अगर आप यूके में बिज़नेस करने की सोच रहे हैं और आप चाहते हैं कि यूके में आपके बिज़नेस को जाना जाएं तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। यदि आप सिर्फ जॉब करना चाहते हैं तो भी डिजिटल मार्केटिंग रोजगार के कई अवसर उपलब्ध करवाता है जैसे-SEO, google एड्स स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटर आदि। इस ब्लॉग में आइए विस्तार से UK me Digital Marketing Course चर्चा करते हैं।
The Blog Includes:
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
- यूके में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्यों करें?
- यूके में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के प्रकार
- यूके में 10 टॉप डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज
- डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार
- टॉप यूनिवर्सिटीज
- योग्यता
- आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज़
- डिजिटल मार्केटिंग के लिए बेस्ट पुस्तकें
- टॉप रिक्रूटर्स
- यूके में डिजिटल मार्केटिंग की जॉब्स
- FAQs
डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
आज से कुछ साल पहले लोग अपनी वस्तुओं को बेचने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके जैसे पोस्टर,टेम्प्लेट, विज्ञापन, अखबारों द्वारा अपनी वस्तुओं की मार्केटिंग करते थेऔर ग्राहकों तक पहुंचाते थे। लेकिन ये सब क्रियाएं (साधन) बहुत ही कम ग्राहकों को लुभा पाती थी, इसलिए व्यापारियों ने अपनी चीजों की मार्केटिंग का तरीका बदला और आजकल हर कोई ऑनलाइन खरीदारी, पैसे भेजने हो या लेने हो, पढ़ाई से जुड़े विभिन्न प्रकार के कोर्स आदि अपने फोन या लैपटॉप से आसानी से कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग, यह शब्द साल 2000 के बाद ज्यादा लोकप्रिय होना शुरू हुआ। जब इंटरनेट में सर्च इंजन मार्केटिंग, सोशल मीडिया, ऐप्स आदि का विकास हुआ तब से यह शब्द लोगों के लिए आम बन गया। डिजिटल मार्केटिंग वह है जिसमें हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर जैसे डिजिटल उपकरणों द्वारा अपने प्रोडक्ट को विश्व स्तर पर प्रचार कर सकते हैं। 1980 के दशक में सर्वप्रथम कुछ प्रयास किये गये डिजिटल मार्किट को स्थापित करने में परंतु यह सम्भव नही हो पाया । 1990 के दशक मे आखिर मे इसका नाम व उपयोग शुरु हुआ।
यूके में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्यों करें?
यह दौर टेक्नोलॉजी का है और इस आधुनिक समय में हर वस्तु को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है, इंटरनेट भी इसी आधुनिकता का हिस्सा है जो जंगल की आग की तरह सभी जगह फैल चुका है। आज का समाज समय की कमी से परेशान है, इसलिए डिजिटल मार्केटिंग आवश्यक हो गया है। हर व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ा है और वह इसका उपयोग आसानी से हर स्थान पर कर सकता है। अब बाज़ार जाने से लोग बचते हैं ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग को अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लोगो तक पहुंचाने में मदद करती है। UK me Digital Marketing Course क्यों करें इसके बारे में कुछ पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं:
- यूके में डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग समय के साथ बड़े पैमाने पर बढ़ता चला जा रहा है।
- पूरे यूके में डिजिटल मार्केटिंग के आवेदन का मुख्य कारण मोबाइल उपकरणों में जाने वाले लोगों की बढ़ती संख्या है।
- न केवल यूके में बल्कि पूरी दुनिया में, लोगों का रुझान मोबाइल और डिजिटल मार्केटिंग में बढ़ता दिखाई दे रहा है।
- ज्यादातर कंपनियां आज के इस चलन को देखकर डिजिटल मार्केटिंग की ओर कदम रख रही है इसलिए उन्हें अलग-अलग फील्ड से कईयों डिजिटल मार्केटर की जरूरत होती है जिन्होंने UK me Digital Marketing Course कर रखा हो।
- UK me Digital Marketing Course करने के बाद यूके में कई करियर ऑप्शन आपके पास उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप करके अच्छी सैलरी पर जॉब कर सकते हैं जिसके बारे में हम नीचे देखेंगे।
यूके में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के प्रकार
यूके में डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर्स सभी कोर्स किये जा सकते है। यहां कुछ मुख्य कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गयी है-
डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सेज | बैचलर्स कोर्सेज | मास्टर्स कोर्सेज |
Marketing and Social Media Level 3 | Business & Digital Marketing BSc (Hons) | MSc Digital Marketing |
Digital Marketing diploma | Digital Marketing BA (Hons) | MSc Global Digital Marketing |
Certified Digital Marketing Manager | Marketing with Digital Communications | Strategic and Digital Marketing-MSc |
PG Cert Global Digital Marketing | Digital Marketing communications/marketing (with professional placement) | MSc in Digital Marketing and Analytics |
