पाएं एक्स-रे टेक्नीशियन कोर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी

2 minute read
X Ray Technician Course in Hindi

विद्यार्थी जीवन में कई बार विद्यार्थियों के सामने एक प्रश्न खड़ा होता है कि उन्हें कौन सा कोर्स करना है। ऐसे में विद्यर्थियों के सामने X Ray Technician Course in Hindi एक अच्छा विकल्प बनकर उभरता है। एक्स-रे, हेल्थकेयर इंडस्ट्री द्वारा उपयोग की जाने वाली सबसे आम टेक्निक्स में से एक है। हम में से अधिकांश लोगों ने अपने जीवन में कभी न कभी एक्स-रे कराया होगा, ऐसे में हमें इस कोर्स के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए। वर्तमान समय में गांव से लेकर मेट्रो सिटी में हॉस्पिटल और नर्सिंग होम की कमी नहीं है। इन हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में लैब की सुविधाएं भी होती हैं। इन लैब में काम करने के लिए लैब एक्स-रे टेक्नीशियन की जरूरत होती है। इसके अलावा डायग्नोस्टिक सेंटर की आज के समय मे मांग बढ़ी है। अगर आप भी इस फील्ड में इंटरेस्टेड हैं और जानना चाहते हैं x ray technician course in Hindi के बारे में तो यह ब्लॉग पूरा जरूर पढ़ें।

एक्स-रे टेक्नीशियन कोर्स क्या हैं?

जब किसी व्यक्ति की हड्डी फ्रैक्चर होती है या फिर उसकी हड्डी में कोई समस्या होती है, तो उसे सबसे पहले एक्स-रे करवाने की सलाह दी जाती है। एक व्यक्ति एक मशीन के द्वारा आपके शरीर का एक्स-रे लेता है, उस एक्स-रे लेने वाले व्यक्ति को ही एक्स-रे टेक्नीशियन कहा जाता है।

इस कोर्स को रेडियोग्राफ़ी के नाम से भी जाना जाता हैं। रेडियोग्राफ़ी कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें मरीज की बीमारी का पता लगाने के लिए उसके अंदरूनी हिस्सों की जांच करना सिखाया जाता है जैसे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, CT स्कैन, मैमोग्राफी इत्यादि । किसी भी मरीज का इलाज डॉक्टर ठीक तरह से तभी कर सकते हैं जब उन्हें उनकी बीमारी के बारे में ठीक से पता हो। इसलिए प्रत्येक हॉस्पिटल, क्लिनिक या किसी भी हेल्थ सेंटर में एक रेडियोग्राफिक का होना अत्यंत आवश्यक है।

एक्स-रे टेक्नीशियन के कार्य

एक्स-रे टेक्नीशियन के कुछ महत्वपूर्ण कार्य नीचे दिए गए हैं:

  • एक्स-रे टेक्नीशियन का मुख्य काम एक्स रे करना होता है।
  • एक एक्स-रे टेक्नीशियन का मुख्य कार्य एक्स रे आदि करते समय रेडियोएक्टिव किरणों से मरीज और आसपास के लोगों का बचाव करना होता है।
  • रेडियोग्राफिक उपकरणों एवं मशीनों की देखभाल करना होता है।
  • एक्स-रे टेक्नीशियन के पास मरीज को समझने की क्षमता, हार्डवर्किंग, सतर्कता और धैर्य का होना भी आवश्यक है।

एक्स-रे टेक्नीशियन बनने के लिए कोर्सेज

X Ray Technician Course in Hindi के लिए क्वालिटी एजुकेशन का अहम योगदान होता है। नीचे एक्स-रे टेक्नीशियन बनने के लिए कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई हैं :

बैचलर्स इन एक्स-रे

X Ray technician course in Hindi के लिए नीचे बैचलर्स प्रोग्राम की लिस्ट दी गई हैं:

  • B.Sc.in Radiography
  • B.Sc. in Radiography and Imaging Technology
  • Bachelor of Radiography and Imaging Technology
  • Bachelor of Diagnostic Radiography
  • Bachelor in Radiology

डिप्लोमा इन एक्स-रे

X Ray technician course in Hindi  के लिए नीचे डिप्लोमा प्रोग्राम की लिस्ट दी गई हैं:

  • Diploma in Radiography Technician
  • Diploma in Radiography and imaging Technology 
  • Diploma in X-Ray Technician
  • Diploma in CT Scan Technician

मास्टर्स इन एक्स-रे 

X Ray technician course in Hindi के लिए नीचे मास्टर्स प्रोग्राम की लिस्ट दी गई है:

  • MSc Medical Radio Imaging
  • MSc/PGDip/PGCert – Clinical Radiology
  • Clinical Oncology (Part time) – MSc/PGDip
  • MPhil in Medical Science (Radiology)

विदेश के लिए कोर्सेज

कोर्सेज देश सालाना ट्यूशन फीस
Medical Radiography Technology Diplomaकनाडा CAD 26,666-27,000
Computed Tomography – Undergraduate Certificateयूएसए USD 20,400-25,000
Diagnostic Imaging PGDipयूके GBP 16,372-20,000

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़  

X Ray technician course in Hindi के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है :

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़  

आइए जानते हैं NIRF 2022 की रिपोर्ट के अनुसार भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है, X Ray Technician Course in Hindi के माध्यम से एक्स-रे टेक्नीशियन की पढ़ाई करने के लिए प्रवेश ले सकते हैं:

