BEd Syllabus in Hindi : B.Ed में क्या-क्या पढ़ाया जाता है? यहाँ जानें बीएड का पूरा सिलेबस

2 minute read

अपने टीचिंग करियर के सपनों को पूरा कर सके, इसके लिए बैचलर ऑफ एजुकेशन एक ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है जिसे सामान्यता B.Ed के रूप में जाना जाता है। इसे आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के स्टूजेंट्स कर सकते हैं। भारत में इस कोर्स को एक पेशेवर डिग्री के रूप में माना जाता है जो शिक्षा और शिक्षण की दुनिया में आने के लिए विभिन्न विकल्पों को खोलता है। किसी भी प्रोग्राम को ज्वाइन करने से पहले हमें उसका सिलेबस जानना होता है। इस ब्लॉग BEd syllabus in Hindi में बीएड कोर्स और उसके सिलेबस के बारे में जानेंगे। 

This Blog Includes:
  1. बैचलर ऑफ एजुकेशन या B. ED क्या है?
  2. बैचलर ऑफ़ एजुकेशन को क्यों चुनें?
  3. बैचलर ऑफ़ एजुकेशन में शामिल सब्जेक्ट्स
    1. चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप
    2. लैंग्वेज एक्रॉस करिकुलम
    3. ICT और एप्लीकेशन्स की समझ
    4. लर्निंग एंड टीचिंग
    5. नॉलेज एंड करिकुलम
    6. लर्निंग के लिए असेसमेंट
  4. बीएड सिलेबस में शामिल अन्य सब्जेक्ट्स
  5. प्रैक्टिकल सेशन
  6. फर्स्ट ईयर बीएड सिलेबस और सब्जेक्ट्स
  7. सेकंड ईयर बीएड सिलेबस और सब्जेक्ट्स
  8. B.Ed सिलेबस पेपर-1 | जनरल नाॅलेज
  9. B.Ed सिलेबस पेपर-1 | लैंग्वेज
  10. B.Ed सिलेबस पेपर-2 | जनरल एप्टीट्यूड
  11. UP B.Ed Syllabus Paper-2 | विषय क्षमता
  12. बीएड के लिए योग्यता क्या है?
  13. B.Ed के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी?
  14. बीएड के लिए बेस्ट बुक्स कौन सी हैं?
  15. बीएड के बाद करियर स्कोप और जाॅब प्रोफाइल्स क्या हैं?
  16. बीएड के बाद कितनी सैलरी मिलेगी?
  17. FAQs

बैचलर ऑफ एजुकेशन या B. ED क्या है?

बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) 3 से 4 साल का प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य ऑन-कैंपस और फील्ड लर्निंग के माध्यम से एक शिक्षक के लिए स्किल्स बढ़ाना है। जो लोग टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए वे शिक्षा में एमएड/एमए कर सकते हैं या ग्रेजुएशन के बाद कुछ विशेष शिक्षा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

बैचलर ऑफ़ एजुकेशन को क्यों चुनें?

बैचलर ऑफ एजुकेशन को क्यों चुना जाना चाहिए इसके कुछ कारण यहां दिए गए हैं :

  • बैचलर ऑफ एजुकेशन आपको टीचर बनने के लिए तैयार करता है और आपकी स्किल्स को बढ़ाता है।
  • बैचलर ऑफ एजुकेशन में आपको अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का मौका मिलता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद करियर के कई विकल्प मिलते हैं।
  • LT ग्रेड टीचर तैयारी कर सकते हैं।
  • प्राथमिक स्कूल में टीचर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ़ एजुकेशन में शामिल सब्जेक्ट्स

क्या आपने कभी सोचा है कि बीएड में कितने सब्जेक्ट होते हैं? या बीएड में क्या पढ़ाया जाता है? प्राथमिक और वयस्क शिक्षा के अलावा, बीएड सिलेबस ऐतिहासिक और फिलोसॉफिकल बैकग्राउंड, एनवायरमेंटल एजुकेशन, चाइल्ड साइकोलॉजी और वैल्यू एजुकेशन में ज्ञान प्रदान करता है। हर लेवल पर स्किल्ड होने और नाॅलेज बढ़ाने के लिए बीएड सिलेबस पूरे कोर्स में स्कूली जुड़ाव या इंटर्नशिप को भी अनिवार्य करता है। नीचे पूरे BEd Syllabus in Hindi में शामिल कुछ महत्वपूर्ण विषयों का विवरण दिया गया है।  

चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप

  • लर्निंग एस ए ग्रोइंग पर्सन
  • डेवलपमेंट एंड लर्निंग  
  • अंडरस्टैंडिंग चाइल्डहुड इन ए सोसियो कल्चरल पर्सपेक्टिव  
  • अडोलेसेन्स: इश्यूज एंड कंसर्नस  
  • स्टेजेस ऑफ़ चाइल्ड डेवलपमेंट, इम्प्लिकेशन्स फॉर टीचर

लैंग्वेज एक्रॉस करिकुलम

  • स्टूडेंट्स लैंग्वेज बैकग्राउंड
  • नेचर ऑफ़ क्लासरूम डिस्कोर्स
  • इन्फॉर्मेशनल रीडिंग एंड राइटिंग

ICT और एप्लीकेशन्स की समझ

  • इंट्रोडक्शन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी
  • आईसीटी और पेडागोजी
  • एसेसमेंट एंड मैनेजमेंट के लिए आईसीटी
  • प्राइमरी स्कूल इंगेजमेंट
  • पेडागोजी ऑफ़ स्कूल सब्जेक्ट जैसे इंग्लिश, मैथमेटिक्स, साइंस, सोशल साइंस आदि। 

लर्निंग एंड टीचिंग

  • अंडरस्टैंडिंग द लर्नर   
  • अंडरस्टैंडिंग लर्निंग
  • लर्निंग फ्रॉम ए कंस्ट्रक्टिविस्ट पर्सपेक्टिव
  • अंडरस्टैंडिंग टीचिंग
  • टीचिंग एस ए प्रोफेशन
  • पेडगोगी ऑफ़ स्कूल सब्जेक्ट्स लाइक इंग्लिश, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, साइंस आदि।

नॉलेज एंड करिकुलम

  • फॉर्म्स ऑफ़ नॉलेज एंड इट्स आर्गेनाइजेशन इन स्कूल  
  • करिकुलम डिटरमिनेट एंड कंसीडरेशन
  • करिकुलम डेवलपमेंट स्कूल स्तर पर
  • करिकुलम इंप्लीमेंटेशन एंड रिन्यूअल।

लर्निंग के लिए असेसमेंट

  • ओवरव्यू एंड एवोलुशन ऑफ़ असेसमेंट
  • असेसमेंट कॉन्टेक्स्ट
  • असेसमेंट प्रोसीजर  
  • डाटा एनालिसिस, फीडबैक एंड रिपोर्टिंग
  • रिगार्डिंग इश्यूज एंड डायरेक्शन ऑफ़ एग्जाम रिफॉर्म्स

बीएड सिलेबस में शामिल अन्य सब्जेक्ट्स

बीएड सिलेबस में शामिल अन्य सब्जेक्ट्स के बारे में नीचे बताया गया हैः

  • जेंडर, स्कूल और समाज: जेंडर इश्यूज, क्रिएटिंग जेंडर इंक्लूसिव क्लासरूम
  • शिक्षा में कला: विजुअल आर्ट्स एंड क्राफ्ट, परफॉर्मिंग आर्ट्स आदि। 
  • स्वयं को समझने का परिचय: पेशेवर आत्म और नैतिकता, विकास में शिक्षक की भूमिका, आदि।
  • एक समावेशी स्कूल बनाना: शिक्षा में समावेश को समझना, विविधता को समझना, शिक्षार्थियों की विविधता को संबोधित करना।  
  • ग्रंथों को पढ़ना और उन पर चिंतन करना
  • स्वास्थ्य, योग और शारीरिक शिक्षा

प्रैक्टिकल सेशन

  • प्रैक्टिकल: प्राइमरी स्कूल इंगेजमेंट 
  • प्रैक्टिकल: कम्युनिटी लिविंग कैंप
  • फील्ड इंगेजमेंट।

फर्स्ट ईयर बीएड सिलेबस और सब्जेक्ट्स

BEd syllabus in Hindi में बीएड के पहले वर्ष के कोर्स में शामिल विषय और सिलेबस नीचे दिया गया हैः

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अपएसेसमेंट फॉर लर्निंग
क्रिटिकल अंडरस्टैंडिंग ऑफ आईसीटीक्रिएटिंग एन इंक्लूसिव स्कूल
डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 1डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 3
डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 2डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 4
ड्रामा एंड आर्ट इन एजुकेशनडिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 5
जेंडर स्कूल एंड सोसाइटीडिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 6
लर्निंग एंड टीचिंगइंटर्नशिप
लर्निंग एंड टीचिंग- प्रैक्टिकललैंग्वेज अक्रॉस द करिकुलम 

सेकंड ईयर बीएड सिलेबस और सब्जेक्ट्स

BEd syllabus in Hindi में बीएड के दूसरे वर्ष में शामिल विषय और सिलेबस नीचे दिया गया हैः

सेमेस्टर IIIसेमेस्टर IV
डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 5कंटेंपरेरी इंडिया एंड एजुकेशन
डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 6करंट अफेयर
लर्निंग रिसोर्स प्रोजेक्टडिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिक 7
सर्विस लर्निंगनॉलेज एंड करिकुलम
फील्ड इंटर्नशिपरीजनिंग एबिलिटी
अंडरस्टैंडिंग डिसीप्लाइंस एंड सब्जेक्ट्स
अंडरस्टैंडिंग द सेल्फ
वर्कशॉप ऑन लाइफ स्किल्स
वर्कशॉप ऑन स्कूल मैनेजमेंट

B.Ed सिलेबस पेपर-1 | जनरल नाॅलेज

BEd syllabus in Hindi में जनरल नाॅलेज का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स में बताया गया हैः

  • हिस्ट्री
  • जियोग्राफी
  • इकोनाॅमिक्स
  • करंट अफेयर्स
  • आर्ट्स एंड कल्चर
  • पाॅलिटिक्स
  • पुरस्कार और मान्यता
  • साइंस
  • वर्ल्ड अफेयर्स आदि।

B.Ed सिलेबस पेपर-1 | लैंग्वेज

लैंग्वेज हिंदी या इंग्लिश स्टूडेंट्स अपने हिसाब से चुन सकते हैं। BEd syllabus in Hindi में लैंग्वेज के लिए सिलेबस नीचे तालिका में बताया गया हैः

हिंदीइंग्लिश
वचनTenses and their forms
कारकAntonyms
ध्वनि (स्वर और व्यंजन)Sentence Rearrangement
शब्द और पदVocabulary
लिंगIdioms & Phrases etc.
संज्ञाSynonyms, Grammar
समासUnseen PassagesComprehension
अव्ययSubject-Verb Agreement
वाक्य रचना- सामान्य वाक्य अशुद्धियां और संशोधनVoice (Active Voice and Passive Voice)
निपातAdverb, Error Correction
सर्वनामFill in the Blanks
विशेषणArticlesVerb and its types
अर्थ- पर्याय, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियां संधि
क्रिया
क्रिया विशेषण

B.Ed सिलेबस पेपर-2 | जनरल एप्टीट्यूड

BEd syllabus in Hindi में जनरल एप्टीट्यूड का सिलेबस नीचे प्वाइंट्स में बताया गया हैः

  • पहेली
  • दिशा
  • श्रृंखला समापन
  • घन और पासा
  • रिश्ते
  • अनुक्रमण (चित्र/शब्द)
  • मिसिंग इमेज/शब्द/कैरेक्टर
  • लाभ और हानि
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और दूरी
  • संख्या
  • वर्गीकरण
  • रीजनिंग
  • कोडिंग / डिकोडिंग
  • प्रतिशत
  • औसत
  • चक्रवृद्धि ब्याज / साधारण ब्याज
  • डाटा इंटरप्रिटेशन
  • साझेदारी
  • महत्तम समापवर्त्य और लघुत्तम समापवर्त्य।

UP B.Ed Syllabus Paper-2 | विषय क्षमता

BEd syllabus in Hindi में विषय क्षमता की महत्वपूर्ण भूमिका है। विषय क्षमता में 4 विषय (आर्ट्स, साइंस, काॅमर्स, एग्रीकल्चर) हैं। छात्र अपनी शैक्षिक पृष्ठभूमि से संबंधित एक विषय चुन सकते हैं, जैसे कि कला पृष्ठभूमि के छात्र कला विषय चुन सकते हैं।

बीएड के लिए योग्यता क्या है?

B.Ed के लिए कुछ सामान्य योग्यताओं का होना आवश्यक है, जो इस प्रकार है:

  • बी.एड प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए सभी उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स) में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। ग्रेजुएशन स्तर में कोर्सेज के लिए न्यूनतम अंकों की आवश्यकता 50 से 55% है।
  • आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस से संबंधित उम्मीदवार अपने ग्रेजुएशन कोर्स के आधार पर अपनी स्पेशलाइजेशन का चयन कर सकते हैं।
  • अधिकांश कॉलेजों में बी.एड प्रवेश के लिए, कोई आयु सीमा नहीं है।
  • IELTS/TOEFL/PTE स्कोर विशेष विश्वविद्यालय या उनकी पसंद के देश की आवश्यकता के अनुसार। 
  • विश्वविद्यालय के अनुसार प्रवेश परीक्षा के अंक यदि यूनिवर्सिटी इसका आयोजन करती है तो।

B.Ed के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी?

छात्रों को बीएड कोर्स में प्रवेश लेने के लिए निम्न प्रवेश परीक्षाएं देनी पड़ सकती हैंः

  • Indira Gandhi National Open University [IGNOU] BEd Entrance Test
  • Delhi University [DU] BEd Entrance Test
  • Jamia Millia Islamia [JMI] BEd Entrance Test
  • Banaras Hindu University [BHU] BEd Entrance Test
  • Tata Institute of Social Sciences [TISS] BEd-MEd Entrance Test
  • St. Xavier’s College, Kolkata BEd Admission
  • Central Universities Common Entrance Test (CUCET)
  • Calcutta University [CU] BEd Entrance Test.

बीएड के लिए बेस्ट बुक्स कौन सी हैं?

बीएड के लिए यहां इंपोर्टेंट बुक्स दी गई हैं, जिनकी आवश्यकता कोर्स की अवधि के दौरान और प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए भी होती है:

बुक का नाम लिंक 
Russel, J.(2004), Teaching of Mathematics, Campus Book International यहाँ से खरीदें
Agarwal, J.C.: Essentials of Educational Technologyयहाँ से खरीदें
Oad. L.K.: Shiksha K; Darshanik Evam Samaj Shastriya Pristhabhoomiयहाँ से खरीदें
Misra, K.S.: Shiksha Manovigyan Ke Naye Kshitijयहाँ से खरीदें
Pandey R.S.: Shiksha Darshanयहाँ से खरीदें
Hurlock E.P.: Child Development.यहाँ से खरीदें
Ruhela S.P.: Shiksha ka Samajshastraयहाँ से खरीदें

बीएड के बाद करियर स्कोप और जाॅब प्रोफाइल्स क्या हैं?

बीएड भारत में स्कूल स्तर पर पढ़ाने का प्रवेश द्वार है। बीएड डिग्री रखने वाले उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) या ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के रूप में पढ़ाने के लिए योग्य हैं। बीएड आपकी स्पेशलाइजेशन के क्षेत्र में एमएड या मास्टर्स/पीएचडी करने जैसी आगे की शिक्षा का प्रवेश द्वार भी है। जिन्होंने B.Ed कर लिया है वह प्राइवेट और गवर्मेंट जाॅब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नीचे कुछ जाॅब प्रोफाइल्स दी गई हैंः

  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
  • रिसर्चर
  • जर्नलिस्ट
  • राइटर
  • ऑथर
  • कंटेंट राइटर
  • प्राइवेट ट्यूटर
  • एजुकेशनल काउंसलर
  • स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर

बीएड के बाद कितनी सैलरी मिलेगी?

B.Ed करने के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल पर मिलने वाली सैलरी इस प्रकार है:

जॉब प्रोफ़ाइलसालाना सैलरी (INR में) 
प्राइमरी स्कूल टीचर3 से 4 लाख तक
मिडल स्कूल टीचर3.60 से 5 लाख तक
हाई स्कूल टीचर6 से 8.40 लाख तक
सेकेंडरी स्कूल टीचर4.80 से 6 लाख तक
मैथमेटिक्स टीचर5.40 से 8 लाख तक
एकेडमिक कोऑर्डिनेटर3 से 4.80 लाख तक 
प्रीस्कूल टीचर4.80 से 6 लाख तक

FAQs

B Ed की पढ़ाई कौन सी होती है?

बैचलर ऑफ एजुकेशन यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है यह 2 साल का होता है। इसे कंप्लीट करने के बाद स्कूल, काॅलेज में पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बी एड में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है?

हिंदी, इंग्लिश, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, आदि।

B.Ed के बाद प्रमुख जॉब कौनसी हैं?

B.Ed के बाद प्रमुख जॉब प्रोफ़ाइल इस प्रकार हैं:
टीचर 
इंस्ट्रक्टर
एडवाइजर
मटेरियल ऑथर
फाइनेंशियल एनालिस्ट
एजुकेशन डॉक्टर
प्रिंसिपल

B.Ed कोर्स कितने साल का होता है?

बैचलर ऑफ एजुकेशन यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है यह दो साल का होता है।

ग्रेजुएशन के बाद B.Ed कितने साल की होती है?

ग्रेजुएशन के बाद B.Ed करने के लिए 2 साल का समय लगता है।

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको BEd Syllabus in Hindi की सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*