कनाडा में MBBS कैसे करें?

2 minute read
1.9K views
कनाडा में MBBS

क्या आप कनाडा में MBBS करना चाहते हैं? कनाडा मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन गुणवत्ता वाली शिक्षा का केंद्र है और इसी कारण से हजारों अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करता है। कनाडा में MBBS 3 से 4 साल के MD प्रोग्राम के रूप में पेश किया जाता है। यहां मेडिकल छात्रों को उत्कृष्ट मेडिकल शिक्षा देने के लिए टीचिंग और ट्रेनिंग दी जाती है। इस ब्लॉग में कनाडा में MBBS कैसे करें यह विस्तार से बताया गया है।

समकक्ष डिग्री MD (Doctor of Medicine)
पात्रता मापदंड बायोलॉजी (साइंस) में 60% के साथ बैचलर डिग्री
प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता MCAT, IELTS, TOEFL
NEET ज्यादा से ज्यादा मार्क्स के साथ आवश्यक है
कोर्स की अवधि 3 से 4 वर्ष
शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी
मान्यता WHO और MCI/DCI
रहने की अवधि 3 से 7 वर्ष

कनाडा में MBBS क्यों करें?

कनाडा में MBBS क्यों करना चाहिए इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • वैकेंसी: Jobs Banks Canada के अनुसार, 2019 से 2028 तक सामान्य चिकित्सकों (प्रैक्टिशनर) और पारिवारिक चिकित्सकों के लिए 50,900 नई वैकेंसी आने की उम्मीद है।
  • डॉक्टरों के काम करने की स्थिति: कनाडा में एमबीबीएस बैचलर्स एक अच्छा कार्य-जीवन संतुलन का आनंद लेते हैं और सप्ताह में केवल 35 से 40 घंटे काम करते हैं।
  • स्क्रीनिंग टेस्ट: कनाडा के कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री करने वाले भारतीय छात्रों को भारत में मेडिसिन प्रैक्टिस करने के लिए MCI स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।

कोर्स अवधि

कनाडा में MBBS किस-किस यूनिवर्सिटी में कितने वर्षों का होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

कनाडा के टॉप मेडिकल कॉलेज MBBS की अवधि
शेरब्रुक विश्वविद्यालय 4 वर्ष
क्वीन्स यूनिवर्सिटी 4 वर्ष
मैकमास्टर विश्वविद्यालय 3 वर्ष
टोरंटो विश्वविद्यालय 4 वर्ष
मैकगिल विश्वविद्यालय 4 वर्ष
न्यूफ़ाउंडलैंड मेमोरियल विश्वविद्यालय 4 वर्ष

कनाडा में टॉप 10 मेडिकल यूनिवर्सिटीज

कनाडा पूरी दुनिया में अपने मेडिकल स्कूलों के लिए मशहूर है। यहां के कॉलेजों द्वारा प्रदान की जाने वाली टेक्निकल और प्रोफेशनल ट्रेनिंग के एक सीट पर भी बहुत से अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की नजर होती है। नीचे कनाडा के टॉप मेडिकल कॉलेज की सूची दी गई है:

कनाडा के मेडिकल कॉलेज कनाडा में MBBS/मेडिसिन कोर्स 
मैनिटोबा विश्वविद्यालय BSc Medicine
पश्चिमी ओंटारियो विश्वविद्यालय Bachelor of Medical Science (BMSc)
क्वीन्स यूनिवर्सिटी Undergraduate Medical Education (UME)
कनाडाई मेनोनाइट विश्वविद्यालय Doctor of Medicine
वाटरलू विश्वविद्यालय Undergraduate in Biomedical Science
ट्रिनिटी वेस्टर्न यूनिवर्सिटी Pre-professional courses (pre-med, pre-vet, pre-dentistry, आदि)
फ्रेजर घाटी विश्वविद्यालय Bachelor of Kinesiology, Bachelor of Nursing
कैलगरी विश्वविद्यालय Community and Disability शिक्षा में मास्टर डिग्री (MCDS), MSc, PhD
अल्बर्टा विश्वविद्यालय Surgery, Medicine and Biochemistry में MD
विक्टोरिया विश्वविद्यालय MD Undergraduate program

