New Education Policy : नई शिक्षा नीति क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

1 minute read
New Education Policy

हमने देखा होगा कि करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सेक्शन सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू राउंड में भी पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर आप UPSC या किसी अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये ब्लॉग आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। New Education Policy in Hindi के इस ब्लाॅग में हम आपको नई शिक्षा नीति (New Education Policy) क्या है के बारे में जानेंगे, जिसे आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं।

नई शिक्षा नीति क्या है?

नई शिक्षा नीति (NEP in Hindi) 2020 को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी मिलने के बाद लागू किया गया है। New Education Policy in Hindi का मुख्य उद्देश्य इंडिया में एजुकेशन को ग्लोबल लेवल पर लाना है जिससे इंडिया महाशक्ति बन सके। New Education Policy के तहत स्कूल से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है। इसके तहत नाॅलेज के साथ ही उनकी हेल्थ और स्किल डेवलपमेंट शामिल है।

New Education Policy in Hindi PDF

नई शिक्षा नीति का उद्देश्य क्या है?

New Education Policy जानने के साथ-साथ हमें उसके उद्देश्य जानने चाहिए। New Education Policy in Hindi में नई शिक्षा नीति के उद्देश्य इस प्रकार हैंः

  • बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ना
  • एजुकेशन को फ्लेक्सिबल बनाना
  • बच्चों को अनुशासन सिखाना और सशक्तिकरण करना
  • एजुकेशन पाॅलिसी को पारदर्शी बनाना
  • इवैलुएशन पर जोर देना
  • ओपन एजुकेशन सिस्टम में इन्वेस्ट करना
  • बच्चों की सोच को क्रिएटिव करना
  • गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन डेवलप करना
  • रिसर्च पर ज्यादा ध्यान देना
  • एक साथ कई लैंग्वेज पर फोकस रखना।

यह भी पढ़ें- Uniform Civil Code : क्या है यूनिफाॅर्म सिविल कोड और इससे क्या होंगे बदलाव

National Education Policy 2023 की विशेषताएं

New Education Policy में तय किया गया है कि स्टेट नई शिक्षा नीति में जरूरत के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं। New Education Policy in Hindi में नई शिक्षा नीति की विशेषताएं इस प्रकार हैंः

  • नई शिक्षा नीति के बाद से मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय अब एजुकेशन मिनिस्ट्री के नाम से जाना जाएगा।
  • New Education Policy के अंतर्गत 5+3+3+4 पैटर्न फॉलो किया जाएगा, इसमें 12 साल की स्कूल शिक्षा होगी और 3 साल की फ्री स्कूल शिक्षा होगी।
  • नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल में 5वीं तक शिक्षा मातृभाषा या फिर क्षेत्रीय भाषा में दी जाएगी।
  • 3 साल की फ्री स्कूल शिक्षा होगी।
  • छठी कक्षा से बिजनेस इंटर्नशिप स्टार्ट कर दी जाएगी।
  • न्यू एजुकेशन पाॅलिसी आने के बाद कोई भी सब्जेक्ट चुन सकते हैं और स्टूडेंट्स फिजिक्स के साथ अकाउंट या फिर आर्ट्स का भी सब्जेक्ट पढ़ सकते हैं।
  • स्टूडेंट्स को छठी कक्षा से कोडिंग सिखाना भी शामिल है।
  • सभी स्कूल डिजिटल इक्विटी किए जाएंगे।
  • वर्चुअल लैब डेवलप की जाएंगी।
  • ग्रेजुएशन में 3 या 4 साल लगता है, जिसमें एग्जिट ऑप्शन होंगे। यदि स्टूडेंट्स ने एक साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है तो उसे सर्टिफिकेट मिलेगा और 2 साल बाद एडवांस डिप्लोमा।

यह भी पढ़ें- Artemis Program : NASA का आर्टेमिस प्रोग्राम क्या है?

न्यू एजुकेशन पाॅलिसी (New Education Policy 1986 in Hindi)

न्यू एजुकेशन पाॅलिसी New Education Policy 1986 in Hindi के अनुसार स्कूली पाठ्यक्रम में छात्र-छात्राओं को एक समान शिक्षा देने के अलावा विज्ञान व गणित को अनिवार्य विषय बनाया गया और कार्यानुभव को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया। 1.7 खातक स्तर की कक्षाओं के पाठ्यक्रम बदलने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हुई। स्नातकोत्तर शिक्षा तथा शोध के लिए उच्च अध्ययन के केन्द्र स्थापित किए गए थे।

New Education Policy 1986 in Hindi

FAQs

NEP की फुल फाॅर्म क्या है?

NEP की फुल फाॅर्म National Education Policy है। 

5 प्लस 3 प्लस 3 प्लस 4 का मतलब क्या है?

New Education Policy के अंतर्गत 5+3+3+4 पैटर्न फॉलो किया जाएगा, इसमें 12 साल की स्कूल शिक्षा होगी और 3 साल की फ्री स्कूल शिक्षा होगी।

नई शिक्षा नीति को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

नई शिक्षा नीति को इंग्लिश में नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी कहते हैं। 

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको New Education Policy की जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

4 comments