भारत में BMLT कोर्स कैसे करें?

2 minute read
BMLT course details in Hindi
BMLT course details in Hindi

बीएमएलटी (BMLT) कोर्स मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक कोर्स है। जिन स्टूडेंट्स को मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना होता हैं वह इस कोर्स का चयन करते हैं। BMLT का फुल फॉर्म ‘बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी’ होता है। इस कोर्स को ‘मेडिकल टेक्नीशियन’ कोर्स के नाम से भी जाना जाता है। वर्त्तमान समय में बहुत सी बीमारियां बढ़ गई हैं जिसके कारण लोगों को डॉक्टर के पास जाना अनिवार्य हो जाता हैं। लेकिन जब डॉक्टर मरीज को विभिन्न तरह की जांच की सलाह देते है तब उन्हें लैब टेक्नीशियन की जरुरत होती हैं क्योंकि लैब टेक्नीशियन ही मरीजों की बीमारियों की जांच करते हैं। वर्त्तमान समय में मेडिकल के क्षेत्र में अपना शानदार करियर बनाने के लिए बहुत से कैंडिडेट्स इस कोर्स का चयन करते हैं। इस ब्लॉग में हम BMLT course details in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।  

bmlt full form in hindiबैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (BMLT)
कोर्स ड्यूरेशन3.5 वर्ष 
कोर्स एलिजिबिलिटी अंडरग्रेजुएट  
प्रवेश प्रक्रियामेरिट/ एंट्रेंस एग्जाम 
प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम AIIMS ParamedicalPGIMER paramedicalJIPMER paramedicalMANIPAL ENTRANCE TEST (MET)BCECE Paramedical
प्रमुख जॉब प्रोफाइल X-Ray टेक्नीशियनब्लड बैंक टेक्नीशियनकार्डियक टेक्नीशियनलैबोरेटरी मैनेजरसिस्टम एनालिस्टहेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर
डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में टॉप रिक्रूटर्स सरकारी हॉस्पिटल प्राइवेट हॉस्पिटल हेल्थ क्लीनिकफार्मास्युटिकल कंपनियां मिल्ट्री हॉस्पिटल 

BMLT कोर्स क्या है?

BMLT course details in Hindi 3.5 वर्ष का ग्रेजुएशन लेवल कोर्स है। जिसमें स्टूडेंट को 3 वर्ष थ्योरी और 6 महीने इंटर्नशिप करना कम्पल्सरी होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेडिकल लैब में इस्तेमाल होने वाली सभी मशीनों के बारे में विस्तार से स्टडी कराई जाती है कि जिसमें स्टूडेंट को उन्हें ऑपरेट करना सिखाया जाता है। इसके साथ ही मेडिकल लैब में बीमारियों की टेस्टिंग कैसे करनी चाहिए। उनकी रिपोर्ट तैयार करने से संबंधित विषयों की कंप्लीट जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप आसानी से लैब टेक्नीशियन बन सकते है जिसकी वर्तमान समय में बहुत ज्यादा डिमांड है। 

BMLT कोर्स क्यों करें?

यहां BMLT course details in Hindi करने के कुछ बेनिफिट्स के बारे में नीचे दिए बिंदुओं में बताया गया हैं:-

1. यह मेडिकल सेक्टर का एक ऐसा कोर्स है जिसकी हर समय डिमांड बनी रहती है। 
2. इस कोर्स के बाद आप सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स, किलिनीक और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर सकते है। 
3. इस कोर्स के बाद आप आसानी से हेल्थ सेक्टर, पैरामेडिकल और फार्मेसी सेक्टर में जॉब पा सकते है। 
4. BMLT कोर्स के माध्यम से सभी तरह की लैब इक्विपमेंट और मशीनों के बारे में जानने को मिलता है। 

BMLT कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स

यहां BMLT course details in Hindi करने के लिए कुछ आवश्यक स्किल्स के बारे में बताया जा रहा है, जिसे नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

1. चिकित्सा से संबंधित क्षेत्र में जिज्ञासा 
2. मशीनों के बारे जानकारी 
3. कंप्यूटर की जानकारी 
4. डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल से संबंधित जानकारी 
5. लैब की सामान्य जानकारी 
6. नई टेक्नोलॉजी को समझने की जिज्ञासा आदि 

BMLT कोर्स के लिए भारत की प्रमुख संस्थान

यहां BMLT course details in Hindi करने के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज और संस्थानों की सूची नीचे दिए गए बिंदुओं में दी गई हैं:-

1. AIIMS दिल्ली और अन्य AIIMS इंस्टिट्यूट 
2. राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बैंगलोर, इंडिया 
3. डॉ. ज़ाकिर हुसैन इंस्टिट्यूट, मुजफ्फरपुर, बिहार 
4. राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, दिल्ली 
5. स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी, कोलकाता 
6. NRI ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, भोपाल 
7. मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर 
8. इलाहाबाद, यूनिवर्सिटी
9. आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे
10. एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी
11. सीएसजेएमयू, कानपुर
12. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद

BMLT कोर्स के लिए योग्यता

यहां BMLT कोर्स के लिए जरुरी योग्यता की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

1. BMLT कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम न्यूनतम 55% मार्क्स से पास किया हो।
2. BMLT कोर्स के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
3. BMLT कोर्स में एडमिशन मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर किया जाता है। भारत की बहुत से यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट में कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट्स का एडमिशन किया जाता है। 

भारत में BMLT कोर्स कैसे करें?