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज का चुनाव कर सकते हैं।

कनाडा में अन्य 10 मेडिकल यूनिवर्सिटीज

  1. टोरंटो विश्वविद्यालय
  2. मैकगिल विश्वविद्यालय
  3. मैकमास्टर विश्वविद्यालय
  4. अल्बर्टा विश्वविद्यालय
  5. ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
  6. कैलगरी विश्वविद्यालय
  7. ओटावा विश्वविद्यालय
  8. क्वीन्स यूनिवर्सिटी
  9. डलहौजी विश्वविद्यालय
  10. वेस्टर्न विश्वविद्यालय

ट्यूशन फीस

कनाडा में MBBS की कुल फीस CAD 18-50,000 (INR 10.80-30 लाख) तक होती है। नीचे यूनिवर्सिटीज के हिसाब से ट्यूशन फीस दी गई है-

यूनिवर्सिटीज ट्यूशन फीस (प्रतिवर्ष/CAD)
टोरंटो विश्वविद्यालय 31,034 (INR 18.62 लाख)
ट्रिनिटी मेडिकल कॉलेज 32,758 (INR 19.65 लाख)
ओटावा विश्वविद्यालय 50,000 (INR 30 लाख)
मैनिटोबा विश्वविद्यालय 39,655 (INR 23.79 लाख)

रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकार लागत (CAD)
एकोमोडेशन 5,000-10,000 (INR 3-6 लाख)/सालाना
यातायात 80-110 (INR 4,800-6,600)/महीना
स्वास्थ्य बीमा 300-500 (INR 18,000-30,000)/महीना
फूड 300-500 (INR 18,000-30,000)/महीना
मनोरंजन 750 (INR 45,000)/महीना

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

योग्यता

जैसा कि आप जान चुके हैं, Canada में MBBS की सटीक डिग्री नहीं है लेकिन कुछ सामान कोर्स हैं जिनके प्रवेश की आवश्यकताएं नीचे सूचीबद्ध की गई हैं। Canada में MBBS की पात्रता है:

  • अंडर ग्रेजुएट डिग्री के लिए, उम्मीदवारों के बायोलॉजी या विज्ञान में आवश्यक मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री होनी जरूरी है।
  • IELTSTOEFL जैसे अंग्रेजी भाषा प्रोफिशिएंसी टेस्ट में अच्छा स्कोर। अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए IELTS में कम से कम 6.5 बैंड्स और TOEFL में 80 अंकों की आवश्यकता होती है। यदि आप मास्टर्स करना चाहते हैं, तो आपको IELTS में 7 और TOEFL में 90 अंक होने चाहिए।
  • उम्मीदवारों को Medical College Admission Test (MCAT) क्वालीफाई करना जरूरी है।
  • भारतीय छात्रों को कनाडा में MBBS या अन्य मेडिकल कोर्स के लिए NEET परीक्षा पास करनी अनिवार्य है।
  • इसके अलावा, कुछ यूनिवर्सिटीज उम्मीदवारों को बेसिक प्रवेश परीक्षा पास करने की भी मांग कर सकती हैं।
  • उम्मीदवारों को भारतीय छात्रों के लिए कनाडा का वीजा और छात्र वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट की आवश्यकताओं पर ध्यान देना होगा।

नोट: क्यूबेक जैसे शहरों में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज के लिए, आपको CEGEP में 10 + 2 योग्यता और 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की जरूरत होगी।

आवेदन प्रक्रिया

कनाडा में MBBS या दूसरे मेडिकल प्रोग्राम की आवेदन प्रक्रिया एक यूनिवर्सिटी से दूसरी में अलग हो सकती है। सबसे पहले आपको अपनी पसंद के मेडिकल स्कूल का पात्रता देखनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया थोड़ी कठिन हो सकती है इसलिए आप हमारे Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते है। यहां कुछ सामान्य स्टेप बताए गए हैं जिन्हें आपको कनाडा में MBBS या दूसरे संबंधित कोर्स के लिए अप्लाई करते समय ध्यान में रखना जरूरी है:

  • NEET या MCAT परीक्षा पास करें।
  • मेडिकल स्कूल द्वारा सेट की गई योग्यता चेक करें।
  • भाषा प्रोफिशिएंसी परीक्षा दें।
  • कैंडिडेट की बैचलर्स डिग्री की ट्रांसक्रिप्ट अनिवार्य है।
  • विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश के लिए आवेदन करें।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

