कनाडा में बीटेक कैसे करें?

2 minute read
667 views
कनाडा में BTech kaise karen

International.gc.ca की एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार हर साल कनाडा में 7.21 लाख अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने जाते हैं। कनाडा में इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा चुनी जाने वाली डिग्री में से एक है। कनाडा में BTech अपनी उच्च गुणवत्ता की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटीज की बदौलत पूरे विश्व में अत्यधिक मान्यता प्राप्त है। आइए, कनाडा में BTech kaise karen, कहां से करे आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्स का नाम Bachelor of Technology (BTech)
कोर्स अवधि 4 साल
प्रवेश परीक्षाएं SAT/ACT
टॉप यूनिवर्सिटीज टोरंटो विश्वविद्यालय
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
वाटरलू विश्वविद्यालय
मैकगिल विश्वविद्यालय
जॉब प्रोफाइल्स -अकॉस्टिक्स इंजीनियर
-असेंबली इंजीनियरिंग तकनीशियन
-सीएडी डिज़ाइनर
-बायोकैमिकल इंजीनियर

ज़रूर पढ़ें: Vancouver ki Best Universities के बारे में जानिए 

कनाडा में B Tech क्यों करें?

कनाडा में BTech kaise karen जानने के लिए यह जानना भी ज़रूरी है कि वहां से BTech क्यों करें-

  • कनाडा के टॉप 4 इंजीनियरिंग कॉलेज ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में टॉप 50 रैंकिंग्स में आते हैं। 
  • कनाडा में BTech के लिए आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कई छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं। जिनमें McGill Entrance Scholarships, Ontario Graduate Scholarship आदि शामिल हैं। 
  • यहाँ पढ़ने और रहने का खर्च अन्य देशों की तुलना में कम है।
  • यहाँ के संस्थानों में छात्र वीज़ा और एडमिशन प्राप्त करना आसान है।
  • कनाडा में गुणवत्ता से समझौता किए बिना रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत अधिक है।
  • कनाडा की जॉब मार्केट में लगातार अवसर बढ़ रहे हैं। यहाँ इंजीनियर के लिए रोज़गार के कई अवसर हैं। वर्ष 2025 तक इंजीनियरिंग के ज्यादातर क्षेत्रों के बढ़ने का अनुमान है।

ज़रूर पढ़ें: बिना Application फीस की Canadian Universities

कनाडा में B Tech के लिए टॉप स्पेशलाइजेशन

कनाडा में BTech के लिए स्पेशलाइजेशन इस प्रकार हैं:

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं। 

कनाडा में B Tech के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

कनाडा में BTech के लिए क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स 2022 के आधार पर कुछ मुख्य यूनिवर्सिटीज है, जिनमें आप BTech के लिए आवेदन कर सकते हैं। कनाडा में टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीज क्यूएस रैंकिंग 2022 सालाना फीस (CAD) टॉप स्पेशलाइजेशन
टोरंटो विश्वविद्यालय 26 58,680 (INR 35 लाख) केमिकल, इंडस्ट्रियल, मैकेनिकल, सिविल, मिनरल, इंजीनियरिंग साइंस, मैटेरियल्स, कंप्यूटर साइंस आदि
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय 46 46,241 (INR 27.58 लाख) बायोमेडिकल, सिविल, केमिकल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, एनवायर्नमेंटल, मैकेनिकल आदि
वाटरलू विश्वविद्यालय =149 67,046 (INR 40 लाख) बायोमेडिकल, केमिकल, सिविल, कंप्यूटर आदि
मैकगिल विश्वविद्यालय =27 45,824 (INR 27.33 लाख) बायोमेडिकल, केमिकल, सिविल, कंप्यूटर आदि
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल 111 19,611 (INR 11.70 लाख) इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, बायोमेडिकल, केमिकल, सॉफ्टवेयर, सिविल, पेट्रोलियम आदि
अल्बर्टा विश्वविद्यालय 126 39,500 (INR 23.56 लाख) इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, बायोमेडिकल, केमिकल, सॉफ्टवेयर, सिविल, पेट्रोलियम आदि
क्वीन्स यूनिवर्सिटी =240 49,026 (INR 29.24 लाख) सिविल, कंप्यूटर, केमिकल, जियोलॉजिकल,माइनिंग, इलेक्ट्रिकल आदि
कैलगरी विश्वविद्यालय 235 19,611 (INR 11.70 लाख) केमिकल, सिविल,एनर्जी, आयल एंड गैस, जियोमेटिक्स, सॉफ्टवेयर आदि
मैकमास्टर विश्वविद्यालय 140 45,256 (INR 27 लाख) इलेक्ट्रिकल,ऑटोमेटिव, सिविल, कंप्यूटर, मैकेनिकल आदि
वेस्टर्न विश्वविद्यालय 170 41,904 (INR 25 लाख) केमिकल, सिविल, मैकेनिकल, बायोमेडिकल आदि
ओटावा विश्वविद्यालय 230 80,809 (INR 48.21 लाख) सिविल, केमिकल, बायोटेक्नोलॉजी, डाटा साइंस, मैकेनिकल आदि

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

कनाडा में B Tech करने के लिए योग्यता

कनाडा में BTech kaise karen जानने के साथ-साथ इसके लिए योग्यता जानना भी ज़रूरी है, जो इस प्रकार है:

