आज के इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट और मोबाइल फोन हमारे जीवन का महत्पूर्ण हिस्सा बन गया है अब हर काम ऑनलाइन हो रहा है है। ऐसे में मोबाइल एप (mobile app) दैनिक जीवन की जरूरतों में शामिल हो चूका हैं। मनोरंजन, चिकित्सा से लेकर पढ़ाई तक अनेक क्षेत्रों में एप का इस्तेमाल हो रहा है। जिसके कारण एंड्रॉइड डेवलपर (Android Developer) के लिए रोजगार के मौके बढ़े हैं जो आने वाले दिनों में और भी बढ़ेंगे। ऐसे में अगर आप एंड्रॉइड डेवलपर (Android Developer) बन अपना करियर बना सकते है और अपने पेशेवर जीवन में काफी ऊंचाई हासिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं Android App Developer कैसे बने के बारे में।
This Blog Includes:
- एंड्रॉइड क्यों ?
- Android Developer के लिए Education
- Android Developer कौन होते है?
- Developer Option कैसे इनेबल करें?
- Android Developer कैसे कमाते है पैसे
- Free में Mobile Apps कैसे बनें?
- Android studio पर कैसे करें काम
- Android Developer बनने के लिए स्किल
- जॉब रोल्स (Job Roles)
- एप्लीकेशन के प्रकार
- एंड्राइड डेवलपर फ्री कोर्स
- एंड्राइड में कितने प्रकार के एप्लीकेशन बनते है
- एंड्राइड डेवलपमेंट्स शुरू करने के लिए संसाधन
- एंड्रॉइड पर डेवलपर मोड कैसे एक्टिव करे
- एंड्रॉइड पर डेवलपर मोड विकल्प कैसे Access करें
- Android Developing के लिए आइडिया कहां से लें?
- Android Developer के लिए कोर्स
Check Out: रेलवे परीक्षा 2021- पात्रता, परीक्षा पैटर्न, अनुसूचीऔर चयन प्रक्रिया
एंड्रॉइड क्यों ?
एंड्रॉइड वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी का एक लीडर है। वास्तव में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) दुनिया भर में सभी स्मार्टफोनों में पाया जाता है।मोबाइल एप्लिकेशन पहले से कहीं अधिक मांग में हैं जो अभी एंड्रॉइड डेवलपर के रूप में आपके कैरियर को लॉन्च करने के लिए अविश्वसनीय समय देता है।
एंड्रॉइड मार्केट में धूम मचा रहा है और बहुत सारी कंपनियां एंड्रॉइड गैजेट्स और स्मार्ट-फोन के नवीनतम संस्करण के साथ आ रही हैं जो एंड्रॉइड एप्लीकेशन के विकास को भी इतना लोकप्रिय बना रहा है। हर दिन एंड्रॉइड विकास तेजी से बढ़ रहा है और आज यह दुनिया में सबसे बड़े मोबाइल प्लेटफार्मों में से एक है।
Check Out: सबसे ज़्यादा तनख्वाह वाली सरकारी नौकरियाँ
Android Developer के लिए Education
तो चलिए जानते है कि एक Android App Developer कैसे बने इसके लिए एजुकेशन रिक्वायरमेंट क्या है। कुछ बेसिक चीजें सीख कर कोई भी Android App Developer कैसे बने इसके बारे में जानकारी ले सकता है।
- लेकिन अगर आप बड़ी कंपनी में अपनी क्वालिफिकेशन के आधार पर जॉब करना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर साइंस या सेवाओं के डिवेलपमेंट में डिग्री कोर्स करना होगा।
- इसके साथ ही जो चीजें आपको पहले बताएंगी उन चीजों को सीखकर आपको अपने कोर्स के दौरान ही इंटर्नशिप कर लेनी है ।
- ताकि आपके पास अपना कोर्स खत्म करने से पहले ही एक्सपीरियंस हो जाए और कैंपस प्लेसमेंट में आपके पास ज्यादा मौका रहे सिलेक्ट होने का ।
Check Out : SSC क्या है? Exams, Dates, Application and Results
Android Developer कौन होते है?
Android Smartphone में, मूल तौर पर Android Based Applications का प्रयोग किया जाता है जिससे हम, अपनी छोटी से छोटी जरुरत को पल भर में, भी पूरा कर पाते है और हम, आपको बता दें कि, Android Smartphone में, चलने वाले इन एंड्रायड एप्प्स बनाने वालो को ही Android App Developer कहा जाता है।
Android App Developer कैसे बने इस समय की मांग और लोगो की पसंद को देखते हुए नये – नये एंड्रायड एप्प्स बनाते है जिससे हमारा दैनिक जीवन और भी आसान और सुविधाजनक बन जाता है जैसे कि- Gaming Apps, Education Apps, Food Delivery Apps, Sports Apps, Hotel Booking Apps, Music Apps, Video Apps, Movies Apps आदि जिनका प्रयोग करके हम, अपने काम को स्मार्टनेस से कर पाते है।
Developer Option कैसे इनेबल करें?
1.आपको अपने एंड्रॉयड फोन के सेटिंग में जाना है, वहां पर आपको अब About फोन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको आउटAbout में जाना है। आप जो है सर्च कर कर भी अब About फोन में जा सकते हो।
2.उसके बाद आपको जब मैं नीचे Build Number देखने के लिए मिल जाएगा आपको इसके ऊपर 7 से 8 बार लगातार क्लिक करते जाना है, आपका डेवलपर ऑप्शन जो है वह इनेबल हो जाएगा।
3.सभी फोन का डेवलपर ऑप्शन जो है वह अलग-अलग जगह पर आता है , आपको ऊपर सर्च करके उसे ढूंढ लेना है कि आपका डेवलपर ऑप्शन कहां इनेबल हो गया है।
4.उसके बाद आपको डेवलपर ऑप्शन में जाना है अगर आपका ऊपर इनेबल है तो उसे इनेबल रहने दीजिए अगर वह डिसएबल है तो उसे इनेबल कर दीजिए।
इस तरीके से आप अपने एंड्रॉयड फोन में डेवलपर ऑप्शन को चालू कर सकते हो और बहुत सारे कस्टमर सेशन फीचर्स का मजा उठा सकते हो नीचे मैं आपको बता रहा हूं कि आप किस तरीके से डेवलपर ऑप्शन को ऑफ या बंद कर सकते हो।
Check Out : 135+ Common Interview Questions in Hindi
Android Developer कैसे कमाते है पैसे
Android Apps development सीखने के दौरान या फिर सीखने के बाद आपको कम से कम पांच ऐसे ऐप बनाना है। जो पहले से बन चुका है। आप अपने मन मुताबिक कोई भी छोटा-मोटा ऐप प्ले स्टोर से लेकर उसे कॉपी करके अवश्य बनाएं।
आप उस ऐप की पूरी तरह से कॉपी ना करें कुछ अपनी भी आईडिया लगाकर उस ऐप को बेस्ट ऐप बनाने की कोशिश करें।
Check Out:पशु चिकित्सक कैसे बने
Free में Mobile Apps कैसे बनें?
जब आप ऐसे ही पांच ऐप बना लेते हैं तो आपको एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट के बारे में बहुत ज्यादा अनुभव मिल जाएगा। जिसकी मदद से आप खुद का Apps बना सकते हैं।
अब आप Upwork, Freelancer, Fiver, Solid gigs जैसे वेबसाइट पर जाकर लोगों के लिए ऐप बनाएं। शुरुआत में तो आपको ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे। लेकिन जैसे-जैसे आप अपना काम बढ़ाते जाएंगे। आपको इतना ज्यादा पैसे मिलेंगे जिसके सामने बड़ी सी बड़ी नौकरियां भी Fail है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो कंपनी में भी काम करते हैं और Freelancer और Upwork जैसे वेबसाइट पर भी काम करते हैं। जब इन वेबसाइटों से इन्हें ज्यादा पैसे मिलने लगते हैं तो यह लोग कंपनी छोड़ कर इसे ही अपने काम की तरह करने लगते हैं।
Check Out:Singer Kaise Bane (सिंगर कैसे बने)
Android studio पर कैसे करें काम
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आपने सीख ली है तो एंड्राइड एप्लिकेशन बनाने के लिए सबसे जरूरी है एंड्राइड स्टूडियो पर वर्क कैसे करते है। जितने भी एंड्राइड एप्लिकेशन बनते है वो एंड्राइड स्टूडियो प्लेटफार्म पर ही बनाये जाते है। एंड्राइड स्टूडियो गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से कोडिंग करके एंड्राइड एप्लिकेशन बनाये जाते है। एंड्राइड स्टूडियो पर जावा xml कोटलिन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की कोडिंग करके हम नए एप्लीकेशन क्रिएट कर सकते है।
Check Out: Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Android Developer बनने के लिए स्किल
- java
- SQL
- kotlin
- python
- HTML5 CSS Javascript
- swift
- C#
जॉब रोल्स (Job Roles)
- Mobile app developer
- Android engineer
- Mobile architect
- Embedded Software Engineer – Mobile
- Lead Software Engineer – Mobile
- Android developer
- Android engineer
- Mobile developer
Check Out: आतंकवाद विरोधी दिवस
एप्लीकेशन के प्रकार
- Native apps – ios android windows
- Hybrid Apps – Zamarin React Native Ionic
- Web application – mobile device
एंड्राइड डेवलपर फ्री कोर्स
android developer.com
udacity.com
coursera.org
Check Out: सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day 2021)
एंड्राइड में कितने प्रकार के एप्लीकेशन बनते है
- Entertainment App
- Food Delivery and Drink App
- Business App
- Lifestyle App
- Gaming App
- Education App
- Online Shopping App
- Hotel Booking App
- Travel App
- Sports App
Check Out:Random Acts Of Kindness Day in Hindi 2021
एंड्राइड डेवलपमेंट्स शुरू करने के लिए संसाधन
- न्यूनतम 4/8 जीबी रैम और i3 प्रोसेसर।
- विंडोज़ 7/8/10 (64-bit) मैक ओएस या लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम में से कोई भी। यदि आप लिनक्स में नए हैं तो ubuntu LTS को प्राथमिकता दें।
- 4 जीबी सिफारिश की जाती है (आईडीई + के लिए 500 एमबी एंड्रॉइड एसडीके और एमुलेटर सिस्टम इमेज के लिए 500 एमबी)
- उपलब्ध डिस्क स्पेस 2 जीबी न्यूनतम।
- 1280 x 800 न्यूनतम स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन
- बुनियादी प्रोग्रामिंग तकनीक जैसे डेटा प्रकार स्थितियां लूप फ़ंक्शंस ऐरे क्लास ऑब्जेक्ट्स इनहेरिटेंस अब्स्ट्रक्शन पॉलीमॉरफिस्म और इनकैप्सुलेशन जैसे ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड संकल्पना।
