Delhi University UG 2023: 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने कराया दिल्ली विश्वविद्यालय के UG कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन

1 minute read
Delhi University UG 2023 In Short

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 2023 अकादमिक ईयर के लिए UG कोर्सेज में 4 जुलाई तक 2,15,971 कैंडिडेट्स ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया है।

रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फीस का भुगतान करने वाले कैंडिडेट्स की कुल संख्या 1,51,623 थी, जबकि जिन लोगों ने अपनी प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अभी तक फीस जमा नहीं की है, उनकी संख्या 64,348 थी।

14 जून को विश्वविद्यालय द्वारा CSAS का अनावरण करने के एक सप्ताह बाद, 1,37,348 कैंडिडेट्स ने विभिन्न प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 2023-24 अकादमिक ईयर के लिए पहले दिन 52,790 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। इस सप्ताह, लगभग 8,288 रेजिस्ट्रेशन्स की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि 1 जुलाई को यह संख्या 2,07,683 थी।

CSAS प्रवेश पोर्टल लॉन्च करते समय, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने कहा था कि प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में होगी- पहला चरण रजिस्ट्रेशन के लिए होगा और दूसरा चरण सीट एलोकेशन के लिए होगा। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के नतीजे 15 जुलाई को घोषित होने की संभावना है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के 68 कॉलेजों में 71,000 से अधिक सीटें हैं, जो लगभग 78 UG प्रोग्राम्स और 198 बीए प्रोग्राम्स कॉम्बिनेशंस प्रदान करती हैं।

विश्वविद्यालय में 58 विभागों में 77 प्रोग्राम्स के लिए कुल 13,500 PG सीटें हैं। इस बीच, 51 प्रोग्राम्स में पीएचडी प्रवेश की पेशकश की जा रही है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

ऐसे ही अन्य हत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*