बीएससी फैशन डिजाइनिंग कैसे करें?

1 minute read
बीएससी फैशन डिजाइनिंग

ग्रोइंग करियर विकल्पों में से, फैशन डिजाइनिंग उन लोगों के लिए एक उपयुक्त क्षेत्र है जो फैशन ट्रेंड्स का अध्ययन करना चाहते हैं। इसके साथ ही इंप्रेसिव ड्रेसेज और एसेसरीज बनाने के लिए नई शैलियों और डिजाइनों को तैयार करना पसंद करते हैं। फैशन सभी नए और रेवोल्यूशनरी ट्रेंड के साथ-साथ पुराने ट्रेंड्स को नए रूप से प्रदर्शित करने के बारे में है। यही कारण है कि फैशन उद्योग हमेशा संभावित डिजाइनरों की तलाश में रहता है जो अविश्वसनीय कपड़ों के डिजाइन तैयार कर सकते हैं। यदि आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो शिक्षा के लिए बीएससी फैशन डिजाइनिंग एक सर्वश्रेष्ठ कोर्स है। आइए इस ब्लॉग में बीएससी फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है, टॉप कॉलेजों और विश्वविद्यालयों, साथ ही करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्स बीएससी फैशन डिजाइनिंग
B.Sc फैशन डिजाइनिंग फुल फॉर्म बैचलर्स ऑफ साइंस इन फैशन डिजाइनिंग
B.Sc फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि 3 साल
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा/ मेरिट आधारित
सालाना कोर्स फीस-भारत में:INR 5-10 लाख 
-विदेश में: INR 10-25 लाख
टॉप जॉब प्रोफाइल्स-विजुअल मर्चेंडाइजर
-मर्चेंडाइजर
फैशन डिजाइनर
ग्राफिक डिजाइनर
-सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर
-मार्केटिंग मैनेजर
-यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर
औसत सालाना सैलरी-भारत में: INR 8-12 लाख
-विदेश में: INR25-35 लाख
This Blog Includes:
  1. बीएससी फैशन डिजाइनिंग क्या है?
  2. बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए आवश्यक स्किल्स
  3. बीएससी फैशन डिजाइनिंग कैसे करें?-स्टेप बाए स्टेप गाइड
  4. फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज
  5. बीएससी फैशन डिजाइनिंग के विषय और सिलेबस
  6. बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय
  7. बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय
  8. बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए योग्यताएं
  9. आवेदन प्रक्रिया
    1. विदेश में आवेदन प्रक्रिया
    2. भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया
  10. आवश्यक दस्तावेज़
  11. प्रवेश परीक्षा
  12. टॉप रिक्रूटिंग कम्पनीज़
  13. बीएससी फैशन डिजाइनिंग के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल और वेतन
  14. टॉप 10 इंडियन फैशन डिज़ाइनर
  15. दुनिया के टॉप 10 फैशन डिज़ाइनर
  16. FAQs

बीएससी फैशन डिजाइनिंग क्या है?

बीएससी फैशन डिजाइनिंग, एक बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम है, जिसकी अवधि आमतौर पर 3 साल होती है। बीएससी फैशन डिजाइनिंग कोर्स छात्रों को फैशन उद्योग की समझ के साथ-साथ डिजाइनिंग के तरीके, तकनीक और टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्रदान करता है, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण भी शामिल है।  इसके अलावा, इस डिग्री प्रोग्राम में फैशन डिजाइनिंग विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है जैसे फ़ैब्रिक साइंस एंड एनालिसिस, फ़ैशन आर्ट एंड डिज़ाइन, विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग, टेक्सटाइल डिज़ाइन, टेक्सटाइल्स का इतिहास, पैटर्न मेकिंग, फैशन मार्केटिंग और मर्चेंडाइजिंग इत्यादि।

बीएससी फैशन डिजाइन डिग्री कोर्स में आमतौर पर फैशन डिजाइन के क्षेत्र में कुछ विशेष क्षेत्रों का अध्ययन शामिल होता है जैसे कि एक्सेसरी और ज्वैलरी डिजाइन; जूते डिजाइन; कपड़े डिजाइन; इंटीरियर डिजाइन और लेदर डिजाइन।

इसे इस तरह से बी समझ सकते हैं कि यह एक मॉडर्न फैशन से रिलेटेड कोर्स है। इसमें ट्रेंडिंग और लेटेस्ट गारमेंट्स, फुटवियर, ज्वैलरी, लगेज आदि में मूल डिजाइन बनाने का अध्ययन और फैशन उद्योग और बाजार में हमेशा बदलते रुझानों का अध्ययन शामिल है।

Source: FIFI Style

यह भी पढ़ें : फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें?