- प्रोग्रामिंग भाषा – जावा 8 या कोटलिन (पसंदीदा) में से किसी एक को चुनें । c में भी विकसित किया जा सकता है लेकिन इससे बचने का प्रयास करें क्योंकि यह एक अलग उद्देश्य को पूरा करता है।
Check Out:विश्व बालश्रम निषेध दिवस: कैसे खत्म होगी बाल मजदूरी, जानें
एंड्रॉइड पर डेवलपर मोड कैसे एक्टिव करे
डेवलपर मोड को सक्रिय करने का एकमात्र परिणाम यह है कि यह आपको अतिरिक्त सेटिंग्स और विकल्प प्रदान करता है जिसे आप ट्विक कर सकते हैं। आप इस मोड को सुरक्षित रूप से छोड़ सकते हैं, भले ही आप इसे किसी भी चीज़ के लिए उपयोग न कर रहे हों। यदि आप तय करते हैं कि आपके पास डेवलपर मोड सक्षम नहीं है, तो आप इसे डेवलपर विकल्प मेनू से अक्षम कर सकते हैं।
- नेविगेट करें Setting > System, और नल Advance।
- डेवलपर विकल्प टैप करें, फिर डेवलपर विकल्प स्क्रीन के शीर्ष पर टॉगल टैप करें।
- यदि आप इसे सही करते हैं, तो टॉगल बाईं ओर स्लाइड हो जाएगा, और पृष्ठ के शीर्ष पर स्थित पाठ ऑन से ऑफ में बदल जाएगा
- आप किसी भी समय डेवलपर मोड को फिर से सक्षम कर सकते हैं सेटिंग > फोन के बारे में और सक्रिय होने तक बिल्ड नंबर टैप करके ।
Check Out:International Day of Happiness in Hindi
एंड्रॉइड पर डेवलपर मोड विकल्प कैसे Access करें
कुछ मामलों में, डेवलपर मोड को सक्रिय करना पर्याप्त नहीं है। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने जीपीएस को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको डेवलपर मोड सक्षम करने के बाद डेवलपर विकल्प मेनू में अतिरिक्त बदलाव करने की आवश्यकता है। सौभाग्य से, आप अपने फोन पर सिस्टम मेनू से डेवलपर विकल्प मेनू को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
- Setting > System नेविगेट करें ।
- Advance टैप करें , फिर Developer options टैप करें ।
डेवलपर विकल्प मेनू खुला होने के साथ, आपको अपने फ़ोन के बारे में कुछ जानकारी तक पहुँच प्राप्त होगी जिसे आप अन्यथा नहीं देखेंगे, और आपके पास विभिन्न प्रकार के उन्नत विकल्पों को सक्रिय करने की क्षमता भी होगी। यदि आप निश्चित नहीं हैं कि आप क्या कर रहे हैं, तो इन विकल्पों को अकेला छोड़ दें।
Android Developing के लिए आइडिया कहां से लें?
आजकल कई ऐसे International High Rated Android Apps है जैसे कि – Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, Tik – Tok, OLA, Zomato and Swiggy आदि ऐसे कुछ लेटेस्ट एंड्रायड एप्पस है जिन्हें लोग भारी मात्रा में, पसंद कर रहे है इसलिए आप इन एप्पस से आइडिया लेकर, नकल करके नहीं अपना एक अच्छा एंड्रायड एप्प बना सकते है और उससे मोटी कमाई कर सकते है।
Check Out:विश्व पर्यावरण दिवस
Android Developer के लिए कोर्स
हमारे विघार्थी आमतौर पर इस बात को लेकर परेशान होते है कि, Android App Developer का कोर्स कहां से करें तो हम, आपको भारत के कुछ प्रसिद्ध संस्थानो की सूची प्रदान करना चाहते है जहां से आप आसानी व गुणवत्तापूर्ण ढंग से Android App Developer कैसे बने और इसका कोर्स कर सकते है जैसे कि –
- IIT Madras,
- IIT Mumbai,
- IIT Delhi,
- IIT Rudki,
- IIT Kanpur,
- IIT Hyderabad,
- Jadhav Pur University, Kolkata,
- BHU and AMU आदि।
आशा करते हैं कि Android App Developer कैसे बने का ब्लॉग अच्छा लगा होगा।हमारे Leverage Edu में आपको ऐसे कई प्रकार के ब्लॉग मिलेंगे जहां आप अलग-अलग विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
-
सर अपने बहुत अच्छा से बताया है
Thank You-
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।
-
2 comments
सर अपने बहुत अच्छा से बताया है
Thank You
आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।