12वीं के बाद विदेश की यात्रा के लिए बेस्ट देश और वहां की टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं?

1 minute read
12वीं के बाद विदेश की यात्रा

12वीं पास करने के बाद हायर स्टडी के लिए विदेश जाना और अपने सपने साकार करने की इच्छा लगभग हर स्टूडेंट में होती है। यदि आप विदेश में पढ़ाई कर अपनी सफलता का उजाला बिखेरना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि 12वीं के बाद विदेश की यात्रा के लिए क्या करें? या 12वीं के बाद विदेश की यात्रा के लिए बेस्ट देश कौन से हैं? तो आपको इस ब्लाॅग को जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस ब्लाॅग में हम 12वीं के बाद विदेश की यात्रा के बारे में विस्तृत जानेंगे।

This Blog Includes:
  1. 12वीं के बाद विदेश की यात्रा के लिए बेस्ट देश कौन से हैं?
  2. जर्मनी
    1. जर्मनी की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
  3. कनाडा
    1. कनाडा की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
  4. ऑस्ट्रेलिया
    1. ऑस्ट्रेलिया की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
  5. न्यूज़ीलैंड
    1. न्यूजीलैंड की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
  6. यूएसए
    1. यूएसए की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
  7. सिंगापुर
    1. सिंगापुर की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
  8. नार्वे
    1. नार्वे की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
  9. ऑस्ट्रिया 
    1. ऑस्ट्रिया की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
  10. ब्राजील
    1. ब्राजील की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:
  11. 12 के बाद विदेश में पढ़ने के लिए उपलब्ध स्कॉलरशिप्स के नाम
  12. विदेश में पढ़ाई के लिए Leverage Edu कैसे आपकी मदद करता है! 
  13. Leverage Finance
  14. किस प्रकार के वीजा की ज़रूरत?
  15. FAQs

12वीं के बाद विदेश की यात्रा के लिए बेस्ट देश कौन से हैं?

12वीं के बाद विदेश यात्रा के लिए कोई भी कैंडिडेट चाहेगा कि उसे उस देश को जानने के साथ वहां की पढ़ाई के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज या काॅलेज, रहने का एनवायरोंमेंट और वहां की टाॅप कंपनियों के बारे में भी जानकारी हासिल करना चाहेगा। नीचे हम कुछ बेस्ट देश और वहां की टाॅप यूनिवर्सिटीज के बारे में जानेंगे-

जर्मनी

12वीं के बाद विदेश की यात्रा के लिए जर्मनी बेस्ट देशों में गिना जाता है। यूरोप का पावरहाउस कहा जाने वाले देश में कई अच्छी यूनिवर्सिटी और काॅलेज हैं, जिनसे हर साल लाखों स्टूडेंट्स अपने करियर को उड़ान देते हैं। दुनियाभर में जर्मनी ट्यूशन फ्री यूनिवर्सिटीज के लिए प्रसिद्ध है। 

जर्मनी की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

कनाडा

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों के मुकाबले कनाडा में पढ़ना और रहना सस्ता होता है। 12वीं के बाद विदेश की यात्रा में कनाडा का नाम काफी ऊपर आता है। कनाडा में बेहतर एजुकेशन सिस्टम और सिक्योर्ड वातावरण है। यह फीमेल और स्टूडेंट्स ट्रेवलर्स के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है। 

कनाडा की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

ऑस्ट्रेलिया

12वीं के बाद विदेश की यात्रा के लिए ऑस्ट्रेलिया को सबसे पसंदीदा देशों के लिए जाना जाता है। यहां घूमने के साथ ही पढ़ाई बजट के अनुकूल है। यूके और यूएसए के बाद ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या सबसे अधिक है। ऑस्ट्रेलिया में सही मायने में आनंद लेने के लिए आपके पास ऐसे अवसरों की एक विस्तृत श्रृंखला है जिसे आप ग्रेजुएट होने के बाद पेशे के रूप में अपना सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

न्यूज़ीलैंड

12वीं के बाद यात्रा के लिए न्यूजीलैंड काफी पसंद किया जाता है। न्यूजीलैंड अपनी खूबसूरती समेटने के साथ स्टडी के लिए बेहतर माना जाता है। न्यूज़ीलैंड में एक डाइवर्स एजुकेशन सिस्टम है जो चुनने के लिए कार्यक्रमों और कोर्सेज की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। एक इंटरनेशनल स्टूडेंट के लिए शिक्षा शुल्क न्यूज़ीलैंड में पढ़ाई के लिए चुने गए क्षेत्र के आधार पर भिन्न होता है।

न्यूजीलैंड की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

यूएसए

12वीं के बाद यात्रा के लिए यूएसए यानी अमेरिका अपनी अलग पहचान बनाए है। यूएसए में पढ़ाई का खर्चं अन्य देशों की यूनिवर्सिटीज की तुलना में अधिक हो सकता है। यूएसए में पढ़ाई का खर्च सबसे ज्यादा आता है। अमेरिका में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को स्काॅलरशिप भी मिल जाती हैं, लेकिन यूएसए में पढ़ाई करने के लिए वीज़ा मिलना एक सबसे बड़ा हिस्सा होता है।

यूएसए की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

सिंगापुर

सिंगापुर अपनी ऐतिहासिक स्मारकों के लिए जाना जाता है। 12वीं के बाद विदेश की यात्रा में सिंगापुर ने अहम स्थान बना रखा है। पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स का इंटरेस्ट सिंगापुर की ओर काफी ज्यादा रहता है। यहां का बेस्ट एजुकेशन सिस्टम स्टूडेंट्स को अपने सपने पूरे करने में काफी मदद करता है और यहां से पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स बेहतर जाॅब्स के लिए एलिजिबिल हो जाते हैं।

