NHRC का फुल फॉर्म नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन होता है। नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) भारत का एक स्वतंत्र और संवैधानिक निकाय है जो मानवाधिकारों के उल्लंघनों के खिलाफ निगरानी रखता है और उनकी रक्षा करता है। इसे 1993 में भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था। एनएचआरसी के फुल फॉर्म से जुड़े सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में भी पूछ लिए जाते हैं, इसलिए इस ब्लॉग में आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए NHRC Full Form in Hindi और इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी यहां दी गई हैं।
NHRC Full Form in Hindi – एनएचआरसी का फुल फॉर्म
एनएचआरसी (NHRC) | नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (National Human Rights Commission) |
NHRC क्या है?
भारत का नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) 12 अक्टूबर, 1993 को स्थापित किया गया था। यह संविधान द्वारा दिये गए मानवाधिकारों जैसे – जीवन का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार और समानता का अधिकार आदि की रक्षा करता है।
नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन का गठन और राज्य मानवाधिकार आयोगों के गठन की व्यवस्था करके मानवाधिकारों के उल्लंघनों से निपटने के लिए एक मंच है। जिस क़ानून के तहत इसकी स्थापना की गई है वह मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम (PHRA), 1993 है, जिसे मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम द्वारा संशोधित किया गया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में है और NHRC एक अध्यक्ष और आठ अन्य सदस्यों से बना है और वे आठ सदस्य हैं। इसमें चार पूर्णकालिक (full-time) सदस्य और चार मानित (deemed) सदस्य हैं।
नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन का इतिहास क्या है?
नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन का इतिहास यहाँ बताया गया है :
- नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को हुई थी।
- इसकी स्थापना मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम (PHRA), 1993 के तहत हुई थी।
- इस अधिनियम को 2006 और 2019 में संशोधित किया गया था।
- यह आयोग देश में मानवाधिकारों का प्रहरी है। यह सविंधान द्वारा अभिनिश्चित तथा अन्तरराष्ट्रीय सन्धियों में निर्मित व्यक्तिगत अधिकारों का संरक्षक है।
नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन का उद्देश्य और कार्यक्षेत्र
NHRC का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकना और उनकी रक्षा करना है। साथ ही यह आयोग मानवाधिकारों के संबंध में शिकायतों की जांच करता है, जन जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता है और सरकार को मानवाधिकार संबंधी सुधारों के सुझाव देता है।
एनएचआरसी के अन्य फुल फॉर्म
एनएचआरसी के अन्य फुल फॉर्म यहाँ दिए गए हैं :
NHRC in Human Rights | नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन | National Human Rights Commission |
NHRC in Health | नेशनल हेल्थ रिसर्च सेंटर | National Health Research Centre |
NHRC in Waste Management | नेशनल हजारर्डस वेस्ट मैनेजमेंट एंड रेमेडिएशन सेंटर | National Hazardous Waste Management and Remediation Centre |
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको NHRC Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।