जानिए UK में MIS करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
UK में MIS

MIS (Management Information System) एक तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है, जो टेक्नोलॉजी और बिज़नेस का एक मिला हुआ रूप है। UK में MIS करना अंतरराष्ट्रीय छात्रों द्वारा किए जाने वाले लोकप्रिय कोर्सेज में से एक है। यूके अपने यहां मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम में मास्टर्स थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों किस्म से ऑफर करता है। यहां से MIS करने के बाद छात्रों के पास करियर के असीम अवसर खुल जाते हैं। चलिए UK में MIS के बारे में जानने के लिए ब्लॉग पूरा पढ़ें।

कोर्स का नामMasters in management information system
प्रवेश परीक्षाएंGMAT, GRE
MIS के लिए अवधि1–2 years
योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से फर्स्ट डिवीज़न में बैचलर्स डिग्री 
कोर्स लेवलपोस्ट ग्रेजुएट
टॉप यूनिवर्सिटीजमैनचेस्टर यूनिवर्सिटी
नॉटिंघम यूनिवर्सिटी
वारविक बिजनेस स्कूल
लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस
क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी
लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल्सबिज़नेस एनालिस्ट
-नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
-बिज़नेस एप्लीकेशन डेवलपर
-डाटाबेस एनालिस्ट

यूके में MIS क्यों करें?

UK में MIS एक ग्रेजुएट लेवल का डिग्री प्रोग्राम है। एक MIS डिग्री बिज़नेस पर ध्यान देने के साथ कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन सिस्टम्स का मिक्सचर है। MIS डिग्री के लिए यूके बेस्ट है। छात्रों के लिए UK में MIS करने के कई लाभ हो सकते हैं, जैसे-

  • यूके यूनिवर्सिटीज ने डेवलपमेंट मैनेजमेंट की फील्ड में ग्लोबल QS रैंकिंग्स 2024 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई हैं। 
  • यूके में छात्रों को MIS के अंतर्गत टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट वर्क को समझने के लिए सबसे सूटेबल मेथड और तकनीक प्रदान किए जाते हैं। 
  • यहां छात्रों को MIS की प्रक्रियाओं की स्पष्ट समझ प्राप्त करने में मदद करने के लिए विभिन्न सोशल थियोरीज़ शामिल हैं। 
  • छात्रों को अपनी प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स, कल्चरल इंटेलिजेंस को इम्प्रूव करने में एक बेहतर गाइडेंस मिलती है।
  • यूके दुनिया की बेहतरीन रिसर्च सुविधाओं का घर है। जो छात्रों को रिसर्च के लिए एक सूटेबल माहौल प्रदान करता हैं।
  • यूके की यूनिवर्सिटीज कई छात्रवृत्ति प्रोग्राम्स प्रदान करते हैं। जिससे छात्रों को एक फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है।
  • यूके की कुछ यूनिवर्सिटीज MIS की पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप भी उपलब्ध करातीं हैं।

कोर्स करिकुलम

MIS कोर्स किसी कोडिंग और प्रोग्रामिंग से कहीं अधिक है। इस कोर्स में ऑप्शनल विकल्पों के साथ दोनों मुख्य विषय शामिल हैं। कुछ कोर्सेज में इंडिविजुअल प्रोजेक्ट या डिज़र्टेशन शामिल हो सकता है वहीं कुछ कोर्सेज के अंतर्गत इंटर्नशिप भी जुड़ी हो सकती है। MIS कोर्स के अंतर्गत आने वाले कुछ विषय यहां दिए गए हैं-

  • नेटवर्क्स
  • बिज़नेस कम्युनिकेशन
  • एडवांस्ड सिस्टम एनालिसिस एंड डिज़ाइन
  • एंटरप्राइज एप्लीकेशन डेवलपमेंट
  • एडवांस्ड डाटाबेस मैनेजमेंट
  • इकनोमिक एनालिसिस
  • IT प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • प्रिंसिपल ऑफ फाइनेंस
  • बिज़नेस इनफार्मेशन सिस्टम
  • IT आर्किटेक्चर एंड क्लाउड कंप्यूटिंग

यूके में MIS के लिए कुछ प्रमुख कोर्सेज

अब जब आप MIS में पढ़ाए जाने वाले विषयों को जान चुके हैं, तो आइए अब MIS के कुछ प्रमुख कोर्सेज के बारे में जानें-

  • MSc Management of Information Systems & Digital Innovation
  • MSc Management and Information Systems
  • MSc in Information Management
  • MSc in Information Systems and Operations Management
  • MSc in Business Administration in Management Information Systems
  • MSc in Business Analytics and Information Management
  • MSc in Information Systems
  • Masters in Business Informatics
  • Master of Information Technology Management
  • Master of Computing (Information Systems)

यूके में MIS की फीस

यूके में इस कोर्स की औसत सालाना फीस लगभग GBP 21,500–26,600 है। यह फीस MIS में फुल टाइम मास्टर कोर्स करने वाले छात्रों के लिए है। MIS में पार्ट–टाइम कोर्स करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की फीस सालाना लगभग GBP 8,000–11,500 है। यह एक अनुमानित फीस है, जो अलग–अलग यूनिवर्सिटी की अलग–अलग हो सकती हैं। 

यूके में MIS के लिए टॉप 10 यूनिवर्सिटीज और फीस

UK में MIS के लिए टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीज    औसत सालाना फीस (GBP)
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी    25,000-27,000
नॉटिंघम यूनिवर्सिटी    26,000-28,000
वारविक बिजनेस स्कूल    31,000-33,000
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस    31,000-33,000
क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी    22,000-25,000
ग्लासगो यूनिवर्सिटी  20,000-22,000
साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी  25,000-27,000
न्यूकैसल यूनिवर्सिटी  25,000-27,000
एस्टन यूनिवर्सिटी  18,000-20,000
क्वीन मैरी, लंदन यूनिवर्सिटी  28,000-30,000

क्या आप यूके में पढ़ाई करना चाहते है? तो Leverage Edu लाया है Mega UniConnect, दुनिया का पहला और सबसे बड़ा ऑनलाइन यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका। 

यूके में रहने का खर्च

यूके में रहने का खर्च छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है, नीचे रहने की आम लागत नीचे दी गई है-

खर्चों के प्रकारकॉस्ट (GBP)
वीज़ा आवेदन के लिए फीस348
आवास500
परिवहन150-200/महीना
भोजन150-200/महीना
वस्त्र और अवकाश50/महीना

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

योग्यता

UK में MIS के लिए के लिए योग्यता, यूनिवर्सिटीज पर निर्भर करता है। यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए कई प्रकार की आवश्यकताओं होती है, जिसे प्रत्येक आवेदक को पूरा करना चाहिए। कुछ सामान्य आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में फर्स्ट डिवीज़न (60%–80%) में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS और TOEFL, PTE परीक्षा के अंक जमा करने होंगे। IELTS का स्कोर 6.5 या उससे अधिक होना चाहिए और TOEFL स्कोर कुल मिलाकर 90 या उससे अधिक, PTE अंक 53 या उससे अधिक होने चाहिए।
  • सभी आवेदकों को GMAT/GRE स्कोर जमा करने होंगे।
  • इनफार्मेशन सिस्टम्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, क्वांटिटेटिव मेथड्स और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन के बेसिक नॉलेज वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाती है।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

UK में MIS के लिए पढ़ने के लिए नीचे यूनिवर्सिटीज के हिसाब से आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर रजिस्ट्रेशन में साइन-इन के बाद उस कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब अपने चुने हुए कोर्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन,पर्सनल स्टेटमेंट और LOR के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। एप्लीकेशन फीस हर यूनिवर्सिटी के लिए अलग–अलग हो सकती है।

आवश्यक दस्तावेज

एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं:

यूके में MIS के लिए छात्रवृत्तियां

जो छात्र MIS करना चाहते हैं उनके लिए यूके की यूनिवर्सिटीज में कई छात्रवृत्तियां भी उपलब्ध हैं। जिनका लाभ छात्र ले सकतें हैं और MIS की बेहतर पढ़ाई कम लागत में कर सकते हैं। कुछ छात्रवृत्ति प्रोग्राम्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Queen Elizabeth Commonwealth Scholarships
  • Commonwealth Shared Scholarships
  • JN Tata Endowment
  • Postgrad Solutions Study Bursaries
  • Marshall Scholarships
  • Commonwealth Scholarships
  • Merit–based Scholarship programs 

MIS के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने वाली कुछ प्रमुख यूके की यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं–

MIS के बाद यूके में जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

MIS के बाद नौकरी के बहुत सारे विकल्प हैं। MIS ग्रेजुएट्स की मांग UK के साथ–साथ पूरे विश्व में हैं। छात्र लोजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, बिज़नेस सिस्टम एनालिसिस, IT, रिसर्च & एकेडेमिया और मैन्युफैक्चरिंग मैनेजमेंट कंसल्टेंसी में अपना करियर बना सकते हैं। UK में MIS के बाद औसत सालाना सैलरी लगभग GBP 41,000 से GBP 60,000 है। यूके में सैलरी कैंडिडेट के अनुभव, नॉलेज और स्किल्स के आधार पर ज्यादा या कम हो सकती है। MIS ग्रेजुएट्स की सैलरी UK में शहरों के अनुसार भी भिन्न हो सकती है। यहां MIS के बाद कुछ जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी दी गई है–

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (GBP)
बिज़नेस एनालिस्ट47,000-49,000
सिस्टम्स एनालिस्ट30,000-32,000
बिज़नेस एप्लीकेशन डेवलपर31,000-33,000
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर37,000-39,000
बिज़नेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट40,000-42,000
डाटाबेस एनालिस्ट 28,000-30,000
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर48,000-50,000

FAQs

क्या MIS के लिए यूके में GMAT/GRE अनिवार्य है?

हाँ, इस कोर्स को करने के लिए यूके की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मान्य GMAT/GRE स्कोर की मांग करती हैं।

UK में MIS के लिए ज़रुरी IELTS स्कोर कितना है?

MIS के लिए छात्रों के पास IELTS स्कोर 6.5 या उससे अधिक होना चाहिए।

यूके की यूनिवर्सिटीज में  किस प्रकार के स्टूडेंट्स वीज़ा की आवश्यकता है?

यूके की यूनिवर्सिटीज में अध्ययन के लिए आपको टियर 4 (जनरल) स्टूडेंट्स वीज़ा की ज़रूरत होगी।

हम आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग में UK में MIS संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होंगी। यदि आप भी UK में MIS पढ़ना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ को 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*