T20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट के बारे में जानें यहां

1 minute read
T20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट

क्रिकेट के मैदान में हर खिलाड़ी अपनी मेहनत से टीम की जीत तय करता है। क्रिकेट के टूर्नामेंट में टी-20 वर्ल्ड कप, एशिया कप और वनडे विश्व कप शामिल है। इन टूर्नामेंट्स में टीमें खेलती हैं और ट्राॅफी अपने नाम करती हैं। अगर T20 वर्ल्ड कप विजेताओं को देखा जाए इनकी भी लंबी लिस्ट है और कई बार परीक्षाओं या इंटरव्यू में भी स्पोर्ट्स संबंधित क्वैश्चंस पूछे जाते हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में हम T20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट के बारे में जानेंगे।

T20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट

ICC T20 विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था और पहले ही टूर्नामेंट में भारत ने ट्राॅफी अपने नाम की थी। इसके बाद से कई बार यह विश्व कप आयोजित हो चुका है। T20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट इस प्रकार हैः

T20 वर्ल्ड कप विजेता टीमउपविजेता टीमवर्ष
भारतपाकिस्तान 2007
पाकिस्तानश्रीलंका2009
इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया2010
वेस्टइंडीजश्रीलंका2012
श्रीलंका भारत2014
वेस्टइंडीजइंग्लैंड2016
ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड2021
इंग्लैंडपाकिस्तान2022

टी20 विश्व कप 2007 विजेता- भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में खेलते हुए टी20 वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में 5 रन हराकर 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था।

टी20 विश्व कप 2009 विजेता- पाकिस्तान

पहले टी20 विश्व कप में उपविजेता रहने के बाद पाकिस्तान ने दो साल बाद 2009 में अपना पहला विश्व कप जीता। इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की। पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बना। 

टी20 विश्व कप 2010 विजेता- इंग्लैंड

इंग्लैंड टी20 विश्व कप 2010 का विजेता था। इंग्लैंड 2010 में टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली गैर-एशियाई टीम बन गई। इंग्लैंड ने फाइनल में एशेज प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था। टी20 विश्व कप 2010 में विजेता टीम के केविन पीटरसन प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने थे।

टी20 विश्व कप 2012 विजेता- वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज ने 2012 में मेजबान श्रीलंका को मुकाबले में 36 रनों से हराकर अपना पहला टी20 विश्व कप जीता। वेस्टइंडीज आईसीसी टी20 विश्व कप 2012 का अपना पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गया और फिर भी ट्रॉफी जीती थी।

टी20 विश्व कप 2014 विजेता- श्रीलंका

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में श्रीलंका भारत को हराकर नया टी20 वर्ल्ड कप विजेता बना। फाइनल मैच श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता। इसमें भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा। भारत के विराट कोहली ICC T20 विश्व कप 2014 में टाॅप रन-स्कोरर और सीरीज़ के खिलाड़ी दोनों बने थे।

टी20 विश्व कप 2016 विजेता- वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर टी20 विश्व कप 2016 जीता। वेस्टइंडीज दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे और तमीम इकबाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 विजेता- ऑस्ट्रेलिया

इस टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. टीम ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच 8 विकेट से जीता और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 विजेता बन गई। यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 विजेता- इंग्लैंड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का नया विजेता इंग्लैंड बन गया। इंग्लैंड ने इस मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्राॅफी उठाई थी।

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है 10 कप्तानों का स्क्वाडबीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 
जानिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम का इतिहास और यहां हुए मुख्य क्रिकेट इवेंट्सजानें कितनी होती है क्रिकेट बैट की लंबाई
1975 में पहला क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था?जानें वर्ल्ड कप मैच लिस्ट 2023 के बारे में
स्टेडियम में कितने लोग बैठ सकते हैं?जानिए क्या है नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पुराना नाम?

FAQs

भारत ने कुल कितने T20 वर्ल्ड कप जीते हैं?

भारत ने अब तक 1 बार T20 वर्ल्ड कप जीता है।

पाकिस्तान ने कितनी बार वर्ल्ड कप T20 जीता है?

पाकिस्तान ने 2009 में एक बार T20 वर्ल्ड कप जीता है। 

कौन से देश में पहला T20 विश्व कप जीता था?

पहला T20 विश्व कप भारत जीता था।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में कितनी टीमें हैं?

T20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें शामिल होंगी।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको T20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*