PG Diploma Global Digital Marketing | Marketing with Digital Media | MSc Football Communications & Digital Marketing |
Digital Marketing (Taught) | Bachelor in Marketing Management | MSc in Data Analytics |
– | Marketing with Advertising and digital communications | MA Marketing Analytics |
– | Digital and Social media marketing | Sports Digital and Media Technology |
यूके में 10 टॉप डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज
यूके में टॉप 10 डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज की टेबल नीचे दी गई है जो UK me Digital Marketing Course चुनने में आपकी मदद करेगी-
यूनिवर्सिटीज | कोर्स का नाम | अवधि | सालाना ट्यूशन फीस (GBP) | सालाना ट्यूशन फीस (INR) | IELTS |
किंग्स कॉलेज लंदन | MSc Digital Marketing | 12 महीने | 29,850 | 30.33 लाख | 7.0 |
हेरियट-वाट विश्वविद्यालय | MSc Digital Marketing | 12 महीने | 19,176 | 19.49 लाख | 6.5 |
हेरियट-वाट विश्वविद्यालय | MSc Digital Marketing & Channel Management | 12 – 24 महीने | 20,200 | 20.53 लाख | 7.0 |
यूनिवर्सिटी ऑफ केंट | MSc Digital Marketing & Analytics | 12 महीने | 20,500 | 20.83 लाख | 6.5 |
डंडी विश्वविद्यालय | Digital and Social Media Marketing MSc | 12 महीने | 18,950 | 19.26 लाख | 7.0 |
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय | Digital Marketing (MSc) | 12 महीने | 24,060 | 24.41 लाख | 6.5 |
अल्स्टर यूनिवर्सिटी | Digital Marketing Communication and Leadership MSc | 12 महीने | 14,910 | 15.13 लाख | 6.0 |
कुम्ब्रिया विश्वविद्यालय | MBA Digital Marketing | 12 महीने | 12,800 | 12.99 लाख | 6.5 |
टीसाइड विश्वविद्यालय | Msc Digital MArketing | 12 महीने | 13,000 | 13.19 लाख | 7.0 |
ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय | Digital and Strategic Marketing MSc | 15 महीने | 17,682 | 17.94 लाख | 6.0 |
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार
डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट एकमात्र साधन है, इसके प्रकार नीचे दिए गए हैं-
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO): यह एक ऐसी तकनीक (माध्यम) है जो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन के परिणाम पर सबसे ऊपर जगह दिलाता है जिससे व्यूअर्स की संख्या में वृद्धि होती है। इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट को कीवर्ड्स और SEO गाइडलाइन्स के मुताबिक बनाना होता है।
- सोशल मीडिया: सोशल मीडिया कई प्रकार की वेबसाइटों जैसे Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn आदि से मिलकर बना है। सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति अपने विचारों, भावों को हजारों लोगों के सामने रख सकता है। जैसा कि आप सब ने देखा होगा कि जब हम ये साइटों को देखते हैं, तो इस पर थोड़ी-थोड़ी देर में विज्ञापन दिखते हैं यह विज्ञापन आपकी पसंद से जुड़े हो भी सकते हैं और नहीं भी।
- ईमेल मार्केटिंग: ईमेल मार्केटिंग हर प्रकार से हर कंपनी के लिए आवश्यक है क्योंकि कोई भी कंपनी नये प्रस्ताव और छूट ग्राहकों को समय अनुसार इसके द्वारा देते हैं जिसके लिए ईमेल मार्केटिंग, डिजिटल विपणन का एक सुगम रास्ता है। किसी भी कंपनी द्वारा अपने उत्पादों को ईमेल द्वारा पहुंचाने को ईमेल मार्केटिंग कहते है।
- यूट्यूब चैनल: यूट्यूब, सोशल मीडिया मार्केटिंग का एक ऐसा माध्यम है जिसमे उत्पादक अपने प्रोडक्ट्स को लोगों के सामने सीधा पहुंचा सकता है।
- एफिलिएट मार्केटिंग: वेबसाइट, ब्लॉग और लिंक्स के माध्यम से उत्पादों के विज्ञापन करने को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। इसके अन्तर्गत आप अपना लिंक बना कर अपने उत्पाद को उस लिंक पर अपलोड करते हैं। जब ग्राहक उस लिंक द्वारा आपका उत्पाद खरीदता है तो आपको उस पर मेहनताना मिलता है।
- एप्स मार्केटिंग: इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार के एप्स बनाकर लोगों तक पहुंचने और उन एप्स द्वारा अपने उत्पाद का प्रचार करने को ही एप्स मार्केटिंग कहते हैं । आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्टफोन्स का उपयोग कर रहे हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती है।
टॉप यूनिवर्सिटीज
UK me Digital Marketing Course करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई है-
- किंग्स कॉलेज लंदन
- हेरियट-वाट विश्वविद्यालय
- डंडी विश्वविद्यालय
- साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय
- सरे विश्वविद्यालय
- यूनिवर्सिटी ऑफ केंट
- अल्स्टर यूनिवर्सिटी
- कुम्ब्रिया विश्वविद्यालय
- टीसाइड विश्वविद्यालय
- ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय
आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।
योग्यता
UK me Digital Marketing Course करने के लिए योग्यता जाननी आवश्यक है इसलिए इसके मुख्य बिंदु नीचे दिए गए हैं-
- यदि आप शॉर्ट टर्म या बैचलर्स कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 10+2 उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- यदि आप डिजिटल मार्केटिंग में मास्टर कोर्स करना चाहते हैं तो बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है। कुछ यूनिवर्सिटी के द्वारा अनुभव भी मांगा जाता है।
- इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे-IELTS, TOEFL आदि कोर्स पहले से करके तैयार रखने हैं।
- SOP और LOR हमारे पास होने चाहिए।
आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।
आवेदन प्रक्रिया
बैचलर्स लेवल की पढ़ाई करने के लिए UCAS द्वारा अप्लाई करना ज़रूरी होता है। वहीं मास्टर्स के लिए सीधे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। UK me Digital Marketing Course करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया दी गई है-
- UCAS पोर्टल को विजिट करें।
- कोर्स करिकुलम और योग्यता आवश्यकताओं को चेक कर लें।
- अपनी यूनिवर्सिटी के आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
- सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लॉग-इन करके निजी जानकारी (नाम, जेंडर, जन्म तिथि) डालें।
- अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- फिर अपना आवेदन फॉर्म जमा करें।
- जिन छात्रों का चयन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में भाग लेने की आवश्यकता होगी।
आवेदन की यह प्रक्रिया आपको काफी कठिन लग सकती हैं, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है:
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।
आवश्यक दस्तावेज़
UK me Digital Marketing Course करने के लिए नीचे आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-
- 10वीं और 12वीं कक्षा के अकादमिक ट्रांसक्रिप्टस।
- सभी अधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्शन और ग्रेड कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पासपोर्ट फोटो कॉपी
- वीज़ा
- अपडेट किया गया रिज्यूमे
- अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक
- सिफारिश पत्र या LOR
- स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP)
छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।
डिजिटल मार्केटिंग के लिए बेस्ट पुस्तकें
डिजिटल मार्केटिंग एक लोकप्रिय कोर्स है और ऑनलाइन और स्थानीय बाजारों में बहुत सारी किताबें उपलब्ध हैं। यहां कुछ बेहतरीन पुस्तकें दी गई हैं जिनके द्वारा डिजिटल मार्केटिंग के बारे में आप काफी जानकारी ले सकते हैं-
Digital Marketing for Dummies by Ryan Deiss & Russ Henneberry | यहां से खरीदें |
New Rules of Marketing and PR by David Meerman Scott | यहां से खरीदें |
The Art of SEO by Eric Enge, Stephan Spencer, Jessie Stricchiola | यहां से खरीदें |
Digital Marketing 2020 by Danny Star | यहां से खरीदें |
Epic Content Marketing by Joe Pulizzi | यहां से खरीदें |
टॉप रिक्रूटर्स
यूके में डिजिटल मार्केटिंग के लिए नीचे टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-
- Digital Gurus
- Redcat
- Salt
- Pivotal
- Major Players
- Aspire
- Intelligent People
- Blu
- EMR
- Forward Role
- Futureheads
- Sphere
- Spotlight
- Clockwork
- Aquent
यूके में डिजिटल मार्केटिंग की जॉब्स
UK me Digital Marketing Course करने के बाद नीचे जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी के लिए टेबल दी गई है-
जॉब प्रोफाइल्स | औसत सालाना सैलरी (GBP) | औसत सालाना सैलरी (INR) |
कंटेंट मैनेजर व स्ट्रैटेजिस्ट | 41,766 | 41.96 लाख |
SEO/SEM स्पेशलिस्ट | 2.33 लाख | 2.34 करोड़ |
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर | 56,828 | 57.09 लाख |
मार्किट रिसर्च एनालिस्ट | 29,909 | 30.05 लाख |
कैंपेन स्पेशलिस्ट | 65,300 | 65.60 लाख |
PPC स्पेशलिस्ट | 45,000 | 45.21 लाख |
ब्रांड मैनेजर | 35,506 | 35.67 लाख |
FAQs
कुछ best UK me Digital Marketing Course नीचे दिए गए है-
MSc Digital Marketing
MSc Digital Marketing & Channel Management
Digital and Social Media Marketing MSc
Digital Marketing Communication and Leadership MSc
MBA Digital Marketing
Msc Digital Marketing
Digital and Strategic Marketing MSc
Top best Universities जहां आप UK me Digital Marketing Course कर सकते है-
1. किंग्स कॉलेज लंदन
2. हेरियट-वाट विश्वविद्यालय
3. डंडी विश्वविद्यालय
4. साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय
5. सरे विश्वविद्यालय
6. यूनिवर्सिटी ऑफ केंट
7. अल्स्टर यूनिवर्सिटी
8. कुम्ब्रिया विश्वविद्यालय
9. टीसाइड विश्वविद्यालय
10. ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय
कोर्स पूरा करने के बाद आप जिन उद्योगों में काम कर सकते हैं, वे हैं आईटी उद्योग, शैक्षिक संस्थान, स्टार्ट-अप, मीडिया हाउस आदि।
हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने UK me Digital Marketing Course के लाभों को समझने में मदद की है। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।