Canada me LLB Kaise Kare: जानिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
Canada me LLB Kaise Kare

जब भी विदेश में पढ़ाई की बात आती है तब कनाडा को इंटरनेशनल स्टडीज़ के लिए अव्वल दर्जे पर रखा जाता है। इसका कारण है वहां मिलने वाले बेहतरीन नौकरी के विकल्प, लाजवाब यूनिवर्सिटीज, सूपर फ्रेंडली और वेलकमिंग लोग जो इंटरनेशनल स्टूडेंट्स का ख़ुशी ख़ुशी स्वागत करते हैं और बेहतरीन सेफ्टी। क्योकि इस ब्लॉग में हम कानून से जुड़े कोर्स की बात करने वाले हैं तो हम आपको बता दें की कनाडा अपनी पॉलिसीस और लॉ को लेकर काफी सतर्क और डिसिप्लिनड है। बेहतर कानून से आपको यह अंदाज़ा लग ही गया होगा कि कनाडा में LLB जैसे कोर्स को कितनी महत्वता दी जाती होगी। तो कनाडा में कानून पढ़ने से जुड़ी जानकारी के लिए और यह जान्ने के लिए कि Canada me LLB Kaise kare इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें।

कोर्स का नामLLB
कोर्स अवधि3 साल
स्पेशलाइजेशन-Advocacy Program
-Certificate in Natural Resources Law and Policy
-Civil law/Common Law Joint Degree Program
-Civil law/Common Law Joint Degree Program
टॉप यूनिवर्सिटीजटोरंटो विश्वविद्यालय
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
मैकगिल विश्वविद्यालय
मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय
छात्रवृत्तियां-Ritchie-Jennings Memorial Scholarship
-Alberta Scholars
-Golden Key Graduate Scholar
-International Student Entrance Scholarships

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान नीचे दिया गया है-

इन्टेक्सइन्टेक लेवलएडमिशन टाइमलाइन
जनवरी/विंटर इन्टेकसेकेंडरीअगस्त-जनवरी 
सितंबर/फॉल इन्टेक प्राइमरीदिसंबर-मार्च
मई/स्प्रिंग इन्टेकटर्शिएरीजनवरी-फ़रवरी 

कनाडा में LLB करने के फायदे

कनाडा में LLB करने के फायदे इस प्रकार हैं:

  • लॉ की पढ़ाई बाकी देशों के मुकाबले काफी सस्ती है।
  • अगर आप इस क्षेत्र में अव्वल हैं तो आपको पढ़ाई करते वक़्त कुछ राशि भी प्रदान की जाती है जिससे आप बाहर देश में गुज़ारा कर सकें।
  • लॉ क्षेत्र में कनाडा को बेहतरीन माना जाता है।  
  • बेहतर कानून के कारण लॉ क्षेत्र में हमेशा बढ़ोत्तरी के साथ-साथ किसी प्रकार के गलत काम को बढ़ावा नहीं दिया जाता है।

कनाडा में LLB स्पेशलाइजेशन के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

कनाडा में LLB की पढ़ाई के लिए कई उत्तीर्ण विश्वविद्यालय उच्च प्रोग्राम्स का गठन करते हैं जिससे छात्रों को और भी अच्छे करियर विकल्प चुनने का मौका मिलता है। ऐसे ही टॉप यूनिवर्सिटीज के कुछ उच्चतर LLB स्पेशलाइजेशन कुछ इस प्रकार हैं –

यूनिवर्सिटीजप्रोग्राम्स
मैनिटोबा विश्वविद्यालयAdvocacy Program
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालयCertificate in Natural Resources Law and Policy
क्वीन्स यूनिवर्सिटीCivil law/Common Law Joint Degree Program
कैलगरी विश्वविद्यालयCombined LLB Degree Program
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालयLLB in Asia Pacific Policy Studies
डलहौजी विश्वविद्यालयConcurrent LLB Degree Program

आप AI Course Finder की मदद से भी अपनी रुचि के अनुसार कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

कनाडा में LLB के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

कनाडा में LLB के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं –

क्या आप UK में पढ़ाई करना चाहते है? तो Leverage Edu लाया है Mega UniConnect, दुनिया का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है स्टडी अब्रॉड रेप्रेज़ेंटेटिव्स से बात करने का मौका। 

कनाडा में LLB के लिए योग्यता

यदि आप एक वकील बनने में रुचि रखते हैं तो कनाडा आपके लिए बहुत ही बेहतर विकल्प है। कनाडा में LLB का कोर्स करने के लिए आपकी योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए –

  • 12वीं मे कम से कम 50% अंक लाने अनिवार्य हैं।
  • अंडरग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है। आप किसी भी क्षेत्र से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। 
  • अंग्रेज़ी, फिलॉसॉफी और सोशियोलॉजी का निपुण ज्ञान होना चाहिए।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक।
  • बेहतर विश्लेषणात्मक और सोचने के कौशल आपको किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया को आसान बना सकता है।

क्या आपको IELTS और TOEFL की तैयारी में मदद और एक उचित मार्गदर्शन चाहिए, तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अपने टेस्ट में उमदा प्रर्दशन करें।

कनाडा में LLB के लिए आवेदन कैसे करें?

कनाडा में LLB की पढ़ाई करने के लिए आपको एक सामान्य पेपर देना होगा जिसका नाम है – LSAT (Law School Admission Test)। इसके बाद LLB के लिए अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना पड़ेगा –

  • अंडरग्रेजुएशन पूरी करें।
  • LSAT प्रवेश परीक्षा उत्तीण करने के लिए आपको 120 से 160 के बीच में अंक लाने होंगे। 
  • हम आपको यह भी बता दें कि हर यूनिवर्सिटी का LSAT कट-ऑफ अलग-अलग होता है। 
  • IELTS/TOEFL की परीक्षा को क्वालीफाई करना अनिवार्य है।

Leverage Edu छात्रों की यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया में भी मदद करता है।

ज़रूरी दस्तावेज़

Canada me LLB Kaise kare जानने के साथ-साथ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

कनाडा में LLB की फीस 

कनाडा में शिक्षा के लिए हर संस्थान की फीस अलग अलग होती है जो कि उसके डिग्री पर निर्भर करती है। इसी प्रकार LLB की फीस कुछ बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में इस प्रकार हैं-

यूनिवर्सिटीजफीस(सीएडी)फीस(रूपए में)
मैकगिल विश्वविद्यालय900-2,000INR 54,000-1.20 लाख
वाटरलू विश्वविद्यालय1,225 प्रति सेमेस्टरINR 73,500
मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय1,200 प्रति सेमेस्टरINR 72,000
लवल विश्वविद्यालय17,000-22,000INR 10.20-13.20 लाख
ओटावा विश्वविद्यालय1,700 प्रति सेमेस्टरINR 1.02 लाख

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

Leverage Edu लाया है Cost of Living Calculator जिससे छात्र विदेश में अपने खर्चे उसके अनुसार कर सकते हैं।

कनाडा में LLB के लिए छात्रवृत्तियां

कनाडा में LLB के लिए छात्रवृत्तियां कुछ इस प्रकार हैं –

छात्रवृत्तियांराशि (CAD)
Ritchie-Jennings Memorial Scholarship 12,583
Alberta Scholars 4,516
Golden Key Graduate Scholar 3,133
International Student Entrance Scholarships 10,050
QS Undergraduate Scholarship 12,583
Jared J. Davis Grand 1,220

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

कनाडा में LLB करने के बाद आप नीचे दी गई जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी इस प्रकार हैं:

जॉब प्रोफाइल्ससालाना सैलरी (CAD)
लॉ क्लर्क53,000-55,000
लीगल असिस्टेंट63,000-65,000
रिसर्च असिस्टेंट88,000-90,000
एसोसिएट1.1 -1.30 लाख
वकील2-2.50 लाख
वकील सह पैरालीगल इंस्ट्रक्टर90,000-92,000
एसोसिएट अटॉर्नी1.5-2.50 लाख
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी स्पेशलिस्ट1.2-2 लाख
सॉलिसिटर1.1-3 लाख

अन्य करियर विकल्प

LLB की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप निम्न करियर का चयन करके भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं-

  • एडवोकेट
  • लीगल एडवाइज़र
  • एडवाइस वर्कर
  • चार्टर्ड एकाउंटेंट
  • सिविल सर्विस एडमिनिस्ट्रेटर
  • फोरेंसिक कंप्यूटर एनालिसिस
  • ह्यूमन रिसोर्स अफसर
  • स्टॉकब्रोकर
  • ट्रेडिंग स्टैंडर्ड अफसर

FAQs

कनाडा में LLB करने के लिए सालाना कितना खर्चा आता है?

कनाडा में LLB करने के लिए सालाना खर्चा CAD 14,000–28,000 आता है।

कनाडा में LLB कितने साल का कोर्स होता है?

कनाडा में LLB 3 साल का कोर्स होता है।

क्या कैनेडियन एलएलबी LLB भारत में मान्य है?

जी हां, प्रत्यायन पर राष्ट्रीय समिति (NCA) के मुताबिक कैनेडियन LLB भारत में मान्य है।

उम्मीद है, Canada me LLB Kaise Kare इस ब्लॉग से आपको पता चला होगा। यदि आप भी कनाडा में LLB करना चाहते हैं तो  आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*