कनाडा में BTech Kaise Karen: जानिए योग्यता, योग्यता एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
Canada mein btech kaise karein

कनाडाई सरकार के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में 807,750 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्टडी वीज़ा दिया गया था। कनाडा में इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा चुनी जाने वाली डिग्री में से एक है। कनाडा में BTech अपनी उच्च गुणवत्ता की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटीज की बदौलत पूरे विश्व में अत्यधिक मान्यता प्राप्त है। आइए, कनाडा में BTech kaise karen, कहां से करे आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्स का नामBachelor of Technology (BTech)
कोर्स अवधि4 साल
प्रवेश परीक्षाएंSAT/ACT
टॉप यूनिवर्सिटीजटोरंटो यूनिवर्सिटी
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
वाटरलू यूनिवर्सिटी
मैकगिल यूनिवर्सिटी
जॉब प्रोफाइल्स-अकॉस्टिक्स इंजीनियर
-असेंबली इंजीनियरिंग तकनीशियन
-CAD डिज़ाइनर
-बायोकैमिकल इंजीनियर

ज़रूर पढ़ें: Vancouver ki Best Universities के बारे में जानिए 

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान नीचे दिया गया है-

इन्टेक्सइन्टेक लेवलएडमिशन टाइमलाइन
जनवरी/विंटर इन्टेकसेकेंडरीअगस्त-जनवरी 
सितंबर/फॉल इन्टेक प्राइमरीदिसंबर-मार्च
मई/स्प्रिंग इन्टेकटर्शिएरीजनवरी-फ़रवरी 

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

Canada में पढ़ाई का खर्च जानने के बाद यहां 2024 इनटेक्स की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 जनवरी 2024
अलबर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
वाटरलू यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल1 फ़रवरी 2024
कैलगरी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

कनाडा में B Tech क्यों करें?

कनाडा में BTech kaise karen जानने के लिए यह जानना भी ज़रूरी है कि वहां से BTech क्यों करें-

  • कनाडा के टॉप 4 इंजीनियरिंग कॉलेज ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024 में टॉप 50 रैंकिंग्स में आते हैं। 
  • कनाडा में BTech के लिए आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कई छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं। जिनमें McGill Entrance Scholarships, Ontario Graduate Scholarship आदि शामिल हैं। 
  • यहाँ पढ़ने और रहने का खर्च अन्य देशों की तुलना में कम है।
  • यहाँ के संस्थानों में छात्र वीज़ा और एडमिशन प्राप्त करना आसान है।
  • कनाडा में गुणवत्ता से समझौता किए बिना रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत अधिक है।
  • कनाडा की जॉब मार्केट में लगातार अवसर बढ़ रहे हैं। यहाँ इंजीनियर के लिए रोज़गार के कई अवसर हैं। वर्ष 2025 तक इंजीनियरिंग के ज्यादातर क्षेत्रों के बढ़ने का अनुमान है।

ज़रूर पढ़ें: बिना Application फीस की Canadian Universities

कनाडा में B Tech के लिए टॉप स्पेशलाइजेशन

कनाडा में BTech के लिए स्पेशलाइजेशन इस प्रकार हैं:

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं। 

कनाडा में B Tech के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

कनाडा में BTech के लिए क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स 2024 के आधार पर कुछ मुख्य यूनिवर्सिटीज है, जिनमें आप BTech के लिए आवेदन कर सकते हैं। कनाडा में टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजक्यूएस रैंकिंग 2024सालाना फीस (CAD)टॉप स्पेशलाइजेशन
टोरंटो यूनिवर्सिटी2655,000-60,000केमिकल, इंडस्ट्रियल, मैकेनिकल, सिविल, मिनरल, इंजीनियरिंग साइंस, मैटेरियल्स, कंप्यूटर साइंस आदि
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी464५,बायोमेडिकल, सिविल, केमिकल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, एनवायर्नमेंटल, मैकेनिकल आदि
वाटरलू यूनिवर्सिटी=14965,000-70,000बायोमेडिकल, केमिकल, सिविल, कंप्यूटर आदि
मैकगिल यूनिवर्सिटी=2745,000-50,000बायोमेडिकल, केमिकल, सिविल, कंप्यूटर आदि
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल111 20,000-25,000इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, बायोमेडिकल, केमिकल, सॉफ्टवेयर, सिविल, पेट्रोलियम आदि
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी12640,000-45,000इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, बायोमेडिकल, केमिकल, सॉफ्टवेयर, सिविल, पेट्रोलियम आदि
क्वीन्स यूनिवर्सिटी=24050,000-55,000सिविल, कंप्यूटर, केमिकल, जियोलॉजिकल,माइनिंग, इलेक्ट्रिकल आदि
कैलगरी यूनिवर्सिटी23520,000-25,000केमिकल, सिविल,एनर्जी, आयल एंड गैस, जियोमेटिक्स, सॉफ्टवेयर आदि
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी14045,000-50,000इलेक्ट्रिकल,ऑटोमेटिव, सिविल, कंप्यूटर, मैकेनिकल आदि
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी17040,000-45,000केमिकल, सिविल, मैकेनिकल, बायोमेडिकल आदि
ओटावा यूनिवर्सिटी23080,000-85,000सिविल, केमिकल, बायोटेक्नोलॉजी, डाटा साइंस, मैकेनिकल आदि

