कनाडा से फार्मेसी में मास्टर्स करना हुआ बहुत ही आसान

1 minute read
574 views
Canada se Masters in Pharmacy Kaise Kare

कहीं ना कहीं हर माँ-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा बड़ा होकर डॉक्टर बने और इसके लिए मेडिकल कि डिग्री होना अनिवार्य है। यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूँ कि डॉक्टर के अलावा ऐसे तमाम पोस्ट हैं जिनमे आप कुशल नेतृत्व कर सकते हैं और साथ ही साथ इस क्षेत्र में रोजगार की कमी को भी बड़े आराम से पूरा कर सकते हैं। Masters in Pharmacy भी इस क्षेत्र का एक कोर्स है जिसमें दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है। तो चलिए इस आर्टिकल में मैं आपको बता दूँ कि Canada se Masters in Pharmacy Kaise Kare और आपके करियर विकल्प किस प्रकार होंगे। 

कोर्स का नाम मास्टर्स इन फार्मेसी
पाठ्यक्रम की अवधि 2-3 साल
फीस 5,00,000-30,00,000
नौकरी प्रोफ़ाइल एमआर, फार्मासिस्ट 

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी क्यों करें?

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करने के फायदे निम्न हैं – 

  • मेडिकल की पढ़ाई बाकी देशों के मुकाबले काफी सस्ता है।
  • अगर आप इस क्षेत्र में उत्तीर्ण हैं तो आपको पढ़ाई करते वक़्त कुछ राशि भी प्रदान की जाती है जिससे आप बाहर देश में गुज़ारा कर सकें।
  • मेडिकल क्षेत्र कई राष्ट्र के मुकाबले बेहतरीन है।  
  • बेहतर कानून के कारण मेडिकल क्षेत्र में किसी प्रकार के गलत काम को बढ़वा नहीं दिया जाता है। 

मास्टर्स इन फार्मेसी सिलेबस

यहां वे विषय दिए गए हैं जिनका आप मास्टर्स इन फार्मेसी करने के वर्षों के दौरान अध्ययन करेंगे।

सेमेस्टर 1

  • आधुनिक फार्मास्युटिकल विश्लेषणात्मक तकनीक
  • दवा वितरण
  • रेगुलेटरी मामले
  • आधुनिक फार्मास्यूटिकल्स

सेमेस्टर 2

  • आणविक भेषज
  • उन्नत बायोफर्मासिटिक्स
  • कंप्यूटर एडेड ड्रग डिलीवरी सिस्टम
  • कॉस्मेटिक और कॉस्मेटिक्स

सेमेस्टर 3

  • सेमिनार
  • निबंध

सेमेस्टर 4

  • सेमिनार
  • निबंध

मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें

मास्टर्स इन फार्मेसी करने के इच्छुक छात्रों के लिए कुछ सबसे बेस्ट पुस्तकों की सूची नीचे दी गई है।

किताब लेखक
रासायनिक विश्लेषण के वाद्य तरीके बीके सरमा
भेषज: खुराक प्रपत्र डिजाइन का विज्ञान औल्टन
स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक फार्मेसी: प्रथम वर्ष के डिप्लोमा के लिए एन एस परमार
उन्नत कार्बनिक रसायन विज्ञान: प्रतिक्रिया, mehcnaism और संरचना जैरी मार्च

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए योग्यता

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करने के लिए विदेशी छात्रों को एडमिशन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने सरकारी डॉक्यूमेंट और स्टडी परमिट जमा करने पड़ते हैं। एडमिशन प्राप्त करने के लिए हमे निम्न योग्यताओं की आवश्यकता है-

  • फार्मेसी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा क्लास 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास किया हो। इस कोर्स में प्रवेश के लिए कई एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं। 
  • मास्टर्स डिग्री के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से फार्मेसी में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। 
  • मास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा आयोजित करतीं हैं इसके बाद ही आप इन कोर्स के लिए योग्य हो सकते हैं। भारत में हर यूनिवर्सिटी की अपनी अपनी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं। 
  • कनाडा में Pharma D के बाद ही छात्र फार्मासिस्ट के रूप में काम करने के लिए योग्य होते हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए वहां PCAT परीक्षा में अच्छे अंक लाने की ज़रूरत होती है। 
  • कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए SOPLORCV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए आवेदन कैसे करे?

यदि आप कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करना चाहते हैं तो आप किसी भी अच्छी यूनिवर्सिटी का चयन करें और आप उसका एडमिशन फॉर्म और एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साथ नीचे दिए गए योग्यता भी पूर्ण होनी चाहिए तभी आप यूनिवर्सिटी का फॉर्म भर सकते हैं।

करियर विकल्प

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करने के बाद आपके करियर विकल्प निम्न रूप से होंगे-

  • सामान्य समय, असाधारण रोगों, आपदाओं या स्वास्थ्य रक्षा के लिए फार्मा सेक्टर की जरूरत कभी खत्म नहीं होने वाली है और COVID-19 के बाद से इसकी डिमांड और तेज़ी से बढ़ने लगी है।
  • वर्तमान स्थितियां चिकित्सीय परीक्षणों और दवाई उत्पादन के एक नए दौर की शुरुआत के तौर भी देखी जा रही हैं। इस समय तेजी से बढ़ रहे हेल्थकेयर सेक्टर में फार्मा क्षेत्र सबसे आगे है।
  • आप सिर्फ फार्मासिस्ट के क्षेत्र तक ही नहीं बल्कि नए दवाइयों का शोध भी कर सकते है और बेहतर जीवन की आशा कर सकते हैं।

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी की फीस 

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी की फीस बाकी देशों के मुकाबले कम है इसका यह अर्थ नहीं कि विदेश में पढ़ाई सस्ती है। एक गणना के हिसाब से इस साल फीस में 4% कि बढ़ोत्तरी हुई है। फार्मेसी से मास्टर्स करने के लिए आपकी टूशन फीस लगभग 13,500 US डॉलर हो सकती है। कनाडा से मास्टर्स डिग्री पूरी करने के लिए आपको निम्न चीजों की फीस भी भरनी पड़ती है – 

विश्वविद्यालयों ट्यूशन फीस/वर्ष (USD में लगभग)  ट्यूशन फीस / वर्ष (INR में लगभग।)
MUN 7,300 5,33,000
टोरंटो विश्वविद्यालय 40,900 29,85,800
अल्बर्टा विश्वविद्यालय 6,500 4,74,600
वाटरलू विश्वविद्यालय 11,300 8,25,000
मैनिटोबा विश्वविद्यालय 4,300 3,14,000
सस्केचेवान विश्वविद्यालय 5,060 3,69,500

कनाडा में मास्टर्स इन फार्मेसी के टॉप कॉलेज /यूनिवर्सिटी  

फार्मेसी में मास्टर्स करने के लिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज नीचे दी गयी है:

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी के लिए स्कॉलरशिप

अच्छे विद्यार्थी के लिए कनाडा के सरकारी कालेज में पढ़ना, भारत के चुनिंदा कॉलेज से भी सस्ता है। हालांकि यूएस और यूके जैसे देशों से काफी सस्ती शिक्षा होने के बावजूद भी विदेश में पढ़ाई के खर्चे उठाना आसान काम नहीं है। इससे निजाद पाने के लिए कनाडा के तमाम संस्थानों ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान की है। कुछ बेहतरीन कॉलेज/यूनिवर्सिटीज की स्कॉलरशिप सुविधाएं निम्न हैं-

विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति राशि (लगभग अमरीकी डालर) राशि (INR)
टोरंटो विश्वविद्यालय ओंटारियो स्नातक छात्रवृत्तिओंटारियो ट्रिलियम छात्रवृत्ति  11,280/सत्र20,000/सत्र 81,800/सत्र14,60,500/सत्र
अल्बर्टा विश्वविद्यालय अल्बर्टा विश्वविद्यालय थीसिस / पाठ्यक्रम-आधारित परास्नातक भर्ती छात्रवृत्तिइज़ाक वाल्टन किलम मेमोरियल छात्रवृत्ति  16,550 केवल पहले कार्यकाल के लिए। (गैर-नवीकरणीय छात्रवृत्ति)26,000/वर्ष 12,08,500 पहली बार केवल19,00,000/वर्ष
वाटरलू विश्वविद्यालय ओंटारियो स्नातक छात्रवृत्तिओंटारियो ट्रिलियम छात्रवृत्ति अंतर्राष्ट्रीय मास्टर उत्कृष्टता पुरस्कार 11,280/सत्र20,000/सत्र 1,800/टर्म 81,800 / सत्र 14,60,500 / सत्र 1,31,500 / अवधि
मैनिटोबा विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा ग्रेजुएट फेलोशिप 10,500/वर्ष 7,66,800/वर्ष
सस्केचेवान विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के डीन की छात्रवृत्ति 13,500 9,85,800
मर्जी स्कूल ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज फैलोशिप 3,000-9,000/वर्ष 2,19,000-6,60,000/वर्ष

सैलरी  

आमतौर पर मास्टर्स के तुरंत बाद फार्मासिस्ट को अच्छी खासी सैलरी डॉलर्स में मिलती हैं। अगर आप रिसर्च क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आपकी सैलरी दोगुना भी हो सकती है। कार्यकार वातावरण और शांति की वजह से स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं। करने के बाद आपको निम्न पदों पर निम्न सैलरी मिलती है – 

पद  वेतन (यूएसडी/वर्ष) वेतन (INR/वर्ष) 
नियामक मामलों के अधिकारी 43,388 31,68,200
क्यूए/क्यूसी 58,000-60,000 42,34,000-43,80,000
अस्पताल फार्मासिस्ट 64,453 47,05,100
सामुदायिक फार्मासिस्ट 95,550 69,75,500
चिकित्सा बिक्री प्रतिनिधि 90,000 65,70,000
फार्मेसी अभ्यास सहायक 253,216 1,84,85,000
शोध वैज्ञानिक 92,352 67,41,700
प्रक्रिया विकास वैज्ञानिक 144,651 1,05,59,600

Check Out : भारत के बेस्ट फार्मेसी कॉलेज

FAQs

कनाडा में कौन सा फार्मेसी कोर्स सबसे अच्छा है?

छात्रों द्वारा सबसे अधिक चयनित फार्मेसी के कोर्सेज कनाडा में हैं –
MSc in Applied Clinical Pharmacology
MSc in Pharmacology

क्या मैं कनाडा में एम फार्मेसी कर सकता हूं?

जी हाँ आप कनाडा में एम फार्मेसी आसानी से कर सकते हैं ,15 से भी अधिक यूनिवर्सिटीज वहां इस क्षेत्र में शिक्षा मुहैया कराती हैं। 

किस कनाडाई विश्वविद्यालय में सबसे अच्छा फ़ार्मेसी प्रोग्राम है?

कनाडा से मास्टर्स इन फार्मेसी करने के लिए सबसे बेहतरीन फार्मेसी प्रोग्राम द यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया में प्रदान की जाती है।

उम्मीद है आपको Canada se Masters in Pharmacy Kaise Kare के बारे में सभी जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से मिल गई होगी । यदि आप विदेश में मास्टर्स इन फार्मेसी की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments
15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert