DU Admission: स्पेशल स्पॉट राउंड रिजल्ट हुआ जारी, admission.uod.ac.in पर करें चेक

1 minute read
DU Admission

दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज यानि 21 सितंबर को DU UG स्पेशल राउंड सीट एलॉटमेंट जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in यह एलॉटमेंट देखने के लिए उपलब्ध है। लिस्ट PDF फॉर्मेट में जारी की गई है, इसलिए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

अब जब लिस्ट अब आ गई है तो कॉलेजों को 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदनों को मंजूरी देनी होगी। कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन एडमिशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 24 सितंबर है।

जिन कैंडिडेट्स ने CSAS 2023 के लिए एनरोलमेंट किया था, लेकिन उन्हें सीट नहीं दी गई थी, अब वे विशेष स्पॉट राउंड में भाग लेने के योग्य थे।

DU UG स्पेशल स्पॉट एडमिशन 2023 हाइलाइट्स

राउंड स्पेशल स्पॉट एडमिशन
स्पेशल स्पॉट एडमिशन में रजिस्ट्रेशन करने की डेट 18-20 सितंबर
मोड ऑनलाइन
लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि रिजल्ट PDF फॉर्मेट में है।
कोर्सेज सभी
ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in

DU UG स्पेशल स्पॉट एडमिशन 2023 कैसे करें चेक?

  • ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर डीयू यूजी स्पेशल स्पॉट एडमिशन के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक नई PDF दिखाई देगी।
  • लिस्ट में अब रिजल्ट चेक करें।
  • इसे डाउनलोड करके आगे के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट भी ले लें।

DU UG विशेष स्थान पर एडमिशन का असेसमेंट सीटों की कुल संख्या, प्रोग्राम-स्पेसिफिक एलिजिबिलिटी, कॉलेज की पसंद के आर्डर और कैटेगरी के अनुसार किया जाएगा। यह विशेष स्पॉट एडमिशन राउंड दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए लास्ट चांस है।

कैंडिडेट्स को एलोटेड समय के भीतर ऑनलाइन फीस भरने और दस्तावेज़ वेरिफिकेशन पूरा करना होगा। प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल ब्रोशर में दर्शाए गए सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स और एडमिशन सर्टिफिकेट्स होने चाहिए।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert