यूके में IELTS के बिना पढ़ाई कैसे करें?

2 minute read

क्या आप ऐसा सोच रहे हैं की यूके में IELTS के बिना पढ़ाई कर पाना संभव है या नहीं ? हां आप यूके में बिना IELTS के पढ़ाई कर सकते हैं। यदि आप कुछ ऐसी यूनिवर्सिटीज़ में आवेदन करते हैं। जिनकी वैकल्पिक आवश्यकताएं जैसे की ग्यारहवीं और बारहवीं में 60% होने चाहिए। विद्यार्थियों के लिए एक प्री सेशनल लैंग्वेज कोर्स उपलब्ध है। यूके की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ जो IELTS की मांग नहीं करती हैं उनके नाम सेंट्रल लैंकशायर , यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीनविक, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थहैंपटन, यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ, पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी और नॉर्थंब्रिया यूनिवर्सिटी। इस ब्लॉग में हम आपको यूके में IELTS के बिना पढ़ाई के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं। 

This Blog Includes:
  1. IELTS क्या होता है?
  2. यूके में बिना IELTS के क्यों पढ़ें?
  3. यूके में IELTS के बिना कैसे पढ़ें?
  4. बिना IELTS के यूके की यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट
  5. IELTS के बिना यूके की यूनिवर्सिटीज़
    1. यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स
    2. लंदन साउथबैंक यूनिवर्सिटी
    3. यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल
    4. शेफ़ील्ड हल्लम यूनिवर्सिटी
    5. रॉबर्ट गॉर्डन यूनिवर्सिटी
    6. यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक 
  6. दुनिया का फर्स्ट और लार्जेस्ट ऑनलाइन यूनिवर्सिटी फेयर प्लेटफॉर्म (UniConnect)
  7. यूके में IELTS के बिना पढ़ने के लिए योग्यता
  8. आवेदन प्रक्रिया
  9. आवश्यक दस्तावेज़
  10. प्रवेश परीक्षा 
  11. बिना IELTS के यूके का स्टूडेंट्स वीज़ा
  12. यूके में IELTS के बिना वर्क
  13. यूके में मिलने वाली स्कॉलरशिप्स की लिस्ट
  14. FAQs

IELTS क्या होता है?

IELTS विदेश में पढ़ाई के लिए अंग्रेजी भाषा टेस्ट है। अगर कोई उन देशों में जाकर काम करना चाहता या फिर पढ़ना चाहता है, जहां इंग्लिश कम्युनिकेशन की मुख्य भाषा है तो यह टेस्ट देना पड़ता है। IELTS का फुल फॉर्म इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम  हैं। जिन देशों की यूनिवर्सिटीज़ में दाखिले के लिए IELTS को स्वीकार किया जाता है, इन देशों में यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएसए और कनाडा अहम हैं। IELTS इंडिया एग्जाम में IELTS टेस्ट के दौरान कैंडिडेट की इंग्लिश पढ़ने की रीडिंग, स्पीकिंग, लिसनिंग, राइटिंग स्किल परखी जाती है।

यूके में बिना IELTS के क्यों पढ़ें?

यूके में बिना IELTS के पढ़ने के लिए कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं जिन पर आप एक बार नज़र डाल सकते हैं:

  • यूके से प्राप्त डिग्री को पूरे विश्व में मान्यता मिलेगी।
  • IELTS के बिना यूके में पढ़ पाना आसान है।
  • IELTS के अलावा अन्य विकल्प के रूप में प्री सेशनल लैंग्वेज कोर्स उपलब्ध है।
  • यूके एक हाईली डेवलप कंट्री है।
  • यूके विश्व की कुछ सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज़ का घर है।
  • यूके का कल्चर रिच तथा डायवर्सिटी वाला है।
  • यूके में आपको फ्री नेशनल हेल्थ सर्विस मिलेगी।
  • भारतीय विद्यार्थियों के लिए कई सारे स्कॉलरशिप प्रोग्राम उपलब्ध हैं।
  • पढ़ाई पूरी करने के बाद में करियर की शुरुआत करने के लिए एक स्टेबल इकोनॉमी।
  • यूके में आपको मल्टी एथनिक कल्चर मिलेगा।

यूके में IELTS के बिना कैसे पढ़ें?

आपके यह जानना आवश्यक है कि IELTS एकमात्र तरीका नहीं है जिससे एक यूनिवर्सिटी आवेदकों की अंग्रेजी दक्षता की जांच कर सकता है। यदि आपने IELTS की परीक्षा नहीं दी है, तो यूके की यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा कुछ विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। आइए यूके की यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा प्रस्तावित IELTS के सब्सटीट्यूट क्राइटेरिया को देखें:

  • ऑनलाइन इंटरव्यू: कुछ यूनिवर्सिटीज़ आपकी अंग्रेजी दक्षता का आकलन करने के लिए आपको ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के लिए कह सकती हैं
  • हाई स्कूल में प्राप्त अंग्रेजी अंक: यदि आपने अपने हाई स्कूल में अंग्रेजी में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। तो कुछ यूनिवर्सिटीज़ IELTS के बजाय आपके हाई स्कूल के अंकों पर विचार करेंगी।  हालांकि, यूनिवर्सिटीज़ ने अलग-अलग कोर्स के लिए अपनी-अपनी जरूरतें तय की हुई हैं। आप Leverage Edu विशेषज्ञों से अधिक विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इंग्लिश मेजर: यदि आपने अपनी बैचलर की डिग्री हासिल करते हुए एक प्रमुख स्पेशलाइजेशन के रूप में इंग्लिश का अध्ययन किया हैl इस स्थिति में आपको IELTS के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।
  • प्री-सेशनल इंग्लिश कोर्स: जैसा कि ऊपर विस्तार से बताया गया है, कुछ यूनिवर्सिटीज़ उन लोगों के लिए प्री सेशनल इंग्लिश कोर्स प्रदान करती हैं। जो IELTS दिए बिना यूके में अध्ययन करने की योजना बनाते हैं वे लोग इस प्रकार अपनी चुनी हुई डिग्री या डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए स्वीकार किए जाने के बाद इन कोर्सेज का विकल्प चुन सकते हैं।

बिना IELTS के यूके की यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट

यूके में उच्च रैंक वाले और विश्व स्तर पर प्रशंसित यूनिवर्सिटीज़ की विशाल श्रृंखला है। कई विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो IELTS की बाध्यता के बिना विदेशी छात्रों को प्रवेश प्रदान करते हैं। IELTS के बिना यूके के सभी विश्वविद्यालय यहां दिए गए हैं-

IELTS के बिना यूके की यूनिवर्सिटीज़

आइए अब आपको यूके की उन पॉपुलर यूनिवर्सिटीज़ के बारे में बताते हैं जो बिना IELTS के भी विद्यार्थियों को एडमिशन उपलब्ध करवाती हैं-

यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स

एसेक्स यूनिवर्सिटी लगभग 130 देशों के 15,000 से अधिक छात्रों के साथ यूके की एक प्रमुख यूनिवर्सिटी है। टाइम्स हायर एजुकेशन के द्वारा यह यूनिवर्सिटी 2018 में यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर के नाम से भी नामित हो चुकी है। यह यूनिवर्सिटी सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रयास करने के लिए एक लंबे समय से प्रतिष्ठा में है। एसेक्स यूनिवर्सिटी की इतनी लोकप्रियता का एक प्रमुख कारण इसकी आसान आवेदन प्रक्रिया है। क्या आप जानते हैं कि यह यूनिवर्सिटी IELTS के बिना यूके में अध्ययन करने का विकल्प प्रदान करती है। IELTS इंग्लिश लैंग्वेज की आवश्यकताओं का एक हिस्सा है लेकिन इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को इस परीक्षा से गुजरने की जरूरत नहीं है। इस यूनिवर्सिटी में IELTS के बिना आवेदन करने के अन्य तरीके हैं। यदि आप IELTS आवश्यकताओं को पूरा नहीं करते हैं तो आप प्री सेशनल इंग्लिश पाथवे लेने में सक्षम हो सकते हैं। यह पाथवे आपको IELTS को फिर से प्राप्त किए बिना हमारी अंग्रेजी भाषा की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाता है। ये पाथवे कोर्सेज अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट दोनों के लिए उपलब्ध करवाएं जाते हैं। एसेक्स यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए लोकप्रिय कोर्सेज हैं-

  • BA Psychology 
  • Bachelor of Science in Psychology with a minor in Economics
  • BSC Psychology with Cognitive Neuroscience
  • BSc in Cognitive Science
  • Integrated Masters in Science Psychology with Cognitive Neuroscience
  • Integrated Masters in Science Psychology with Advanced Research Methods
  • Psychology Master’s Degree
  • MSC Research Methods in Psychology
  • Sport and Exercise Psychology Master’s Degree
  • MSc in Cognitive Neuroscience and Neuropsychology

लंदन साउथबैंक यूनिवर्सिटी

लंदन साउथ बैंक यूनिवर्सिटी यूके में अध्ययन करने की योजना बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए पसंदीदा यूनिवर्सिटीज़ में से एक है। यह यूनिवर्सिटी छात्रों को बारहवीं कक्षा में उनके स्कोर या बैचलर की डिग्री के आधार पर लेती है। इसके अलावा यदि आपके पास IELTS स्कोर नहीं है। इस स्थिति में आप यूनिवर्सिटी में प्री सेशनल इंग्लिश कोर्स ले सकते हैं और साथ ही अपने चुने हुए कोर्स में भी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। IELTS के बिना यूके में अध्ययन करने के लिए, लंदन साउथबैंक यूनिवर्सिटी सही विकल्प है। यह यूनिवर्सिटी ह्यूमेनटीज, आर्ट्स, साइंस, बिज़नेस और मैनेजमेंट जैसे विभिन्न  स्ट्रीम्स में ढेर सारे कोर्सेज प्रदान करती है। लंदन साउथबैंक यूनिवर्सिटी में आप जिन प्रमुख कोर्सेज को चुन कर सकते हैं, वे नीचे दिए गए हैं-

  • BSc in Vehicle Engineering
  • BA in Animation
  • BSc in Baking Science and Technology
  • Business Foundation Course
  • Business Law LLB

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल

ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी की स्थापना 1595 में हुई थी। यह ब्रिटेन की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज़ में से एक है। बैचलर कोर्सेज (यूसीएएस) के लिए यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों में प्रवेश सेवाओं के माध्यम से सीधे प्रवेश प्रदान करती है। यूके में IELTS के बिना अध्ययन करने वाले प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ में से एक है। यह विभिन्न स्ट्रीम्स में पार्ट टाइम और फुल टाइम कोर्स प्रदान करती है। ब्रिस्टल विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जाने वाले प्रमुख कोर्सेज हैं:

  • BSc in Accounting and Finance
  • BEng. in Aerospace
  • BA in Anthropology
  • BA in History
  • BSc in Biochemistry

शेफ़ील्ड हल्लम यूनिवर्सिटी

शेफील्ड हल्लम यूनिवर्सिटी यूके की शीर्ष यूनिवर्सिटीज़ में से एक है। यह यूनिवर्सिटी साउथ यॉर्कशायर में स्थित है। यह यूनिवर्सिटी विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में फुल टाइम और पार्ट टाइम कोर्सेज प्रदान करती है। शेफील्ड हल्लम यूनिवर्सिटी में IELTS के बिना यूके में अध्ययन करने के लिए, आप विश्वविद्यालय के टीईएसओएल केंद्र में एक अंग्रेजी लैंग्वेज कोर्स ले सकते हैं। वहां आप लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी के लिए आवश्यक स्कोर तक पहुंचने के लिए तैयार होंगे।

शेफील्ड हल्लम यूनिवर्सिटी के प्रमुख कोर्सेज:

  • Accounting and Economics
  • Accounting and Finance
  • Animation
  • Applied Social Sciences
  • Business Analytics