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए आवश्यक स्किल्स

फ़ैशन उद्योग में एक सफल करियर बनाने के लिए आपके पास आवश्यक प्रमुख कौशल होना महत्वपूर्ण है। यहां उन प्रमुख कौशल और दक्षताओं की सूची दी गई है जिन्हें आप बीएससी फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स के माध्यम से विकसित कर सकते हैं– 

  • उत्कृष्ट रचनात्मक कौशल
  • ओरिजिनलिटी और इनोवेशन
  • विस्तार पर ध्यान
  • रंग विषयों का ज्ञान और विभिन्न त्वचा टोन के लिए उनकी उपयुक्तता
  • फैशन डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर का ज्ञान
  • विजुअल इंटेलीजेंस
  • ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री का मूलभूत ज्ञान
  • संचार कौशल

ये भी पढ़ें : ज्वेलरी डिज़ाइन कोर्स

बीएससी फैशन डिजाइनिंग कैसे करें?-स्टेप बाए स्टेप गाइड

किसी भी आर्टिस्टिक फील्ड में कोर्स करने से पहले आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। बीएससी फैशन डिजाइनिंग कैसे करें ये जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी बारहवीं पास करें। बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास कर सकते हैं।
  • अपनी स्किल्स को पहचानें। फैशन डिजाइनिंग एक क्रिएटिव फील्ड होने के कारण एक विशेष कला की मांग रखता है जिसके होने से आपके कोर्स का सफर बेहतरीन हो सकता है।
  • बीएससी फैशन डिजाइनिंग उपलब्ध करा रहे कॉलेजेस और युनिवर्सिटीज़ की लिस्ट बनाए और अपने लिए बेहतर विकल्प चुनें।
  • चुनी गयी युनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाईट को ध्यान से देखें और योग्यताओं पर ध्यान दें।
  • युनिवर्सिटी द्वारा दी गई आवेदन प्रक्रिया पर ध्यान दें और रजिस्टर करें।
  • विदेश की युनिवर्सिटी में अप्लाई कर रहे विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया के सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।

फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज

फैशन डिजाइनिंग की स्टडी करने के लिया आप नीचे बताए गए कोर्स का चयन कर सकते हैं-

  • Diploma in Fashion Designing
  • Advance Diploma in Fashion Designing
  • BSc in Fashion Designing
  • MSc in Fashion Designing (After Graduation)
  • MFA in Fashion Designing (After Graduation)
  • MBA in Fashion Designing (After Graduation)

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के विषय और सिलेबस

हर विश्वविद्यालय के अपने कोर्स के आधार पर अलग-अलग विषय होते हैं। फैशन डिजाइनिंग में बीएससी करने के दौरान आप जिन सामान्य विषयों का अध्ययन करेंगे, वे इस प्रकार हैं:

एनालिटिकल ड्राइंगकलर मिक्सफैशन स्टडीजनेचर इलस्ट्रेशन
बेसिक कम्प्यूटर स्टडीजबॉडी स्ट्रक्चरहिस्ट्री ऑफ कॉस्ट्यूम्सफ्री हैंड ड्राइंग
ज्योमेट्रिक कंस्ट्रक्शनगारमेंट मैन्युफैक्चरिंगग्रेडिंगनिटवियर
आर्ट अप्रिशिएशनडिजाइन प्रॉसेसइंग्लिश कम्युनिकेशनपैटर्न मेकिंग
फैब्रिक डाइंग एंड प्रिंटिंगफैशन फोरकास्टएलिमेंट्स ऑफ क्लॉथ्सस्टाइल
क्लॉथिंग मैन्युफैक्चरिंग मेथड्सइंट्रोडक्शन टू पैटर्न मेकिंग एंड गारमेंट मैन्युफैक्चरिंगटाइटलीटेक्सटाइल डिजाइनिंग
बेसिक फ़ोटोग्राफीडिज़ाइन एलिमेंट्सलेदर डिजाइनपर्सपेक्टिव डिजाइन
क्रिएटिव ज्वेलरीकम्प्यूटर एडेड डिजाइनफैशन इलस्ट्रेशन एंड डिजाइनफोटोग्राफी
फैशन हिस्ट्रीकरेंट ग्लोबल फैशन ट्रेंड्सप्रोडक्शन टेक्नोलॉजीसर्फेस डेवलपमेंट डिजाइन