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बैंगलोर
  • संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
  • अमृता विश्व विद्यापीठम
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज
  • श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च

एक्स-रे टेक्नीशियन बनने के लिए योग्यता

सरकारी आर्गेनाइजेशन के साथ काम करने से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल या लैब की सहायता तक, एक्स-रे टेक्नीशियन का काम बहुत सारी ज़िम्मेदारियों के साथ आता है। X Ray Technician Course in Hindi के माध्यम से एक्स-रे टेक्नीशियन बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करना महत्वपूर्ण है। नीचे एक्स-रे टेक्नीशियन बनने के लिए योग्यता दी गई हैं:

  • छात्र को 10+2 को PCB के साथ पास करनी होगी। 
  • बैचलर्स और डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए छात्रों को 12वीं में 60% अंक लाने जरूरी हैं। 
  • मास्टर्स प्रोग्राम के लिए बैचलर्स डिग्री में 50%-55% होने चाहिए । 
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए IELTS, TOEFL या फिर PTE जैसे एग्ज़ाम क्लियर करके इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी स्कोर कार्ड हासिल करना होगा। 
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत  होती है।
  • कोर्स करने के लिए सबसे जरूरी बात है कि इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्ज़ाम की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

एक्स रे टेक्नीशियन बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

X Ray Technician Course in Hindi के माध्यम से विदेश की यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत की यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

एक्स रे टेक्नीशियन बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट  
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
  • बैंक विवरण

एक्स रे टेक्नीशियन बनने के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम

एंट्रेंस एग्ज़ाम की सूची कुछ इस प्रकार है:

  • All India Postgraduate Medical Entrance Examination AIPMT.  
  • NEET 
  • Delhi University Medical Entrance Test (DUMET)
  • National Institute of Mental Health and Neuro Sciences Entrance Exam
  • National Institute of Pharmaceutical Education and Research Joint Entrance Examination – NIPER JEE
  • Rajiv Gandhi University of Health Sciences Post Graduate Entrance Test

एक्स रे टेक्नीशियन के लिए जॉब प्रोफाइल और सैलरी  

Pay scale के अनुसार एक्स-रे टेक्नीशियन बनने के बाद मिलने वाली सैलरी की जानकारी नीचे टेबल में दी गई हैं:

जॉब प्रोफाइल  औसत सालाना सैलरी
एक्स-रे टेक्नीशियन₹2 लाख – ₹3 लाख
असिस्टेंट एक्स-रे टेक्नीशियन₹1 लाख – ₹2 लाख
कंसलटेंट रेडियोलॉजिस्ट ₹3 लाख – ₹4 लाख
एक्स-रे टेस्टिंग टेक्नीशियन₹1 लाख – ₹2 लाख
रेडियोलोजी टेक्नीशियन₹2 लाख – ₹3 लाख
रेडियोलोजी असिस्टेंट ₹1.5 लाख – ₹2 लाख
रेडियोलॉजिस्ट₹1.5 लाख – ₹2 लाख
रेडियो टेक्नोलॉजिस्ट/रेडियोग्राफर ₹2 लाख – ₹3 लाख
अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन/डायग्नोस्टिक मेडिकल सोनोग्राफर ₹3 लाख – ₹4 लाख
C टेक/CAT स्कैन टेक्नोलॉजिस्ट/CT स्कैन टेक्नोलॉजिस्ट ₹3 लाख – ₹4 लाख

एक्स रे टेक्नीशियन के लिए टॉप रिक्रूटर्स

एक्स-रे टेक्नीशियन के लिए टॉप रिक्रूटर्स की सूची नीचे दी गई है:

  • All India Institute of Medical Sciences
  • Medanta The Medicity
  • The Christian Medical College
  • PGIMER – Postgraduate Institute of Medical Education and Research
  • Apollo Hospital – Chennai
  • P. D. Hinduja National Hospital & Medical Research Centre
  • Breach Candy Hospital
  • Fortis Flt. Lt. Rajan Dhall Hospital
  • King Edward Memorial Hospital

FAQ

एक्स रे टेक्नीशियन बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

एक्स रे टेक्नीशियन बनने के लिए एक्स रे टेक्नोलॉजी से रीलेटेड कोर्स करने की आवश्यकता होती है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आप डिप्लोमा इन एक्स रे टेक्नीशियन, सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्स रे टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी, बैचलर इन रेडियोग्राफी जैसे कोर्स कर आप इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं।

एक्स रे टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है?

एक्स रे टेक्नीशियन की औसत सैलरी भारत में 4 से 5 लाख तक की होती है। वहीं USA में एक एक्स-रे टेक्नीशियन की औसत सालाना सैलरी USD 60,510 (45-50 लाख रुपये) तक होती है और UK में GBP 47,056 (47-50 लाख रुपये) तक होती है।

एक्स रे टेक्नीशियन बनने के लिए कौनसे कोर्स उपलब्ध हैं?

एक्स रे टेक्नीशियन बनने के लिए डिप्लोमा, बैचलर्स और मास्टर डिग्री कोर्स उपलब्ध है।

हमें उम्मीद हैं कि आपको X Ray technician course in Hindi से जुड़ी सभी उलझन दूर हो गयी होगी । अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करना चाहते है, तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट से 1800 572 000 पर कॉल कर 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*