बिना आवेदन फीस की कनाडाई यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

2 minute read

कनाडा को एक शिक्षा महाशक्ति के रूप में जाना जाता है। कनाडा की सरकार आपको पढ़ाई के दौरान नौकरी करने और आपकी शिक्षा पूरी होने के बाद काम के अवसरों के लिए देश में रहने के लिए प्रोत्साहित करती है। कनाडा के विश्वविद्यालय में ऐसे कोर्सेज और करिकुलम करवाते हैं जो कक्षा में सीखने के साथ-साथ छात्र स्किल डेवलपमेंट और प्रैक्टिकल शिक्षा को समान महत्व देते हैं। चलिए जानते है Bina Application Fees ki Canadian Universities के बारे में जहां आप आसानी से प्रवेश ले सकेंगे। 

ज़रूर पढ़ें: Canada में MBA कोर्स कैसे करें?

कनाडा में पढ़ाई क्यों करें?

कनाडा अपनी अच्छी शिक्षा नीति की कारण वर्ल्ड क्लास सुविधाओं एवं क्वालिटी शिक्षा लिए प्रति वर्ष लाखों छात्रों के लिए एजुकेशन फील्ड में ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। आइए जानते हैं, कनाडा में क्यों पढ़ाई करें। 

  • कनाडा अपनी बेहतरीन शैक्षणिक मानकों के लिए पूर्व-प्राथमिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। 
  • कनाडा में सस्ती ट्यूशन फीस पर शिक्षा की गुणवत्ता देश को अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए सबसे पसंदीदा उच्च शिक्षा स्थलों में से एक बनाती है। 
  • कनाडा में विश्वविद्यालय और कॉलेज विभिन्न विषयों जैसे इंजीनियरिंग, माइक्रोबायोलॉजी, टेलीकम्यूनिकेशन, एनवायर्नमेंटल साइंस, एग्रीकल्चरल परकोर्सेज की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कनाडा में रहने और उनकी पढ़ाई के बाद तीन साल तक काम करने देता है।
  • कनाडा में विश्वविद्यालय और कॉलेज अंतरराष्ट्रीय छात्रों को Scholarships की कई प्रकार और श्रेणियां प्रदान करते हैं, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं

टॉप कोर्सेज

आइए जानते हैं कनाडा की यूनिवर्सिटीज ऑफर किए जाने वाले टॉप कोर्सेज के बारे में जिन्हें अपनी रुचि अनुसार अपने भविष्य को शिखर तक ले जाने लिए कर सकते हैं-

यूनिवर्सिटीजकोर्सेज
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय-Master of Science in Computer Science
MBA
-MSc in Business Administration
Master of Science in Pharmaceutical Sciences
-Doctor of Dental Medicine in Dentistry
अल्बर्टा विश्वविद्यालय-MSc in Computing Science
-MBA
-Master of Engineering in Engineering Management
BSc in Computing Science General
-Bachelor of Commerce Bachelor of Arts (Visual Arts)
कैलगरी विश्वविद्यालय-BSc Computer Science Business Analytics 
-PhD Computer Science MBA
-Software Engineering 
रॉयल रोड्स यूनिवर्सिटी-Master of Global Management
-Bachelor of Arts in International Hotel Management
-Master of Arts in Tourism Management
-Master of Arts in Conflict Analysis and Management
-Bachelor of Business Administration in Sustainability and International Business
माउंट एलिसन विश्वविद्यालयBsc in Biology Bachelor in Astronomy B.SC in Computer Science 
रिडीमर यूनिवर्सिटी कॉलेज-Bachelor of Education
-Bachelor of Arts
-Bachelor of Science
क्वेस्ट विश्वविद्यालय-Bachelors of Arts and Sciences
-Master of Business Administration 
टिंडेल विश्वविद्यालय-Bachelors of Arts (BA) in English, French, Linguistics, Philosophy, Psychology, Biology आदि
-Bachelor of Religious Education (BRE)Master of Divinity
-Master of Theology
-MDiv in Ministry
बोथ यूनिवर्सिटी कॉलेजBachelor of Business Administration
-Bachelor of Arts in Behavioural Sciences
-Diploma Business Administration
-Bachelor of Social Work Bachelor of Arts in Psychology

आप AI Course Finder के माध्यम से अपनी प्रोफाइल के अनुसार यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद के कोर्स का चयन कर सकते हैं।

बिना आवेदन फीस की कनाडाई यूनिवर्सिटीज

कनाडा दुनिया भर के कई देश इच्छुक छात्रों के लिए अपने अध्ययन के क्षेत्र में हर प्रमुख स्पेशलाइजेशन में कोर्सेज प्रदान करते हैं। हम आपको नीचे कुछ यूनिवर्सिटीज के नाम दे रहें हैं, जहाँ आप बिना आवेदन फीस प्रवेश ले सकते हैं। इसकी सूची निम्नलिखित कुछ इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीज2022 QS वर्ल्ड रैंक 
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय45
अल्बर्टा विश्वविद्यालय119
कैलगरी विश्वविद्यालय246 
रॉयल रोड्स यूनिवर्सिटी1234
माउंट एलिसन विश्वविद्यालय1574
रिडीमर यूनिवर्सिटी कॉलेज5214
क्वेस्ट विश्वविद्यालय5122
टिंडेल विश्वविद्यालय8911
बोथ यूनिवर्सिटी कॉलेज10370

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

योग्यता

कनाडाई यूनिवर्सिटीज में प्रवेश लेने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता पूरी करनी ज़रूरी है:- 

  • किसी भी आवेदक को सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होता है उसे 10+2, मे 50% के साथ उत्तीर्णता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से की हो। 
  • अगर आप बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री करना चाहते हैं तो आपको पात्रता पूरी करनी होगी।
  • साइंस से जुड़ी बैचलर्स डिग्री के लिए 10+2 में आपको बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ करनी होगी। और मास्टर्स के लिए साइंस में उचित बैचलर्स डिग्री। 
  • कॉमर्स से जुड़ी बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री के लिए आप साइंस या कॉमर्स दोनों में से किसी एक मापदंडों को पूरा करना होगा। 
  • कुछ मास्टर्स करने के लिए आपके पास कम से कम 2 वर्ष काम करने का अनुभव जरूर हो। 
  • आपको अंग्रेजी में सक्षमता को सिद्ध करने के लिए IELTS, TOEFL या PTE के  स्कोर द्वारा किसी भी छात्र को साबित करना होता है। 

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/GRE/ SATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रक्रिया

आइए जानते हैं Bina Application Fees ki Canadian Universities में आवदेन के लिए क्या-क्या प्रक्रिया और मापदंड हैं-

  1. सबसे पहले आप यूनिवर्सिटी और कोर्स का चयन करे जिसमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं। 
  2. योग्यता और आवश्यक मापदंडों की जाँच कर लें। 
  3. उनकी आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन भरें। 
  4. आपको अपने अकादमिक दस्तावेज की एक सॉफ्ट कॉपी फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी ।  
  5. अगर आपके अकादमिक दस्तावेज किसी लोकल भाषा में है तो आपको उन्हें इंग्लिश में ट्रांसलेट करवाना होगा। 
  6. ट्रांसलेट किए गए दस्तावेजों पर यूनिवर्सिटी/कॉलेज/स्कूल और मान्यता प्राप्त बोर्ड से अप्रूव करवाना होगा। 
  7. आपके आवदेन को वेरीफाई करने और स्टेटस अपडेट करने में यूनिवर्सिटी को कुछ हफ्तों का समय लग सकता है।
  8. कुछ यूनिवर्सिटीज के लिए आपको एक वर्चुअल इंटरव्यू देना होगा ।
  9. जैसे ही आपका एप्लीकेशन अप्रूव होती है आप वीज़ा के लिए आवेदन भर सकते हैं। 