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

कनाडा में B Tech करने के लिए योग्यता

कनाडा में BTech kaise karen जानने के साथ-साथ इसके लिए योग्यता जानना भी ज़रूरी है, जो इस प्रकार है:

  • कम से कम 12 साल की आधिकारिक स्कूली शिक्षा।
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को उत्तीण करने की आधिकारिक मार्कशीट।
  • 12वीं कक्षा में फिजिक्स, इंग्लिश, केमिस्ट्री और गणित ज़रूरी है।
  • सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम इक्वेशन और कोड लिखने के लिए, आपको गणित की गहरी समझ होनी चाहिए।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

कनाडा में B Tech करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

कनाडा में BTech kaise karen जानने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • कनाडा के शीर्ष कॉलेजों और आपके लिए बेस्ट कोर्सेज की खोज करें।
  • विस्तृत जानकारी के लिए स्कूलों से संपर्क करें और वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।
  • अपनी पसंद के अनुसार सर्वश्रेष्ठ कॉलेज या विश्वविद्यालयों को शॉर्टलिस्ट करें।
  • TOEFL, IELTS, SAT, GMAT, GRE जैसी प्रवेश परीक्षाएं दें – अपने कोर्स के लिए आवश्यक सभी विदेश परीक्षाओं की जांच करें।
  • SOP लिखें और अपने कॉलेज से LOR कलेक्ट करें।
  • कनाडा में इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करें जिसे आपने फाइनल किया है।
  • आपको शॉर्टलिस्ट करने वाले कॉलेजों के Skype/टेलीफ़ोनिक इंटरव्यू में शामिल हों।
  • यदि कोई विशेष कॉलेज या विश्वविद्यालय आपके आवेदन को स्वीकार कर लेता है, तो कनाडा छात्र वीजा के लिए आवेदन करें।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

कनाडा में B Tech करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

नीचे ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट इस प्रकार है:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

कनाडा में BTech करने के लिए छात्रवृत्तियां

कनाडा में बीटेक कोर्स के लिए यूनिवर्सिटीज छात्रवृत्तियां प्रदान करती हैं, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:

छात्रवृत्तियांराशि (CAD)
Faculty of Applied Science & Engineering Admissions Scholarship5,000
University of Toronto Engineering International Scholarship25,000
Elizabeth & Leslie GOULD Entrance Scholarships for international students2,500
Engineering Scholarships for Innovation5,000
McGill Entrance Scholarships3,000-5,000/सालाना
Entrance for International Students10,000/सालाना
Engineering Entrance Awards1,000-50,000

बीटेक के बाद मास्टर्स में पढ़ाई

कनाडा में इंजीनियरिंग में मास्टर्स भी काफी ब्रांचेज़ में किया जा सकता है, नीचे इनके नाम दिए गए हैं-

Masters in Civil EngineeringMasters in Electrical Engineering
Masters in Industrial EngineeringMasters in Biomedical Engineering
Masters in Chemical EngineeringMasters in Aerospace Engineering
Masters in Software EngineeringMasters in Engineering Management
Masters in Mechanical EngineeringMasters in Computer Engineering

कनाडा में B Tech के बाद जॉब प्रोफाइल्स

BTech के बाद छात्रों के पास कई जॉब्स के विकल्प होते हैं, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है:

  • अकॉस्टिक्स इंजीनियर
  • असेंबली इंजीनियरिंग तकनीशियन
  • CAD डिज़ाइनर
  • बायोकैमिकल इंजीनियर
  • एसोसिएट इंजीनियर
  • अस्सिटेंट चीफ इंजीनियर

सैलरी

BTech करने के बाद औसत CAD 1.30-1.70 लाख सालाना के बीच होती है। आगे नौकरी में एक्सपीरियंस के साथ-साथ सैलरी में भी इजाफा होने लगता है।

FAQs

कनाडा में BTech को क्या कहते हैं?

BTech को कनाडा में bachelors of applied science या bachelors in engineering के रूप में भी जाना जाता है।

कनाडा में B.tech करने के लिए कितना खर्चा होगा?

कनाडा में BTech के लिए औसत लागत CAD 40,000-70,000 (INR 23.85-41.74 लाख) सालाना के बीच है।

क्या कनाडा में बीटेक के लिए GRE जरूरी है?

अधिकांश कनाडाई संस्थानों के लिए GRE अनिवार्य परीक्षा नहीं होती है।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको कनाडा में BTech kaise karen के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप कनाडा में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*