New Year Poems in Hindi: पढ़िए नववर्ष पर आधारित कविताएं, जो आप में नवीन ऊर्जा का सृजन करेंगी!

1 minute read
New Year Poems in Hindi

नए साल के स्वागत के लिए दुनियाभर में खूब तैयारियां की जा रही हैं, इस कड़ी में विद्यार्थियों को नववर्ष पर आधारित कविताओं को अवश्य पढ़ना चाहिए। कविताएं ही समाज को जागरूक करती हैं, कविताएं ही सभ्यताओं का गुणगान करती हैं, कविताएं ही मानव को समाज की कुरीतियों और अन्याय के विरुद्ध लड़ना सिखाती हैं। नववर्ष पर लिखी कविताओं को पढ़कर आप सकारात्मकता के साथ नए साल का स्वागत कर सकते हैं। New Year Poems in Hindi के माध्यम से आप नए साल के आगाज़ पर लिखी कविताओं को पढ़कर प्रेरणा पा सकते हैं, जिसके लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

नया साल

New Year Poems in Hindi में आपका परिचय नए साल के आने की खुशियों से होगा, नववर्ष के इस शुभावसर पर कविताओं की कड़ी से जुड़ी एक कविता “नया साल” भी आती है। यह कविता कुछ इस प्रकार है;

“संगीत की धुनों पर थिरकती हुई शाम है
खुशियों की ख्याति का यह नया आयाम है
आशाओं से प्रेरित कल नई सुबह निकलेगी
नया साल दस्तक देगा, नई छटाएं बिखरेंगी

ज़िंदगी के सफ़र में
जब-जब नए मौसम आते हैं
तब-तब नई बहारें खिलती हैं
फिर नए किस्से बन जाते हैं
मन को जब-जब अच्छी दी जाती है मिसाल
ऐसा लगता है तब-तब आया हो नया साल

सपनों का सत्कार होता है
खुशियों का इंतज़ार होता है
उत्सव होता है वो दिन
बीत जाता है साल जिस दिन
जश्न का माहौल हो बस, न हो कोई सवाल
हंसी-ख़ुशी से आता देखो, अपना नया साल…”

-मयंक विश्नोई

भावार्थ : इस कविता के माध्यम से कवि नए साल के आगमन के उत्सव को चित्रित करने का प्रयास करता है। कवि कविता के माध्यम से नए साल की ऊर्जा और इसके जश्न में डूबी भावनाओं को महसूस करने की ओर बल देती है। कविता का उद्देश्य नए साल को आशाओं का पिटारा बताकर समाज को प्रेरित करना है, कविता का भाव स्पष्ट है कि नया साल सपनों का सत्कार करते हुए संभावनाओं के नए अवसर अपने साथ लेकर आता है। इसी भाव के साथ कविता हमें प्रेरित करने का काम करती है।

गए साल की

New Year Poems in Hindi आपको प्रेरित करने का काम करेगी। नववर्ष के इस शुभावसर पर कविताओं की कड़ी से जुड़ी एक कविता “गए साल की” भी है। यह कविता कुछ इस प्रकार है:

गए साल की
ठिठकी-ठिठकी ठिठुरन
नए साल क
नए सूर्य ने तोड़ी।

देश-काल पर,
धूप-चढ़ गई,
हवा गरम हो फैली,
पौरुष के पेड़ों के पत्ते
चेतन चमके।

दर्पण-देही
दसों दिशाएँ
रंग-रूप की
दुनिया बिम्बित करतीं,
मानव-मन में
ज्योति-तरंगे उठतीं।

-केदारनाथ अग्रवाल

भावार्थ : इस कविता एक भावपूर्ण कविता है, जो बीते साल को याद करती है और नए साल के आने पर खुशी व्यक्त करती है। कविता के माध्यम से कवि बीते साल की यादों को एक बार फिर से ताज़ा करता है और उस साल से जुड़ी हर अच्छी-बुरी घटनाओं को याद करते हैं। कविता में कवि नए साल से ऐसी आशा करते हैं कि नया साल, बीते साल की गलतियों से सबक ले और एक बेहतर साल बने।

नववर्ष

New Year Poems in Hindi आपको प्रेरणा से भर देंगी। नववर्ष के इस शुभावसर पर कविताओं की कड़ी से जुड़ी एक कविता “नववर्ष” भी है। यह कविता कुछ इस प्रकार है:

स्वागत! जीवन के नवल वर्ष
आओ, नूतन-निर्माण लिये,
इस महा जागरण के युग में
जाग्रत जीवन अभिमान लिये;

दीनों दुखियों का त्राण लिये
मानवता का कल्याण लिये,
स्वागत! नवयुग के नवल वर्ष!
तुम आओ स्वर्ण-विहान लिये।

संसार क्षितिज पर महाक्रान्ति
की ज्वालाओं के गान लिये,
मेरे भारत के लिये नई
प्रेरणा नया उत्थान लिये;

मुर्दा शरीर में नये प्राण
प्राणों में नव अरमान लिये,
स्वागत!स्वागत! मेरे आगत!
तुम आओ स्वर्ण विहान लिये!

युग-युग तक पिसते आये
कृषकों को जीवन-दान लिये,
कंकाल-मात्र रह गये शेष
मजदूरों का नव त्राण लिये;

श्रमिकों का नव संगठन लिये,
पददलितों का उत्थान लिये;
स्वागत!स्वागत! मेरे आगत!
तुम आओ स्वर्ण विहान लिये!

सत्ताधारी साम्राज्यवाद के
मद का चिर-अवसान लिये,
दुर्बल को अभयदान,
भूखे को रोटी का सामान लिये;

जीवन में नूतन क्रान्ति
क्रान्ति में नये-नये बलिदान लिये,
स्वागत! जीवन के नवल वर्ष
आओ, तुम स्वर्ण विहान लिये!

-सोहनलाल द्विवेदी

भावार्थ : यह कविता एक उत्साहपूर्ण और आशावादी कविता है, जो नए साल के आगमन पर खुशी और आशाओं के भाव को व्यक्त करती है। इस कविता के माध्यम से कवि नए साल को एक नए अवसर के रूप में देखते हैं और उसे अपने जीवन में कुछ न कुछ अच्छा करने के अवसर के रूप में देखते हैं। कविता में कवि नए साल के आगमन को एक नई सुबह के रूप में देखते हैं। कविता के अनुसार नए साल के साथ-साथ एक नया युग शुरू होता है और सभी के लिए नए अवसर खुलते हैं।

नए साल की शुभकामनाएँ!

New Year Poems in Hindi आपको साहित्य के सौंदर्य से परिचित करवाएंगी। नववर्ष के इस शुभावसर पर कविताओं की कड़ी से जुड़ी एक कविता “नए साल की शुभकामनाएँ!” भी है, यह कुछ इस प्रकार है:

नए साल की शुभकामनाएँ!
खेतों की मेड़ों पर धूल भरे पाँव को
कुहरे में लिपटे उस छोटे से गाँव को
नए साल की शुभकामनाएं!

जाँते के गीतों को बैलों की चाल को
करघे को कोल्हू को मछुओं के जाल को
नए साल की शुभकामनाएँ!

इस पकती रोटी को बच्चों के शोर को
चौंके की गुनगुन को चूल्हे की भोर को
नए साल की शुभकामनाएँ!

वीराने जंगल को तारों को रात को
ठंडी दो बंदूकों में घर की बात को
नए साल की शुभकामनाएँ!

इस चलती आँधी में हर बिखरे बाल को
सिगरेट की लाशों पर फूलों से ख़याल को
नए साल की शुभकामनाएँ!

कोट के गुलाब और जूड़े के फूल को
हर नन्ही याद को हर छोटी भूल को
नए साल की शुभकामनाएँ!

उनको जिनने चुन-चुनकर ग्रीटिंग कार्ड लिखे
उनको जो अपने गमले में चुपचाप दिखे
नए साल की शुभकामनाएँ!

-सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

भावार्थ : यह कविता एक व्यापक और समग्र कविता है जो नए साल के आगमन के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देती है। इस कविता में कवि नए साल को एक नए अवसर के रूप में देखकर निज जीवन में कुछ न कुछ अच्छा करने का मौका ढूंढते हैं। कविता में कवि नए साल के आगमन को एक नई सुबह के रूप में देखते हैं। कवि का मानना है कि नए साल के साथ एक नया युग शुरू होता है और सभी के लिए नए अवसर खुलते हैं।

आओ, नूतन वर्ष मना लें!

New Year Poems in Hindi में आपका परिचय नए साल के आने की खुशियों से होगा, नववर्ष के इस शुभावसर पर कविताओं की कड़ी से जुड़ी एक कविता “आओ, नूतन वर्ष मना लें!” भी है। यह कविता कुछ इस प्रकार है:

आओ, नूतन वर्ष मना लें!

गृह-विहीन बन वन-प्रयास का
तप्त आँसुओं, तप्त श्वास का,
एक और युग बीत रहा है, आओ इस पर हर्ष मना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें!

उठो, मिटा दें आशाओं को,
दबी छिपी अभिलाषाओं को,
आओ, निर्ममता से उर में यह अंतिम संघर्ष मना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें!

हुई बहुत दिन खेल मिचौनी,
बात यही थी निश्चित होनी,
आओ, सदा दुखी रहने का जीवन में आदर्श बना लें!
आओ, नूतन वर्ष मना लें!

-हरिवंशराय बच्चन

भावार्थ : यह एक उत्साहपूर्ण और आशावादी कविता है जो नए साल के आगमन पर खुशी और उम्मीद व्यक्त करती है। कविता के माध्यम से कवि नए साल को एक नए अवसर के रूप में देखते हैं, यह कविता हमें हर पल को ख़ुशी से जीने के लिए प्रेरित करती है। यह कविता आशाओं के दीप जलाकर निराशाओं के तमस का नाश करती है।

संबंधित आर्टिकल

Rabindranath Tagore PoemsHindi Kavita on Dr BR Ambedkar
Christmas Poems in HindiBhartendu Harishchandra Poems in Hindi
Atal Bihari Vajpayee ki KavitaPoem on Republic Day in Hindi
Arun Kamal Poems in HindiKunwar Narayan Poems in Hindi
Poem of Nagarjun in HindiBhawani Prasad Mishra Poems in Hindi
Agyeya Poems in HindiPoem on Diwali in Hindi
रामधारी सिंह दिनकर की वीर रस की कविताएंरामधारी सिंह दिनकर की प्रेम कविता
Ramdhari singh dinkar ki kavitayenMahadevi Verma ki Kavitayen
Lal Bahadur Shastri Poems in HindiSahir Ludhianvi Poetry in Hindi

आशा है कि New Year Poems in Hindi के माध्यम से आप नववर्ष पर आधारित सुप्रसिद्ध कविताओं को पढ़ पाएं होंगे, जो कि आपको सदा प्रेरित करती रहेंगी। साथ ही यह ब्लॉग आपको इंट्रस्टिंग और इंफॉर्मेटिव भी लगा होगा, इसी प्रकार की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*