  • कम से कम 12 साल की आधिकारिक स्कूली शिक्षा।
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को उत्तीण करने की आधिकारिक मार्कशीट।
  • 12वीं कक्षा में फिजिक्स, इंग्लिश, केमिस्ट्री और गणित ज़रूरी है।
  • सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम इक्वेशन और कोड लिखने के लिए, आपको गणित की गहरी समझ होनी चाहिए।

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रक्रिया

कनाडा में BTech kaise karen जानने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • कनाडा के शीर्ष कॉलेजों और आपके लिए बेस्ट कोर्सेज की खोज करें।
  • विस्तृत जानकारी के लिए स्कूलों से संपर्क करें और वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।
  • अपनी पसंद के अनुसार सर्वश्रेष्ठ कॉलेज या विश्वविद्यालयों को शॉर्टलिस्ट करें।
  • TOEFL, IELTS, SAT, GMAT, GRE जैसी प्रवेश परीक्षाएं दें – अपने कोर्स के लिए आवश्यक सभी विदेश परीक्षाओं की जांच करें।
  • SOP लिखें और अपने कॉलेज से LOR कलेक्ट करें।
  • कनाडा में इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करें जिसे आपने फाइनल किया है।
  • आपको शॉर्टलिस्ट करने वाले कॉलेजों के Skype/टेलीफ़ोनिक इंटरव्यू में शामिल हों।
  • यदि कोई विशेष कॉलेज या विश्वविद्यालय आपके आवेदन को स्वीकार कर लेता है, तो कनाडा छात्र वीजा के लिए आवेदन करें।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़

नीचे ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट इस प्रकार है:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

कनाडा में रहने के खर्चे

कनाडा जाने और वहां रहने के खर्चे इस प्रकार हैं:

प्री अराइवल कॉस्ट

खर्चे कॉस्ट (CAD)
आवेदन फीस 95-156 (INR 5,665-9,303)
IELTS फीस 309 (INR 18,428)
TOEFL फीस 210-330 (INR 12,524-19,684)
SAT फीस 62-84 (INR 3,697-5,009)
ACT फीस 60-82 (INR 3,578-4,890)
हवाई यात्रा 350-1,200 (INR 20,084-71,568)
स्वास्थ्य बीमा 600-800 (INR 35,784-47,712)

रहने के खर्चे

खर्चों के प्रकार कॉस्ट (CAD)
एकोमोडेशन 660 (INR 39,362)
भोजन 250 (INR 14,910)
यातायात 90 (INR 5,367)
अन्य खर्चे 300 (INR 17,892)

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

छात्रवृत्तियां

कनाडा में बीटेक कोर्स के लिए यूनिवर्सिटीज छात्रवृत्तियां प्रदान करती हैं, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:

छात्रवृत्तियां राशि (CAD)
Faculty of Applied Science & Engineering Admissions Scholarship 5,000 (INR 2.98 लाख)
University of Toronto Engineering International Scholarship 25,000 (INR 14.91 लाख)
Elizabeth & Leslie GOULD Entrance Scholarships for international students 2,500 (INR 1.49 लाख)
Engineering Scholarships for Innovation 5,000 (INR 2.98 लाख)
McGill Entrance Scholarships 3,000-5,000 (INR 1.78-2.98 लाख)/सालाना
Entrance for International Students 10,000 (INR 5.98 लाख)/सालाना
Engineering Entrance Awards 1,000-50,000 (INR 59,640-29.82 लाख)

बीटेक के बाद मास्टर्स में पढ़ाई

कनाडा में इंजीनियरिंग में मास्टर्स भी काफी ब्रांचेज़ में किया जा सकता है, नीचे इनके नाम दिए गए हैं-

Masters in Civil Engineering Masters in Electrical Engineering
Masters in Industrial Engineering Masters in Biomedical Engineering
Masters in Chemical Engineering Masters in Aerospace Engineering
Masters in Software Engineering Masters in Engineering Management
Masters in Mechanical Engineering Masters in Computer Engineering

कनाडा में B Tech के बाद जॉब प्रोफाइल्स

BTech के बाद छात्रों के पास कई जॉब्स के विकल्प होते हैं, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है:

  • अकॉस्टिक्स इंजीनियर
  • असेंबली इंजीनियरिंग तकनीशियन
  • CAD डिज़ाइनर
  • बायोकैमिकल इंजीनियर
  • एसोसिएट इंजीनियर
  • अस्सिटेंट चीफ इंजीनियर

सैलरी

BTech करने के बाद औसत CAD 1.30-1.70 CAD (INR 77.53 लाख-1.01 करोड़) सालाना के बीच होती है। आगे नौकरी में एक्सपीरियंस के साथ-साथ सैलरी में भी इजाफा होने लगता है।

FAQs

कनाडा में BTech को क्या कहते हैं?

BTech को कनाडा में bachelors of applied science या bachelors in engineering के रूप में भी जाना जाता है।

कनाडा में B.tech करने के लिए कितना खर्चा होगा?

कनाडा में BTech के लिए औसत लागत CAD 40,000-70,000 (INR 23.85-41.74 लाख) सालाना के बीच है।

क्या कनाडा में बीटेक के लिए GRE जरूरी है?

अधिकांश कनाडाई संस्थानों के लिए GRE अनिवार्य परीक्षा नहीं होती है।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको कनाडा में BTech kaise karen के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप कनाडा में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert