छोटे बच्चों के लिए पांच अक्षर वाले शब्द और आसान वाक्य

1 minute read
पांच अक्षर वाले शब्द

हिंदी भाषा में कई ऐसे शब्द लोकप्रिय होते हैं, जिनका प्रयोग अक्सर आम ज़िंदगी की बोलचाल में किया जाता है। उन्हीं शब्दों में पांच अक्षर वाले शब्द बेहद उपयोगी होते हैं, जिनके बारे में जानकर छोटे बच्चे हिंदी भाषा को सरलता से सीखने की शुरुआत कर पाएंगे। पांच अक्षर वाले शब्दों के माध्यम से बच्चे वर्णमाला के महत्व को भी जान सकेंगे। इसलिए इस लेख में छोटे बच्चों के लिए पांच अक्षर वाले शब्द और आसान वाक्य दिए गए हैं, जिसके लिए प्यारे बच्चों आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

बिना मात्रा के पांच अक्षर वाले शब्द

बिना मात्रा के  पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:

शयनकक्ष उपनगर
उपनयन जयनगर
मनमहल अपहरण
अपचयनउपकरण
अपरदन नवचयन
तनबदनअवतरण
हमवतन अधगमन
वनरक्षक अवकरण
अवकलन अधगमन
तटरक्षक नवचयन
वनगमनमनगगन 
जलरक्षक अधगमन

आ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द

आ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:

नवभारतसमयलाल
पहलवानसमझदार
मनभावनमहाभारत
अमरनाथअसरदार
असाधारणजामनगर
चमकदारताकतवर
डगमगानालापरवाह
रचनाकारहमलावर
असफलताअपनापन
अक्षरमालामहासागर
महानगरखबरदार

यह भी पढ़ें – आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, और वर्कशीट

इ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द

इ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:

अपरिचितपरिश्रमिक
सहानुभूति निरपराधी
ज़िलाधिकारीनिबंधकार
मिरजापुरइंसानियत 
विचारवान शिलान्यास 
शीतलमय चिड़ियाघर 
आधिकारिकलोकप्रियता 
वियतनाम तमिलनाडु
दिलचस्पी साहित्यिक
वास्तविक चिकित्सक
पियावरणचिड़ियाघर 

यह भी पढ़ें – इ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट

ई की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द

ई की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:

ईमानदारी प्रभावशाली 
भीतरघात टीकाकरण 
दीनदयालप्रधानमंत्री 
वीरप्रताप प्राचीनतम
हमीरपुरदख़लंदाज़ी 
चीरहरण दीर्घकालिक 
हमीरपुर हीनभावना 
कबीरदास हमीरगढ़ 
तहसीलदारनवीनतम

यह भी पढ़ें – उ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

उ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द

उ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:-

हिंदुस्तान तुलसीगढ़
अनुसंधान पुलिसराज
दुकानदारआनुवंशिक 
गुमशुदगी गुलाबजल
गुलाबचंद असुरक्षित 
दुकानदारीकठपुतली 
हुमायुगढ़पहुँचकर
गुलाबरायचुनावगिरी
चतुर्थदशरुचिमनन
हिंदुस्तानी बमुश्किल 
तदुपरांत कुंजीपटल

यह भी पढ़ें- ऊ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ऊ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द

ऊ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:

खूबसूरतीकुलभूषण
मजूमदारमासूमियत
खुशबूदारबदबूदार
दूरदर्शनदुरूपयोग
रूद्रप्रतापशूरवीरता
खूबसूरतसहूलियत
मूकदर्शककसूरवार

ए की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द 

ए की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:-

मद्देनजरदिनदहाड़े
चहचहातेजगमगाते
कानखजूरेकेदारनाथ
देहरादूनकेजरीवाल
सेवकरामझिलमिलाते
खिलखिलाते तेंदुलकर

ऐ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द

ऐ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:-

कैलाशगिरीछैलबिहारी
कुनैतिकताकैलाशपति
अवैधानिकगैरकानूनी
संवैधानिकगैरतमंद
जैसलमेरकैल्शियम
हैदराबादअनैतिकता

यह भी पढ़ें – ऐ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट 

ओ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द

ओ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:-

मोहनलोक परोपकार 
मोहनलाल मोतीलहर 
मनमोहन भोजनालय 
मनमोहक गोपनीयता 
गोरखपुर टालमटोल 
भोजनालय दोगलापन 
दोगलापन योगभवन 
धोबिनघट चोरबजारी 
हरामखोरी गोपीचंदन 
गोकुलधाम गोलमटोल

यह भी पढ़ें – ओ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट

औ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द

औ की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:-

औरतजात मनमौजियाँ
गुनौरवासीकरवाचौथ
औपचारिकऔरंगजेब
औद्योगीकतौरतरीके
औरंगाबादपौरसपुर 
चितौड़गढ़मौकापरस्त
नौकरानियांसौरमण्डल
बौखलाहटमौनधारण
भौगोलिकताचौदहवर्ष

यह भी पढ़ें – औ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट 

अं की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द

अं की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:-

नर्सिंगहार मंगलगीत 
मंगलवारपरंपरागत
पाचनतंत्रहरसंभव
मंगलकार्य मंगलबेला 
हंसराजनपंखपखेरू
रंगबिरंगा चंडीनगर
संज्ञावचनसंज्ञावाचक 
गांधीजयंतीसंवाददाता
चांदनीचौकसंग्रहालय
आनंदमयरेलइंजन

यह भी पढ़ें – अं की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट

अः की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द

अः की मात्रा से बने पांच अक्षर वाले शब्द इस प्रकार हैं:-

निःसंक्रमणनिःअपराध
निःसंकल्पनिःसंकोचक
अंतःकरणनिःस्वार्थता
अधःपतनसुन्दरतमः
निःसन्तानशब्दकोषतः
अंतःविषयपुनः प्रविष्टि
नमः शिवायनिःसंदेह 

पांच अक्षर वाले शब्दों से बने वाक्य

पांच अक्षर वाले शब्दों से बने वाक्य इस प्रकार हैं:

  • सीता रोज सुबह आंगनवाड़ी जाती है।  
  • श्याम बेटा बड़ी ही मासूमियत से बोला। 
  • देश का प्रधानमंत्री कौन है।
  • पुलिसवाला सबकी मदत करता है।
  • देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है।
  • राम और श्याम ने घर में ही महाभारत कर रखी है।
  • हमारा वातावरण हमेशा स्वच्छ रहना चाहिए।
  • ताकतवर लोगों को दूसरों को कमजोर नहीं समझाना चाहिए।
  • इलाहाबाद सुन्दर शहर है।
  • नेहा बहुत लापरवाह लड़की है।

उम्मीद है, इस ब्लॉग में दिए गए पांच अक्षर वाले शब्द आपकी जानकारी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ऐसे ही हिंदी वर्णमाला से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*