एमबीए Vs एमएससी : जानिए कौन देगा आपके करियर को उड़ान

1 minute read

एमबीए vs एमएससी करने के लिए ग्रेजुएट की डिग्री पूरी करने के बाद पर उच्च अध्ययन का विकल्प चुन सकते हैं। जबकि एक ग्रेजुएट की डिग्री क्षेत्र में एक मजबूत नींव बनाने में मदद करती है, एक मास्टर कोर्स आपके पेशेवर करियर के रूप में कार्य करता है। यह प्रक्रिया तब और जटिल हो जाती है जब आपके पास एक ही विषय के लिए एक से अधिक स्पेशलाइजेशन कोर्सेज हों। ऐसी ही एक दुविधा है कि एमबीए चुनें या एमएस डिग्री। आइए जानते हैं कि एमबीए vs एमएससी के बारे में और जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

एमबीए Vs एमएससी

MSc वर्सेस MBA में मुख्य अंतर क्या होते हैं, वे इस प्रकार हैं:

पर्टिक्युलर्सएमएससीएमबीए
फुल फॉर्ममास्टर ऑफ साइंस मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 
कोर्स अवधि2 वर्ष2 वर्ष
प्रवेश परीक्षाएंBHU ET, TISS NETCAT, MAT
योग्यताअंडर ग्रेजुएशन में 50-60 अंकअंडर ग्रेजुएशन में 50 अंक
औसत कोर्स फीस (INR)3-7 लाख4-18 लाख
औसत सालाना सैलरी (INR)4-7 लाख11-31 लाख

एमबीए क्या है?

डिग्री की शुरू करने से पहले, यानी MBA vs MS, आइए पहले इन दोनों डिग्री को बेहतर तरीके से जान लेते हैं। एमबीए एक पेशेवर प्रबंधन की डिग्री है जो उम्मीदवारों को उच्च मैनेजमेंट स्तर पर बड़े व्यापारिक फैमिली में काम करने के लिए तैयार करती है। कोर्सेज की अवधि 1-2 साल लंबी हो सकती है, जो एक धारा की प्रकृति पर निर्भर करती है। इसके लिए कोर्सेज में थ्योरेटिकल विषयों के साथ इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट वर्क, प्रेजेंटेशन, डिबेट, फील्डवर्क आदि शामिल हैं। 

एमबीए स्पेशलाइजेशन

एमबीए vs एमएससी के बारे में बात करते समय, यह जानना आवश्यक है कि एमबीए एक ऐसी डिग्री है जो विज्ञान से लेकर कला तक किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट पूरा करने के बाद की जा सकती है। लेकिन छात्र अपने करियर को एक आवश्यक पुश देने के लिए एमबीबीएस के बाद एमबीए, एमएस के बाद एमबीए के लिए आवेदन करते हैं। प्रबंधन डोमेन में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों द्वारा एमबीए स्ट्रीम की तालिका नीचे दी गई है :

एमबीए  जनरल मैनेजमेंटएमबीए ट्रैवल एंड टूरिज्मएमबीए इन फाइनेंस 
एमबीए  स्पोर्ट्स मैनेजमेंटएमबीए डाटा साइंस एमबीए फाइनेंस और बैंकिंग 
एमबीए बैंकिंग  एमबीए लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई
चैन मैनेजमेंट 
ऑपरेशंस मैनेजमेंट एमबीए
एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट  एमबीए हवाई अड्डे के प्रबंधन एमबीए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
एमबीए एविएशन मैनेजमेंटएमबीए कृषि व्यवसायएमबीए एंटरप्रेनर्शशिप 
एमबीए पॉवर मैनेजमेंटएमबीए मैटेरियल मैनेजमेंट एमबीए मीडिया मैनेजमेंट
एमबीए डेटा एनालिटिक्स एमबीए एग्रीकल्चरएमबीए एनर्जी मैनेजमेंट
एमबीए कंप्यूटर साइंसएमबीए फार्मास्यूटिकल्स एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
एमबीए कम्युनिकेशनएमबीए एचआरएमबीए लॉजिस्टिक्स 

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

एमबीए डिग्री के लिए शीर्ष विश्वविद्यालय

यहां कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों की सूची दी गई है जो स्पेशलाइजेशन के ढेर में एमबीए प्रोग्राम प्रदान करते हैं-

विदेश में एमबीए कॉलेजस्थान
स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस,  स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूलअमेरिका
प्रबंधन के एमआईटी  स्लोअन स्कूलअमेरिका
हावर्ड बिजनेस स्कूल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
एचईसी पेरिस फ्रांस
इनसीडसिंगापुर और फ्रांस 
लंदन बिजनेस स्कूलयूके
कोलंबिया बिजनेस स्कूल,  कोलंबिया विश्वविद्यालयअमेरिका
आईई बिजनेस स्कूल स्पेन
हास स्कूल ऑफ बिजनेस,  यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कलेअमेरिका

