यूजी-पीजी स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगेगा ‘जॉब फेयर’, इस तरह हो सकते हैं शामिल 

1 minute read
delhi university job mela in hindi

दिल्ली विश्वविद्यालय में 24 और 25 अप्रैल को एक जॉब फेयर लगने जा रहा है। यह नौकरी मेला दिल्ली विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस फेयर में फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार डीयू जॉब फेयर के लिए dsw.du.ac.in पर पंजीकरण कर मेले में शामिल हो सकते हैं। 

डीयू प्लेसमेंट और इंटर्नशिप मेला सुबह 10 बजे शुरू होगा और जिन छात्रों ने इसके लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया है उन्हें सुबह 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। इस जॉब फेयर का उद्देश्य विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। जहाँ 20 से ज्यादा कंपनियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें : Delhi University Courses: जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कोर्सेज की लिस्ट

जॉब मेले में कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

जॉब मेले के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में यहाँ बताया गया है : 

  • सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट dsw.du.ac.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर ‘प्लेसमेंट’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर डीयू जॉब मेला 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद एक गूगल फॉर्म खुलेगा। 
  • फॉर्म खुलने के बाद उसमें मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें। 
  • फॉर्म भरने के बाद आप भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट को निकाल कर संभाल के रख लें। 

यह भी पढ़ें : MP Board 5th 8th Result 2024 : एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं परिणाम जारी हो गए हैं, यहां से करें चेक

जॉब फेयर के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश 

जॉब फेयर के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश यहाँ बताए गए हैं : 

  • दिल्ली विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट में नामांकित छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।
  • 4,000 छात्रों की सीमा तक पहुंचने के बाद पंजीकरण बंद हो जाएगा।
  • छात्रों के लिए डीयू जॉब फेयर रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे है।
  • जॉब फेयर 2024 में भाग लेने के लिए सीपीसी द्वारा छात्रों से कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • छात्रों से अनुरोध है कि वे अपने बायोडाटा और सीवी की एक से अधिक संख्या में हार्डकॉपी लाएं। 

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (24 April) : स्कूल असेंबली के लिए 24 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

इस एड्रेस पर करें रिपोर्ट 

जिन छात्रों ने जॉब फेयर 2024 के लिए पंजीकरण कराया है उन्हें दिए गए समय पर डीन छात्र कल्याण कार्यालय, कॉन्फ्रेंस सेंटर (उत्तरी परिसर), वनस्पति विज्ञान विभाग के सामने, गेट नंबर – 4, दिल्ली विश्वविद्यालय में रिपोर्ट करना होगा।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*