रॉबर्ट गॉर्डन यूनिवर्सिटी

रॉबर्ट गॉर्डन यूनिवर्सिटी, एबरडीन में अग्रणी यूनिवर्सिटीज़ में से एक है।  रॉबर्ट गॉर्डन यूनिवर्सिटी की स्थापना 1992 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और टेक्नोलॉजी के कोर्सेज के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। यह यूनिवर्सिटी IELTS के बिना यूके में पढ़ाई करने वाले प्रमुख संस्थानों में से एक है क्योंकि यह यूनिवर्सिटी आवेदकों को अपनी इंग्लिश प्रोफिशिएंसी बढ़ाने के लिए 8-सप्ताह के प्री-सेशनल अंग्रेजी कोर्स में प्रवेश करने का अवसर प्रदान करती है।रॉबर्ट गॉर्डन यूनिवर्सिटी IELTS के बिना यूके में पढ़ाई करने के इच्छुक लोगों के लिए अपना स्वयं का RGU अंग्रेजी इंग्लिश प्रोफिशिएंसी भी आयोजित करती है। यह परीक्षा आपके देश में ली जा सकती है। इसके अलावा आप अपना कोर्स शुरू करने से पहले यूनिवर्सिटी में ही परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं। रॉबर्ट गॉर्डन यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमुख कोर्सेज निम्न हैं-

  • Life Sciences
  • Engineering
  • Pharmacy
  • Nursing
  • Social Work and Law
  • Business Administration
  • Accountancy
  • Social Sciences

यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक 

कोवेंट्री के बाहरी इलाके में स्थित वारविक यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1965 में की गई थी। इसे लगातार दुनिया के महानतम यूनिवर्सिटीज़ में स्थान दिया गया है। वारविक यूनिवर्सिटी उन लोगों के लिए प्री-सेशनल इंग्लिश कोर्स भी प्रदान करती है जो IELTS के बिना यूके में पढ़ाई करना चाहते हैं। इस तरह का कोर्स करके आप अपनी अंग्रेजी भाषा की दक्षता साबित कर सकते हैंl प्री सेशनल लैंग्वेज टेस्ट के बाद आप उस कार्यक्रम को जारी रख सकते हैं जिसे आपने अध्ययन के लिए चुना है। यह यूनिवर्सिटी अध्ययन के विभिन्न विषयों में कोर्सेज की एक श्रृंखला प्रदान करती है, जो निम्न प्रकार से हैं-

  • Literary Studies
  • Education
  • Health
  • Chemistry
  • Engineering
  • Economics, amongst others.

दुनिया का फर्स्ट और लार्जेस्ट ऑनलाइन यूनिवर्सिटी फेयर प्लेटफॉर्म (UniConnect)

यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव के साथ आमने-सामने बात करने उन यूनिवर्सिटीज़ के कैंपस, उनके कोर्सेज, आवेदन प्रक्रिया और कोर्स के बाद संभावित नौकरी विकल्पों के बारे में अधिक जानने का अवसर प्राप्त करें। UniConnect फेयर में एक क्लिक के साथ आवेदन करें और प्रमुख कॉलेजों से ऑन-द-स्पॉट ऑफ़र प्राप्त करें। विशेष वेबिनार और लेक्चर्स में, महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप्स और स्कूल लोन के लिए आवेदन करना सीखें। कुछ सरल चरणों में, आप UniConnect Fair में भाग ले सकते हैं। UniConnect के बारे में जानने के लिए नीचे वाले स्टेप्स को देख सकते हैं: 

  • स्टेप 1: एक अकाउंट बनाकर UniConnect Fair के लिए रजिस्टर करें। 
  • स्टेप 2: रिकमेंडेड यूनिवर्सिटीज़ को देखने के लिए अपनी प्रोफ़ाइल पूरी करें। 
  • स्टेप 3: यूनिवर्सिटी के बूथों पर जाएँ और यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों से बातचीत करें। 

यूके में IELTS के बिना पढ़ने के लिए योग्यता

यूके के शीर्ष विश्वविद्यालयों से IELTS के बिना किसी कोर्स को करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है। यदि ये एग्जाम नहीं दिए हैं तो आप यूनिवर्सिटी के अनुसार प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। 

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीज़ा 
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे 
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर/ इसके स्थान पर आप यूनिवर्सिटी के अनुसार प्रक्रिया पेज बढ़ा सकते हैं
  • लेटर आफ रिकमेंडेशन या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP 
  • पोर्टफोलियो

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं। यूके की यूनिवर्सिटीज़ के लिए प्रवेश परीक्षाएं कुछ इस प्रकार हैं:

बिना IELTS के यूके का स्टूडेंट्स वीज़ा

क्या IELTS के बिना यूके का छात्र वीज़ा मिल सकता है? हां, IELTS के बिना यूके अध्ययन वीज़ा प्राप्त करना संभव है। लेकिन इसके लिए आप इमीग्रेशन अधिकारियों को यूनिवर्सिटी से एक दस्तावेज़ प्रदान कर सकते हैं जिससे यह सिद्ध होता हो की आप IELTS के बिना अध्ययन वीज़ा के लिए योग्य हैं। IELTS के बिना यूके अध्ययन वीज़ा के लिए यहां मुख्य आवश्यकताएं हैं-

  • आपके विश्वविद्यालय द्वारा इस कथन के साथ प्रमाणित एक दस्तावेज़ की आप IELTS स्कोर के बिना यूके अध्ययन वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • यूके में एक यूनिवर्सिटी से एक्सेप्टेंस लेटर 
  • उम्मीदवार IELTS के बिना इंग्लिश लैंग्वेज के वैलिड प्रूफ के रूप में यूके वीज़ा और इमिग्रेशन द्वारा अनिवार्य सिक्योर इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट (एसईएलटी) के लिए भी उपस्थित हो सकते हैं।

यूके में IELTS के बिना वर्क

यदि आप IELTS के बिना यूके पोस्ट-स्टडी वर्क वीज़ा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको यह सत्यापित करने के लिए अपने बैचलर या मास्टर स्तर के शैक्षणिक रिकॉर्ड प्रदान कर सकते हैं कि आपने स्कूल या कॉलेज में 70% से अधिक स्कोर किया है। इसके अलावा, IELTS के बिना यूके वर्क वीज़ा के लिए आवेदक 4 बैंड के साथ यूकेवीआई जमा कर सकते हैं जिसे स्कोर करना आसान है। जब ग्रेजुएट रूट लागू किया जाएगा, तो यह यूके की डिग्री पूरी करने वाले और टियर 4 वीज़ा रखने वाले किसी भी छात्र के लिए जॉब पाना ओर भी अधिक आसान हो जाएगा। 

यूके में मिलने वाली स्कॉलरशिप्स की लिस्ट

यूके में मिलने वाली कुछ प्रसिद्ध स्कॉलरशिप्स की लिस्ट निम्न प्रकार से है:

  • Rhodes Scholarship
  • Great Scholarship
  • Chevening Scholarship
  • University of Plymouth UK Scholarship
  • Welcome (UK Government) Scholarship
  • UK Bristol University Scholarships
  • The University of West England Chancellor Scholarship
  • University of Westminster Scholarships
  • The University of Sussex International Scholarships
  • Nottingham Trent University Scholarships
  • University of Birmingham Scholarship 

FAQs

क्या यूके में बिना IELTS के पढ़ाई की जा सकती है?

हां, आप यूके में बिना IELTS के भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। क्योंकि यूके की यूनिवर्सिटीज़ के पास IELTS के अलावा प्री सेशनल लैंग्वेज कोर्स का विकल्प है। 

किन किन देशों में IELTS के बिना पढ़ाई की जा सकती है?

आप नीचे दिए गए निम्न देशों में बिना IELTS के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं:
यूके
ऑस्ट्रेलिया
अमेरिका
कनाडा
जर्मनी
मलेशिया 

यदि किसी विद्यार्थी के पास IELTS के स्कोर नहीं है तो यूनिवर्सिटी किस प्रकार एडमिशन ले सकती है?

यदि किसी विद्यार्थी के पास IELTS के स्कोर नहीं यूनिवर्सिटी नीचे दिए अनुसार प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकती है:
1. आपको एडमिशन मिलने से पहले आपका इंटरव्यू लिए जा सकता है।
2. आपको आपके पिछले अध्ययन प्रमाण जैसे की बैचलर डिग्री में इंग्लिश से जुड़े किसी कोर्स में स्पेशलाइजेशन होने वाले एडमिशन दिए जा सकता है।
3. अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन देने के लिए यूनिवर्सिटी आपसे आपके हाई स्कूल में इंग्लिश के स्कोर की मांग कर सकती है। 
4. अपने चुने हुए कोर्स के साथ आप यूनिवर्सिटी का प्री सेशनल कोर्स भी ज्वॉइन कर सकते हैं।

उम्मीद है यूके IELTS के बिना पढ़ाई के संदर्भ में यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी यूके की किसी यूनिवर्सिटी से बिना IELTS ke अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो  आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*