कनाडा में BSc कंप्यूटर साइंस कैसे करें?

2 minute read
557 views

वर्तमान समय में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र की महत्ता लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं इन क्षेत्रों में नौकरी की संभावनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। कंप्यूटर विज्ञान अध्ययन का एक नया क्षेत्र है जिसमें विषयों और विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला अपलब्ध है, जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, प्रोग्रामर विश्लेषक, फ्रंट एंड डेवलपर/इंजीनियर। आज के दौर में हर छात्र विदेशी विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहता है, लेकिन उनके मन में सवाल यह होता है कि Canada me BSc Computer Science Kaise Karen। तो हम आपको बताएंगे की कनाडा के किस विश्वविद्यालय से आप कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट डिग्री और मास्टर्स कर सकते है।

कोर्स का नाम BSc Computer Science
विषय -कंप्यूटर का परिचय-प्रोग्रामिंग अवधारणाओं का परिचय
-विंडोज का परिचय, इसकी विशेषताएं, अनुप्रयोग
-C++ प्रोग्रामिंग
-कंप्यूटर संगठन सिद्धांत
-डेटाबेस प्रबंधन तंत्र
टॉप यूनिवर्सिटीज टोरंटो विश्वविद्यालय
वाटरलू विश्वविद्यालय
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
मैकगिल विश्वविद्यालय
छात्रवृत्तियां -University of Toronto Scholars Program
-President’s Scholars of Excellence Program
-University of Waterloo President’s Scholarship
-University of British Columbia International Major Entrance Scholarship
जॉब प्रोफाइल्स -डेटा वैज्ञानिक
-आवेदन विश्लेषक
-सूचना प्रणाली प्रबंधक
-वेब डिजाइनर

BSc Computer Science क्या है?

BSc Computer Science क्या है?BSc कंप्यूटर साइंस, बीएससी सीएस के रूप में संक्षिप्त है जो कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर एप्लिकेशन और इसकी सेवाओं से संबंधित विषयों और विषयों से संबंधित है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता वाले प्रोफेशनल और शोध अध्येता तैयार करना है जो कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर की तकनीक को लागू करके दुनिया के हर क्षेत्र में काम कर सकें।

कनाडा में BSc कंप्यूटर साइंस क्यों करें?

Canada me BSc Computer Science Kaise Karen जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि इस कोर्स को यहीं से ही क्यों करें, इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • कनाडा के संस्थानों में छात्र वीजा और प्रवेश प्राप्त करना आसान है।
  • कनाडा में पढ़ने और रहने का खर्च कम है।
  • कनाडा में विश्वविद्यालय स्तर पर, प्रत्येक 5 शिक्षक में से 2 के पास कम से कम 1 अंतरराष्ट्रीय डिग्री है। हमारी राय में, सीखने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं है।
  • छात्रों की आवश्यकता को मध्यनजर रखते हुए तेजी से बदलती औद्योगिक आवश्यकताओं पर पूरा ध्यान दिया जाता है।
  • किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रयोगात्मक ज्ञान पर अधिक ध्यान दिया जाता है। 
  • कनाडा केे लोगों के जीवन की गुणवत्ता दुनिया में प्रथम स्थान पर है।

BSc कंप्यूटर साइंस के विषय 

यदि आप जानना चाहते हैं कि Canada me BSc Computer Science Kaise Karen, तो नीचे इसके लिए विषयों की लिस्ट दी गई है-

  • कंप्यूटर का परिचय
  • प्रोग्रामिंग अवधारणाओं का परिचय
  • विंडोज का परिचय, इसकी विशेषताएं, अनुप्रयोग
  • C++ प्रोग्रामिंग
  • कंप्यूटर संगठन सिद्धांत
  • डेटाबेस प्रबंधन तंत्र
  • एंबेडेड सिस्टम का परिचय
  • PHP के मूल सिद्धांत
  • कंप्यूटर विज्ञान के लिए गणितीय फाउंडेशन
  • जावा प्रोग्रामिंग
  • कार्यों
  • सरणियों
  • डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
  • संख्या प्रणाली और कोड का परिचय
  • डेटा खनन
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • नियंत्रण संरचनाएं

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

कनाडा में BSc कंप्यूटर साइंस के लिए प्रमुख विश्वविद्यालय

इनके अतिरिक्त क्यूएस न्यूज और टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा दी गई रैंकिंग के अनुसार कुछ विश्वविद्यालयों को सूचीबद्ध किया गया हैः-

यूनिवर्सिटीज QS समाचार रैंकिंग 2021 टाइम्स हायर एजुकेशन 2021
टोरंटो विश्वविद्यालय 11 23
वाटरलू विश्वविद्यालय 23 40
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय 25 43
मैकगिल विश्वविद्यालय 49 31
मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय 61 101-125
साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय 136 251-300
किंग्स्टन यूनिवर्सिटी इन किंग्स्टन 132 251-300
मैकमास्टर विश्वविद्यालय 201-250 101-125
ओटावा विश्वविद्यालय 151-200 176-200

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे एक आम रहने की लागत दी गई है-

खर्चे औसत लागत (CAD) औसत लागत (INR)
एजुकेशनल -15,250/year (UG)
-26,500/year (PG)
-9.20, लाख/सालाना (UG)
-16 लाख/सालाना (PG)
एकोमोडेशन 1,300 79,000
भोजन 700/सालाना 42,000/सालाना
यात्रा 100/महीना 6,000/month
पढ़ाई सामग्री 1,000/सालाना 60,000/महीना
फिल्म टिकट 13 700
स्वास्थ्य बीमा निर्भर करती है निर्भर करती है
अन्य खर्चे 500-1,000 30,000-60,000

दुनिया भर के विभिन्न शहरों में खर्चों के अधिक विस्तृत विवरण के लिए Leverage Edu का Cost of Living Calculator देखें।

कनाडा में BSc कंप्यूटर साइंस के लिए योग्यता

हर विश्वविद्यालय का या शैक्षणिक संस्थान का अपना मापदंड होता है। प्रवेश के लिए लेकिन कुछ बुनियादी पात्रता  की आवश्यकता सभी विश्वविद्यालयों को होती हैः-

  • आपको नवीनतम तकनीक को जानने, समझने और उपयोग करने की आवश्यकता है।
  • कंप्यूटर साइंस डिग्री कोर्स में बीएससी का एक बड़ा हिस्सा एनालिटिकल एनालिसिस करना है, इसलिए आपके पास ये स्किल्स होनी चाहिए।
  • सॉफ्टवेयर, एल्गोरिदम, समीकरण और कोड लिखने के लिए, आपको गणित की गहरी समझ होनी चाहिए।
  • कम से कम 12 साल की औपचारिक स्कूली शिक्षा।
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आधिकारिक मार्कशीट।
  • अंग्रेजी भाषा ज्ञान का प्रमाण।
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेजी भाषा  के ज्ञान के प्रमाण के रुप में।
  • 12 वीं कक्षा में भौतिकी, अंग्रेजी, रसायन और गणित अनिवार्य है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

कनाडा की यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन प्रक्रिया समान रहती है। हालांकि, उम्मीदवारों द्वारा आवेदन की प्रक्रिया के बारे में चरण दर चरण प्रक्रिया है, जो नीचे दी गई है-

  • उस विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेब पेज पर जाएँ, जहाँ आप कनाडा में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आप Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते हैं।
  • अपनी इच्छा की यूनिवर्सिटी के लिए कोर्स स्ट्रक्चर,योग्यता, और फीस स्ट्रक्चर की जांच करें।
  • संबंधित विश्वविद्यालय के लिए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको अपना फोन नंबर/ईमेल पता प्रदान करते हुए एक खाता बनाकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें और अपनी डिटेल्स जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि, योग्यता आदि भरकर फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • फिर आपको शुल्क भुगतान पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा, जहां आपको कोर्स को अंतिम रूप देने के बाद अपेक्षित शुल्क जमा करना होगा।
  • प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए आवेदन शुल्क अलग है जिसका विवरण प्रॉस्पेक्टस में उल्लेख किया जाएगा और आप इसका भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
  • फाइनल फॉर्म जमा करें और उसका ट्रैक रखें।

आवश्यक दस्तावेज़

Canada me BSc Computer Science Kaise Karen जानने के साथ-साथ यह जानना भी आवश्यक है कि वहां इस कोर्स को करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी, जो नीचे दिए गए हैं-

  • आधिकारिक अकादमिक रिकॉर्ड।
  • सीवी/रिज्यूमे
  • पासपोर्ट (स्कैन की गई प्रति)
  • LOR
  • अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा स्कोर (IELTS/TOEFL)
  • दो संदर्भ पत्र।
  • SOP

Leverage Edu छात्रों की वीज़ा प्रक्रिया में भी मदद करता है, आज ही वीज़ा सम्बंधित जानकारी के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां

जब बात आती है Canada me BSc Computer Science Kaise Karen तो ऐसे में कनाडा में कई छात्रवृत्तियां छात्रों के लिए मौजूद हैं, जिनके नाम नीचे दिए गए हैं-

  1. University of Toronto Scholars Program
  2. President’s Scholars of Excellence Program
  3. University of Waterloo President’s Scholarship
  4. University of British Columbia International Major Entrance Scholarship
  5. Outstanding International Student Award
  6. University of Alberta International Admissions Leadership Scholarship
  7. International Student Scholarship
  8. Simon Fraser University Undergraduate Scholars Entrance Scholarship
  9. HY Louis and Lohan Entrance Award
  10. Kingston International Admission Scholarship
  11. Excellence Scholarship
  12. McMaster University Engineering Honor Award

कनाडा में BSc कंप्यूटर साइंस के बाद नौकरी के अवसर

जब भी हम किसी कोर्स को करने का सोचते है तो सबसे पहले विचार होते है। इसमें नौकरी के क्या अवसर है। ऐसे ही बात करे  कंप्यूटर साइंस की कि कंप्यूटर साइंस में स्नातक करने के बाद नौकरी के क्या अवसर हैः-

जॉब प्रोफाइल जॉब रोल
1. डाटा साइंटिस्ट इतने बड़े और जटिल डेटा के संग्रह और व्याख्या के लिए जिम्मेदार
2. एप्लीकेशन एनालिस्ट  कंप्यूटर एप्लिकेशन सिस्टम का डिजाइन और निर्माण
3. इनफार्मेशन सिस्टम्स मैनेजर नेटवर्किंग और समस्या समाधान की आवश्यकता है
4. वेब डिज़ाइनर  वेबसाइट बनाना
5. ऑनलाइन ट्यूटर ऑनलाइन शिक्षण
6. सॉफ्टवेयर इंजीनियर  विभिन्न प्रोग्राम कार्यों को एक में संकलित करने में सॉफ्टवेयर डिजाइनरों की सहायता करें
7. सॉफ्टवेयर डेवलपर कंप्यूटर अनुप्रयोगों का विकास
8. प्रोग्रामर एनालिस्ट  नए कार्यक्रमों की डिजाइनिंग, कोडिंग और परीक्षण

कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र ने लगातार इन सालों में आर्थिक वृद्धि का अनुभव किया है। इस क्षेत्र में रोेजगार के अवसर का प्रतिशत बढ़ा है। इसके साथ अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़े हैं जैसे फोरेंसिक विज्ञान, सुरक्षा प्रणाली विकास, तकनीकी लेखन, बैंकिंग, जैव सूचना विज्ञान और टोमोग्राफी।

कनाडा में BSc कंप्यूटर साइंस के बाद सैलरी

BSc कंप्यूटर साइंस में आपको कंपनी का टेक्निकल सपोर्ट, प्लानिंग और मैनेजमेंट देखना होता है। अगर सैलरी की बात करें तो शुरुआत में आपको CAD 83,333 (INR 50 लाख) सालाना तक का पैकेज मिल जाता है। जो कि आगे चलकर CAD 1.16 लाख (INR 70 लाख) सालाना तक पंहुच सकता है। आपकी तरक्की स्किल और परफार्मेंस के आधार पर होती है। इसलिए थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों पर ध्यान देते हुए पढ़ाई करें।

FAQs

कनाडा से डिग्री  करने का भारत में क्या फायदा मिलेगा?

भारत में भी आपके लिए रोजगार से सभी अवसर उपलब्ध होगें । इतना ही नहीं भारत मे उस डिग्री  का महत्व अधिक होगा क्यो कि आपको प्रयोगात्मक ज्ञान अधिक होगा। 

BSc कंप्यूटर साइंस में IT क्षेत्र के अलावा रोजगार के अन्य अवसर क्या है?

BSc कंप्यूटर साइंस में IT क्षेत्र के अलावा फोरेंसिक विज्ञान, सुरक्षा प्रणाली विकास, तकनीकी लेखन, बैंकिंग, जैव सूचना विज्ञान और टोमोग्राफी में भी रोजगार के अवसर है।

क्या विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है?

विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता को नहीं बताया जा सकता है क्यों कि यह विश्वविद्यालय पर निर्भर करता है कि उन्होंने प्रवेश किस आधार पर करना है जैसे प्रवेश परीक्षा या ग्रेड के आधार पर। 

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि Canada me BSc Computer Science Kaise Karen। यदि आप कनाडा में BSc कंप्यूटर साइंस करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर के 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert