कनाडा में MBA HR करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
कनाडा में MBA HR

कनाडा विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूलों का घर है जो कनाडा में MBA HR अच्छी तरह से डिजाइन किए कोर्स की पेशकश करते हैं। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट हर बिजनेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और कर्मचारियों के साथ संगठन के संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए नीतियों के विकास, इम्प्लीमेंटेशन और रेगुलेशन के लिए जिम्मेदार है। यदि आप इस दिशा में एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो आपको कनाडा में MBA HR करने के बारे में जरूर विचार करना चाहिए। 

कोर्स MBA HR
लोकेशनकनाडा
अवधि1-2 साल
आवश्यक लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्टIELTS, TOELF iBt, PTE
आवश्यक प्रवेश परीक्षाGMAT
जॉब प्रोफाइल्सह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, ह्यूमन रिसोर्स कोऑर्डिनेटर, वाइस प्रेसिडेंट ह्यूमन रिसोर्स
टॉप रिक्रूटर्सAmazon, Disney Accenture, Bain & Company

कनाडा में MBA HR के बारे में

कनाडा में MBA HR 1-2 साल साल का कोर्स है। इसमें कर्मचारियों और स्वतंत्र ठेकेदारों का सिलेक्शन, रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग, वेटिंग, प्रमोशन और कंपनसेशन शामिल है। किसी कंपनी का मानव संसाधन विभाग कर्मचारियों के साथ-साथ संगठन को उनकी सर्वोत्तम संभव क्षमता प्राप्त करने के लिए रणनीति, तकनीक और नीतियां भी डिजाइन करता है। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएट डिग्री हासिल करने से आपको इस उभरते हुए क्षेत्र में गहराई तक जाने में मदद मिल सकती है।

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान नीचे दिया गया है-

इन्टेक्सइन्टेक लेवलएडमिशन टाइमलाइन
जनवरी/विंटर इन्टेकसेकेंडरीअगस्त-जनवरी 
सितंबर/फॉल इन्टेक प्राइमरीदिसंबर-मार्च
मई/स्प्रिंग इन्टेकटर्शिएरीजनवरी-फ़रवरी 

कनाडा में MBA HR के लिए एडमिशन डेडलाइन

कनाडा में MBA HR के लिए एडमिशन डेडलाइन नीचे दी गई है-

यूनिवर्सिटीजएडमिशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी6 मार्च 2024
ब्रॉक यूनिवर्सिटी1 मई 2024
सस्केचेवान यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
न्यू ब्रंसविक यूनिवर्सिटी15 मई 2024

कनाडा में MBA HR क्यों करें? 

कनाडा में MBA HR करने के बारे में आपको क्यों सोचना चाहिए इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें:

  • कोई अन्य मास्टर डिग्री आपको एमबीए के समान उद्योग सम्मान प्रदान नहीं करेगी।
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एक अपेक्षाकृत स्थिर क्षेत्र है क्योंकि व्यावहारिक रूप से प्रत्येक महत्वपूर्ण कंपनी को अपने कर्मियों का प्रबंधन करने के लिए मानव संसाधन प्रबंधकों की भर्ती करनी पड़ती है।
  • कनाडा में MBA HR आपको अधिक पैसा कमाने में मदद कर सकता है। कनाडा में MBA HR पूरा करने के बाद लोग 50 प्रतिशत आय वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं।
  • चूंकि कनाडा में MBA HR पूरा करने के बाद छात्र विभिन्न कोर्सेज में से चुन सकते हैं, इसलिए कई अवसर हैं। सर्टिफाइड टैलेंट मैनेजमेंट प्रैक्टिशनर प्रोग्राम, एसएपी एचआर सर्टिफिकेशन और अन्य जैसे कोर्स उपलब्ध हैं।

कनाडा में MBA HR के विषयों की लिस्ट

कनाडा में MBA HR पढ़ाए जाने वाले मुख्य विषय नीचे दिए गए हैं-

  • HR प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन
  • एंप्लॉयमेंट लॉ
  • पीपल मैनेजमेंट
  • रिक्वायरमेंट
  • मैनेजिंग जेंडर
  • डायवर्सिटी

कनाडा में MBA HR के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

कनाडा में MBA HR के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज हैं-

  1. रोटमैन स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो
  2. गुड मैन स्कूल ऑफ बिजनेस, ब्रॉक यूनिवर्सिटी
  3. यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रेडेरिक्टन
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ सस्केचेवान
  5. ओटावा यूनिवर्सिटी

