तयारी कर पाएंगे। 

NCRT बुक्स पढ़ें

प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए NCRT बुक्स का बहुत ही बड़ा योगदान होता है। अगर आप NCRT बुक्स को पढ़ेंगे तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा इसके लिए आप आठवीं से लेकर बाहरवीं तक की किताबे पढ़ सकते है। 

बैंक की तैयारी करने के लिए बुक्स

बैंक परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों की सूची नीचे दी गई है-

बैंक की तैयारी के लिए शॉर्ट टिप्स

बैंक की तैयारीके लिए शॉर्ट टिप्स नीचे दिए गए हैं, जिनसे आपको एग्जाम पास करने में मदद मिलेगी: 

  • करंट अफेयर्स से अपडेट रहने के लिए डेली समाचार पत्र पढ़ें।
  • अपनी कमजोरियों को पहचानें, टाइम-टेबल बनाएं और उसका सख्ती से पालन करें। 
  • पुराने पेपर सोल्व करें और कई मॉक टेस्ट दें।
  • पाठ्यक्रम के प्रत्येक भाग को समय दें। इसे मिलाने से काम नहीं चलेगा।
  • अपने शरीर को आराम करने दें। कभी-कभी ध्यान लगाने से आपका ध्यान बढ़ाने में मदद मिलेगी। 
  • कड़ी मेहनत से स्मार्ट काम को प्राथमिकता दें। उन चीजों को पढ़ने से बचें, जो पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं। 
  • हमेशा नोट्स बनाएं। ऐसा करने से आपका बहुत समय बच जाएगा। 
  • अपनी आसानी के लिए किताबों और नोट्स पर महत्वपूर्ण जानकारी को हाईलाइट करें। 

यह भी पढ़ें : Chartered Accountant कैसे बनें?

घर पर बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे?

आप घर रह कर भी बैंक की तैयारी कर सकते हैं इसके लिए कुछ पॉइंट नीचे बताये गए हैं:

ऑनलाइन हेल्प

इस समय आप किसी भी एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन घऱ बैठे कर सकते हैं। बैंकिंग की तैयारी के लिए किसी भी ऑनलाइन इंस्टिट्यूट से जुड़ सकते हैं। ऑनलाइन कोचिंग के जरिए आप अपनी कमजोरी और तैयारी के स्तर को जान सकते हैं और फिर उसी हिसाब से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। आपको सभी सेक्शन के अहम पॉइंट्स को ढंग से क्लियर करना चाहिए।

रीजनिंग ऐप्टिट्यूड

सिलोजिजम, मशीन इनपुट आउटपुट, पजल टेस्ट आदि का बैंक पीओ में काफी वेटेज होता है। 6 महीने पहले से तैयारी करके आप इन पर कमांड हासिल कर सकते हैं। वर्बल रीजनिंग की चिंता न करें क्योंकि उस पर कमान हासिल करने में सिर्फ 1 से 2 महीने लगते हैं।

क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड

गणित के सवालों को तेजी से हल करने की ट्रिक सीखें। रोजाना के जीवन में दिमाग में ही जोड़, घटाव, गुणा और भाग की प्रैक्टिस करें। सरलीकरण, औसत, प्रतिशतता, अनुपात एवं समानुपात, लाभ और हानि एवं आंकड़ा विश्लेषण की जड़ से जानकारी हासिल करें।

इंग्लिश लैंग्वेज

पिछले कुछ सालों से इस सेक्शन की कठिनाई का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसको क्लियर करने के लिए आपको इंग्लिश लैंग्वेज का अच्छा रीडर होना चाहिए। अंग्रेजी के समाचार पत्र, पत्रिका आदि को पढ़ने की आदत डालें। इसके अलावा ग्रामर पर मेहनत करें।

बैंक परीक्षा के प्रकार

बैंकों में काम करने वाले कर्मियों की भूमिका परीक्षा के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। बैंक परीक्षाओं को देश में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर आयोजित किए गए परीक्षणों के आधार पर 3 व्यापक श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है। नीचे दी गई तालिका में बैंक में विभिन्न स्तरों पर काम करने वाले पेशेवरों की भूमिका और जिम्मेदारी को दर्शाया गया है: 

पद भूमिकाएँ
बैंक एसओ – विशेषज्ञ अधिकारी बैंक एसओ की जिम्मेदारी उस विभाग पर निर्भर करती है जो वे संभाल रहे हैं। वे विपणन अधिकारी, मानव संसाधन प्रबंधक, कृषि अधिकारी, आईटी अधिकारी, विधि अधिकारी आदि के रूप में काम करने के लिए योग्य हैं। 
बैंक एसओ बनने के लिए परीक्षा और पात्रता पोस्ट से अलग-अलग होती है। 
बैंक पीओ – ​​प्रोबेशनरी ऑफिसर पूरी शाखा के लेखांकन, वित्त, निवेश और बिलिंग का प्रबंधन करना है। 
ऋण, बजट और निवेश के प्रबंधन भी शामिल है। 
खातों और चेक से संबंधित ग्राहक के मुद्दों को संभालता है।
बैंक क्लर्क ग्राहकों के दस्तावेजों की जाँच करता है और बुनियादी आवश्यकताओं के साथ उनकी मदद करता है।
ग्राहकों के खातों को अपडेट करता है।
Source: Guru Chakachak

बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें?

  1. बैंक पीओ बनने के लिए सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करें।
  2. उसके बाद क्वांटिटेटिव एबिलिटी का अभ्यास करें।
  3. बैंक पीओ के एग्जाम में रीजनिंग सेक्शन काफी स्कोरिंग है, इसलिए उसकी अच्छे से प्रैक्टिस करें यह स्कोर बढ़ाने में मदद करेगा।
  4. अपना जीके सुधारे। प्रतिदिन बढ़ाएं जनरल अवेयरनेस से संबंधित डाटा पढ़ें, इसके लिए आप रोज अख़बार पढ़ें।
  5. कंप्यूटर एप्टीट्यूड में बुनियादी ज्ञान जरूरी प्राप्त करें।
  6. डेटा इंटरप्रिटेशन को अच्छे सीखें।
  7. अच्छे से तैयारी करने के बाद बैंक का एग्जाम दें।

टॉप रिक्रूटर्स

बैंक में जॉब करने के लिए टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट यहाँ दी गई है:

  • SBI
  • PNB
  • HDFC
  • BOI
  • Indian Bank
  • RBI
  • Bank of Baroda
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Punjab & Sind Bank

बैंक में कौन-कौन सी जॉब होती है?

बैंक में नौकरियों के बारे में बात किया जाए तो बहुत प्रकार की नौकरियां होती है जिसमें से कुछ नौकरियों के बारे में नीचे बताया गया है:

  1. मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर
  2. प्रोबेशनरी ऑफिसर-PO
  3. बैंक स्पेशलिस्ट
  4. इन्वेस्टमेंट बैंकिंर
  5. बैंक क्लर्क
  6. नाबार्ड ऑफिसर ग्रेड ए
  7. सब-स्टाफ
  8. RBI ग्रेड बी ऑफ़िसर

FAQ

बैंक परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

बैंक परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन है।

NABARD प्रीलिम्स परीक्षा के कुल अंक क्या हैं?

नाबार्ड प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित की जाती है।

साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को कैसे चुना जाता है?

उम्मीदवारों को चरण 2 परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। 

क्या एसबीआई पीओ में कोई बंधन है?

हां, चयनित उम्मीदवारों को शामिल होने के समय, बैंक की न्यूनतम अवधि के लिए तीन साल की अवधि के लिए 2 लाख रुपये के बांड का निष्पादन करना होगा।

बैंक परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए मुझे किस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन होना चाहिए?

आप ग्रेजुएशन में किसी भी स्ट्रीम से आवेदन कर सकते हैं। 

बैंक PO का क्या काम होता है?

पूरी शाखा के लेखांकन, वित्त, निवेश और बिलिंग का प्रबंधन करना है। ऋण, बजट और निवेश के प्रबंधन में भी शामिल है। खातों और चेक से संबंधित ग्राहक के मुद्दों को संभालता है।

बैंकिंग जॉब्स के लिए क्या पढ़ना चाहिए

बैंकिंग में नौकरी के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता वाणिज्य या प्रबंधन से संबंधित विशेषज्ञता में स्नातक की डिग्री है। आगे बैंकिंग नौकरियों के लिए, आपको उत्कृष्ट बैंक परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता, तर्क, अंग्रेजी और बुनियादी कंप्यूटर कौशल का अध्ययन करना होगा!

बैंक के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

12वीं पास उम्मीदवार आईबीपीएस की ओर से आयोजित परीक्षा को पास कर बैंक में नौकरी हासिल कर सकते हैं। क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब मिलती है। जिसके लिए 12वीं पास होने के साथ साथ कंम्प्यूटर और टाइंपिंग का ज्ञान होना ज़रूरी है।

बैंक के पेपर में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

अगर आप बैंक परीक्षाओं जैसे कि बैंक क्लर्क या बैंक पीओ की परीक्षा की तैायरी कर रहे हैं तो आपको कुछ सब्जैक्ट्स और टॉपिक्स पर खास ध्यान देना होगा।
1 क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड यह सबसे ज्यादा अहम और स्कोरिंग सब्जैक्ट है।
2 इंग्लिश इंग्लिश में भी स्कोर करने का अच्छा स्कोप है।
3 जनरल अवेयरनेस
4 रीजनिंग
5 कंप्यूटर
6 गणित
7 विज्ञान

आशा है की आपको हमारा यह ब्लॉग, Bank Ki Tayari Kaise Kare पसंद आया होगा। यदि आप विदेश में पढाई करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Eduके विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

16 comments
15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert