मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज: जानिए यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज ( एमएएमसी ) नई दिल्ली, भारत में स्थित एक मेडिकल कॉलेज है जो दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित है। इसका नाम भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के नाम पर रखा गया है। इसकी स्थापना 1959 में दिल्ली गेट के पास बहादुर शाह जफर मार्ग पर की गई थी ।

एमएएमसी से जुड़े चार अस्पतालों में कुल मिलाकर 2800 बिस्तरों की क्षमता है और अकेले दिल्ली के लाखों लोगों और उत्तर भारत के आसपास के राज्यों के कई लोगों की जरूरतों को पूरा करते हैं। कॉलेज एक तृतीयक देखभाल रेफरल केंद्र है और इसमें बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री और रेजीडेंसी और उप-विशेषज्ञता/फ़ेलोशिप (भारत में सुपरस्पेशलिटी के रूप में जाना जाता है) के लिए शिक्षण कार्यक्रम हैं।

स्थापना 1956 
सम्बद्ध विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय 
डीन डॉ. पूनम नारंग 
पता बहादुर शाह जफर मार्ग , नई दिल्ली
ऑफिशियल वेबसाइट mamc.ac.in
फोन 011 – 232392721 / 011 – 23239279 
This Blog Includes:
  1. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज का इतिहास
  2. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज को क्यों चुनें?
  3. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग 2023
  4. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में टॉप कोर्सेज और फीस
  5. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया
    1. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक योग्यता
    2. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया
    3. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  6.  प्रवेश परीक्षाएं
  7. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां
  8. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर
    1. टॉप रिक्रूटर्स 
  9. उल्लेखनीय पूर्व छात्र
  10. FAQs

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज का इतिहास

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज का इतिहास 1936 से मिलता है, जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। उस दौरान, भारतीय चिकित्सा सेवा में अंग्रेजों द्वारा भारी भरकम कर्मचारी तैनात थे। 1940 में, भारतीय चिकित्सा सेवा (आईएमएस) के मार्टिन मेल्विन क्यूरिकशैंक को इरविन अस्पताल का चिकित्सा अधीक्षक और नई दिल्ली का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया था। उन्हें विशेष रूप से रामलीला मैदान के पास एक मेडिकल कॉलेज परिसर स्थापित करने के लिए नियुक्त किया गया था। लेकिन इससे पहले कि उनकी योजना फलीभूत हो पाती, 1939 में द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हो गया और नये मेडिकल कॉलेज की योजना को छोड़ना पड़ा। कॉलेज की नई इमारतों की आधारशिला अक्टूबर 1959 में गोविंद बल्लभ पंत द्वारा पुरानी सेंट्रल जेल की 30 एकड़ भूमि पर रखी गई थी, जो उपयोग में नहीं थी।

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज को क्यों चुनें?

आपको निम्नलिखित कारणों से एमएएमसी को चुनना चाहिए जैसे कि : 

  • एमएएमसी में पढ़ाने वाले प्रोफ़ेसर बहुत ही अच्छे माने जाते हैं।
  • एमएएमसी के नाम के कारण वहां से पढ़ने के बाद आपको किसी अच्छे हॉस्पिटल में नौकरी मिलने की संभावनाए बहुत बढ़ जाती हैं।
  • एमएएमसी से पढ़ने के बाद आपके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है।
  • अगर आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तब तो मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज आपके लिए ही है। एमएएमसी से पढ़े हुए डॉक्टर्स की विदेशों में भी काफी मांग होती है।

नोट: अकादमिक ईयर 2023 के लिए एडमिशन डेट्स समाप्त हो चुकी है। अकादमिक ईयर 2024 की एडमिशन डेट्स के साथ आपको जल्द ही अपडेट किया जाएगा।

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग 2023

एमएएमसी की रैंकिंग 2023 इस प्रकार है : 

संस्था रैंकिंग 
NIRF 32 
इण्डिया टुडे 

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में टॉप कोर्सेज और फीस

एमएएमसी में टॉप कोर्सेज और फीस इस प्रकार है : 

कोर्स फीस (सालाना) 
BDS  17,000 – 21,000 
MDS  40,000 – 45,000 
MBBS 11,000 – 15,000 
MDS 48,000 – 51,000 
MS 48,000 – 51,000 
DS 75,000 – 81,000 
PG Diploma 26,000 – 31,000 
MSC 30,000 – 35,000 
M Chemistry 76,000 – 81,000 

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

एमएएमसी में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया इस  प्रकार है : 

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक योग्यता

  • एमएएमसी से कोई भी कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी विषय के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।  
  • एमएएमसी में पढ़ने के लिए NEET का एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य है।  

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवश्यक विवरण भरना होगा।
  • फिर सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें। 
  • एमएएमसी दिल्ली आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट/एमबीबीएस सर्टिफिकेट (पीजी के लिए)
  • पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट (डॉक्टरेट के लिए)
  • प्रवासन प्रमाणपत्र
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड
  • आईडी प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)

 प्रवेश परीक्षाएं

  • एमएएमसी में किसी भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को NEET का एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।  

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां

एमएएमसी में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां इस प्रकार हैं:

  • Maulana (MASSS) Azad Student Scholarship Scheme
  • Usha Darshan Foundation Medical Scholarships
  • Dr. Rakesh Kumar Sharma Memorial Scholarship
  • Smt. Santosh Sharma Memorial Scholarship
  • Dr. Alok Goyal Medical Student Scholarship
  • Dean’s Scholarship

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

एमएएमसी में भारत के बहुत से टॉप हॉस्पिटल प्लेसमेंट के लिए आते हैं जिनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं:

टॉप रिक्रूटर्स 

  • Max Hospital
  • Medanta Hospital
  • Apollo Hospital 
  • Hello Family Hospital 
  • Sir Gangaram Hospital

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

इस कॉलेज के कुछ नामचीन पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

  • डॉक्टर बृजेन्द्र कुमार राव (पद्मा भूषण)
  • डॉक्टर सौमित्र रावत (पद्मा श्री)
  • डॉक्टर उपेंद्र कॉल (पद्मा श्री)
  • डॉक्टर गुलशन राय खत्री (पद्मा श्री)
  • डॉक्टर क्षमा मेत्रे (पद्मा श्री)

FAQs

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज प्राइवेट है या सरकारी?

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) एक सरकारी कॉलेज है। MAMC नई दिल्ली में स्थित है। कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है।

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कितने कोर्स उपलब्ध हैं?

एमएएमसी दिल्ली यूजी कोर्स में एमबीबीएस शामिल है, एमएएमसी दिल्ली पीजी कोर्सेज में एमडी, एमएस, पीजीडी और एम.एससी शामिल हैं इसके साथ आप में कॉलेज पीएचडी कोर्स भी कर सकते हैं।

एमएएमसी दिल्ली में पीजी की कितनी सीटें हैं?

संस्थान विभिन्न चिकित्सा विशिष्टताओं में मास्टर्स डिग्री और डिप्लोमा प्रदान करता है। एमडी/एमएस के लिए कुल 153 सीटें और मास्टर्स डिप्लोमा कोर्सेज के लिए 25 सीटें उपलब्ध हैं ।

उम्मीद है मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के बारे में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और इससे आपको इस कॉलेज से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के ब्लॉग को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*