आवश्यक दस्तावेज

कनाडा में MBBS करने के लिए ज़रूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • बैचलर्स डिग्री और हाई स्कूल के परिणामों की प्रतिलिपि (ट्रांसक्रिप्ट्स)
  • NEET और MCAT टेस्ट स्कोर
  • भाषा प्रवीणता परीक्षा के अंक
  • आपराधिक रिकॉर्ड की जांच
  • LOR, SOP और निबंध
  • कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

MCAT के बिना MBBS

Canada में बहुत से मेडिकल कॉलेज हैं जो MCAT के बिना मेडिसिन में बैचलर और मास्टर की डिग्री देते हैं। आमतौर पर, इन एलोपैथिक मेडिकल स्कूलों में MCAT की आवश्यकता नहीं होती लेकिन छात्रों से कोर्स ज्वाइन करने से पहले बैचलर डिग्री या फाउंडेशन प्रोग्राम की मांग की जा सकती है। MCAT के बिना कनाडा में MBBS (विशेष रुप से एलोपैथिक मेडिकल कोर्स) में एडमिशन देने वाले कुछ टॉप कॉलेज पर एक नजर डालें: 

Check Out: बिना मेडिसिन ट्यूशन फीस के जर्मनी में MBBS करें

छात्रवृत्तियां

कनाडा में MBBS करने के लिए छात्रवृत्तियां भी उपलब्ध हैं, जो इस प्रकार हैं:

छात्रवृत्तियां राशि (CAD)
Vanier Canada Scholarship 50,000 (INR 30 लाख)
Ontario graduate Scholarship 5,000 (INR 3 लाख)/सेशन
Canadian Rhodes Scholars Foundation Scholarship 15,900 (INR 9.54 लाख)
Dr John E Bradley Scholarship 800 (INR 48,000)
Queena Esdale Memorial Scholarship (केवल महिलाओं के लिए) 25,000 (INR 15 लाख)
University of Manitoba graduate Fellowship 14,000 (INR 8.40 लाख)

MBBS के बाद कनाडा में नौकरी प्रोफाइल

कनाडा में MBBS के बाद ग्रेजुएट्स के पास कई विकल्प होते हैं। उनमें से ज्यादातर सेवा के लिए शुल्क मॉडल पर काम करते हैं। Canadian Institute of Health Information (CIHI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर्स के प्रकार नीचे दिए गए हैं।

  • परिवार चिकित्सक
  • चिकित्सा विशेषज्ञ
  • सर्जिकल विशेषज्ञ

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार वित्तीय सुविधा भी पा सकते हैं।

कनाडा में MBBS करने के बाद सैलरी

कनाडा में MBBS करने के बाद सैलरी इस प्रकार हैं:

प्रोफेशन सालाना औसत सैलरी (CAD)
आपातकालीन विभाग चिकित्सक 2.70 लाख (INR 1.56 करोड़)
सामान्य चिकित्सा प्रैक्टिशनर 2.27 लाख (INR 1.31 करोड़)
इनवेसिव कार्डियोलॉजिस्ट 4.65 लाख (INR 2.69 करोड़)
न्यूरोलॉजिस्ट 3.65 लाख (INR 2.11 करोड़)
ऑब्स्टट्रिशन 3.31 लाख (INR 1.91 करोड़)
फिजिशियन- एनेस्थिसियोलॉजी 4 लाख (INR 2.32 करोड़)
फिजिशियन-इम्मुनोलॉजी 3.63 लाख (INR 2.10 करोड़)

FAQs

कनाडा में MBBS के पहले साल की ट्यूशन फीस कितनी होती है?

कनाडा में MBBS की पहले साल की ट्यूशन फीस CAD 18,000-50,000 (₹10.80-30 लाख) प्रति वर्ष खर्च हो सकता है।

क्या भारतीय MBBS की कनाडा में मान्यता है?

जी हाँ, भारतीय MBBS की कनाडा मान्यता है।

आशा करते हैं कि आपको कनाडा में MBBS से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि आप कनाडा में MBBS करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

4 comments
    1. नैत्रा जी, इसके लिए आप हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके कनाडा में पढ़ने से संबंधित जानकारी ले सकते हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।

    1. प्राची जी, कनाडा में MBBS करने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।

    1. नैत्रा जी, इसके लिए आप हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके कनाडा में पढ़ने से संबंधित जानकारी ले सकते हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।

    1. प्राची जी, कनाडा में MBBS करने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकते हैं।

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert