Gulzar ki Kavitayen : पढ़िए गुलज़ार की प्रेरित करने वाली कविताएं

1 minute read
Gulzar ki Kavitayen in Hindi

Gulzar ki Kavitayen in Hindi को पढ़कर युवाओं को साहित्य के सौंदर्य के बारे में पता लगेगा। गुलज़ार की कविताएं विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए विद्यार्थियों को तैयार करेंगी। गुलज़ार की कविताएं विद्यार्थियों का परिचय साहस के साथ करवाएंगी, साथ ही यह कविताएं युवाओं का मार्गदर्शन करने का भी सफल प्रयास करेंगी। यह कहना अनुचित नहीं होगा कि कविताएं समाज में साहस का संचार करके युवाओं को निडर बनाती हैं। कविताएं मानव को समाज की कुरीतियों और अन्याय के विरुद्ध लड़ना सिखाती हैं। समाज में समय-समय पर ऐसे कवि या शायर हुए हैं, जिनकी उपस्थिति में समाज की सोई चेतना जागी है। ऐसे ही एक कवि अथवा शायर गुलज़ार भी हैं, जिनकी लेखनी ने समाज का दर्पण बनने का काम किया है। इस ब्लॉग में लिखित Gulzar ki Kavitayen in Hindi विद्यार्थियों को प्रेरणा से भर देंगी, जिसके बाद उनके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : पढ़िए गुलज़ार साहब की 125+ सदाबहार शायरियां

गुलज़ार का संक्षिप्त जीवन परिचय

Gulzar ki Kavitayen in Hindi पढ़ने के पहले आपको गुलज़ार का जीवन परिचय होना चाहिए। हिन्दी साहित्य की अनमोल मणियों में से एक बहुमूल्य मणि कवि गुलज़ार जी भी थे, गुलज़ार एक लोकप्रिय हिंदी ग़ज़लकार भी थे। उनकी कविताएं सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों के प्रति प्रखरता से जागरूकता फैलाती थी, जो कि आज के समय में बेहद प्रासंगिक हैं। गुलज़ार का जन्म 18 अगस्त 1934 को भारत के पंजाब प्रांत में झेलम जिले के दीना गांव में हुआ था, जो कि विभाजन के बाद पाकिस्तान के हिस्से में चला गया।

गुलज़ार जी के पिता एक किसान और उनकी माँ एक गृहिणी थीं, गुलज़ार साहब अपने पिता की दूसरी पत्नी की इकलौती संतान थे। गुलज़ार साहब का मूल नाम सम्पूरण सिंह कालरा है, गुलज़ार साहब को बचपन से ही गुलज़ार को लिखने का शौक था। गुलज़ार साहब अपने प्रारंभिक जीवन में स्कूल के दिनों में कविताएँ और कहानियाँ लिखा करते थे। भारत के विभाजन के बाद वर्ष 1950 में, गुलज़ार साहब भारत के मुंबई में चले आए, जहाँ उन्होंने एक मोटर गैराज में काम करके अपनी संघर्ष यात्रा को शुरू किया।

गुलज़ार साहब ने कई फिल्मों के लिए अपने लेखन के माध्यम से कई गीत, पटकथाओं का सृजन किया। वर्ष 1963 में गुलज़ार साहब ने फिल्म ‘बंधिनी’ के लिए अपने जीवन का पहला गीत लिखा, जिसका नाम “अब तो जाना है” था। इस गीत ने गुलज़ार साहब को एक गीतकार के रूप में भी स्थापित किया। गुलज़ार साहब के लेखन को “साहित्य अकादमी पुरस्कार, पद्म भूषण और सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर अवार्ड” आदि से सम्मानित भी किया गया।

गुलजार की प्रसिद्ध कविताएं

  • इश्क़ में ‘रेफ़री’ नहीं होता!
  • शराब पीने से…
  • इतवार
  • ‘जहाँनुमा’ इक होटल है ना…
  • चिपचे दूध से नहलाते हैं आँगन में खड़ा कर के तुम्हें
  • ग़ुस्सा
  • फ़रवरी
  • दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई
  • हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
  • शाम से आँख में नमी सी है
  • दर्द हल्का है साँस भारी है
  • ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में
  • आदत साँस लेना भी कैसी आदत है
  • किताबें किताबें झाँकती हैं बंद अलमारी के शीशों से
  • अलाव रात-भर सर्द हवा चलती रही

यह भी पढ़ें : Poem on Lohri in Hindi

इश्क़ में ‘रेफ़री’ नहीं होता!

इश्क़ में ‘रेफ़री’ नहीं होता 
‘फ़ाउल’ होते हैं बेशुमार मगर 
‘पेनल्टी कॉर्नर’ नहीं मिलता! 
दोनों टीमें जुनूँ में दौड़ती, दौड़ाए रहती हैं 
छीना-झपटी भी, धौल-धप्पा भी 
बात बात पे ‘फ़्री किक’ भी मार लेते हैं 
और दोनों ही ‘गोल’ करते हैं! 
इश्क़ में जो भी हो वो जाईज़ है 
इश्क़ में ‘रेफ़री’ नहीं होता!

-गुलज़ार

Gulzar ki Kavitayen in Hindi

इक नज़्म मेरी चोरी कर ली कल रात किसी ने!

इक नज़्म मेरी चोरी कर ली कल रात किसी ने 
यहीं पड़ी थी बालकनी में 
गोल तपाई के ऊपर थी 
व्हिस्की वाले ग्लास के नीचे रखी थी 
शाम से बैठा, 
नज़्म के हल्के-हल्के सिप मैं घोल रहा था होंटों में 
शायद कोई फ़ोन आया था... 
अंदर जाके, लौटा तो फिर नज़्म वहाँ से ग़ायब थी 
अब्र के ऊपर-नीचे देखा 
सुर्ख़ शफ़क़ की जेब टटोली 
झाँक के देखा पार उफ़क़ के 
कहीं नज़र न आई, फिर वो नज़्म मुझे... 
आधी रात आवाज़ सुनी, तो उठ के देखा 
टाँग पे टाँग रखे, आकाश में 
चाँद तरन्नुम में पढ़-पढ़ के 
दुनिया भर को अपनी कह के नज़्म सुनाने बैठा था!

-गुलज़ार

यह भी पढ़ें : विश्व हिंदी दिवस पर कविता

शराब पीने से…

शराब पीने से कुछ तो फ़र्क़ पड़ता है, ये लगता है! 
ज़रा-सी वक़्त की रफ़्तार धीमी होने लगती है 
गटागट पल निगलने की कोई जल्दी नहीं होती 
ख़यालों के लिए ‘चेक-पोस्ट’ कम आते हैं रस्ते में 
जिधर देखो, उधर पाँव तले हरियाली दिखती है 
क़दम रखो तो काई है 
फिसलते हैं, सँभलते हैं 
जिसे कुछ लोग अक्सर डगमगाना कहने लगते हैं 
शराब पीकर, जो ख़ुद से भी नहीं कहते 
वो कह देते हैं लोगों की 
संद कर देते हैं वो नज़्म कहकर!

-गुलज़ार

इतवार

हर इतवार यही लगता है 
देरे से आँख खुली है मेरी, 
या सूरज जल्दी निकला है 
जागते ही मैं थोड़ी देर को हैराँ-सा रह जाता हूँ 
बच्चों की आवाज़ें हैं न बस का शोर 
गिरजे का घंटा क्यों इतनी देर से बजता जाता है 
क्या आग लगी है? 
चाय...? 
चाय नहीं पूछी ‘आया’ ने? 
उठते-उठते देखता हूँ जब, 
आज अख़बार की रद्दी कुछ ज़्यादा है 
और अख़बार के खोंचे में रक्खी ख़बरों से 
गर्म धुआँ कुछ कम उठता है... 
याद आता है... 
अफ़्फ़ो! आज इतवार का दिन है। छुट्टी है! 
ट्रेन में राज़ अख़बार के पढ़ने की कुछ ऐसी हुई है आदत 
ठहरीं सतरें भी अख़बार की, हिल-हिल के पढ़नी पड़ती हैं!

-गुलज़ार

यह भी पढ़ें : प्रेरणादायक प्रसिद्ध हिंदी कविताएँ

‘जहाँनुमा’ इक होटल है ना…

‘जहाँनुमा’ इक होटल है ना... 
जहाँनुमा के पीछे ही टी.वी. टावर है 
चाँद को उसके ऊपर चढ़ते देखा था कल 
होली का दिन था 
मुँह पर सारे रंग लगे थे 
थोड़ी देर में ऊपर चढ़ के 
टाँग पे टाँग जमा के ऐसे बैठ गया था, 
होली की ख़बरों में जैसे लोग उसे भी 
अब टी.वी. पर देख रहे होंगे!

-गुलज़ार

Gulzar ki Kavitayen in Hindi

चिपचे दूध से नहलाते हैं आँगन में खड़ा कर के तुम्हें

चिपचे दूध से नहलाते हैं आँगन में खड़ा कर के तुम्हें 
शहद भी, तेल भी, हल्दी भी, न जाने क्या क्या 
घोल के सर पे लँढाते हैं गिलसियाँ भर के... 
औरतें गाती हैं जब तीवर सुरों में मिल कर 
पाँव पर पाँव लगाए खड़े रहते हो इक पथराई-सी मुस्कान लिए 
बुत नहीं हो तो, परेशानी तो होती होगी! 
जब धुआँ देता, लगाता पुजारी 
घी जलाता है कई तरह के छोंके देकर 
इक ज़रा छींक ही दो तुम, 
तो यक़ीं आए कि सब देख रहे हो!

-गुलज़ार

यह भी पढ़ें : पढ़िए हिंदी की महान कविताएं, जो आपके भीतर साहस का संचार करेंगी

ग़ुस्सा

बूँद बराबर बौना-सा भन्नाकर लपका 
पैर के अँगूठे से उछला 
टख़नों से घुटनों पर आया 
पेट पे कूदा 
नाक पकड़ कर 
फन फैला कर सर पे चढ़ गया ग़ुस्सा!

-गुलज़ार

फ़रवरी

येमुर्ग़ी महीना है! 
ये मुर्ग़ी.. दो पाँव पे बैठे-बैठे 
परों के नीचे जाने कब अंडा देती है 
सेती रहती है 
चार साल सूरज के गिर्द ये, बैठे-बैठे, गर्दिश करती है 
तब एक चूज़ा पैदा होता है इसका 
इस साल उनतीस दिन हैं फ़रवरी के 
मुर्ग़ी महीना फ़रवरी का है!

-गुलज़ार

दर्द हल्का है साँस भारी है

दर्द हल्का है साँस भारी है
जिए जाने की रस्म जारी है
आप के ब'अद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है
रात को चाँदनी तो ओढ़ा दो
दिन की चादर अभी उतारी है
शाख़ पर कोई क़हक़हा तो खिले
कैसी चुप सी चमन पे तारी है
कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है

-गुलज़ार

संबंधित आर्टिकल

Rabindranath Tagore PoemsHindi Kavita on Dr BR Ambedkar
Christmas Poems in HindiBhartendu Harishchandra Poems in Hindi
Atal Bihari Vajpayee ki KavitaPoem on Republic Day in Hindi
Arun Kamal Poems in HindiKunwar Narayan Poems in Hindi
Poem of Nagarjun in HindiBhawani Prasad Mishra Poems in Hindi
Agyeya Poems in HindiPoem on Diwali in Hindi
रामधारी सिंह दिनकर की सीख देने वाली कविताएंरामधारी सिंह दिनकर की प्रेम कविता
Ramdhari singh dinkar ki kavitayenMahadevi Verma ki Kavitayen
Lal Bahadur Shastri Poems in HindiNew Year Poems in Hindi
Phanishwar Nath Renu Poem in Hindiहिंदी पुराने कवियों की प्रसिद्ध कविताएं
प्रेरणादायक प्रसिद्ध हिंदी कविताएँजीवन जीने की प्रेरणा देने वाली कविता
Savitribai Phule Poems in Hindiअयोध्या सिंह उपाध्याय की कविताएं
वीर रस की कवितायुवाओं के लिए प्रेरणादायक कविता

आशा है कि Gulzar ki Kavitayen in Hindi के माध्यम से आप गुलज़ार की कविताएं पढ़ पाएं होंगे, जो कि आपको सदा प्रेरित करती रहेंगी। इसी प्रकार की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*