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

कोर्स फीस

Bina Application Fees ki Canadian Universities के साथ-साथ कनाडा में किस कोर्स के लिए आपको कितना खर्च आएगा यह जाना भी आवश्यक हैं। किस कोर्स की फीस कितनी होगी इसकी जानकरी हम आपको नीचे सूचीबद्ध कर रहें हैं। 

कोर्सऔसत सालाना फीस (CAD)
अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
Visual and Performing arts5,000-8,000 (INR 3.01-4.65 लाख) 
Law14,000 (INR 8.45 लाख)
Humanities, Business & Management5,500 – 10,000 (INR 2.90-6 लाख)
Engineering & Medicine 22,000 (INR 11.69 लाख)
पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज
MBA28,000 (INR 14.75 लाख)
Law10,000 -55,000 (INR 5.50-30 लाख)
Engineering19,301 (INR 11.57 लाख)
Dentistry22,472  (INR 13.47 लाख)
Nursing47,800 (INR 28.65 लाख)

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,666-3,332 (INR 1-2 लाख)/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150 (INR 9,000)
वर्क परमिट फीस155 (INR 9,300) 
IELTS टेस्ट फीस245 (INR 14,700)
एकोमोडेशन5,000–10,000 (INR 3-6 लाख) सालाना
यात्रा लागत80–110 (INR 4,800-6,600) प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा300-800 (INR 18,000-48,000)
फूड300-400 (INR 18,000-24,000) प्रति माह
मनोरंजन750 [INR 45,000] प्रति माह

विदेश में पढ़ना चाहते हैं और इस बात को लेकर दुविधा में है कि रहने की लागत कितनी होगी? Leverage Edu लाया है Cost of Living Calculator जिससे छात्र विदेश में अपने खर्चे उसके अनुसार कर सकते हैं।

FAQ’s

कनाडा में पढ़ाई के लिए कौनसे शहर अच्छे है? 

वैसे तो कनाडा देश शिक्षा के क्षेत्र में विश्वप्रसिद्ध है। पर कुछ शहर है जो छात्रों के लिए अच्छे माने जाते हैं आसान एडाप्टिबिलिटी के कारण-
1. टोरंटो
2. मॉन्ट्रियल
3. वैंकूवर
4. ओटावा
5. क्यूबेक
6. एडमंटन

कनाडा की यूनिवर्सिटीज जो बिना IELTS परीक्षा एडमिशन स्वीकार किया जाता है? 

नीचे ही हुई कुछ कनाडा की यूनिवर्सिटीज हैं जहां आप बिना IELTS अंक एडमिशन ले सकते हैं- विन्निपेग विश्वविद्यालय, ब्रॉक विश्वविद्यालय, सस्केचेवान विश्वविद्यालय, न्यूफ़ाउंडलैंड और लैब्राडोर के मेमोरियल विश्वविद्यालय, कैम्ब्रियन विश्वविद्यालय, ओकानागन कॉलेज, कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय, सेनेका कॉलेज।

कनाडा में पढ़ाई के लिए कौन कौनसी छात्रवृत्तियां मिलती है? 

छात्रवृत्तियां जिनका फायदा आप कनाडा में अपनी पढ़ाई करते समय ले सकते हैं, कुछ इस प्रकार है: Canadian Rhodes Scholars Foundation scholarship, University of Waterloo International Master’s and Doctoral Awards, Vanier Canada Graduate Scholarship, Ontario Trillium Scholarship, Ontario Graduate Scholarship, University of Calgary Graduate Awards, University of Manitoba Graduate Fellowships आदि।

हमे उम्मीद है कि  Bina Application Fees ki Canadian Universities की इस ब्लॉग में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट के साथ तुरन्त एक 30 मिनट का फ्री सेशन 1800572000 पर कॉल करके बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*