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपनी लाइफ स्टाइल के अनुसार विभिन्न देशों में रहने की लागत का विस्तृत वर्णन जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

कनाडा में MBA HR के लिए योग्यता

कनाडा में MBA HR के लिए सामान्य योग्यता मानदंड में नीचे दिया गया है-

  • अंतरराष्ट्रीय छात्रों को या तो 70% या 3.0/4.0 के GPA स्कोर के साथ बैचलर की डिग्री के 3-4 वर्ष पूरे करने चाहिए।
  • IELTS, TOEFL iBt, PTE स्कोर
  • GMAT, GRE स्कोर
  • अधिकांश कनाडाई विश्वविद्यालयों को अनिवार्य कार्य अनुभव प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है। हालाँकि, जिन छात्रों के पास एक या 1+ वर्ष का कार्य अनुभव है, वे इसे जमा कर सकते हैं। 

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर फीस का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

फ़ीस

कनाडा में MBA HR की ट्यूशन फीस यूके, यूएसए जैसे देशों की तुलना में कम है। कनाडा में MBA HR की फीस लगभग CAD 40,000-1.35 लाख प्रति वर्ष के बीच है। यह ट्यूशन फीस एक से दूसरी यूनिवर्सिटी में अलग अलग हो सकती है। आप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फीस देख सकते हैं।

छात्रवृत्तियां

कनाडा में MBA HR कर रहे छात्र कुछ स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • Claude Winspear MBA Award
  • Servus Credit Union MBA leadership Award
  • In-Program Awards
  • Entrance Awards
  • Strategic Leadership forum Graduate Scholarship
  • Haskayne School of Business MBA Entrance Scholarships
  • Fortà Foundation Scholarships
  • Rotman Entrance Awards and Fellowships
  • Tanna H. Schulich MBA Entrance Scholarship

टॉप रिक्रूटर्स

कनाडा में MBA HR ग्रेजुएट्स के लिए कुछ टॉप रिक्रूटिंग कम्पनीज़ हैं जहां आप आवेदन कर सकते हैं-

  • Amazon
  • Disney
  • Accenture
  • Bain & Company
  • AstraZeneca International
  • Baylis Medical Company
  • Bank of Canada
  • Impact Consulting Group
  • IBM
  • Apple
  • Google
  • Procter & Gamble
  • PwC

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

MBA HR के साथ ग्रेजुएट्स के लिए कनाडा चुनने के लिए कई जॉब प्रोफाइल प्रदान करता है। कुछ जॉब प्रोफाइल्स और Payscale के अनुसार सैलरी नीचे दी गई हैं-

जॉब प्रोफाइल्सअनुमानित सालाना सैलरी (CAD)
ह्यूमन रिसोर्स (HR) मैनेजर60,000-80,000 
टैलेंट एक्यूजेशन स्पेशलिस्ट55,000-70,000 
ह्यूमन रिसोर्स (HR) जनरलिस्ट50,000-65,000
ह्यूमन रिसोर्स (HR) बिजनेस पार्टनर60,000-80,000
ह्यूमन रिसोर्स इनफॉरमेशन सिस्टम्स एनालिस्ट (HRIS)50,000-70,000

FAQs

कनाडा में MBA HR कोर्स की अवधि कितनी है? 

कनाडा में MBA HR कोर्स की अवधि 1-3.5 साल है। 

क्या मैं अगर कनाडा से MBA करके भारत आऊंगा तो मेरी डिग्री को भारत में मान्यता प्राप्त होगी? 

हाँ, कनाडा में प्राप्त की गई डिग्री और वहां की शिक्षा प्रणाली को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है। 

कनाडा में MBA HR कोर्स की फ़ीस कितनी हो सकती है? 

कनाडा में MBA HR कोर्स की फ़ीस CAD 40,000- CAD 135,730 प्रति वर्ष के बीच है।

उम्मीद है, कनाडा में MBA HR कोर्स के बारे में इस ब्लॉग में सभी जानकारियां मिल गई होंगी। यदि आप कनाडा में MBA HR करना चाहते हैं तो आप 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बुक कर सकते हैं। वे आपकी आवेदन प्रक्रिया में मदद के साथ-साथ बेहतर गाइडेंस भी देंगे। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*