यहां BMLT कोर्स में एडमिशन लेने के लिए संक्षिप्त में एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद BMLT कोर्स का चयन करें। 
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

BMLT कोर्स के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

यहां BMLT कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए कुछ प्रमुख डाक्यूमेंट्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

BMLT कोर्स के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम 

यहां BMLT course details in Hindi के लिए होने वाले कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया जा रहा है:-

  • AIIMS Paramedical
  • PGIMER paramedical
  • JIPMER paramedical
  • MANIPAL ENTRANCE TEST (MET)
  • BCECE Paramedical
  • AP EAMCET Entrance Exam
  • KEAM Entrance Exam
  • JNUEE 

BMLT कोर्स की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स  

यहां कुछ इंपोर्टेंट बुक्स की सूची नीचे बनी टेबल में दी जा रही है, जिससे आप BMLT कोर्स की स्टडी आसानी से कर सकते है:-

बुक्सपब्लिकेशन-ऑथरयहां से खरीदें
PV A TextBook of Biochemistry  S VIKAS AND COMPANY यहां से खरीदें 
PV A TextBook of Sociology S VIKAS AND COMPANYयहां से खरीदें 
PV A TextBook of Microbiology  S VIKAS AND COMPANYयहां से खरीदें 
Pv Basic Handbook Of Medical Laboratory Technology Ansar Ahmad Parayयहां से खरीदें 
PV Textbook Of SociologyNeelam Kumariयहां से खरीदें 

BMLT कोर्स के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल की सूची 

BMLT कोर्स के बाद आप इन जॉब प्रोफाइल्स में अपना शानदार करियर बना सकते हैं:-

1. माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन
2. पैथोलॉजी टेक्नीशियन
3. लैबोरेट्री टेक्नीशियन
4. बायोकेमिस्ट्री टेक्नीशियन
5. X-Ray टेक्नीशियन
6. ब्लड बैंक टेक्नीशियन
7. कार्डियक टेक्नीशियन
8. लैबोरेटरी मैनेजर
9. सिस्टम एनालिस्ट
10. सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
11. हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर
12. एजुकेशनल कंसलटेंट
13. लैब सुपरवाइजर
14. ऑप्टिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन 
15. MRI टेक्नीशियन 

BMLT कोर्स के बाद कुछ प्रमुख टॉप रिक्रूटर्स 

यहां BMLT कोर्स के बाद कुछ प्रमुख टॉप रिक्रूटर्स की सूची इस प्रकार है:-

1. सरकारी हॉस्पिटल 
2. प्राइवेट हॉस्पिटल 
3. हेल्थ क्लीनिक
4. फार्मास्युटिकल कंपनियां 
5. क्राइम लेबोरेटरीज
6. मिल्ट्री हॉस्पिटल 
7. पैथोलॉजी लैब 
8. कम्युनिटी हॉस्पिटल
9. माइनर इमरजेंसी सेंटर्स
10. मेडिकल कॉलेज

BMLT कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी की सूची दी जा रही है, जिसमें आप अपना शानदार करियर बना सकते है:-

जॉब प्रोफाइल्सऔसतन सैलेरी 
माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन4 लाख से 10 लाख
कार्डियक टेक्नीशियन4 लाख से 9 लाख
X-Ray टेक्नीशियन4 लाख से 9 लाख
सिस्टम एनालिस्ट4 लाख से 8.5  लाख
हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर4 लाख से 9 लाख

नोट: यहां दी गई अनुमानित सैलरी अलग-अलग वेबसाइट्स के आधार पर दी गई हैं। 

FAQs

BMLT कोर्स कितने साल का होता है?

BMLT का फुल फॉर्म ‘बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी’ है। यह साढ़े तीन साल की एक ग्रेजुएशन कोर्स है। जिसे पूरा करने के बाद आप हेल्थ सेक्टर में लेबोरेटरी टेक्नीशियन के तौर पर काम कर सकते है।

DMLT और BMLT में क्या अंतर है?

BMLT 3 साल का स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है जबकि DMLT 2 साल का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। बीएमएलटी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा और 12वीं के मार्क्स दोनों आधार से एडमिशन होता है जबकि डीएमएलटी में 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन होता है। BMLT और DMLT दोनों में ही एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थी का 12वीं पास होना जरूरी है।

BMLT का कोर्स क्या है?

BMLT एक 3-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है जो योग्य उम्मीदवारों को नियमित और परिष्कृत प्रयोगशाला निदान प्रक्रियाओं दोनों में उन्नत सीखने से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों को परीक्षण करने के लिए सिखाया जाता है जो रोगों के निदान और उपचार में सहायता करते हैं। 

क्या BMLT के बाद एमबीए कर सकता हूं?

MBA के लिए आपका स्नातक होना आवश्यक है और BMLT एक स्नातक डिग्री है। तो, इसके बाद आप एमबीए हॉस्पिटल और हेल्थकेयर के लिए जा सकते हैं । 

bmlt full form in hindi क्या है?

BMLT Full Form in Hindi ‘बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी’ होता है।

आशा है कि आपको BMLT course details in Hindi पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी प्रकार के अन्य ब्लोग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*