NABL की फुल फॉर्म ‘राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड’ (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) होती है। बता दें कि NABL‘भारतीय गुणवत्ता परिषद’ का स्वायत्त निकाय है। वहीं एनएबीएल का मुख्यालय ‘गुरुग्राम’, हरियाणा में है। इसके अलावा बेंगलुरु, कोलकाता और अहमदाबाद में एनएबीएल के क्षेत्रीय कार्यालय है।
एनएबीएल देश में परीक्षण प्रयोगशालाओं के प्रमाणीकरण के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। यह ISO/IEC 17025 के तहत परीक्षण प्रयोगशालाओं को NABL प्रमाणन देता है। यह संगठन भारत सरकार में ‘क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया’ के तहत स्थापित किया गया है, जो ‘प्रदर्शन ऑडिट’ के बाद प्रयोगशालाओं को ‘NABL मान्यता’ के लिए प्रमाणित करता है।
NABL Full Form in Hindi | ‘राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड’ (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) |
संबंधित लेख
आशा है कि आपको NABL Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।