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

एमबीए के लिए योग्यता

MBA करने के लिए आपके पास नीचे दी गई योग्यता होनी आवश्यक है-

  • कम से कम 12 साल की स्कूली शिक्षा होनी चाहिए।  
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होनी चाहिए। 
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50%अंक होने आवश्यक है।  
  • ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले छात्र भी MBA के लिए आवेदन कर सकते है, लेकिन निर्धारित समय के अन्दर ग्रेजुएशन डिग्री का सर्टिफिकेट कॉलेज में जमा करना होगा।
  • CAT/GMAT/ UPES MET/MAT/NMAT जैसी प्रवेश परीक्षाओं में कम से कम 650 – 690 तक के अंक अच्छे माने जाते हैं, जो होने आवश्यक हैं। विदेश में MBA करने के लिए आपको GMAT/GRE परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने होंगे। 

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

एमबीए के बाद करियर

नीचे कुछ प्रमुख लिस्ट दिए गए हैं जिन्हें उम्मीदवार अपनी डिग्री पूरी करने के बाद लेने के बारे में सोच सकते हैं: 

जॉब प्रोफाइल्ससालाना औसत सैलरी (INR)
असिस्टेंट BD मैनेजर32.60-33.30 लाख
BD मैनेजर86.25-88 लाख
जनरल मैनेजर75.12-77 लाख
मैनेजर26.50-28.10 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजर35.64-36.80 लाख
प्लानिंग डायरेक्टर24.48-26.20 लाख
HR मैनेजर7.65-8.30 लाख

एमएससी डिग्री क्या है?

एमएससी मेडिसिन, इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, बायोलॉजी और संबंधित विषयों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को दी जाने वाली 2 साल की फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री है। MSc कोर्स में आपको विशेष विषयों के बारे में थ्योरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी दी जाता है, जॉब देखते समय आपकी प्रैक्टिकल नॉलेज ही ज्यादा काम आती है। 

एमएससी स्पेशलाइजेशन 

एमएससी स्पेशलाइजेशन की लिस्ट कुछ इस प्रकार है जो नीचे दी गई है-

  • एमएससी केमिस्ट्री 
  • एमएससी प्लेनेटॉल्जी 
  • साइबर फोरेंसिक 
  • फार्मेसी
  • डाटा एनालिस्ट्स 
  • स्टेम सेल थेरेपी 
  • लाइफ साइंस
  • फॉरेस्ट्री
  • सिस्टमस इंजीनियरिंग 
  • फोरेंसिक साइंस
  • पेडियाट्रिक्स
  • डिजाइन कम्प्यूटिंग 
  • ओसेनोग्राफी
  • फिजियोलॉजी
  • बायोकेमिस्ट्री 

एमएससी के लिए विश्वविद्यालय

यहां उन विश्वविद्यालयों की सूची दी गई है जो 2-वर्षीय एमएससी कोर्सेज प्रदान करते हैं-

एमएससी के लिए योग्यता

MSc kya hai जानने के साथ-साथ योग्यता जानना भी ज़रूरी है, जो नीचे दी गई है-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10+2 (साइंस स्ट्रीम) उत्तीर्ण की होनी ज़रूरी है।
  • कैंडिडेट के पास हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • छात्रों के पास न्यूनतम 45%- 60% के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। 
  • विदेश में MSc की पढ़ाई करने के लिए आपके पास GMAT/GRE अंक होने चाहिए। 
  • विदेश में कुछ यूनिवर्सिटीज द्वारा मास्टर्स डिग्री के लिए 1-2 साल के वर्क एक्सपीरियंस की भी मांग की जाती है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे  IELTS/ TOEFL केअंक ज़रूरी हैं।
  • SOP
  • निबंध
  • LOR
  • अपडेटेड सीवी

एमएससी के बाद करियर

एमएससी के बाद करियर कैसे बनाए उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है नीचे दी गई है-

जॉब प्रोफाइलसालाना सैलरी (INR)
फील्ड अफसर11-12 लाख
बॉयोमेडिकल केमिस्ट3-4 लाख
लैब तकनीशियन4-6 लाख
मैनेजर14-17 लाख
शिक्षक5-7 लाख
रिसर्च असिस्टेंट4-5 लाख
रिसर्चर और अकाउंटेंट3-5 लाख
असिस्टेंट प्रोफेसर6-9 लाख
स्टटिस्टिशन6-8 लाख

FAQs

एमबीए क्या है?

डिग्री की लड़ाई शुरू करने से पहले, यानी MBA बनाम MS, आइए पहले इन दोनों डिग्री को बेहतर तरीके से जान लेते हैं। एमबीए एक पेशेवर प्रबंधन की डिग्री है जो उम्मीदवारों को उच्च मैनेजमेंट स्तर पर बड़े व्यापारिक फैमिली में काम करने के लिए तैयार करती है।

एमएससी की फुल फॉर्म क्या है?

एमएससी की फुल मास्टर ऑफ साइंस होती है।

एमएससी क्या है?

मास्टर ऑफ साइंस, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, आदि विषयों में 2 साल की फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री है।

उम्मीद है, एमबीए vs एमएससी करने के लिए जो जानकारी आपको चाहिए थी वह मिल गई होगी। यदि आप एमबीए vs एमएससी करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*