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए विश्व के टॉप विश्वविद्यालय

दुनिया भर में ऐसे कई विश्वविद्यालय हैं जो बीएससी फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन डिग्री कार्यक्रम की पेशकश करते हैं। कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए भारत के टॉप विश्वविद्यालय

भारत में फैशन डिजाइनिंग में बीएससी उपलब्ध कराने वाले कुछ बेहतरीन कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–  

  • एनएमआईएमएस मुंबई
  • एसआरएम विश्वविद्यालय
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • शारदा विश्वविद्यालय
  • मणिपाल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट
  • अंसल विश्वविद्यालय
  • एमिटी विश्वविद्यालय
  • जीडी गोयनका विश्वविद्यालय
  • पीईएस विश्वविद्यालय
  • मेवाड़ विश्वविद्यालय

ये भी पढ़ें : मेकअप आर्टिस्ट बनने में करियर

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए योग्यताएं

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए कुछ सामान्य योग्यताओं के बारे में नीचे बताया गया है–

  • बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 स्तर पास किया हो।
  • भारत में कुछ कॉलेज और युनिवर्सिटी अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करतीं हैं। विदेश में इन कोर्सेज के लिए युनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवश्यक ग्रेड जरुरी है, जो हर यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार अलग–अलग हो सकता है।
  • विदेश की युनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश युनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे भी जमा करने की जरूरत होती है।।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के लिए भारत और विदेशी विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है–

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

ये भी पढ़ें : फैशन कम्युनिकेशन क्या है?

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर कंप्लीट एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

प्रवेश परीक्षा

भारत में बीएससी फैशन डिजाइन में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को वांछित कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है। विदेश में इस कोर्स के लिए कोई संभावित प्रवेश परीक्षा नहीं हैं। नीचे कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं का उल्लेख किया गया है, जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं यदि वह बीएससी फैशन डिजाइन का अध्ययन करने के इच्छुक हैं–

ये भी पढ़ें : फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा

टॉप रिक्रूटिंग कम्पनीज़

नीचे सारणीबद्ध वे लोकप्रिय कंपनियां हैं जिन्हें आप भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लक्षित कर सकते हैं-

भारतीय कंपनियांविदेशी कंपनियां
Alan SollyDonatella Versace
A.N.Dralph Lauren
swarovskiCoco Chanel
LifestyleKate Spade
raymondsValentino Garavani
PantaloonsCalvin Klein
SpeakerBetsy Johnson

बीएससी फैशन डिजाइनिंग के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल और वेतन

बीएससी फैशन डिजाइनिंग पूरा करने के बाद, ग्रेजुएट्स फैशन और टेक्सटाइल उद्योग में करियर के व्यापक अवसरों का पता लगा सकते हैं। फैशन टेक्नोलॉजी से लेकर मार्केटिंग और मर्चेंडाइजिंग तक कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और  PayScale के माध्यम से उनकी औसत वार्षिक वेतन नीचे दिया गया है– 

जॉब प्रोफाइलभारत में वेतन (INR)UK में वेतन (INR)USA में वेतन (INR)कनाडा में वेतन (INR)ऑस्ट्रेलिया में वेतन (INR)
विजुअल मर्चेंडाइजर3-5 लाख20.16-25.20 लाख1197/घंटे965/घंटे24.05-27.26 लाख
मर्चेंडाइजर2-5 लाख20.16-26.20 लाख1007/घंटे877/घंटे1322/घंटे
फैशन डिजाइनर2-6 लाख20.16-26.20 लाख44.85-49.34 लाख29.59 – 33.14 लाख29.40-33.14 लाख
सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर2-6 लाख20.16 -25.20 लाख37.37-41.11 लाख23.67-27.82 लाख32.07-36.35 लाख
मार्केटिंग मैनेजर5-10 लाख30.24 -34.27 लाख44.85-50.08 लाख35.51-37.88 लाख40.09-42.76 लाख
यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर3-5 लाख30.24-34.27 लाख56.06-57.56 लाख35.51-37.29 लाख37.42-40.63 लाख
ग्राफिक डिजाइनर3-5 लाख20.16-24.1929.90-35.13 लाख23.67-26.63 लाख26.73-29.40 लाख

टॉप 10 इंडियन फैशन डिज़ाइनर

देश के टॉप फैशन डिज़ाइनर के नाम नीचे दिए हैं-

  • सब्यसांची मुखर्जी
  • रोहित बाल
  • मनीष मल्होत्रा
  • तरुन तहिलयानी
  • मसाबा
  • अंजू मोदी
  • अनामिका खन्ना
  • अबू जानी और संदीप खोसला
  • ऋतू कुमार
  • नीता लुल्ला

दुनिया के टॉप 10 फैशन डिज़ाइनर

विदेश के टॉप फैशन डिज़ाइनर के नाम नीचे दिए हैं-

  • कोको शनैल
  • रैल्फ लॉरेन
  • टॉम फोर्ड
  • इसैंट लॉरेंट – (YSL)
  • क्रिस्चियन लूबटन
  • मार्क जैकब्स
  • कैल्विन क्लेन
  • डोनाटेला वर्साचे
  • क्रिस्टियन डिओर
  • स्टेला मकार्टनी

FAQs

बीएससी फैशन डिजाइनिंग क्या है?

बीएससी फैशन डिजाइनिंग, एक बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम है, जिसकी अवधि आमतौर पर 3 साल होती है। बीएससी फैशन डिजाइनिंग कोर्स छात्रों को फैशन उद्योग की समग्र समझ के साथ-साथ डिजाइनिंग के तरीके, तकनीक और टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्रदान करता है, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण भी शामिल है।

बीएससी फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि कितनी है?

बीएससी फैशन डिजाइनिंग 3 साल की अवधि का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है।

क्या बीएससी फैशन डिजाइनिंग एक अच्छा विकल्प है?

यदि आप भी फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो शिक्षा के लिए बीएससी फैशन डिजाइनिंग एक सर्वश्रेष्ठ कोर्स है। यह कोर्स आपको इस फ़ैशन डिज़ाइनिंग विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान है जैसे फ़ैब्रिक साइंस एंड एनालिसिस, फ़ैशन आर्ट एंड डिज़ाइन, विज़ुअल मर्चेंडाइजिंग, टेक्सटाइल डिज़ाइन, टेक्सटाइल्स का इतिहास, पैटर्न मेकिंग, फैशन मार्केटिंग और मर्चेंडाइजिंग इत्यादि।

फैशन डिजाइनर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

इसके लिए फैशन जगत से रूबरू होना पड़ता है जिसके अनुसार फैशन डिजाइनर अपने डिजाइंस मार्केट में उतारता है। मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं उतीर्ण स्टूडेंट किसी भी इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री के लिए पात्र होते हैं।

फैशन डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

फैशन डिज़ाइनर की शुरूआती सैलरी INR 15,000-20,000 प्रतिमाह होती है।

इंडियन फैशन इंडस्ट्री क्या है?

इस इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करें और इसके बाद फैशन हाउस में रोजगार के अच्छे अवसर आपको मिल जाएंगे। यहां आप प्रोडक्शन, फैशन मार्केटिंग, डिजाइन प्रोडक्शन मैनेजमेंट, फैशन मीडिया, क्वालिटी कंट्रोल, फैशन एक्सेसिरीज डिजाइन और ब्रांड प्रमोशन में काम करके अच्छा कैरियर बना सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी है?

इस कोर्स की फीस सालाना 30000 रूपए से दो लाख रूपए तक हो सकती है। यह कोर्स एक साल से लेकर तीन साल तक का हो सकता है। फैशन डिजाइनिंग के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैंडीडेट के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इस कोर्स के लिए आपको सालाना 60000 से 80000 रूपए कोर्स फीस देनी होगी।

उम्मीद है आपको हमारा ‘बीएससी फैशन डिजाइनिंग कैसे करें ?’ पर ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप विदेश में बैचलर डिग्री करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कांटेक्ट कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*