MHRD की फुल फॉर्म ‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय’ (Ministry of Human Resource and Development) होती है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2020 में MHRD का नाम बदलकर ‘शिक्षा मंत्रालय’ (Ministry of Education) कर दिया गया है। वहीं, शिक्षा मंत्रालय का सृजन भारत सरकार (व्यवसाय का आबंटन) नियम, 1961 के 174वें संशोधन के माध्यम से 26 सितंबर, 1985 को किया गया था, जो दो विभागों के माध्यम से कार्य करता है:-
- स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (Department of School Education and Literacy)
- उच्चतर शिक्षा विभाग (Department of Higher Education)
MHRD Full Form in Hindi | ‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय’ (Ministry of Human Resource and Development) |
एमएचआरडी (शिक्षा मंत्रालय) के उद्देश्य
यहाँ MHRD full form in hindi की जानकारी के साथ ही एमएचआरडी मंत्रालय के उद्देश्य के बारे में भी बताया गया है, जो कि इस प्रकार हैं:-
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) बनाना और उसका अक्षरश: कार्यान्वयन सुनिश्चित करना।
- संपूर्ण देश, जिसमें ऐसे क्षेत्र भी शामिल हैं जहां शिक्षा तक लोगों की पहुंच आसान नहीं है, में शैक्षिक संस्थाओं की पहुंच में विस्तार और गुणवत्ता में सुधार करने सहित सुनियोजित विकास करना।
- निर्धनों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों जैसे वंचित समूहों की ओर विशेष ध्यान देना।
- समाज के वंचित वर्गों के पात्र छात्रों को छात्रवृति, ऋण सब्सिडी आदि के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना।
- शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करना जिसमें ‘यूनेस्को’ तथा विदेशी सरकारों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर कार्य करना शामिल है ताकि देश में शैक्षिक अवसरों में वृद्धि हो सके।
स्रोत – education.gov.in
संबंधित लेख
आशा है कि आपको MHRD Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।