डेंटल कोर्स क्या है और कैसे बनाएं इसमें करियर?

2 minute read
डेंटल कोर्स

डेंटिस्ट्री मेडिकल साइंस की एक पॉपुलर स्पेशलाईज़ेशन है, जो ओरल (मौखिक) बीमारियों के एनालिसिस, ट्रीटमेंट के साथ-साथ रोकथाम से संबंधित है। एमबीबीएस के अलावा अन्य मेडिकल साइंस कोर्सेज़ में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, बैचलर्स और मास्टर लेवल परडेंटल कोर्स की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। आम तौर पर, स्टूडेंट्स  डेंटिस्ट बनने के लिए इस क्षेत्र में बैचलर्स और मास्टर डिग्री का विकल्प चुनते हैं और स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में स्वतंत्र अभ्यास या काम शुरू करते हैं। यह ब्लॉग आपके लिए भारत में डेंटल कोर्स, कॉलेजों, एडमिशन और करियर स्कोप की पूरी जानकारी लाया है।

कोर्स डेंटल कोर्स 
फीस 40000 से 89500 (सालाना)
टॉप कॉलेज AIIMS, एसआरएम डेंटल कॉलेज
अवधि 5 साल 
करियर स्कोप डेंटिस्ट, पीडियाट्रिक डेंटिस्ट, एंडोडोंटिस्ट, ऑर्थोडोंटिस्ट 
सैलरी INR 10-12 लाख (सालाना)
This Blog Includes:
  1. डेंटल कोर्स क्या है?
  2. डेंटल कोर्स क्यों करें?
  3. डेंटल कोर्स लिस्ट 
    1. 12वीं के बाद डेंटल कोर्सेज़ 
    2. डेंटिस्ट्री में बैचलर्स या BDS के बाद डेंटल कोर्सेज़ 
    3. डिप्लोमा और सर्टिफिकेट लेवल डेंटल कोर्सेज़ 
  4. डेंटल कोर्स करने के लिए विदेश के टॉप कॉलेज 
  5. डेंटल कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज 
  6. डेंटल कोर्स के लिए योग्यता 
    1. 12वीं के बाद डेंटल कोर्स 
    2. मास्टर्स लेवल डेंटल कोर्स 
    3. डेंटिस्ट्री में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज़
  7. आवेदन प्रक्रिया
  8. आवश्यक दस्तावेज़ 
  9. डेंटल कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम 
  10. डेंटल कोर्स करने लिए बेस्ट बुक्स
  11. डेंटल कोर्स के बाद करियर स्कोप
  12. टॉप रिक्रूटर्स 
  13. टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 
  14. FAQs

डेंटल कोर्स क्या है?

बीआईपीसी विषयों के साथ साइंस स्ट्रीम में 10+2 पूरा करने के बाद डेंटल कोर्स किया जा सकता है और छात्र आमतौर पर 12वीं के बाद बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) जैसे कोर्स चुनते हैं । बीडीएस 5 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है और भारत में 12वीं के बाद मान्यता प्राप्त डेंटल कोर्स में से एक है। इसमें मुख्य रूप से 4 साल का शैक्षणिक प्रशिक्षण और एक साल की ट्रेनिंग शामिल है, जिसके दौरान छात्रों को सीनियर चिकित्सकों के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलता है। बीडीएस पूरा करने के बाद, आप या तो इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए एमडीएस डिग्री का विकल्प चुन सकते हैं या आप संबंधित विशेषज्ञता में शॉर्ट टर्म कोर्स का विकल्प चुन सकते हैं और प्रमाणित डेंटिस्ट के रूप में अभ्यास करने के लिए डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

डेंटल कोर्स क्यों करें?

भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दातों के डॉक्टर की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक डेंटिस्ट बनने और उसके लिए डेंटल कोर्स करने के लिए विभिन्न कारण हो सकते हैं जैसे 

  • किसी निजी या सरकारी कॉलेज मे प्रोफेसर बन सकते हैं। 
  • स्टर डिग्री(MPH) ले सकते हैं। 
  • डेंटल क्लिनिक खोल सकते हैं। 
  • विदेशो मे इसकी बहुत माँग हैं। ( USA, China Canada , Aus) 
  • Govt jobs के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

डेंटल कोर्स लिस्ट 

नीचे भारत में 12वीं के बाद किए जाने वाल डेंटल कोर्सेज़ के साथ BDS या बैचलर्स के बाद किये जाने वाले कोर्सेज़ की लिस्ट दी जा रही है-

12वीं के बाद डेंटल कोर्सेज़ 

  • Bachelor of Dental Surgery
  • Bachelor of Dentistry
  • Bachelor of Dental Science
  • Bachelor’s Degree in Dentistry
  • Bachelor of Oral Health
  • BDS Honors Dentistry
  • BSc Hons Advanced Dental Nursing

डेंटिस्ट्री में बैचलर्स या BDS के बाद डेंटल कोर्सेज़ 

  • Master of Dentistry
  • MSc Clinical Dentistry
  • Master of Dental Science
  • MSc in Dental Technology
  • Masters in Dental Surgery
  • Pedodontics and Preventive Dentistry
  • MDS Endodontics

डिप्लोमा और सर्टिफिकेट लेवल डेंटल कोर्सेज़ 

  • Diploma in Dental Assistant
  • Diploma in Dental Mechanics
  • Diploma in Dental Technician
  • Diploma in Dental Hygiene
  • Diploma in Dental Operating Room Assistant
  • PG Diploma in Dental Technology
  • Advanced Diploma in Dental Hygiene

डेंटल कोर्स करने के लिए विदेश के टॉप कॉलेज 

विदेश में डेंटल कोर्स ऑफर करने वाली टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट यहाँ दी गई हैं:

डेंटल कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज 

भारत में डेंटल कोर्स ऑफर करने वाले शीर्ष कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ पर एक नज़र डालें:

  • मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़, दिल्ली
  • मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, उडुपी
  • सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
  • डॉ डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल सइंसेस AIIMS 
  • एबीएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मंगलुरु
  • एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई
  • जेएसएस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मैसूर
  • श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
  • नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज, मुंबई
  • जामिया मिलिया इस्लामिया

डेंटल कोर्स के लिए योग्यता 

डेंटल कोर्स की एलिजिबिलिटी कोर्स और यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग- अलग हो सकती हैं। भारत में डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए जनरल एडमिशन रिक्वायरमेन्ट कुछ इस प्रकार हैं –

12वीं के बाद डेंटल कोर्स 

  • कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से को 10+2 साइंस स्ट्रीम से बायोलॉजी से पास करनी चाहिए 
  • बोर्ड एग्जाम में मिनिमम एग्रीगेट 50% मार्क्स 
  • नीट UG एग्जाम क्वालीफाई करें 

मास्टर्स लेवल डेंटल कोर्स 

  • डेंटल कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी डेंटल कॉलेज से BDS में बैचलर्स डिग्री 
  • नीट PG एग्जाम क्वालिफिकेशन 
  • एक साल की कंपल्सरी इंटर्नशिप 

डेंटिस्ट्री में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज़

यूनिवर्सिटी और एजुकेशन लेवल के आधार पर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट डेंटल कोर्स की एलिजिबिलिटी अलग- अलग हो सकती है। अगर आप अंडरग्रेजुएट लेवल डिप्लोमा चुनते हैं तो आपको साइंस स्ट्रीम से 10+2 क्वालिफिकेशन की ज़रूरत पड़ेगी। वहीँ अगर आप पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा डेंटल कोर्स चुनते हैं, आपको डेंटल साइंस से बैचलर्स डिग्री की आवश्यकता पड़ेगी। 

विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की आवश्यकता होती है। साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़ 

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

डेंटल कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम 

भारत में डेंटल कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम हैं –

कोर्स एंट्रेंस एग्जाम 
BDSNEET
MDSNEET PG, AIIMS PG, JIPMER PG, PGIMER

विदेश में डेंटल कोर्सेज़ पढ़ने के लिए MCAT का एग्जाम दिया जाता है। NEET स्कोर विदेश पढ़ाई में भी एप्लीकेबल है। 

डेंटल कोर्स करने लिए बेस्ट बुक्स

डेंटल कोर्स करने के लिए बेस्ट बुक्स हैं –

बुक का नाम यहाँ से ख़रीदे 
Basics of Dental Technologyयहाँ से ख़रीदे 
Dentistry for the Child and Adolescentयहाँ से ख़रीदे 
Anatomy for Dental Medicine in Your Pocketयहाँ से ख़रीदे 
Mosby’s Comprehensive Review of Dental Hygieneयहाँ से ख़रीदे 
Head and Neck Anatomy for Dental Medicineयहाँ से ख़रीदे 
Philip’s Science of Dental Materialsयहाँ से ख़रीदे 

डेंटल कोर्स के बाद करियर स्कोप

डेंटल सर्जरी में बैचलर्स की डिग्री पूरी करने के बाद, ग्रेजुएट्स को स्टेट डेंटल कॉउन्सिल द्वारा लाइसेंस प्राप्त करना होता है। इसके अलावा, यह ज़रूरी है कि आप अपना अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम डेंटल कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से पूरा करें और साथ ही पूरे 1 साल की इंटर्नशिप अवधि भी पूरी कर लें। लाइसेंसिंग चरण के बाद, आप एक डेंटिस्ट के रूप में प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं और आप नौकरियों के लिए भी आवेदन करने के योग्य होंगे। भारत में डेंटल कोर्स के बाद नौकरी के लोकप्रिय अवसर इस प्रकार हैं:

  • डेंटिस्ट 
  • पीडियाट्रिक डेंटिस्ट 
  • एंडोडोंटिस्ट 
  • ऑर्थोडोंटिस्ट

टॉप रिक्रूटर्स 

BDS और MDS ग्रेजुएट्स के टॉप रिक्रूटर्स कुछ इस प्रकार हैं –

Apollo HospitalsFortis Healthcare
AIIMSDental clinics
Care HospitalsIndian Council of Medical Research
Public Health CentersHealth Centers

टॉप जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 

डेंटिस्ट कोर्स के बाद कुछ टॉप जॉब प्रोफाइल और सैलरी की लिस्ट नीचे दी गईं हैं –

जॉब प्रोफाइल औसतन सैलरी (भारत में)
डेंटिस्ट INR 10- 12 लाख
ऑर्थोडोन्टिस्ट INR 16.2- 20.7 लाख 
एंडोडोंटिस्ट INR 6- 10 लाख 
पीरिओडोन्टिस्ट INR 6- 10 लाख 

FAQs

BDS कोर्स की फीस कितनी है?

यदि आप बीडीएस का कोर्स करना चाहते हैं तो अनुमानित आपको दो लाख से लेकर ₹10,00,000/- लाख़ तक फीस चुकानी पर सकती है। यह फीस किसी भी प्रकार से निश्चित नहीं है क्योंकि अलग-अलग कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में इसकी फीस ज्यादा या फिर कम हो सकती है। जिस भी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी से आप बीडीएस का कोर्स करना चाहते हैं।

भारत में कुल कितने डेंटल कॉलेज हैं?

542 मेडिकल और 313 डेंटल कॉलेजों में उपलब्ध 83075 एमबीबीएस, 26949 बीडीएस, 52720 आयुष और 525 बीवीएससी ऐंड एएच प्रोग्रामों की सीटों पर प्रवेश के लिए नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) एकमात्र प्रवेश परीक्षा है।

क्या MDS के बाद मुझे नौकरी मिल सकती है?

एक MDS ग्रेजुएट के पास नौकरी के अवसरों की कभी कमी नहीं होगी। इस डिग्री को धारण करने वाले छात्र शुरू में क्लीनिक, अनुसंधान प्रयोगशालाओं, निजी और सार्वजनिक अस्पतालों आदि में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

दंत चिकित्सा में उच्चतम डिग्री कौन सी है?

दंत चिकित्सा में उच्चतम डिग्री DDS या डॉक्टर ऑफ डेंटल सर्जरी और DMD (डॉक्टर ऑफ डेंटल मेडिसिन) है। मुख्य रूप से वे दोनों एक ही डिग्रियां हैं, और इस क्षेत्र में उच्चतम स्तर माने जाते हैं।

आशा करते हैं कि आपको डेंटल कोर्स का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। यदि आप विदेश में डेंटिस्ट कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*