सिंगापुर की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

  • सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी
  • नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
  • सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन
  • इनसीड, सिंगापुर
  • जेम्स कुक यूनिवर्सिटी, सिंगापुर

नार्वे

अपनी प्राकृतिक सुंदरता समेटे यह शहर 12वीं की पढ़ाई के बाद विदेश की यात्रा में सर्वोच्च स्थान रखता है। नार्वे में घूमने के अलावा यहां का एजुकेशन सिस्टम और यहां की यूनिवर्सिटीज ने अपना नया आयाम स्थापित किया है। यहां पढ़ाई करने पर स्टूडेंट्स को काफी कम खर्च करना पड़ता है और स्काॅलरशिप आदि की मदद से उन्हें अपनी चमक पूरी दुनिया में बिखरने को मिलती है।

नार्वे की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

ऑस्ट्रिया 

12वीं के बाद विदेश की यात्रा में ऑस्ट्रिया को कम नहीं आंका जा सकता है। यह देश कम ट्यूशन फीस की वजह से स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर माना जाता है। ऑस्ट्रिया में कुछ यूनिवर्सिटीज मुफ्त में एजुकेशन प्रोवाइड कराती हैं।

ऑस्ट्रिया की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

  • यूनिवर्सिटैट वियेन विएना
  • जोहान्स केप्लर यूनिवर्सिटी लिंज़ू
  • एल्पेन-एड्रिया-यूनिवर्सिटीएट क्लागेनफ़र्ट
  • यूनिवर्सिटीएट साल्ज़बर्ग
  • डोनौ-यूनिवर्सिटी, क्रेम्सो

ब्राजील

12वीं के बाद विदेश की यात्रा में ब्राजील को अनोखे अंदाज में देखा जा सकता है। दक्षिण अमेरिका में मौजूद इस देश की पब्लिक यूनिवर्सिटीज में भारतीयों के लिए पढ़ाई फ्री है। अपने पर्यटन स्थलों की खूबसूरती समेटे यह देश पढा़ई के मामले में भी बेहतर माना जाता है। 

ब्राजील की टाॅप 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है:

  • फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ एबीसी 
  • फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ कैटरीना
  • पोंटिफिकल कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ रियो डी जनेरियो
  • यूनिवर्सिडेड फ़ेडरल डो रियो ग्रांडे डो सुले
  • यूनिवर्सिडेड फ़ेडरल डे सांता कैटरिना
  • यूनिवर्सिडेड डे ब्रासीलिया

12 के बाद विदेश में पढ़ने के लिए उपलब्ध स्कॉलरशिप्स के नाम

12वीं के बाद विदेश की यात्रा और वहां पढ़ने के लिए मौजूद स्कॉलरशिप्स के नाम इस प्रकार हैं:

  1. Inlaks Scholarships
  2. Tata Scholarships
  3. The Friedrich Ebert Stiftung Scholarship
  4. Erasmus Scholarship Programs in Germany
  5. Heinrich Böll Foundation Scholarships in Germany
  6. Austrian Government Scholarships

विदेश में पढ़ाई के लिए Leverage Edu कैसे आपकी मदद करता है! 

Leverage Edu आपको करियर काउंसलिंग के साथ-साथ आपकी पसंद की यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया में मदद करता है। यह आपको बेहतर कोर्स और देश को चुनने में आपकी मदद करता है। इतना ही नहीं यदि आप पैसों की वजह से अपने सपनों को अधूरा नहीं छोड़ना चाहते तो यह आपको एजुकेशन लोन और छात्रवृत्तियों के आवेदन में भी आपकी मदद करते हैं।

Leverage Finance

Leverage Finance छात्रों को उनके विदेश में पढ़ने के सपने में उनकी हर संभव मदद करता है। यह छात्रों को लोन और इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर की मूल्यवान मदद ऑफर करता है। Leverage Finance ने कई छात्रों को उनके सपने पूरे करने का मौका भी दिया है। नीचे और जानकारी इस प्रकार हैं:

  • डेडिकेटेड लोन एक्सपर्ट्स
  • बेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
  • जीरो सर्विस फीस
  • मल्टीप्ल लोन प्रोवाइडर्स
  • कम्पेरेटिव एनालिसिस
  • कोलैटरल फ्री

किस प्रकार के वीजा की ज़रूरत?

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए किस प्रकार के वीजा की ज़रूरत छात्रों को अलग-अलग देशों में होती है, यह नीचे बताया गया है-

देश वीजावीजा आवेदन शुल्क
अमेरिका-F-1
-J-1
-F-1: USD 350 (INR 26,250)
-J-1: USD 180 (INR 13,500)
यूनाइटेड किंगडमटियर-4GBP 348 (INR 34,800)
कनाडाकनाडाई स्टडी परमिटCAD 160 (INR 9,600)
जर्मनी निवास परमिटEURO 110 (INR 9,570)
ऑस्ट्रेलियाछात्र वीजाAUD 575 (INR 31,050)

FAQs

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई के लिए कौन सा देश अच्छा है?

12वीं के बाद पढ़ाई के लिए अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया आदि देश बेस्ट माने जाते हैं। 

अमेरिका में छात्र वीजा के कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर- F-1 छात्र वीजा, J एक्सचेंज छात्र वीजा, M छात्र वीजा।

ऑस्ट्रिया में स्टडी के लिए IELTS की न्यूनतम आवश्यकताएं क्या हैं?

उत्तर- ऑस्ट्रियाई यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए 6.0 का न्यूनतम स्कोर आवश्यक है।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से 12वीं के बाद विदेश की यात्रा और बेस्ट देशों के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ फ्री सेशन बुक कीजिए और बेहतरीन गाइडेंस पाइए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*