Today’s Current Affairs in Hindi | 4 फरवरी 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 4 February 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 4 फरवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज मनाया जाएगा विश्व कैंसर दिवस

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक आज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे

  • भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) आज यानी 4 फरवरी को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे। 

5 फरवरी को हरियाणा में रहेगी सवैतनिक छुट्टी 

  • हरियाणा सरकार ने 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और नगर निगमों में सवैतनिक अवकाश की घोषणा की है।
  • बताना चाहेंगे यह अवकाश दिल्ली में पंजीकृत राज्य कर्मचारियों को मतदान करने की सुविधा देने के लिए दी जाएगी।

गृह मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 4 फरवरी को नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा  बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो तथा रॉ जैसी एजेंसियों के प्रमुख भी भाग लेंगे।

फरीदाबाद में 38वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन 7 फरवरी से होगा

  • सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 7 से 23 फरवरी 2025 तक हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित किया जाएगा।
  • इस बार मेले में उड़ीसा और मध्य प्रदेश थीम स्टेट होंगे और बिम्सटेक-बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड जैसे देशों की कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी।

IBCA की स्थापना की रूपरेखा का समझौता आधिकारिक रूप से लागू हुआ 

  • पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट अलायंस-IBCA की स्थापना की रूपरेखा का समझौता आधिकारिक रूप से लागू हो गया है। 
  • बता दें कि 23 जनवरी से IBCA और इसका सचिवालय एक पूर्ण विकसित, संधि-आधारित, अंतर-सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन और कानूनी इकाई बन गए हैं।
  • IBCA को सात बिग कैट जैसे – बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा के संरक्षण के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

24वीं मेडलैब मिडिल ईस्ट प्रदर्शनी दुबई में शुरू हुई 

  • 24वीं मेडलैब मिडिल ईस्ट प्रदर्शनी, 3 फरवरी से दुबई के विश्व व्‍यापार केंद्र में शुरू हुई है। इसमें 40 देशों के 800 से अधिक संस्‍थाएं, चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा नवाचार से जुड़ी सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। इनमें भारत की 62 कंपनियांँ भी शामिल हैं।
  • बताना चाहेंगे 4 दिन की यह प्रदर्शनी 3 से 6 फरवरी तक चलेगी।

भारत-मालदीव का संयुक्त सैन्य अभ्यास “एकुवेरिन” शुरू हुआ 

  • हाल ही में भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच 13वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एकुवेरिन’ शुरू हो गया है।
  • यह सैन्य अभ्यास एक द्विपक्षीय वार्षिक अभ्यास है जो भारत और मालदीव में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। वर्ष 2023 में उत्तराखंड के चौबटिया में यह अभ्‍यास आयोजित किया गया था।

28 जनवरी तक 30.58 करोड़ से अधिक असंगठित-श्रमिकों ने E-Shram Portal पर पंजीकरण कराया

  • देश में 28 जनवरी, 2025 तक 30 दशमलव 58 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।
  • वहीं श्रम और रोजगार मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2024 में, 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक, ई-श्रम पोर्टल पर 1 दशमलव 23 करोड़ से अधिक पंजीकरण दर्ज किया गया।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर माह की अवधि में लौह अयस्क उत्पादन में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई 

  • चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर माह की अवधि में लौह अयस्क उत्पादन में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 
  • खान मंत्रालय के अनुसार लौह अयस्क का उत्पादन बढ़कर 208 मिलियन मीट्रिक टन हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 203 मिलियन मीट्रिक टन था।
  • वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 की अप्रैल से दिसंबर माह की अवधि में मैंगनीज अयस्क का उत्पादन 8.3 प्रतिशत से बढ़कर 2.6 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2.4 मिलियन मीट्रिक टन था।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

‘बार्ट डी वेवर’ बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री बने

  • बार्ट डी वेवर (Bart De Wever) ने बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3 फरवरी को बेल्जियम के राज महल में सम्राट फिलि‍प के समक्ष उनका शपथ समारोह हुआ।

श्रीलंका का 77वां राष्ट्रीय दिवस आज 

  • श्रीलंका 04 फरवरी को अपना 77वां राष्ट्रीय दिवस मना रहा है।

अमरीका ने मेक्सिको और कनाडा पर लगने वाले टैरिफ को एक महीने के लिए रोका

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर लगने वाले टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया है। हालांकि, चीन के खिलाफ टैरिफ आज यानी 4 फरवरी से लागू हो गया है।

SCO के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव 4 फरवरी से चार दिनों की भारत यात्रा पर

  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव (Nurlan Yermekbayev) 4 फरवरी से चार दिनों की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली आए हैं।

UNGA के अध्यक्ष फिलेमोन यांग 4 से 8 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा-UNGA के अध्यक्ष ‘फिलेमोन यांग’ (Philémon Yang) 4 से 8 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे।

व्‍हाइट हाउस में 4 फरवरी को डोनाल्‍ड ट्रंप और बेनजामिन नेतनयाहू के बीच बैठक होगी

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्‍हाइट हाउस में मंगलवार यानी 04 फरवरी को डोनाल्‍ड ट्रंप और इज़राइल के प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतनयाहू के बीच बैठक होगी। बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप के दोबारा राष्‍ट्रपति बनने के बाद उनकी किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली बैठक होगी।

खेल करंट अफेयर्स

सुमित नागल टेनिस रोसारियो चैलेंजर के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

  • भारत के सुमित नागल अर्जेंटीना में टेनिस रोसारियो चैलेंजर के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। बताना चाहेंगे सुमित नागल ने कल यानी 3 फरवरी को अर्जेंटीना के रेंजो ओलिवो पर 5-7, 6-1 और 6-0 से जीत हासिल की।

भारत के मानुष शाह और दीया चितले 4 फरवरी को WTT सिंगापुर स्मैश में मिक्‍सड डबल्‍स का प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे

  • सिंगापुर स्मैश विश्व टेनिस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल प्री-क्वार्टरफाइनल में 4 फरवरी को भारत के मानुष शाह और दिया चिताले का सामना मैक्सिको के मार्कोस मैड्रिड और अरांत्क्सा कोसियो की जोड़ी से होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दिन में 3:30 बजे शुरु होगा।   
  • वहीं, महिलाओं की युगल स्पर्धा में भारत की अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी का सामना थाईलैंड की सुथासिनी सावेट्टाबट और ओरावान परानांग से होगा।

4 फरवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. आंध्र प्रदेश सरकार ने किसे अपना सलाहकार नियुक्त किया है?

(A) आरपी ठाकुर 
(B) अनिरुद्ध मोहन 
(C) विनय शर्मा 
(D) अजय सक्सेना
उत्तर- आरपी ठाकुर 

2. इस्राइली रक्षा बल के नए रक्षा प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) आमिर एशेल
(B) डैन हारेल
(C) पिन्चस बुच्रिस
(D) इयाल ज़मीर
उत्तर- इयाल ज़मीर

3. बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ‘त्रिवेणी’ एल्बम के लिए किस भारतवंशी गायिका ने ‘ग्रैमी पुरस्‍कार’ जीता है?

(A) रिकी केज
(B) चंद्रिका टंडन
(C) अनुष्का शंकर
(D) अनीता शर्मा 
उत्तर- चंद्रिका टंडन

4. जम्‍मू फ्रंटियर के लिए सीमा सुरक्षाबल का नया महानिरीक्षक किसे नियुक्‍त किया गया है?

(A) शशांक आनंद
(B) DK बूरा
(C) सुमित सिन्हा 
(D) मनोज चौधरी 
उत्तर- शशांक आनंद

5. एशिया की सबसे तेज हाफ मैराथन में दूसरी बार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में किसने अपना नाम दर्ज कराया है?

(A) लावण्या
(B) तनुजा 
(C) भावना 
(D) अनीता 
उत्तर- लावण्या

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

3 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
2 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
1 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
31 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
30 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
29 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
28 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*