जानिए दिल्ली में कितने विश्वविद्यालय हैं

1 minute read
दिल्ली में कितने विश्वविद्यालय हैं

भारतीय राजधानी दिल्ली को ऐतिहासिक स्मारकों और धरोहरों के साथ बड़ी बाजारें और कंपनियों के साथ ही काॅलेज-यूनिवर्सिटी ने भी अलग ही पहचान दी है। भारत के विभिन्न राज्यों के लोग दिल्ली में मिलेंगे। कई राज्यों से स्टूडेंट्स यहां के काॅलेजों और यूनिवर्सिटीज में पढ़नें आते हैं और अपने करियर को नई उड़ान देने की सोचते हैं। अगर आप भी हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली आना चाहते हैं तो आपको यहां की बेस्ट यूनिवर्सिटीज के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस ब्लाॅग में हम दिल्ली में कितने विश्वविद्यालय हैं? जानेंगे।

दिल्ली में कितने विश्वविद्यालय हैं?

दिल्ली में यूनिवर्सिटीज की संख्या कई राज्यों से अधिक हैं। दिल्ली की यूनिवर्सिटीज में राज्य स्तरीय, केंद्रीय, डीम्ड और प्राइवेट शामिल हैं। दिल्ली विश्वविद्यालयों में UG, PG और बिजनेस कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक दिखती है। यहां दिल्ली में कितने विश्वविद्यालय हैं के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

दिल्ली- स्टेट यूनिवर्सिटीज

दिल्ली में स्टेट यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैंः

यूनिवर्सिटी नामजगहऑफिशियल वेबसाइट
भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालयसेक्टर – 9, द्वारका, दिल्लीaud.ac.in
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालयकश्मीरी गेट, दिल्लीipu.admissions.nic.in
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटीशाहबाद दौलतापुर, बवाना रोड, दिल्लीwww.dtu.ac.in
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीसेक्टर, 14, द्वारक, दिल्लीnludelhi.ac.in
इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानद्वारका, नई दिल्लीlg.delhi.gov.in

दिल्ली- सेंट्रल यूनिवर्सिटीज

दिल्ली में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैंः

यूनिवर्सिटी नामजगहऑफिशियल वेबसाइट
दिल्ली यूनिवर्सिटीदिल्लीwww.du.ac.in
जामिया मिलिया इस्लामियाजामिया नगर, नई दिल्लीjamiahamdard.edu
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटीन्यू महरौली रोड, नई दिल्लीjnu.ac.in
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटीनई दिल्लीignou.ac.in
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयनई दिल्लीwww.sanskrit.nic.in
साउथ एशियन यूनिवर्सिटीमैदान गढ़ी, नई दिल्लीsau.int

दिल्ली- डीम्ड यूनिवर्सिटीज

दिल्ली में डीम्ड यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैंः

यूनिवर्सिटी नामजगहऑफिशियल वेबसाइट
भारतीय विदेश व्यापार संस्थाननई दिल्लीwww.iift.ac.in
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा संस्थानपूसा, नई दिल्लीwww.iari.res.in
जामिया हमदर्द हमदर्द नगर, नई दिल्लीjamiahamdard.edu
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामाबहावलपुर हाउस 1 नई दिल्लीnsd.gov.in
राष्ट्रीय संग्रहालय कला इतिहास, संरक्षण और संगीतशास्त्र संस्थाननई दिल्लीnmi.gov.in
भारतीय विधि संस्थान भगवानदास रोड, नई दिल्लीili.ac.in
राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय17-बी, श्री अरबिंदो मार्ग- नई दिल्लीwww.niepa.ac.in
राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान जनकपुरी, नई दिल्लीwww.sanskrit.nic.in
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर इंद्रप्रस्थब्लॉक-बी-110 002, नई दिल्लीspa.ac.in
श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्लीwww.slbsrsv.ac.in
लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) वसंत कुंज, नई दिल्लीwww.ilbs.in
टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीजहैबिटेट प्लेस, नई दिल्लीwww.terisas.ac.in

यह भी पढ़ें- Top 10 Colleges in Delhi University: जानिए DU के 10 टॉप कॉलेज और उनमें पढ़ने के लिए कोर्सेज और नोटेबल एलुमनाई

दिल्ली में टाॅप प्राइवेट या निजी यूनिवर्सिटीज

दिल्ली में टाॅप प्राइवेट या निजी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार हैंः 

  • भगवान परशुराम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी 
  • भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
  • मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज
  • गलगोटिया यूनिवर्सिटी
  • बिजनेस कॉलेज
  • इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशन मैनेजमेंट
  • जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • महाराजा अग्रसेन टेक्नोलाॅजी इंस्टिट्यूट
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • शारदा यूनिवर्सिटी
  • डॉ. अखिलेश दास गुप्ता प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान
  • जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
  • फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  • नई दिल्ली मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट
  • जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  • बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी
  • एमिटी लॉ स्कूल
  • आर्ट्स कॉलेज श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • लॉ कॉलेज सिम्बायोसिस लॉ स्कूल
  • महाराजा अग्रसेन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • मेडिकल कॉलेज आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस
  • जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी
  • हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च
  • विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
  • चंद्रप्रभु जैन कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज और स्कूल ऑफ लॉ
  • ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
  • रैफल्स मिलेनियम इंटरनेशनल
  • IEMS डिज़ाइन एंड इनोवेशन अकादमी
  • फेयरफील्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
  • जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी
  • डिज़ाइन कॉलेज पर्ल अकादमी।

काॅमर्स के लिए दिल्ली में टाॅप यूनिवर्सिटीज

काॅमर्स के लिए दिल्ली में टाॅप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैंः 

  • हंसराज कॉलेज
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • महिलाओं के लिए लेडी श्री राम कॉलेज
  • हिंदू कॉलेज
  • श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स
  • जीसस एंड मैरी कॉलेज
  • श्री वेंकटेश्वर कॉलेज
  • आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय।

इंजीनियरिंग के लिए दिल्ली में टाॅप यूनिवर्सिटीज

इंजीनियरिंग के लिए दिल्ली में टाॅप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • जामिया मिलिया इस्लामिया 
  • IPU- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ 
  • गलगोटिया यूनिवर्सिटी
  • IIT ग्रुप ऑफ कॉलेज
  • IIT दिल्ली
  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU).

मेडिकल के लिए दिल्ली में टाॅप यूनिवर्सिटीज

मेडिकल के लिए दिल्ली में टाॅप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली
  • मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
  • आर्मी काॅलेज ऑफ मेडिकल साइसेंज।

FAQs

दिल्ली यूनिवर्सिटी का दूसरा नाम क्या है?

दिल्ली यूनिवर्सिटी का दूसरा नाम यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली है।

दिल्ली में कितने सरकारी विश्वविद्यालय हैं?

दिल्ली में 17 गवर्मेंट यूनिवर्सिटीज हैं।

डीयू में एडमिशन के लिए कितने परसेंट चाहिए?

डीयू में एडमिशन के लिए 60 प्रतिशत से अधिक अंक चाहिए।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको दिल्ली में कितने विश्वविद्यालय हैं? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य जीके के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*